LLB COURSE DETAILS IN HINDI |योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

LLB COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY | FEES & COLLGES | JOBS & SALARY | 2023

LLB COURSE IN HINDI | LLB COURSE DETAILS IN HINDI


LLB कोर्स का पूरा नाम BACHELOR OF LEGISLATIVE LAW और BACHELOR OF LAW है, यह एक अंडर ग्रेजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है जो कि विद्यार्थियों को LAW की फील्ड के अंदर करियर बनाने के लिए तैयार करता है।


LLB कोर्स 3 या 5 साल का होता है। आप इसे कोई भी डिग्री करने के बाद करते हैं तो आप 3 साल का कोर्स कर सकते हैं और 12वीं कक्षा के बाद इस फील्ड के अंदर जाना चाहते हैं तो आप 5 साल का कोर्स कर सकते हैं। LLB कोर्स का सबसे पहला कदम होता है किसी विद्यार्थी के लिए लॉयर बनने के लिए या उसे फील्ड के अंदर काम करने के लिए।


LLB कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को बहुत सारे विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे की contract law, criminal law, constitutional law, property law, और बहुत कुछ और इसके साथ-साथ उनका legal research, writing और analysis के बारे में भी सिखाया जाता है। इस प्रोग्राम के अंदर विद्यार्थियों को legal system, legal principle के बारे में सिखाया जाता है और law को interpret, apply, argue करने की जो स्किल होती है उसके बारे में भी सिखाया जाता है।


LLB कोर्स एक फाऊंडेशनल लीगल एजुकेशनल प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को legal system की अच्छी खासी नॉलेज और उसके अंदर जो जरूरी स्केल से उनको सिखाया जाता है और उनको सक्षम बनाता है legal profession के अंदर करियर बनाने के लिए।


LLB ELIGIBILITY IN HINDI | LLB QUALIFICATION IN HINDI


LLB कोर्स 3 और 5 साल का होता है और दोनों की एलिजिबिलिटी अलग-अलग होती है।


3 साल का LLB कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 45% होने चाहिए।


5 साल का LLB कोर्स यानी INTEGRATED LLB कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


LLB COURSE DURATION IN HINDI


जो विद्यार्थी बैचलर डिग्री को पूरा करने के बाद LLB कोर्स करते हैं, तो उनके लिए LLB कोर्स 3 साल का होता है।


जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा को पास करने के बाद LLB कोर्स करते हैं, तो उनके लिए LLB कोर्स 5 साल का होता है।BA LLB, BSC LLB, BBA LLB यह सारे INTEGRATED LLB कोर्स 5 साल के होते हैं।


LLB COURSE SYLLABUS IN HINDI


नीचे सबसे पहले 5 साल वाले एलएलबी कोर्स का सिलेबस दिया गया है और फिर 3 साल वाले एलएलबी कोर्स का सिलेबस दिया गया है और हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ ओवरव्यू है और यह कॉलेज से थोड़ा अलग हो सकता है।


5 YEAR LLB COURSE SYLLABUS:


SEMESTER 1:

  • LEGAL AND CONSTITUTIONAL FRAMEWORK OF INDIA
  • INTRODUCTION TO LAW AND LEGAL SYSTEM
  • LEGAL REASONING AND LOGICAL ANALYSIS
  • THE INDIAN CONTRACT ACT,1872
  • CRIMINAL LAW


SEMESTER 2:

  • LAW OF TORTS
  • CIVIL PROCEDURE CODE
  • MOOT COURT PRACTICE AND LEGAL RESEARCH
  • FAMILY LAW I


SEMESTER 3:

  • FAMILY LAW II
  • JURISPRUDENCE
  • COMPANY LAW
  • INTELLECTUAL PROPERTY LAW


SEMESTER 4:

  • ENVIRONMENTAL LAW
  • BANKING LAW
  • INSURANCE LAW
  • LABOUR AND INDUSTRIAL LAW


SEMESTER 5:

  • ALTERNATIVE DISPUTE RESOLUTION (ADR)
  • INTERNATIONAL LAW
  • HUMAN RIGHTS LAW
  • CYBER LAW


SEMESTER 6:

  • EVIDENCE LAW
  • LAW OF CRIMES
  • LAW OF CONTRACT
  • CONSTITUTIONAL LAW
  • ADMINISTRATIVE LAW


SEMESTER 7:

