JOURNALISM COURSE IN HINDI | COLLEGES & FEES | JOBS & SALARY | 2024

JOURNALISM COURSE IN HINDI | COLLEGES & FEES | JOBS & SALARY | 2023


आज के इस Blog क्या अंदर हम जानेंगे कि journalism क्या होता है, इसको करने के लिए कौन-कौन से कोर्स होते हैं, कौन सी कॉलेज है अच्छी है, कॉलेज की कितनी फीस है, इसको कैसे कर सकते हैं और इसको करने के फायदे कौन से हैं, कौन सी जॉब मिलती है और उनकी सैलरी को कितनी होती है।

BLOG CONTENT:

  1. WHAT IS JOURNALISM IN HINDI | WHAT IS JOURNALISM COURSE IN HINDI
  2. JOURNALISM COURSE KAISE KARE
  3. JOURNALISM COURSES IN HINDI
  4. ONLINE JOURNALISM COURSES IN HINDI
  5. JOURNALISM COURSES AFTER 12TH IN HINDI
  6. JOURNALISM COURSES AFTER 10TH IN HINDI
  7. JOURNALISM COURSE करने की योग्यता क्या है
  8. JOURNALISM COURSES ENTRANCE EXAM IN HINDI
  9. JOURNALISM COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI
  10. JOURNALISM COURSE FEES IN HINDI
  11. JOURNALISM COURSE JOBS IN HINDI
  12. JOURNALISM COURSE SALARY IN HINDI
  13. FAQS


WHAT IS JOURNALISM IN HINDI | WHAT IS JOURNALISM COURSE IN HINDI


JOURNALISM एक प्रेक्टिस है जिसके अंदर न्यूज़ और इनफॉरमेशन की gathering, analysing और disseminating होती है और पब्लिक के सामने रखी जाती है बहुत सारे मीडिया चैनल्स जैसे की न्यूज़ पेपर, मैगजींस,टेलीविजन,रेडियो,वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म।


Journalism समिति के अंदर बहुत अहम किरदार निभाता है जो कि हमें दुनिया भर की खबरें प्रदान करता है, पब्लिक को इनफॉरमेशन देता है कि कौन-कौन से इवेंट हो रहे हैं, कौन-कौन से डिस्कशन हो रहे हैं और कौन-कौन से इशू है उनके बारे में लोगों को बताता है। वे जनता को विश्वास नहीं है और निष्पक्ष जानकारी प्रदान करने के लिए सटीकता,निष्पक्षता जैसे चिंता तो का पालन करते हैं।


Journalism course एक एजुकेशनल प्रोग्राम है जो कि उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो journalism के अंदर नॉलेज हासिल करना चाहते हैं और अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। इस कोर्स के अंदर बहुत सारे टॉपिक होते हैं जैसे की news writing and reporting,media ethics,journalism ethics,multimediastory telling, investigatives journalism और media law। 


विद्यार्थियों को सिखाया जाता है कि कैसे रिसर्च किया जाता है,कैसे इंटरव्यू लिया जाता है,कैसे लिखा और एडिट किया जाता है और कैसे जो भी नए समाचार है उनको कैसे प्रेजेंट किया जाता है। Journalism courses अंडरग्रैजुएट और ग्रेजुएट लेवल पर लिए जाते हैं और जिसके अंदर आपको इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल भी देना पड़ता है।


JOURNALISM COURSE KAISE KARE


कोई भी विद्यार्थी अगर journalism का कोर्स करना चाहता है तो वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके कर सकता है।


1.) Research programs: आप अपनी रिसर्च चालू करें कि इस फील्ड के अंदर में कौन-कौन से कोर्स कर सकता हूं और कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी,कॉलेज और इंस्टीट्यूशन इस कोर्स को प्रदान करते हैं।


2.) Choose a degree level: journalism का कोर्स अंडरग्रैजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टोरल प्रोग्राम कर सकते हैं। आप अपने हिसाब से और अपना जो लक्ष्य है उसके हिसाब से एक अच्छा कोर्स सेलेक्ट करें।


3) admission requirements: चेक करें कि आपने जो भी कोर्स शेयर किया है उसकी ऐडमिशन रिक्वायरमेंट्स कौन-कौन सी है जिसके अंदर टेस्ट स्कोर,अकादमी ट्रांसक्रिप्ट,पर्सनल स्टेटमेंट और रिकमेंडेशन का लेटर शामिल होता है।


4.) Financial planning: आपने जो भी कोर्स सिलेक्ट किया है उसकी लागत कितनी होगी वह पहले से तय कर लीजिए और उसके लिए आप तैयार रहे।


