NTT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

NTT COURSE-पूरी जानकारी । ELIGIBILITY । FEES & COLLEGE । JOBS & SALARY । 2023

आज के इस Blog के अंदर हम जानेंगे कि NTT कोर्स क्या है, इस कोर्स को करने के फायदे कौन से हैं, इस कोर्स को कैसे कर सकते हैं, इस कोर्स को करने में कितना खर्च होता है और कौन-कौन सी अच्छी कॉलेज है, इस कोर्स को पूरा करने के बाद हमारे पास कौन-कौन से कैरियर के विकल्प होते हैं और कितनी सैलरी मिल सकती है आदि।


NTT COURSE IN HINDI | NTT COURSE DETAILS IN HINDI


NTT का पूरा नाम NURSERY TEACHER TRAINING हैं। एनटीटी कोर्स इसलिए बनाया गया है ताकि विद्यार्थियों को अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन के बारे में नॉलेज दी जा सके और स्किल डेवलप की जा सके। NTT कोर्स की अवधि लगभग 1 से 2 साल की होती है जिसमें विद्यार्थियों को चाइल्डहुड एजुकेशन के बारे में सिखाया जाता है कि वह कैसे छोटे बच्चे यानी जिनकी उम्र 5 साल से कम है उनको कैसे पढ़ा सके।


एंटीटी कोर्स के अंदर बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं जैसे की psychology, pedagogy, curriculum development, child health & nutrition, classroom management, और creative teaching methodologies। जिस भी विद्यार्थी ने यह कोर्स लिया है उनको सिखाया जाता है कि वह छोटे बच्चों के लिए स्टिम्युलेटिंग और सेफ एनवायरमेंट पढ़ाई के लिए कैसे बना सकते हैं और बच्चों की सोशल लाइफ की ग्रोथ कैसे हो की जा सके वह भी सिखाया जाता है साथी में बच्चों से और माता-पिता से कैसे बात की जा सके वह भी सिखाया जाता है।


आपको थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है जिसमें आपने जो भी क्लासरूम के अंदर नॉलेज हासिल की थी उसको आपको रियल लाइफ के अंदर प्रैक्टिस करनी होती है।


यह कोर्स पूरा करने के बाद आप nursery teachers, preschool educators, और childcare providers की नौकरी कर सकते हैं और छोटे बच्चों के जीवन की नींव भी रख सकते हैं


NTT COURSE KE FAYDE IN HINDI | एनटीटी कोर्स के फायदे


कोई भी विद्यार्थी अगर टीचिंग के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहता है तो एनटीटी कोर्स उसके लिए एक विकल्प हो सकता है और नीचे इस कोर्स के फायदे दिए गए हैं।


1.) एनटीटी कोर्स के अंदर आपको सिखाया जाता है कि आप छोटे बच्चों को यानि जो नर्सरी के बच्चे होते हैं उनको आप कैसे पढ़ा सकते हैं,उनका डेवलपमेंट कैसे कर सकते हैं। एनटीटी कोर्स के अंदर आपको यह तीन चीज सिखाई जाती है:child development, teaching methodologies, और educational psychology।


2.) एनटीटी कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर के विकल्प होते हैं जैसे कीnursery teacher, preschool educator, daycare provider, और childcare coordinator।


3.) इस कोर्स के अंदर आपको कम्युनिकेशन स्किल के बारे में सिखाया जाता है जिससे आपकी जो कम्युनिकेशंस के लिए वह अच्छी बनती है और यह सिखाया जाता है कि आप बच्चों से और उनके माता-पिता से कैसे बात कर सकते हैं।


4.) यह कोर्स करते समय आपको बहुत सारी स्किल सिखाई जाती है जैसे की lesson planning, classroom management, और creating child-friendly learning environments।


5.) छोटे बच्चों के साथ काम करना यह एक सौभाग्य की बात है। एनटीटी कोर्स करने के बाद आप छोटे बच्चों के साथ काम करते हैं और आपके छोटे बच्चों कि मदद करने में और उनके करियर डेवलपमेंट में आप एक अहम भूमिका निभाते हैं जिसके कारण आपके अंदर से सेटिस्फेक्शन मिलता है।


6.) जो भी एनटीटी एजुकेटर है उनका प्रभाव छोटे बच्चों पर लंबे समय तक रहता है और एनटीटी एजुकेटर बच्चों की डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाते हैं।


7.) एनटीटी प्रोग्राम आपके प्रोफेशनल ग्रोथ को बढ़ा देता है जिसमें आप नई एजुकेशन तकनीक और चाइल्ड डेवलपमेंट रिसर्च के बारे में सीखते हैं।