  • LAW OF PROPERTY
  • TAXATION LAW
  • ELECTIVE SUBJECT I


SEMESTER 8:

  • ELECTIVE SUBJECT II
  • LEGAL DRAFTING AND CONVEYANCING
  • PRACTICAL TRAINING AND INTERNSHIP


SEMESTER 9:

  • LEGAL AID AND CLINICAL LEGAL EDUCATION
  • DISSERTATION


SEMESTER 10:

  • SPECIALIZATION AND RESEARCH PROJECT
5 साल के LLB कोर्स में BA LLB, BSC LLB, BBA LLB जैसे कोर्स शामिल होते हैं और इनका सिलेबस अलग-अलग होता है।

3 YEAR LLB COURSE SYLLABUS:


SEMESTER 1:

  • LEGAL AND CONSTITUTIONAL FRAMEWORK OF INDIA
  • THE INDIAN CONTRACT ACT ,1872
  • LAW OF TORTS
  • INTRODUCTION TO LAW AND LEGAL SYSTEM
  • LEGAL REASONING AND LOGICAL ANALYSIS


SEMESTER 2:

  • CRIMINAL LAW
  • LAW OF PROPERTY
  • FAMILY LAW
  • CIVIL PROCEDURE CODE
  • MOOT COURT PRACTICE AND LEGAL RESEARCH


SEMESTER 3:

  • JURISPRUDENCE
  • COMPANY LAW
  • INTELLECTUAL PROPERTY LAW
  • ENVIRONMENTAL LAW
  • TAXATION LAW


SEMESTER 4:

  • LABOUR AND INDUSTRIAL LAW
  • ALTERNATIVE DISPUTE RESOLUTION
  • INTERNATIONAL LAW
  • HUMAN RIGHTS LAW
  • CYBER LAW


SEMESTER 5:

  • EVIDENCE LAW
  • BANKING LAW
  • INSURANCE LAW
  • BANKRUPTCY LAW
  • LEGAL DRAFTING AND CONVEYANCING


SEMESTER 6:

  • LAW OF CRIMES
  • LAW OF CONTRACT
  • CONSTITUTIONAL LAW
  • LAW OF EVIDENCE
  • ADMINISTRATIVE LAW


हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ एक ओवरव्यू है और आपका सिलेबस थोड़ा अलग हो सकता है आपके कॉलेज के हिसाब से।




LLB COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY | FEES & COLLGES | JOBS & SALARY | 2023



LLB ENTRANCE EXAM IN HINDI | एलएलबी प्रवेश परीक्षा


कुछ कॉलेजों के अंदर एलएलबी के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है और उसको पास करने के बाद आप एडमिशन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं और नीचे कुछ एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CLAT
  • AILET
  • LSAT
  • MH CET LAW
  • TS LAWCET
  • AP LAWCET
  • DU LLB ENTRANCE EXAM
  • AMU ENTRANCE EXAM

कुछ और एंट्रेंस परीक्षा में नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ हाथ परीक्षा है यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।


यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि वह किस कॉलेज में जाना चाहता है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देना चाहता है।


LLB ADMISSION PROCESS IN HINDI


LLB कोर्स की एडमिशन प्रोसेस क्या होती है यह नीचे जो स्टेप्स दिए गए हैं उनसे आप समझ सकते हैं कि आपको एलएलबी कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलेगा।


1.) सबसे पहले आपको eligibility चेक करनी है कि क्या आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं। आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा यह कोर्स करने के लिए या तो आपको बैचलर डिग्री को पूर्ण करना होगा उसके बाद कुछ कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है और उसे पास करने के बाद आप एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


2.) यह करने के बाद आप कॉलेज के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बहुत सारी कॉलेज के ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म होते हैं जिनको आपको भरना होता है और उसके साथ आपको जरूरी कागजात जमा करवाने होते हैं।


3.) एडमिशन फॉर्म भरने के बाद कॉलेज के अंदर एक लिस्ट बनेगी आपके मार्कशीट के मार्क्स के हिसाब से या आपने अगर एंट्रेंस परीक्षा दी है तो उसके हिसाब से लिस्ट बनेगी। कुछ कॉलेज के अंदर लिस्ट के अंदर नाम आने के बाद आपको इंटरव्यू भी देना पड़ता है।


4.) इंटरव्यू अगर होता है तो उसको पास करने के बाद और डायरेक्टर लिस्ट के अंदर ना माने के बाद कॉलेज जो सिलेक्टेड कैंडिडेट से उनकी एक एडमिशन ऑफर बनता है।


