Banking कोर्स क्या है ?-पूरी जानकारी | जॉब & Salary | डिग्री & Exams | 2024

Banking कोर्स क्या है ?-पूरी जानकारी |  जॉब & Salary |  डिग्री & Exams | 2023
बैंकिंग (Banking) कोर्स क्या है ?

बैंकिंग कोर्स एक एजुकेशन प्रोग्राम है जो बैंकिंग इंडस्ट्री के बारे में हमें नॉलेज देता है। यह बैंकिंग के बहुत सारे प्रोग्रामों को कवर करता है जैसे कि फाइनेंसियल प्रिंसिपल,बैंकिंग ऑपरेशन,रिस्क मैनेजमेंट रेगुलेशन और कस्टमर सर्विस। इन कोर्स का मुद्दा यह है कि विद्यार्थियों को बैंकिंग सेक्टर  के फंक्शन और उनका रोल क्या है भारत की इकोनामी के अंदर यह समझाने का। 

जिन विद्यार्थियों ने बैंकिंग का कोर्स लिया है उन विद्यार्थियों को बैंकिंग इंस्टीट्यूशन जैसे कि कमर्शियल बैंक, इन्वेस्टमेंट बैंक और सेंट्रल बैंक के बारे में सिखाया जाता है और लैंडिंग,फाइनेंसियल एनालाइजिंग,क्रेडिट मैनेजमेंट और इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग आदि के बारे में सिखाया जाता है।

बैंकिंग कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट दोनों प्रकार के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है और यह कोर्स विद्यार्थियों को बैंकिंग फाइनेंस अकाउंटिंग और बहुत सारी फिल्मों के अंदर जॉब प्रोवाइड करता है। 

12th Ke Baad Banking Course | 10th Ke Baad Banking Course

जिन पर विद्यार्थियों ने 10वीं या 12वीं पास कर ली है उनके लिए बहुत सारे बैंकिंग कोर्स है।नीचे दिए गए बैंकिंग कोर्स के कुछ उदाहरण हैं जो आप 10वीं या 12वीं के पास ले सकते हैं|

1.(सर्टिफिकेट इन बैंकिंग एंड फाइनेंस) Certificate in Banking and Finance

2.(सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल अकाउंटिंग एंड बैंकिंग) Certificate in Financial Accounting and Banking

3.(सर्टिफिकेट इन रिटेल बैंकिंग) Certificate in Retail Banking

4.(सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल सर्विस एंड बैंकिंग) Certificate in Financial Services and Banking

5.(सर्टिफिकेट इन बैंकिंग ऑपरेशन) Certificate in Banking Operations

6.(सर्टिफिकेट इन फाइनेंशियल मार्केट्स एंड बैंकिंग) Certificate in Financial Markets and Banking

यह सर्टिफिकेट कोर्स हमें बैंकिंग और फाइनेंस के बारे में नॉलेज और  स्किल प्रदान करते हैं। डिप्लोमा और डिग्री प्रोग्राम के मुकाबले यह कम समय में पूरे हो जाते हैं। 

12वीं के बाद बैंकिंग और फाइनेंस में डिप्लोमा | डिप्लोमा कोर्स फॉर बैंकिंग

बैंकिंग इंडस्ट्री के अंदर जॉब पाने के लिए डिप्लोमा एक अच्छा विकल्प है। नीचे दिए गए बैंकिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए डिप्लोमा कोर्स है।

  1. (डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस) Diploma in Banking and Finance
  2. (डिप्लोमा इन बैंकिंग ऑपरेशन) Diploma in Banking Operations
  3. (डिप्लोमा इन रिटेल बैंकिंग) Diploma in Retail Banking
  4. (डिप्लोमा इन इन्वेस्टमेंट बैंकिंग) Diploma in Investment Banking
  5. (डिप्लोमा इन फाइनेंशियल रिस्क मैनेजमेंट) Diploma in Financial Risk Management
  6. (डिप्लोमा इन ट्रेजरी एंड फॉरेस्क मैनेजमेंट) Diploma in Treasury and Forex Management
  7. (डिप्लोमा इन क्रेडिट मैनेजमेंट) Diploma in Credit Management
  8. (डिप्लोमा इन इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस) Diploma in Islamic Banking and Finance
  9. (डिप्लोमा इन वेल्थ मैनेजमेंट) Diploma in Wealth Management
  10. (डिप्लोमा इन फाइनेंशियल प्लैनिंग एंड एनालिसिस)Diploma in Financial Planning and Analysis 
यह डिप्लोमा कोर्स एक स्पेशलाइज्ड एजुकेशन और स्किल देते हैं बैंकिंग इंडस्ट्री के बारे में। इन  कोर्स का समय 6 महीने से लेकर 2 वर्ष का होता है और इनकी फीस कुछ हजार रुपए से लेकर लाखों रुपए तक होती है। 
Banking कोर्स क्या है ?-पूरी जानकारी |  जॉब & Salary |  डिग्री & Exams | 2023