8.) नर्सरी टीचर की डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती है जिससे आपको जॉब सिक्योरिटी मिलती है और आप private schools, preschools, daycares, और as private tutors का काम भी कर सकते हैं।


NTT COURSE KAISE KARE


नीचे कुछ स्टेप दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करके आप NTT कोर्स को कर सकते हैं।


1.) Research and Choose an NTT program: अपनी रिसर्च करें और ऐसी कॉलेज या इंस्टीट्यूट के बारे में जाने जो इस कोर्स को प्रदान करते हैं और साथ में यह भी चेक कर लीजिए कि उसकी फीस क्या है,एडमिशन की प्रक्रिया क्या है आदि।


2.) Check Eligibility Requirement: एक बार किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट को सिलेक्ट करने के बाद चेक करें कि इस कोर्स में जाने के लिए कौन-कौन सी योग्यता जरूरी है।


3.) Enroll in NTT Course: एक बार NTT प्रोग्राम सेलेक्ट करने के बाद जो भी जरूरी एप्लीकेशन है उन्हें सबमिट करें और प्रोग्राम के अंदर इनरोल हो। जरूरी दस्तावेज है उनको जमा करवाना ना भूले जैसे कीacademic transcripts, identification, और application fees।


4.) Complete Coursework: एनटीटी कोर्स के अंदर बहुत सारे सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं जैसे कीearly childhood education, child development, pedagogy, classroom management, और communication skills। आपकी जितनी भी क्लासेस है उनको अटेंड करें जो भी असाइनमेंट है असेसमेंट है उन्हें समय से जमा करवाएं और अपने कोर्स को पूरा करें।


5.) Practical Training: इस कोर्स के अंदर नॉलेज के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है जिसमें विद्यार्थियों को सच में किसी स्कूल के अंदर नर्सरी के बच्चों को पढ़ना होता है जिससे आप क्या अनुभव बढ़ता है और आपको आगे दिक्कत नहीं आती।


6.) Certification: एनटीटी कोर्स पूरा करने के बाद और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के बाद आपको एक एंटीटी कोर्स सर्टिफिकेशन दिया जाता है जो बताता है कि आपने इस कोर्स को सफलतापूर्वक कर लिया है।


7.) Professional Development: एनटीटी कोर्स पूरा करने के बाद आपको प्रोफेशनल डेवलपमेंट को ध्यान देना है। आपको latest teaching methods और child development research पर ज्यादा ध्यान देना है। वर्कशॉप में शामिल हो और अगर आगे आपकी ज्यादा पढ़ने की इच्छा है तो आप आगे भी पढ़ सकते हैं।


8.)Job search and Placement: यह कोर्स पूरा करने के बाद आप नौकरी की तलाश करें और अपना एक अच्छा रिज्यूम तैयार करें और ऑनलाइन भी जॉब की तलाश करें। कॉलेज के अंदर भी प्लेसमेंट होती है तो आप उसकी भी तैयारी कर सकते हैं।


9.) Interview and secure a job: एक बार किसी जॉब में मौका मिले तो आप इंटरव्यू की तैयारी करें और अच्छा इंटरव्यू देकर आप अपने मनपसंदीदा जोब को कर सकते हैं।


10.) Build a successful career: एक बार नर्सरी टीचर के अंदर आपको जॉब मिलता है तो आप अपने स्किल को और बेहतर करना चालू कर दे और बच्चों के डेवलपमेंट के अंदर भी अपना योगदान दे।


यह सारे स्टेप फॉलो करके आप एनटीटी कोर्स को कर सकते हैं और इसके अंदर अपना एक उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।



NTT COURSE-पूरी जानकारी । ELIGIBILITY । FEES & COLLEGE । JOBS & SALARY । 2023


NTT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI | NTT COURSE KE LIYE QUALIFICATION


NTT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


आर्ट, साइंस और कॉमर्स, तीनों डिसिप्लिन के विद्यार्थी NTT कोर्स को कर सकते हैं।


NTT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए


NTT COURSE KITNE SAAL KA HOTA HAI


NTT कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।


NTT कोर्स के अंदर थ्योरी और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है।


कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट में NTT कोर्स के अंदर इंटर्नशिप भी शामिल हो सकती है।