5.) एडमिशन ऑफर बनने के बाद आपको जो फीस है उसको भरना होता है और अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और उसके बाद आपका एडमिशन उसे कॉलेज के अंदर हो जाता है।


LLB COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


नीचे भारत की सबसे अच्छी और लोकप्रिय कॉलेज की लिस्ट दी गई है जिसके अंदर आप एलएलबी का कोर्स कर सकते हैं।

  • NATIONAL LAW SCHOOL OF INDIAN UNIVERSITY, BANGALORE
  • NATIONAL LAW UNIVERSITY DELHI
  • NATIONAL ACADEMY OF LEGAL STUDIES AND RESEARCH, HYDERABAD
  • THE WEST BENGAL NATIONAL UNIVERSITY OF JURIDICAL SCIENCE, KOLKATA
  • FACULTY OF LAW, JAMIA MILLIA ISLAMIC, NEW DELHI
  • SYMBIOSIS LAW SCHOOL, PUNE
  • GUJARAT NATIONAL LAW UNIVERSITY, GANDHINAGAR
  • SHIKSHA 'O' ANUSANDHAN, BHUBANESWAR
  • DR RAM MANOHAR LOHIYA NATIONAL LAW UNIVERSITY, LUCKNOW
  • NATIONAL LAW UNIVERSITY JODHPUR 


LLB COURSE FEES IN HINDI | एलएलबी की फीस कितनी है


LLB कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, कॉलेज किस जगह पर है और कोर्स कितने साल का है।


3 साल के LLB कोर्स की फीस ₹5000 से ₹50000 के बीच हो सकती है सेमेस्टर की। पूरे कोर्स की फीस 1 से 5 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


5 साल के LLB कोर्स की फीस ₹20000 से ₹100000 के बीच हो सकती है सेमेस्टर की। पूरे कोर्स की फीस 5 से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


LLB COURSE JOBS IN HINDI


एलएलबी कोर्स पूरा करने के बाद आप कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Lawyer
  2. Legal Consultant
  3. Legal Advisor
  4. Legal Analyst
  5. Corporate Counsel
  6. Judge
  7. Legal Researcher
  8. Paralegal
  9. Legal Compliance Officer
  10. Legal Editor
  11. Human Rights Advocate
  12. Legal Officer in Government
  13. Law Professor
  14. Notary Public
  15. Mediator or Arbitrator
  16. Legal Aid Attorney
  17. Public Defender
  18. Court Clerk
  19. Legal Writer
  20. In-House Counsel

विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, यह निर्भर करता है उनकी स्पेशलाइजेशन और कोर्स के ऊपर।

LLB COURSE JOB SALARY IN HINDI


LLB कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की किस जगह पर है, नौकरी किस प्रकार की है, स्पेशलाइजेशन कौन सी है और एक्सपीरियंस कितना है।


3 साल का LLB कोर्स को पूरा करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹30000 से ₹50000 के बीच हो सकती है महीने की।


5 साल का LLB कोर्स को पूरा करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹40000 से ₹70000 के बीच हो सकती है महीने की।


LLB COURSE KE BAAD KYA KARE


LLB कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी लिटिगेशन, कॉरपोरेट लॉ का अन्य स्पेशलाइज्ड एरिया के अंदर अपना कैरियर बन सकता है। इसके अलावा लीगल एडवाइजर, लीगल कंसलटेंट, लीगल रिसर्चर और लीगल जनरल लिस्ट के अंदर अपना करियर बना सकता है।


LLB कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे LLM,MBA जैसे कोर्स कर सकता है।


FAQS


1.)LLB डिग्री क्या है?


लब एक अंडरग्रैजुएट डिग्री है जिसके अंदर विद्यार्थियों को legal field के अंदर करियर की फाउंडेशन की नॉलेज देते हैं। यह सबसे पहला कदम है लॉयर बनने का।


2.)LLB कोर्स कितने साल का होता है?


एलएलबी का कोर्स 3 साल का और 5 साल का होता है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा कोर्स करना चाहते हैं।


3.)LLB कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


3 साल का LLB करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा। 5 साल का LLB कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा।


4.)LLB कोर्स करने के बाद कितनी सैलरी होती है?


3 और 5 साल का LLB कोर्स को पूरा करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹30000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close