B.COM COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

B.COM KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

B.COM KYA HAI | B.COM COURSE DETAILS IN HINDI

B.COM का फुल फॉर्म BACHELOR OF COMMERCE हैं, यह अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो कॉमर्स और बिजनेस के वेरियस एक्सपेक्ट पर फोकस करता है। यह तीन से चार साल का कोर्स होता है और यह कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को बिजनेस और कॉमर्स के प्रिंसिपल्स और प्रैक्टिस की कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जा सके।


B.COM कोर्स के अंदर बहुत सारे विषय होते हैं जैसे की accounting, finance, economics, marketing, Management और Business law। यह डाइवर्सिटी विद्यार्थियों को अलग-अलग जरूरी स्किल डेवलप करने में मदद करती है।B.COM फाइनेंशियल लिटरेसी को एंपहसिस करती है।


विद्यार्थियों को अकाउंटिंग प्रिंसिपल्स, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और इकोनामिक थिअरीज के बारे में पढ़ाया जाता है जिससे फाइनेंशियल डाटा एनालिसिस और इंटरप्रीट की स्किल डेवलप होती है। यह फाउंडेशन विद्यार्थियों को अकाउंटिंग, बैंकिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट के रोल के लिए तैयार करती है। इसके साथ कोर्स के अंदर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और प्रोजेक्ट शामिल होते हैं जिससे प्रैक्टिकल स्किल डेवलप करने में मदद होती है।


B.COM कोर्स के ग्रेजुएट फाइनेंस, मार्केटिंग और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसी फील्ड के अंदर पोस्ट ग्रेजुएट स्टडी कर सकते हैं। यह कोर्स पूरा करने के बाद आप आगे corporate finance taxation consulting entrepreneurship की फील्ड के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं। यह कोर्स विद्यार्थियों को स्ट्रांग एकेडमिक फाउंडेशन और करियर के लिए जरूरी प्रैक्टिकल स्किल्स सीखाता है और कॉमर्स और बिजनेस के कॉम्पिटेटिव वर्ल्ड के अंदर कलर बनाने में मदद करता है।


B.COM ELIGIBILITY IN HINDI 


B.COM करने के लिए विद्यार्थियों को कॉमर्स के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% से 60% होने चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा


B.COM DURATION IN HINDI | B.COM KITNE SAAL KA HAI


B.COM 3 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और भारत के कुछ कॉलेज के अंदर यह कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं और इंटर्नशिप भी शामिल होती है।


जो इंटीग्रेटेड b.com कोर्स होते हैं वह 5 साल के होते हैं। इस कोर्स की अवधि निर्भर करती है कि आप इस कोर्स को फुल टाइम करते हैं या पार्ट टाइम करते हैं।


B.COM COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


B.COM कोर्स का यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET UG
  • NPAT
  • IPU CET
  • BHU UET
  • LPUNEST
  • SET


कुछ एंट्रेंस परीक्षा नेशनल लेवल और राज्य लेवल की होती है। कुछ इंस्टिट्यूट और यूनिवर्सिटी अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करती है। यह आपका निर्भर करता है कि आपको कौन सी परीक्षा देनी है और किस कॉलेज में जाना है।


B.COM COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


B.COM कोर्स के अंदर एडमिशन के प्रक्रिया क्या होती है और एडमिशन कैसे मिलता है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को कॉमर्स के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% से 60% होने चाहिए।


2.) उसके बाद आपको एक एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और उसे परीक्षा के लिए तैयारी करनी है और उसे क्वालीफाई करना है।


3.) उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और फिस को जमा करवाना होगा।


4.) उसके बाद एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स और 12वीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा जिसके अंदर उन विद्यार्थियों के नाम होंगे जो सेलेक्ट हो गए हैं।


5.) फिर कॉलेज के अंदर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर और कॉलेज की फीस को जमा करवा कर आपका एडमिशन कंफर्म हो गया है।


आप यदि एंट्रेंस परीक्षा नहीं देना चाहते तो कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर डायरेक्ट एडमिशन और 12वीं के मार्क्स के आधार पर दिया जाता है।


B.COM COURSE SPECIALIZATION IN HINDI


B.COM कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन का ऑप्शन होता है जिसके अंदर आप अपनी इंटरेस्ट फील्ड के आधार पर स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं और अपने मनपसंद फील्ड के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं और नीचे स्पेशलाइजेशन की लिस्ट दी गई है।