 

ऑनलाइन बैंकिंग कोर्स | Online Banking Courses in Hindi

वैसे तो बहुत साले ऑनलाइन बैंकिंग कोर्स उपलब्ध है लेकिन नीचे दिए गए कुछ प्रसिद्ध ऑनलाइन बैंकिंग कोर्स  है जो आपके लिए बहुत अच्छे हैं।
  1. (इंट्रोडक्शन टू बैंकिंग) Introduction to Banking-by edX
  2. (बैंकिंग फंडामेंटल्स) Banking Fundamentals-by Coursera
  3. (रिटेल बैंकिंग:स्ट्रैटेजिस फॉर ग्रोथ) Retail Banking: Strategies for Growth-by Udemy
  4. (रिस्क मैनेजमेंट इन बैंकिंग) Risk Management in Banking-by LinkedIn Learning
  5. (फाइनेंशियल एनालिसिस एंड डिसीजन मेकिंग इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज) Financial Analysis and Decision Making in Banking and Financial Services-by Udemy
  6. (डिजिटल बैंकिंग:फ्रॉम ट्रेडिशनल टू डिजिटल) Digital Banking: From Traditional to Digital-by Coursera
  7. (बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज:एसेंशियल स्किल्स फॉर द फ्रंटलाइन) Banking and Financial Services: Essential Skills for the Frontline-by FutureLearn
  8. (कमर्शियल बैंकिंग:करियर एंड इंडस्ट्री एसेंशियल्स) Commercial Banking: Career and Industry Essentials-by Udemy
  9. (बैंकिंग एंड क्रेडिट मैनेजमेंट) Banking and Credit Management-by Alison
  10. (फाइनेंशियर रेगुलेशन एंड कंपाइलर इन द बैंकिंग इंडस्ट्री) Financial Regulation and Compliance in the Banking Industry-by Udemy
यह सारे ऑनलाइन बैंकिंग कोर्सेज विद्यार्थियों को बैंकिंग इंडस्ट्री के बारे में नॉलेज और स्किल  प्रदान के लिए बनाए गए हैं और इनके अंदर बैंकिंग इंडस्ट्री से जुड़े हुए बहुत सारे काम के बारे में पटाया जाता है।
 

12th Ke Baad Konsi Degree le Bank me job Ke Liye |  बैंक में जॉब के लिए कौन सी डिग्री ले

हमें अगर बैंक में नौकरी लेनी है तो हमें 12वीं के बाद निम्नलिखित डिग्री लेनी चाहिए।  नीचे दी गई  डिग्रियों में से आप कोई भी डिग्री ले सकते हैं बैंक में जॉब पाने के लिए|
  1. (B.Com) in Banking and Insurance (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस)
  2. (BBA) in Banking and Finance (बैंकिंग एंड फाइनेंस)
  3. (B.Com) in Accounting and Finance (अकाउंटिंग एंड फाइनेंस)
  4. (B.Sc) in Finance and Banking (फाइनेंस एंड बैंकिंग)
  5. (BA) in Banking and Finance (बैंकिंग एंड फाइनेंस)
  6. (B.Com) in Financial Markets (फाइनेंशियल मार्केट)
यह सारी डिग्री या विद्यार्थियों को सटीक और गहरा एजुकेशन देती है अकाउंटिंग फाइनेंस और बैंकिंग के अंदर। यह सारी अंडरग्रैजुएट डिग्री या है और विद्यार्थी इन डिग्रियों को पूरा करने के बाद आगे मास्टर की डिग्री भी कर सकता है।
Banking कोर्स क्या है ?-पूरी जानकारी |  जॉब & Salary |  डिग्री & Exams | 2023

 

Professional certification banking course in hindi

नीचे दिए गए जो प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन बैंकिंग कोर्स हैं वह वैल्युएबल कोर्स गिने जाते हैं बैंकिंग इंडस्ट्री के अंदर। बैंकिंग इंडस्ट्री के अंदर इन कोर्स की डिमांड बहुत ज्यादा है और जिन भी विद्यार्थियों ने इन कोर्स को करके जॉब पाई है वह ज्यादा पैसे वाली है।
  1.   सर्टिफाइड बैंकर (CB) by the (IIBF)
  2.  सर्टिफाइड क्रेडिट प्रोफेशनल (CCP) by the IIBF
  3.  सर्टिफाइड ट्रेजर प्रोफेशनल (CTP) by the IIBF
  4. सर्टिफाइड एंटी मनी लांड्रिंग स्पेशलिस्ट (CAMS) by the (ACAMS)
  5.  चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट by the CFA Institute
  6.  फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर (FRM) by the  (GARP)
  7.   सर्टिफाइड इनफार्मेशन सिस्टम ऑडिटर (CISA) by ISACA
  8.  सर्टिफाइड इंटरनल ऑडिटर (CIA) by the  (IIA)
  9.  सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP) by the  (FPSB)
  10.  चार्टर्ड बैंकर by the Chartered Banker Institute
इन कोर्स के अंदर बैंकिंग इंडस्ट्री की बहुत सारी नॉलेज हमें मिल जाती है और यह कोर्स हमें बैंकिंग इंडस्ट्री की बहुत सारी स्किल प्रोवाइड करता है जिससे हमें एक बैंकिंग इंडस्ट्री के अंदर अच्छी जॉब मिल सकती है।
 