5.) Enroll in program: एक बार आप हो कोर्स के अंदर सेलेक्ट हो गए तो उसके बाद आप अपने क्लास के अंदर रजिस्टर और इनरोल रहे।


6.) Attend classes and engage activities: आपके कोर्स के अंदर जितने भी क्लास है उनको अच्छी तरह से अटेंड करें और इस कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी होती है तो इसका लाभ आप अवश्य लें।


7.) Build a portfolio: आप अपने प्रोग्राम के अंदर जैसे-जैसे प्रोग्रेस करें वैसे-वैसे आप अपना पोर्टफोलियो बनाए जिसके अंदर आप न्यूज़ आर्टिकल,फीचर स्टोरी, मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट और अन्य इस फील्ड से जुड़े हुए काम आप इंक्लूड कर सकते हैं। जब लेते समय आपका पोर्टफोलियो आपको बहुत मदद करेगा।


8.) Seek internships and experience: इस कोर्स के अंदर आपको कोर्स के अनुसार इंटर्नशिप लेनी है और अनुभव हासिल करना है। आप इंटर्नशिप की खोज चालू करें और एक अच्छा अनुभव ले ठीक कैसे-कैसे काम होता है।


9.) Network and make connection: नेटवर्किंग एक महत्वपूर्ण चीज है इस फील्ड के अंदर। जितने भी जर्नलिज्म कॉन्फ्रेंस,वर्कशॉप और लोकल मीडिया इवेंट्स होते हैं उनको अटेंड करें। आप प्रोफेसर,फेलो स्टूडेंट और प्रोफेशनल्स के साथ कनेक्ट बनाए जिससे आपका एक अच्छा वैल्युएबल रिलेशनशिप बनेगी।


10.) Graduation and career opportunities: कोटी को पूरा करने के बाद आपके पास दो विकल्प रहेंगे या तो आप जोब कर पाएंगे या तो आगे पढ़ पाएंगे।


इन सारे स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप इस कोर्स को पूरा कर सकते हैं और अपना एक अच्छा करियर इस फील्ड के अंदर बना सकते हैं।



JOURNALISM COURSE IN HINDI | COLLEGES & FEES | JOBS & SALARY | 2023



JOURNALISM COURSES IN HINDI


वैसे तो इस फील्ड के अंदर बहुत सारे कोर्स से जिन्हें आप कर सकते हैं लेकिन नीचे ऐसे कोर्स की लिस्ट दी गई है जो की सबसे लोकप्रिय और अच्छे कोर्स हैं।


  • Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC)
  • Bachelor of Mass Media (BMM)
  • Bachelor of Arts (BA) in Journalism and Mass Communication
  • Master of Journalism and Mass Communication (MJMC)
  • Post Graduate Diploma in Journalism (PGDJ)
  • Master of Arts (MA) in Journalism
  • Post Graduate Diploma in Mass Communication (PGDMC)
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • Diploma in Broadcast Journalism
  • Diploma in Print Journalism
  • Diploma in Photojournalism
  • Diploma in Advertising and Public Relations
  • Certificate Course in News Anchoring and Reporting
  • Certificate Course in Sports Journalism
  • Certificate Course in Media Management


ONLINE JOURNALISM COURSES IN HINDI


कोई विद्यार्थी अगर ऑनलाइन कोर्स करना चाहता है तो नीचे ऐसे कोर्स की सूची दी गई है जो की ऑनलाइन किए जाते हैं।


  • Become a Journalist: Report the News! (Coursera)
  • English for Journalism (Coursera)
  • Media ethics & governance (Coursera)
  • Gathering and Developing the News (Coursera)
  • What is news? (Coursera)
  • Introduction to Public Relations and the Media (Coursera)
  • Writing and Editing: Word Choice and Word Order (Coursera)
  • Transmedia Storytelling: Narrative worlds, emerging technologies, and global audiences (Coursera)
  • Digital Journalism and Media (PennState World Campus)
  • Investigative Journalism (Udemy)
  • Online Journalism (London School of Journalism)
  • Freelance and Feature Writing (London School of Journalism)
  • News Journalism (London School of Journalism)
  • Journalism in the Digital Age (University of California, Berkeley Extension)


JOURNALISM COURSES AFTER 12TH IN HINDI


नीचे ऐसे कोर्स की सूची दी गई है जिन्हें आप 12वीं पास कर कर सकते हैं।


  • Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC)
  • Bachelor of Mass Media (BMM)
  • Bachelor of Arts (BA) in Journalism and Mass Communication
  • Bachelor of Science (B.Sc.) in Journalism
  • Bachelor of Arts (BA) in Mass Communication
  • Bachelor of Media Studies (BMS)
  • Bachelor of Science (B.Sc.) in Media Science
  • Bachelor of Social Work (BSW) in Journalism and Mass Communication
  • Integrated Bachelor's-Master's Program in Journalism and Mass Communication
  • Diploma in Journalism and Mass Communication


