B.EL.ED COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & SALARY | 2024

B.EL.ED COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & SALARY | 2023

B.EL.ED COURSE DETAILS IN HINDI

B.EL.ED कोर्स जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF ELEMENTARY EDUCATION हैं, यह एक अंडर ग्रेजुएट एकेडमिक प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है विद्यार्थियों को एलिमेंट्री एजुकेशन के अंदर अपना करियर बनाने के लिए और यह ज्यादातर प्राइमरी लेवल की टीचिंग पर फोकस करता है।


B.EL.ED यह एक 4 साल का प्रोग्राम है जिसके अंदर educational theory and practice, child development और pedagogy के अंदर अंडरस्टैंडिंग प्रोवाइड करता है। यह कोर्स इस तरह डिजाइन किया गया है जिसके अंदर सिखाया जाता है कि आप 6 से 12 साल के बच्चों को कैसे पढ़ा सकते हैं और नॉलेज और स्किल प्रोवाइड कर सकते हैं और language acquisition, mathematics, science, social studies और environmental studies जैसे सब्जेक्ट विद्यार्थियों को कैसे पढ़ा सकते हैं।


B.EL.ED कोर्स क्लासरूम इंस्ट्रक्शन, फील्ड वर्क और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग एक्सपीरियंस का कंबीनेशन है। इस कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करनी होती है जिससे उनको टीचिंग का अनुभव प्राप्त हो और वह अपने थियोरेटिकल कांसेप्ट को कैसे प्रैक्टिकल के अंदर अप्लाई कर सकते हैं वह सीखते हैं। इस कोर्स को करने से आपके अंदर क्रिटिकल थिंकिंग, कम्युनिकेशन स्किल और क्रिएटिविटी की स्किल प्राप्त होगी।


B.EL.ED कोर्स को करने के बाद आप elementary school teacher, educational consultant और curriculum developer जैसी नौकरी कर सकते हैं।B.EL.ED एक फाउंडेशनल पाथवे विद्यार्थियों को प्रदान करता है जिसकी वजह से वह एलिमेंट्री एजुकेशन की फील्ड के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।


B.EL.ED COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


B.EL.ED कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके काम से कम 50% होने चाहिए।


आप किसी भी stream से हो, आप यह कोर्स कर सकते हैं। भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा। कुछ कॉलेज अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा करवाते हैं।


B.EL.ED COURSE DURATION IN HINDI


B.EL.ED कोर्स 4 साल का फुल टाइम कोर्स है और इसके अंदर कुल 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


इस कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल एस्पेक्ट दोनों शामिल है जो कि आपको एलिमेंट्री लेवल पर टीचिंग की नॉलेज प्रदान करते हैं। इस कोर्स के अंदर विद्यार्थी एलिमेंट्री स्कूल टीचर बनने के लिए जरूरी नॉलेज, स्किल और एटीट्यूड सीखते हैं।


B.EL.ED COURSE SYLLABUS IN HINDI


B.EL.ED कोर्स के अंदर कुल 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं और नीचे इस कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1:

  • CHILD DEVELOPMENT
  • NATURE OF LANGUAGE
  • CONTEMPORARY INDIA
  • CORE MATHEMATICS
  • CORE NATURAL SCIENCE


SEMESTER 2:

  • COGNITION AND LEARNING
  • CORE SOCIAL SCIENCE
  • HUMAN RELATION AND COMMUNICATION
  • PERFORMING AND FINE ARTS
  • CRAFTS
  • PHYSICAL EDUCATION


SEMESTER 3:

  • SCHOOL CONTACT PROGRAM
  • CURRICULUM DEVELOPMENT AND EVOLUTION
  • LANGUAGE TEACHING METHODOLOGY
  • MATHEMATICS TEACHING METHODOLOGY
  • SCIENCE TEACHING METHODOLOGY
  • SOCIAL SCIENCE TEACHING METHODOLOGY


SEMESTER 4:

  • OBSERVING CHILDREN
  • TECHNOLOGY IN EDUCATION
  • INCLUSIVE EDUCATION
  • ENVIRONMENTAL EDUCATION
  • GUIDANCE AND COUNSELING
  • SELF DEVELOPMENT WORKSHOP


SEMESTER 5:

  • CLASSROOM MANAGEMENT AND MATERIAL DEVELOPMENT
  • ACTION RESEARCH
  • REMEDIAL TEACHING
  • SCHOOL INTERNSHIP
  • ELECTIVE SUBJECT- विद्यार्थी अपने हिसाब से विषय select कर सकते हैं


SEMESTER 6:

  • PROJECT WORK
  • SCHOOL INTERNSHIP
  • ELECTIVE SUBJECT
  • TUTORIALS AND ACADEMIC ENRICHMENT ACTIVITIES


SEMESTER 7 & 8:

  • SCHOOL INTERNSHIP
  • PROJECT COMPLETION AND PRESENTATION
  • ELECTIVE SUBJECTS
  • REVIEW AND FEEDBACK SESSION


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस तो सिर्फ एक ओवरव्यू है और यह अलग भी हो सकता है।


