B.ARCH COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | COLLEGES & FEES | 2024

B.ARCH COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | COLLEGES & FEES | 2023


B.ARCH IN HINDI | B.ARCH COURSE DETAILS IN HINDI


B.ARCH जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF ARCHITECTURE हैं, यह एक प्रोफेशनल अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो कि उन विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है जो की आर्किटेक्चर की फील्ड के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। यह कोर्स 5 साल का होता है जिसके अंदर architecture principles, design concept, construction technology और urban planning जैसे विषय शामिल होते हैं।

B.ARCH के शुरुआती years के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल कोर्सेज के बारे में सिखाया जाता है जैसे की architectural history, design theory और basic technical skills। जैसे-जैसे विद्यार्थी आगे पढ़ते हैं उनको इस फील्ड के स्पेशलाइज्ड टॉपिक सिखाए जाते हैं जैसे की structural design, environment sustainability और building technology।


Studio course इस कोर्स का फंडामेंटल कंपोनेंट है जो विद्यार्थियों को अपनी थियोरेटिकल नॉलेज को रियल वर्ल्ड डिजाइन प्रोजेक्ट के अंदर अप्लाई करने का मौका देता है।B.ARCH के अंदर विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के द्वारा प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस दिया जाता है जिससे उनका अनुभव मिलता है।


B.ARCH कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी professional licensure प्राप्त करने के लिए योग्य हो जाता है और architects, urban planners और design consultant के रूप में काम करने के लिए तैयार हो जाता है।


B.ARCH COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


B.ARCH करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके काम से कम 50% होने चाहिए।


कुछ इंस्टीट्यूट में, जिन विद्यार्थियों ने diploma in architecture और उससे जुड़ी हुई फील्ड का डिप्लोमा किया हुआ है उनको भी इस कोर्स के अंदर एडमिशन दिया जाता है।


आपको अगर भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेना है तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा।


B.ARCH COURSE DURATION IN INDIA 


B.ARCH 5 साल का एक फुल टाइम अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है जो विद्यार्थियों को आर्किटेक्चर के बारे में पूरी जानकारी देखा है जिसके अंदर 10 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


B.ARCH के अंदर विद्यार्थियों को architecture history, theory और technology के बारे में सिखाया जाता है और इस कोर्स के अंदर स्टूडियो क्लासेस होते हैं जिसके अंदर विद्यार्थी अपनी डिजाइंस स्किल को डेवलप कर पाते हैं।


B.ARCH COURSE SYLLABUS IN HINDI


B.ARCH कोर्स 5 साल का होता है जिसके अंदर 10 सेमेस्टर शामिल होते हैं और नीचे उसका सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से और हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ एक ओवरव्यू है और यह अलग भी हो सकता है।


SEMESTER 1:

  • INTRODUCTION TO ARCHITECTURE
  • ARCHITECTURAL DRAWING AND DESIGN
  • ELEMENTS OF ARCHITECTURE
  • BUILDING CONSTRUCTION
  • ARCHITECTURAL HISTORY


SEMESTER 2:

  • ENVIRONMENTAL STUDIES IN ARCHITECTURE
  • ARCHITECTURAL GRAPHICS
  • BUILDING MATERIALS AND CONSTRUCTION
  • URBAN DESIGN
  • ARCHITECTURAL COMPOSITION


SEMESTER 3:

  • ARCHITECTURAL DETAILING
  • SUSTAINABLE ARCHITECTURE
  • INTERIOR DESIGN
  • HERITAGE CONSERVATION
  • ARCHITECTURAL DESIGN STUDIO


SEMESTER 4:

  • ARCHITECTURAL DESIGN STUDIO II
  • PROJECT MANAGEMENT
  • CONSTRUCTION PRACTICE
  • PROFESSIONAL STUDIES
  • INTERNSHIP


SEMESTER 5:

  • DESIGN THEORY AND METHODOLOGY
  • ARCHITECTURAL STRUCTURES
  • BUILDING SERVICES
  • PROFESSIONAL ETHICS
  • ARCHITECTURAL DESIGN STUDIO III


SEMESTER 6:

  • HOUSING AND COMMUNITY DESIGN
  • LANDSCAPE ARCHITECTURE
  • URBAN DESIGN STUDIO
  • ARCHITECTURAL DESIGN STUDIO IV


SEMESTER 7:

  • ARCHITECTURAL CRITICISM AND THEORY
  • CONSERVATION ARCHITECTURE
  • ARCHITECTURAL DESIGN STUDIO V
  • THESIS PROJECT (PART 1)


SEMESTER 8:

  • RESEARCH METHODOLOGY
  • ARCHITECTURAL MANAGEMENT
  • ARCHITECTURAL DESIGN STUDIO VI
  • THESIS PROJECT (PART II)


SEMESTER 9:

  • ARCHITECTURAL DESIGN STUDIO VII
  • THESIS PROJECT (PART III)
  • ENTREPRENEURSHIP IN ARCHITECTURE


SEMESTER 10:

  • THESIS PROJECT (PART IV)
  • ARCHITECTURAL DESIGN STUDIO VIII
  • COMPREHENSIVE VIVA VOCE


B.ARCH COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | COLLEGES & FEES | 2023



B.ARCH ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


B.ARCH कोर्स ऑफ यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अंदर करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे भारत की सबसे अच्छी एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • JEE MAIN
  • NATA
  • ATMA
  • PUCET
  • LPUNEST
  • CUCET


B.ARCH ADMISSION PROCESS IN HINDI


B.ARCH के अंदर एडमिशन लेने के लिए कौन सी प्रक्रिया है और इस कोर्स के अंदर कैसे एडमिशन ले सकते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना है कि क्या आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं।


2.) आप अगर भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और क्वालीफाई करना होगा।


3.) एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद आपको कॉलेजों को सेलेक्ट करना है जिसमें आप यह कोर्स करना चाहते हैं और आपको सारी कॉलेज के एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और एप्लीकेशन फीस को जमा करवाना होगा।


4.) एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करने के बाद ऐडमिशन काउंसलिंग होगी जिसके विद्यार्थियों को उनके मार्क्स के हिसाब से कॉलेजों के अंदर सेट को allot किया जाएगा।


5.) कॉलेज के अंदर सेट एलॉटेड हो जाने के बाद आपको कॉलेज की फीस को जमा करवाना होगा और उसके बाद रजिस्ट्रेशन और इंडक्शन प्रोग्राम को पूरा करना होगा और आपका एडमिशन हो जाएगा।


जिन विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा नहीं देनी है उन विद्यार्थियों को उनके 12वीं के अंदर जितने मार्क्स थे उनके आधार पर उनको कॉलेज के अंदर एडमिशन दिया जाएगा।


B.ARCH COLLEGE LIST IN HINDI


B ARCH करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज अच्छी है उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है और इसके अंदर IIT, NIT शामिल नहीं है क्योंकि वह तो टॉप कॉलेज है ही।

  • SCHOOL OF PLANNING AND ARCHITECTURE, DELHI
  • SIR J.J SCHOOL OF ART, MUMBAI
  • CEPT UNIVERSITY, AHMEDABAD
  • MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
  • JAMIA MILLIA ISLAMIA, NEW DELHI
  • SCHOOL OF PLANNING AND ARCHITECTURE, BHOPAL
  • INDIAN INSTITUTE OF ENGINEERING SCIENCE AND TECHNOLOGY SHIBPUR
  • LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY, PHAGWARA
  • CHANDIGARH COLLEGE OF ARCHITECTURE, CHANDIGARH
  • AMITY UNIVERSITY, NOIDA
  • BIT MESRA, RANCHI
  • VIT UNIVERSITY, VELLORE 


B.ARCH COURSE FEES IN INDIA


B.ARCH कोर्स की जो फीस होती है वहां निर्भर करते हैं कि कॉलेज किस प्रकार की है और किस जगह पर आई हुई है।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी एक सेमेस्टर की फीस 1 से 6 लाख रुपए तक हो सकती हैं।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसके एक सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹30000 तक हो सकती है।


B.ARCH JOBS IN HINDI


B.ARCH कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Architect
  • Urban Planner
  • Interior Designer
  • Landscape Architect
  • Construction Manager
  • Architectural Technologist
  • Building Surveyor
  • Historic Preservationist
  • Lighting Designer
  • Sustainability Consultant
  • Project Manager
  • Building Information Modeling (BIM) Specialist
  • Facilities Manager
  • Town Planner
  • Real Estate Developer


B.ARCH JOBS SALARY IN HINDI


B.ARCH कोर्स करने के बाद जो एवरेज सैलेरी होती है वह 5 से 6 लाख रुपए के बीच होती है सालाना।


प्रोजेक्ट मैनेजर की एवरेज सैलेरी 10 से 12 लाख रुपए होती है सालाना, इंटीरियर डिजाइनर की एवरेज सैलेरी 9 से 10 लाख रुपए तक होती है सालाना, आर्किटेक्ट की एवरेज सैलेरी 7 से 10 लाख रुपए तक होती है और अर्बन डिजाइनर की एवरेज सैलेरी 3 से 7 लाख रुपए तक होती है।


FAQS


1.)B.ARCH क्या है?


B.ARCH जिसका फुल फॉर्म bachelor of architecture है, यह एक 5 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर आर्किटेक्चर के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है।


2.) B.ARCH कितने साल का होता है?


B.ARCH 5 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 10 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


3.)B.ARCH करने के लिए क्या योग्यता है?


B.ARCH करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके काम से कम 50% होने चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close