JOURNALISM COURSES AFTER 10TH IN HINDI


नीचे ऐसे कोर्स की सूची दी गई है जिन्हें दसवीं पास वाले विद्यार्थी भी कर सकते हैं।


  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • Diploma in Journalism and Advertising
  • Diploma in Journalism and Public Relations
  • Diploma in Broadcast Journalism
  • Diploma in Journalism and Videography
  • Certificate Course in News Writing
  • Certificate Course in Reporting
  • Certificate Course in Photography
  • Certificate Course in Videography
  • Certificate Course in Editing


JOURNALISM COURSE करने की योग्यता क्या है


कोई भी विद्यार्थी journalism course करना चाहता है तो उसके अंदर बहुत सारे विकल्प है और इन सारे कोर्स को करने के लिए जो योग्यता है वह भी अलग-अलग है।


डिप्लोमा लेवल का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 10th पास करनी होगी और कुछ कोर्स ऐसे हैं जिनको करने के लिए 12वीं पास करनी चाहिए। आपके जो भी परसेंटेज है वह कम से कम 50% होने चाहिए।


अंडरग्रैजुएट लेवल का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 10+2 पास करनी होगी वह भी 50% के साथ। कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे भी है जिसके अंदर 60% होते हैं।


पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के अंदर बैचलर डिग्री हासिल करनी होगी वह भी कम से कम 50% के साथ।


JOURNALISM COURSES ENTRANCE EXAM IN HINDI


भारत के अंदर journalism की फील्ड के अंदर पढ़ने के लिए बहुत सारे इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटीज ऐसी भी है जो की एंट्रेंस परीक्षा लेती है। कुछ राज्य के अंदर वह खुद अपनी एंट्रेंस परीक्षा लेते हैं। नीचे कुछ लोकप्रिय और अच्छी एंट्रेंस परीक्षा के नाम दिए गए हैं।


  • Indian Institute of Mass Communication (IIMC) Entrance Exam
  • Jamia Millia Islamia (JMI) Entrance Exam
  • Delhi University Journalism Entrance Test (DUET)
  • Xavier Institute of Communications (XIC) Entrance Test
  • Symbiosis Institute of Media & Communication (SIMC) Entrance Test
  • Film and Television Institute of India (FTII) Joint Entrance Test (JET)
  • Apeejay School of Communication (ASC) Entrance Exam
  • Amity School of Communication (ASC) Entrance Exam
  • Bennett University Entrance Test (BUET)
  • Manipal Entrance Test (MET)
  • Pearl Academy Entrance Exam
  • Asian College of Journalism (ACJ) Entrance Exam
  • Indian Institute of Journalism & New Media (IIJNM) Entrance Exam


STATE LEVEL ENTRANCE EXAM:


  • Maharashtra State Common Entrance Test (MHT-CET) (Maharashtra)
  • Karnataka Common Entrance Test (KCET) (Karnataka)
  • Tamil Nadu Common Entrance Test (TANCET) (Tamil Nadu)
  • Andhra Pradesh Engineering, Agriculture and Medical Common Entrance Test (AP EAMCET) (Andhra Pradesh)
  • Telangana State Engineering, Agriculture and Medical Common Entrance Test (TS EAMCET) (Telangana)
  • Kerala Engineering, Agriculture and Medical Entrance Examination (KEAM) (Kerala)
  • West Bengal Joint Entrance Examination (WBJEE) (West Bengal)
  • Gujarat Common Entrance Test (GUJCET) (Gujarat)
  • Rajasthan Pre Engineering Test (RPVT) (Rajasthan)
  • Odisha Joint Entrance Examination (OJEE) (Odisha)
  • Madhya Pradesh Pre Engineering Test (MP PET) (Madhya Pradesh)
  • Uttar Pradesh State Entrance Examination (UPSEE) (Uttar Pradesh)
  • Haryana State Entrance Examination (HSEEE) (Haryana)


JOURNALISM COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


नीचे ऐसे कॉलेज की सूची दी गई है जो कि भारत की सबसे लोकप्रिय और अच्छी कॉलेज है इस फील्ड के लिए।