B.EL.ED ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


भारत की अच्छी कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होता है और कुछ टॉप यूनिवर्सिटी ऐसी भी है जो अपने खुद की एंट्रेंस परीक्षा करवाती है और नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUCET
  • NCTE
  • APEDCET
  • KTET
  • TS EDCET
  • DUET


B.EL.ED COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & SALARY | 2023



B.EL.ED ADMISSION PROCESS IN HINDI


B.EL.ED कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए क्या एडमिशन प्रक्रिया होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)B.EL.ED कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको इस कोर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना है और उसके बाद अपना एडमिशन मोड चेक करना है कि क्या आप डायरेक्ट एडमिशन लेना चाहते हैं या एंट्रेंस परीक्षा को देने के बाद एडमिशन लेना चाहते हैं।


2.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा एप्लीकेशन फी के साथ और जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ। आपको अगर एंट्रेंस परीक्षा देनी है तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


3.) एंट्रेंस परीक्षा के बाद कॉलेज एडमिशन लिस्ट को जारी करेगी जिसके अंदर उन विद्यार्थियों का नाम होगा जिनका एडमिशन हो गया है और उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस पेमेंट को पूरा करके आपको एडमिशन मिल जाएगा। डायरेक्ट एडमिशन के अंदर आपके 12वीं के मार्क्स गिने जाएंगे।


B.EL.ED COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


B.EL.ED कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन सी कॉलेज अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • UNIVERSITY OF DELHI, DELHI
  • JAMIA MILLIA ISLAMIA, DELHI
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • UNIVERSITY OF HYDERABAD, HYDERABAD
  • UNIVERSITY OF MYSORE
  • UNIVERSITY OF MUMBAI
  • UNIVERSITY OF MADRAS
  • PUNJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH
  • UNIVERSITY OF CALCUTTA, KOLKATA
  • UNIVERSITY OF PUNE
  • DR BABASAHEB AMBEDKAR MARATHWADA UNIVERSITY, AURANGABAD
  • LUCKNOW UNIVERSITY
  • UNIVERSITY OF RAJASTHAN, JAIPUR
  • AMITY UNIVERSITY, NOIDA
  • SRM INSTITUTE OF SCIENCE AND TECHNOLOGY, CHENNAI
  • VELLORE INSTITUTE OF TECHNOLOGY, VELLORE
  • MANIPAL UNIVERSITY, MANIPAL


B.EL.ED COURSE FEES IN HINDI


B.EL.ED कोर्स करने की फीस निर्भर करती है कि आप कौन से कॉलेज से करते हैं और वह कॉलेज किस प्रकार की है।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹20000 से 75000 के बीच हो सकती है प्रतिवर्ष।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से ₹200000 तक हो सकती है प्रतिवर्ष।


B.EL.ED COURSE JOBS LIST IN HINDI


B.EL.ED कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  1. Elementary School Teacher
  2. Educational Consultant
  3. Curriculum Developer
  4. School Administrator
  5. Education Policy Analyst
  6. Educational Researcher
  7. Special Education Teacher
  8. Literacy Specialist
  9. Child Development Specialist
  10. Education Program Coordinator


B.EL.ED COURSE JOBS SALARY IN HINDI


B.EL.ED कोर्स को करने के बाद आप अगर प्राइमरी टीचर की नौकरी करते हैं तो उसकी एवरेज सैलेरी 2 से 5 लाख रुपए के बीच हो सकती है सालाना।


आप अगर एजुकेशनल ऑफीसर की नौकरी करते हैं तो उसकी एवरेज सैलेरी 4 से 7 लाख रुपए तक हो सकती है सालाना।


इस कोर्स को करने के बाद जो एवरेज सैलेरी होती है वह 2 से 10 लाख रुपए तक हो सकती है सालाना।


B.EL.ED COURSE KE BAAD KYA KARE


B.EL.ED कोर्स करने के बाद आप टीचिंग के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं, नॉन टीचिंग फील्ड के अंदर भी अपना कलर बना सकते हैं और आप गवर्नमेंट ऑफिसर, ngo और मीडिया और पब्लिकेशन के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।


B.EL.ED कोर्स करने के बाद आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप M.ED और PhD in education का कोर्स आगे कर सकते हैं।


FAQS


1.)B.EL.ED कोर्स क्या है?


B.EL.ED जिसका फुल फॉर्म bachelor in elementary education हैं, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को एलिमेंट्री एजुकेशन के बारे में सिखाया जाता है और यह कोर्स करने के बाद भी प्राइमरी लेवल पर टीचिंग की जॉब कर सकते हैं।


2.) B.EL.ED कोर्स कितने साल का होता है?


B.EL.ED कोर्स 4 साल का होता है और इसके अंदर 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


3.)B.EL.ED कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं?


B.EL.ED कोर्स के अंदर child development, pedagogy, language acquisition, mathematics, science, social science, environmental studies जैसे विषय शामिल है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close