  • Accounting
  • Finance
  • Marketing
  • Human Resource Management
  • Economics
  • Information Systems
  • Entrepreneurship
  • Banking and Insurance
  • International Business
  • Supply Chain Management
  • Business Analytics
  • Taxation
  • Corporate Law
  • Retail Management
  • Hospitality Management


यह स्पेशलाइजेशन आपको एक फील्ड के अंदर सबसे अच्छा बनने का मौका देती है और उसमें करियर बनाने का मौका देती है और आप अपने करियर के हिसाब से स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसमें अपना कैरियर बना सकते हैं।




B.COM KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



B.COM COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


B.COM कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • SHRI RAM COLLEGE OF COMMERCE
  • HINDU COLLEGE
  • LADY SHRI RAM COLLEGE FOR WOMEN
  • HANSRAJ COLLEGE
  • CHRIST UNIVERSITY
  • ST JOSEPH COLLEGE OF COMMERCE
  • MOUNT CARMEL COLLEGE
  • SYDENHAM COLLEGE
  • JAI HIND COLLEGE
  • HR COLLEGE OF COMMERCE AND ECONOMICS
  • GOING KA COLLEGE OF COMMERCE AND BUSINESS ADMINISTRATION
  • ST XAVIER COLLEGE
  • JADAVPUR UNIVERSITY


इनके अलावा भी भारत के अंदर कई ऐसी सारी कॉलेज है जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।


B.COM COURSE FEES IN HINDI


B.COM कोर्स करने की फीस निर्भर करती है कि आप किस प्रकार के कॉलेज के अंदर हो, आपके कॉलेज किस जगह पर है और आप कौन सी स्पेशलाइजेशन का प्रोग्राम कर रहे हैं।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹1500 से ₹5000 के बीच होती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹9000 से ₹30000 के बीच हो सकती है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच होती है यानी पूरे कोर्स की फीस ₹60000 से ₹3 लाख रुपए तक हो सकती है।


B.COM COURSE JOBS LIST IN HINDI


B.COM कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Accountant
  2. Financial Analyst
  3. Marketing Coordinator
  4. Human Resources Assistant
  5. Sales Executive
  6. Economist
  7. Business Analyst
  8. Entrepreneur
  9. Banking Officer
  10. Insurance Agent
  11. International Business Specialist
  12. Supply Chain Coordinator
  13. Data Analyst
  14. Tax Consultant
  15. Corporate Legal Assistant
  16. Retail Manager
  17. Hotel Manager
  18. Customer Service Representative
  19. Investment Analyst
  20. Management Trainee


आप कौन सी नौकरी करेंगे यह निर्भर करता है कि आपकी स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


B.COM COURSE JOBS SALARY IN HINDI


B.COM करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹15000 से ₹30000 तक हो सकती है महीने की।


आपके पास यदि अनुभव है तो आपकी एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹50000 के बीच हो सकती है महीने की।


अकाउंटेंट की एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹50000 के बीच होती है महीने की, फाइनेंशियल एनालिस्ट की एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹60000 के बीच होती है महीने की, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की।


B.COM KE BAAD KYA KARE


B.COM कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं या तो आप अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं।


B.COM कोर्स करने के बाद आप अकाउंटेंसी, फाइनेंस, मार्केटिंग और हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट की फील्ड के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।


B.COM कोर्स करने के बाद आप आगे MBA, M.COM, POST GRADUATE DIPLOMA, LAW जैसे कोर्स आगे कर सकते हैं।


FAQS


1.)B.COM क्या है?


B.COM एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो कॉमर्स, बिज़नेस और उससे जुड़ी हुई डिसिप्लिन पर फोकस करती है।


2.)B.COM का फुल फॉर्म क्या है?


B.COM का फुल फॉर्म BACHELOR OF COMMERCE हैं।


3.)B.COM कितने साल का होता है?


B.COM तीन से चार साल का कोर्स होता है जिसके अंदर विद्यार्थियों को कॉमर्स और बिजनेस के बारे में पढ़ाया जाता है।


4.)B.COM करने के लिए क्या योग्यता है?


B.COM का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close