NTT COURSE SYLLABUS IN HINDI | NTT ME KITNE SUBJECT HOTE HAI


NTT कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • CHILD DEVELOPMENT
  • PSYCHOLOGY OF PLAY
  • COMMUNICATION SKILLS
  • CURRICULUM PLANNING AND DEVELOPMENT
  • ARTS AND CRAFTS
  • HEALTH AND HYGIENE
  • PRACTICALS


SEMESTER 2:

  • METHODS OF TEACHING
  • LANGUAGE DEVELOPMENT
  • ASSESSMENT AND EVOLUTION
  • MANAGEMENT OF CHILDREN
  • EDUCATIONAL TECHNOLOGY
  • INCLUSIVE EDUCATION
  • PROJECT WORK
  • INTERNSHIP


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ जनरल ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।

NTT COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


नीचे NTT कोर्स करने की कुछ सबसे अच्छी और लोकप्रिय भारत के कॉलेज दी गई है।

  • ALL INDIA INSTITUTE OF PUBLIC AND PHYSICAL HEALTH,DELHI
  • DELHI UNIVERSITY OF EARLY CHILDHOOD CARE AND EDUCATION, DELHI
  • KASTURBA GANDHI NURSERY TEACHER TRAINING COLLEGE
  • LAL BAHADUR SHASTRI TEACHER TRAINING COLLEGE,GHAZIABAD
  • NORTH EAST FRONT YEAR TECHNICAL UNIVERSITY,ARUNACHAL PRADESH
  • BHAVANSH NURSERY TEACHER TRAINING COLLEGE, KERALA
  • INDIAN COUNCIL OF EDUCATION, LUCKNOW
  • YBN UNIVERSITY,RANCHI
  • ALL INDIA INSTITUTE,PUNJAB
  • THE GLOBAL UNIVERSITY, ITANAGAR
इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारी कॉलेज उपलब्ध है, जिसके अंदर जीएनएम कोर्स को करवाया जाता है।

NTT COURSE FEES IN HINDI | NTT COURSE KI FEES KITNI HAI


NTT कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, कॉलेज की जगह पर है और प्रोग्राम कितने साल का है।


NTT कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹20000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹80000 के बीच हो सकती है।


NTT कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹100000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹100000 से 5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


NTT COURSE JOBS LIST IN HINDI


NTT कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Nursery teacher
  • Assistant teacher
  • Montessori teacher
  • Playgroup teacher
  • Special needs educator
  • Caregiver
  • Kindergarten teacher
  • After school program teacher
  • Home based early childhood educator
  • Hospital play specialist
  • Early intervention specialist

यह सारी नौकरियां विद्यार्थी NTT कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकता है।


NTT COURSE JOBS SALARY IN HINDI | NTT KI SALARY KITNI HOTI HAI 


NTT कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस जगह पर, किस इंस्टिट्यूट में है, विद्यार्थी का अनुभव कितना है और जोब रोल क्या है।


NTT कोर्स करने के बाद nursery teacher की शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹20000 के बीच हो सकती है महीने की।


NTT कोर्स करने के बाद assistant teacher और caregiver की शुरुआती सैलरी ₹8000 से ₹15000 के बीच हो सकती है महीने की।


NTT COURSE KE BAAD KYA KARE | NTT KE BAAD KONSA COURSE KARE 


NTT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी नर्सरी टीचर, असिस्टेंट टीचर, प्ले ग्रुप टीचर और केयरगीवर की नौकरियां कर सकते हैं ‌


NTT कोर्स करने के बाद आगे BACHELOR OF EDUCATION, DIPLOMA IN EARLY CHILDHOOD EDUCATION और अन्य एडवांस्ड सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)NTT COURSE क्या है?


एनटीटी कोर्स एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स है जिसमें विद्यार्थियों को छोटे बच्चों कैसे पढ़ते इसके बारे में सिखाया जाता है और आप इसको उसको वह करने के बाद नर्सरी टीचर की के रूप के अंदर कम कर सकते हैं।


2.)NTT COURSE के अंदर कौन से Topic आते हैं?


एंटीटी कोर्स के अंदर यह सारे टॉपिक कर होते हैं जैसे की child development, pedagogy, curriculum planning, classroom management, child psychology, और health & nutrition for young children.


3.)NTT COURSE पूरा होने में कितना समय लगता है?


यह कोर्स एक से दो साल के अंदर पूरा हो जाता है जो कि आपका सिलेबस और इंस्टिट्यूट पर निर्भर होता है।


4.) NTT COURSE पूरा करने के बाद हमारे पास कौन से Career Option उपलब्ध होते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर के विकल्प होते हैं जैसे की nursery teachers, preschool educators, daycare providers, और childcare coordinators।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close