B.VOC COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस | नौकरी & सैलरी | 2024

B.VOC COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस |   नौकरी & सैलरी | 2024

WHAT IS B.VOC COURSE IN HINDI | B.VOC COURSE DETAILS IN HINDI

B.VOC कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF VOCATION हैं, यह अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है जिसे विद्यार्थियों को हेन्डस ऑन प्रैक्टिकल स्किल और नॉलेज प्रदान की जा सके स्पेसिफिक वोकेशनल फील्ड के अंदर।B.VOC स्किल डेवलपमेंट पर फोकस करता है जिससे विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन के बाद तुरंत नौकरी मिल जाए।


B.VOC का करिकुलम इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे विद्यार्थियों को वहीं skill सिखाई जाए जिनसे उनको वर्कप्लेस में डायरेक्टली एप्लीकेबल हो जाए।B.VOC 3 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर क्लासरूम लेक्चरर्स, लैबोरेट्री वर्क, ऑन द जॉब ट्रेनिंग और इंटर्नशिप शामिल है।


B.VOC कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को स्पेशलाइजेशन का ऑप्शन मिलता है जिससे वह अपने पसंद की फील्ड के अंदर नौकरी पा सकते हैं। B.VOC कोर्स के अंदर tourism and hospitality, healthcare, retail Management और information technology जैसी कई सारी स्पेशलाइजेशन उपलब्ध है।


B.VOC कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी के पास अपने फील्ड की अच्छी थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज होती है जिसकी वजह से नौकरी मिलने में आसानी होती है। यह कोर्स उन लोगों के लिए अच्छा है जो ग्रेजुएशन के बाद नौकरी करना चाहते हैं।B.VOC कोर्स एक बिहारी अच्छा अंडररेटेड कोर्स और इसको करने के बाद विद्यार्थियों को नौकरी आसानी से मिल जाती है।


B.VOC COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


B.VOC कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षाओं को पास करना होगा।


जिन विद्यार्थियों ने डिप्लोमा कर लिया है और वह अगर यह कोर्स करना चाहते हैं तो वह भी यह कोर्स कर सकते हैं।


B.VOC COURSE DURATION IN HINDI


B.VOC कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


B.VOC कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल नॉलेज ज्यादा दिया जाता है जिसकी वजह से प्रैक्टिकल्स स्किल होती है वह विद्यार्थियों के अंदर डेवलप की जा सके। यह डेवलप्ड स्किल विद्यार्थियों को नौकरी लेने के अंदर मदद करती है।


B.VOC COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


B.VOC कोर्स ऑफ यदि भारत के टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा और नीचे भारत की टॉप एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET
  • UGC-JET
  • NIFT 
  • IPU CET
  • MHT CET
  • UPCET
  • WBJEE


कुछ कॉलेज अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करती है। कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल की होती है,  स्टेट लेवल की होती है और यूनिवर्सिटी लेवल की होती है। आप अपने लक्ष्य के हिसाब से एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करके उसे दे सकते हैं।


B.VOC COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


B.VOC कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को एडमिशन कैसे मिलता है और एडमिशन लेने के लिए कौन सी प्रक्रिया है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले आपको इस कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करना है कि क्या आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं।


2.) एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करवाना होगा वह भी एप्लीकेशन फीस के साथ।


3.) आपने जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं क्या उसे कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा होती है अगर एंट्रेंस परीक्षा होती है तो आपको उसे परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) उसके बाद 12वीं के मार्क्स एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स और दूसरे क्राइटेरिया के आधार पर मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा और इस मेरिट लिस्ट के अंदर उन विद्यार्थियों का नाम आएगा जो की सिलेक्ट हो गए हैं।


5.) उसके बाद आपको कॉलेज की फीस को जमा करवाना है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और उसके बाद एनरोलमेंट प्रक्रिया को कंप्लीट करना है और अपने स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आप यह कोर्स करने के लिए तैयार है।


B.VOC COURSE SPECIALIZATION IN HINDI । B.VOC के अंदर कौन-कौन सी फील्ड होती है


B.VOC कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन उपलब्ध होती है जिसमें आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से अपने फील्ड को सेलेक्ट करके उसके अंदर कोर्स कर सकते हैं और नीचे स्पेशलाइजेशन की लिस्ट दी गई है।