  • Indian Institute of Mass Communication (IIMC), Delhi
  • Xavier Institute of Communications (XIC), Mumbai
  • Symbiosis Institute of Media & Communication (SIMC), Pune
  • Asian College of Journalism (ACJ), Chennai
  • Indian Institute of Journalism & New Media (IIJNM), Bengaluru
  • Jamia Millia Islamia (JMI), Delhi
  • Delhi University (DU), Delhi
  • Lady Shri Ram College for Women (LSR), Delhi
  • St. Xavier's College, Mumbai
  • Christ University, Bengaluru
  • Manipal Institute of Communication, Manipal Academy of Higher Education
  • Amity School of Communication (ASC), Noida


JOURNALISM COURSE FEES IN HINDI


Journalism कोर्स की फीस निर्भर होती है कि आप कौन सा कोर्स कर रहे हैं,कौन सी कॉलेज से कर रहे हैं आदि।


कोई विद्यार्थी इस फील्ड के अंदर डिप्लोमा करता है तो उसकी फीस ₹30000 से ₹80000 सालाना हो सकती है।


कोई भी विद्यार्थी अंडर ग्रेजुएट कोर्स करता है तो उसकी फीस ₹50000 से डेढ़ लाख रुपए तक हो सकती है सालाना।


कोई विद्यार्थी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करता है तो उसकी फीस ₹100000 से ढाई लाख रुपए तक हो सकती है।


यह तो सिर्फ एक एवरेज लिया गया है। विद्यार्थी सरकारी कॉलेज से करता है तो उसकी फीस बहुत कम होती है और प्राइवेट इंस्टिट्यूट की फीस ज्यादा होती है।



JOURNALISM COURSE IN HINDI | COLLEGES & FEES | JOBS & SALARY | 2023



JOURNALISM COURSE JOBS IN HINDI


इस फील्ड के अंदर कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास बहुत सारे जॉब के विकल्प होते हैं। नीचे सबसे लोकप्रिय और अच्छी जॉब की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।

  • Journalist
  • News Reporter
  • News Anchor
  • Editor
  • Photojournalist
  • Feature Writer
  • Copywriter
  • Columnist
  • Broadcast Journalist
  • Sports Reporter
  • Investigative Journalist
  • Multimedia Journalist
  • Social Media Manager
  • Content Producer
  • Public Relations Specialist
  • Media Analyst
  • News Producer
  • Radio Jockey (RJ)
  • Video Editor
  • Documentary Filmmaker

JOURNALISM COURSE SALARY IN HINDI


इस फील्ड के अंदर बहुत सारे जॉब के विकल्प होते हैं और जिनकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है। नीचे आपको कितनी सैलरी मिल सकती है उसका एवरेज दिया गया है।


  1. Journalist: ₹4.5 lakhs per annum
  2. Reporter: ₹3.19 lakhs per annum
  3. Sub-editor: ₹4.2 lakhs per annum
  4. Editor: ₹6.18 lakhs per annum
  5. Public relations specialist: ₹6 lakhs per annum
  6. Social media manager: ₹3.25 lakhs per annum


हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ एक एवरेज है। जैसे-जैसे आपका अनुभव और पद बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी।


FAQS


1.) Journalism course की अवधि कितनी होती है?


कोई विद्यार्थी journalism क्यों फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री करता है तो उसे 3 से 4 साल लगेंगे। आगे मास्टर डिग्री करता है तो 1 से 2 साल लगेंगे। अगर डिप्लोमा और सर्टिफिकेट जैसे कोर्स करता है तो कुछ महीनो से लेकर 2 साल तक होते हैं।


2.) Journalism course करने के लिए क्या योग्यताएं होती है?


यह कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम दसवीं पास करनी होती है। विद्यार्थी अगर डिग्री करना चाहता है तो उसे कम से कम 12वीं पास करनी होगी। मास्टर डिग्री करना चाहता है तो उसे बैचलर डिग्री पास करनी होगी। विद्यार्थी के काम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए 10वीं और 12वीं के अंदर।


3.) Journalism course के अंदर क्या-क्या सिखाया जाता है?


इस कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को सिखाया जाता है कि समाचार कैसे लिखते हैं रिपोर्टिंग कैसे करते हैं, media ethics,multimedia journalism,media law, communication theory और बहुत कुछ सिखाया जाता है।


4.) क्या journalism competitive field है?


हां, यह एक कॉम्पिटेटिव फील्ड है। इस फील्ड के अंदर अपना कलर बनाने के लिए आपको अपना एक मजबूत पोर्टफोलियो स्थापित करना होगा, आपकी अच्छी नेटवर्किंग होनी चाहिए, आपके पास अच्छा प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस होना चाहिए तभी ही आप इस फील्ड के अंदर बन पाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close