बैंक में जॉब के लिए Goverment Exam |  बैंक जॉब एग्जाम 2023

बैंकिंग इंडस्ट्री के अंदर जॉब पाने के लिए बहुत सारी सरकारी Exam में होती है और नीचे दी गई कुछ सरकारी Exam है जिन्हें पास कर कर विद्यार्थी बैंकिंग इंडस्ट्री के अंदर जॉब ले सकता है।
  1. IBPS PO
  2. IBPS Clerk
  3. SBI PO
  4. SBI Clerk
  5. RBI Grade B
  6. RBI Assistant
  7. NABARD Grade A and Grade B
  8. LIC AAO
  9. SSC CGL
  10. SSC CHSL
 

बैंक में कौन-कौन सी जॉब होती है? | बैंक जॉब के नाम 2023

वैसे तो बैंक में काम करने के लिए बहुत सारी नौकरियां होती है। नीचे दी गई कुछ उनमें से नौकरियां है  जो हम ले सकते हैं बैंक के अंदर।
  1. Bank Teller (बैंक टेलर)
  2. Customer Service Representative (कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव)
  3. Loan Officer (लोन ऑफिसर)
  4. Financial Analyst (फाइनेंशियल एनालिस्ट)
  5. Credit Analyst (क्रेडिट एनालिस्ट)
  6. Relationship Manager (रिलेशनशिप मैनेजर)
  7. Branch Manager (ब्रांच मैनेजर)
  8. Investment Banker (इन्वेस्टमेंट बैंकर)
  9. Risk Manager  (रिस्क मैनेजर)
  10. Compliance Officer (कंपाइलर्स ऑफिसर)
  11. Wealth Manager (वेल्थ मैनेजर)
  12. Treasury Analyst (ट्रेजरी एनालिस्ट)
  13. Mortgage Advisor (मॉर्टगेज एडवाइजर)
  14. Operations Manager (ऑपरेशन मैनेजर)
  15. Fraud Investigator (फ्रॉड इन्वेस्टिगेटर)
आप इनमें से किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं और जॉब कर सकते हैं लेकिन आपको इतना याद रखना है कि आप उस जॉब के लिए फिट है या नहीं।
 
Banking कोर्स क्या है ?-पूरी जानकारी |  जॉब & Salary |  डिग्री & Exams | 2023

बैंकिंग जॉब की सैलरी कितनी है | बैंकिंग जॉब सैलेरी 2023

नीचे दिए गए कुछ बैंकिंग जॉब से और उनके सामने उनकी सैलरी दी हुई है महीने की। बैंकिंग जॉब की सैलरी बैंक की जगह उसे कौन सी कंपनी चलाती है उस पर निर्भर करता है और सिटी से सिटी सैलरी अलग होती है।
  1. Bank Teller/Customer Service Representative (बैंक टेलर कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव): ₹15,000 - ₹30,000
  2. Loan Officer (लोन ऑफिसर): ₹20,000 - ₹40,000
  3. Financial Analyst (फाइनेंशियल एनालिस्ट): ₹25,000 - ₹60,000
  4. Credit Analyst (क्रेडिट एनालिस्ट): ₹30,000 - ₹70,000
  5. Relationship Manager (रिलेशनशिप मैनेजर): ₹30,000 - ₹80,000
  6. Branch Manager (ब्रांच मैनेजर): ₹40,000 - ₹1,00,000
  7. Investment Banker (इन्वेस्टमेंट बैंकर): ₹50,000 - ₹2,00,000+
  8. Risk Manager (रिस्क मैनेजर): ₹40,000 - ₹1,00,000
  9. Compliance Officer  कंपाइलर्स ऑफिसर): ₹30,000 - ₹80,000
  10. Wealth Manager (वेल्थ मैनेजर): ₹50,000 - ₹1,50,000
इन बैंकिंग जॉब्स की सैलरी और आपको इतना बता दूं कि बैंक की जगह,कौन सी कंपनी से चलाती है उसमें कमीशन,बोनस कितना है उस पर निर्भर करता है।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close