  • Retail Management
  • Healthcare
  • Tourism and Hospitality
  • Information Technology
  • Software Development
  • Banking and Finance
  • Renewable Energy
  • Automotive Technology
  • Food Processing
  • Animation and Multimedia
  • Textile Design
  • Event Management
  • Interior Design
  • Construction Technology
  • Agriculture and Farm Management


इनके अलावा भी बहुत सारी स्पेशलाइजेशन उपलब्ध है और आप अपने करियर के हिसाब से स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं।




B.VOC COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस |   नौकरी & सैलरी | 2024



B.VOC COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


B.VOC कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • DELHI UNIVERSITY
  • GURU GOVIND SINGH INDRAPRASTHA UNIVERSITY
  • FERGUSON COLLEGE, PUNE
  • SYMBIOSIS INSTITUTE OF TECHNOLOGY, PUNE
  • NATIONAL INSTITUTE OF FOOD TECHNOLOGY MANAGEMENT, TAMIL NADU
  • AMRITA VISHWA VIDYAPEETHAM, COIMBATORE
  • INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE EDUCATION AND RESEARCH, KOLKATA
  • ST XAVIER COLLEGE, KOLKATA
  • AWESOME DON BOSCO UNIVERSITY, GUWAHATI
  • INDIAN INSTITUTE OF HOTEL MANAGEMENT, KERALA
  • SIR JJ INSTITUTE OF APPLIED ART, MUMBAI
  • NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारे कॉलेज और यूनिवर्सिटी है जिनके अंदर यह कोर्स करवाया जाता है।


B.VOC COURSE FEES IN HINDI


B.VOC कोर्स करने की फीस निर्भर करती है कि आप भारत की कौन सी कॉलेज से कर रहे हैं, आपकी कॉलेज किस प्रकार की है और किस जगह पर है।


B.VOC कोर्स आप गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹2000 से ₹10000 के बीच होती है सेमेस्टर की यानी ₹6000 से ₹30000 के बीच टोटल फीस होती है इस कोर्स की।


B.VOC कोर्स का यदि प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹8000 से ₹30000 के बीच होती है यानी इस कोर्स की टोटल फीस ₹24000 से ₹90000 के बीच होती है।


B.VOC COURSE JOBS LIST IN HINDI


B.VOC कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Retail Manager
  2. Healthcare Assistant
  3. Hotel Manager
  4. IT Support Specialist
  5. Software Developer
  6. Bank Officer
  7. Renewable Energy Technician
  8. Automotive Technician
  9. Food Technologist
  10. Animator
  11. Textile Designer
  12. Event Coordinator
  13. Interior Designer
  14. Construction Supervisor
  15. Agricultural Manager


इनके अलावा भी बहुत सारी नौकरी आप कर सकते हैं और आपको नौकरी आपकी स्पेशलाइजेशन के हिसाब से मिलती है। यह तो सिर्फ बेसिक नौकरी की ही लिस्ट है।


B.VOC COURSE JOBS SALARY IN HINDI


B.VOC कोर्स को करने के बाद जो एवरेज सैलेरी मिलती है वह ₹15000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की।


इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की फील्ड के अंदर एवरेज सैलेरी 3 से 8 LPA होती है, रिटेल मैनेजमेंट फील्ड की एवरेज सैलेरी 2 से 4 LPA होती है, फैशन डिजाइन फील्ड की एवरेज सैलेरी 2 से 4 LPA होती है। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग फील्ड की एवरेज सैलेरी 3 से 5 LPA होती है।


B.VOC COURSE KE BAAD KYA KARE


B.VOC कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं या तो आप आगे कोई दूसरा कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स का जो लक्ष्य है वह विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन के बाद तुरंत नौकरी देना है।


B.VOC कोर्स को करने के बाद आप आगे दूसरा कोर्स करना चाहते हैं तो आप आगे M.VOC, MBA और दूसरे मास्टर डिग्री और प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।


B.VOC कोर्स को करने के बाद आपको नौकरी आसानी से मिल सकती है और इस कोर्स को इस वजह से बनाया गया है ताकि विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन के बाद तुरंत नौकरी दी जा सके।


FAQS


1.)B.VOC क्या है?


B.VOC कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF VOCATION हैं, यह अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो की वोकेशनल स्किल्स और प्रैक्टिकल नॉलेज देने पर फोकस करता है ताकि विद्यार्थियों को जल्दी से जल्दी नौकरी मिल सके।


2.)B.VOC कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


B.VOC कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


3.)B.VOC कोर्स कितने साल का होता है?


B.VOC कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close