BSC IT KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | सैलेरी | 2024

BSC IT KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब | सैलेरी | 2024

BSC IT KYA HAI | BSC IT COURSE DETAILS IN HINDI

BSC IT का फुल फॉर्म BACHELOR OF SCIENCE IN INFORMATION TECHNOLOGY हैं, यह एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो इनफॉरमेशन सिस्टम की स्टडी और एप्लीकेशन पर फोकस करता है। यह तीन से चार साल का कोर्स होता है जिसके अंदर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग और इनफॉरमेशन मैनेजमेंट जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।


BSC IT का करिकुलम इस तरह डिजाइन किया गया है जिसके अंदर थियोरेटिकल कॉन्सेप्ट और प्रैक्टिकल स्किल के सॉलिड फाउंडेशन विद्यार्थियों को दी जाती है।BSC IT कोर्स की शुरुआत में विद्यार्थियों को Computer science, mathematics, basic programming जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं और जैसे-जैसे वह इस कोर्स में आगे बढ़ते हैं वैसे-वैसे उनको database management, software engineering, network administration, cyber security जैसे स्पेशलाइज्ड विषय के बारे में पढाया जाता है।


BSC IT कोर्स के अंदर हैंन्डस ऑन प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल होती है जिससे विद्यार्थियों को स्किल सीखने में आसानी होती है। यह एक्सपेरिमेंट लर्निंग अप्रोच विद्यार्थियों के अंदर प्रोबलम सॉल्विंग स्किल और एडेप्टेबिलिटी को एनहांस करता है।


BSC IT का कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थी information technology, software development, it consulting, system administration, data analysis और उसे रिलेटेड फील्ड के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं और डिजिटल वर्ल्ड के अंदर कंट्रीब्यूट कर सकते हैं।


BSC IT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BSC IT का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


भारत के टॉप यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।


BSC IT COURSE DURATION IN HINDI


BSC IT 3 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों शामिल है। इस कोर्स के अंदर कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।


BSC IT कोर्स के अंदर programming language, database management system, Computer network and security, operating system, web development, software engineering, project management जैसे विषय शामिल होते हैं।


BSC IT COURSE SYLLABUS IN HINDI


BSC IT कोर्स के अंदर कुल 6 सेमेस्टर होते हैं और नीचे इस कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1:

  • COMPUTER FUNDAMENTALS AND INTRODUCTION TO IT
  • PROGRAMMING FUNDAMENTALS
  • MATHEMATICS FOR IT
  • COMMUNICATION SKILLS


SEMESTER 2:

  • DATA STRUCTURE AND ALGORITHMS
  • DATABASE MANAGEMENT SYSTEMS
  • WEB DEVELOPMENT
  • COMPUTER ORGANIZATION AND ARCHITECTURE


SEMESTER 3:

  • OBJECT ORIENTED PROGRAMMING
  • OPERATING SYSTEMS
  • COMPUTER NETWORKS
  • ELECTIVE COURSES


SEMESTER 4:

  • SOFTWARE ENGINEERING
  • ADVANCED PROGRAMMING
  • PROJECT MANAGEMENT
  • ELECTIVE COURSES


SEMESTER 5:

  • SYSTEM ANALYSIS AND DESIGN
  • COMPUTER GRAPHICS
  • INTERNSHIP

SEMESTER 6:

  • PROJECT WORK
  • ELECTIVE COURSES

कुछ विषय ऐसे होते हैं जिन्हें आप अपने करियर के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं। हम आपको बता दे कि यह तो सिलेबस का सिर्फ एक ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।


BSC IT ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BSC IT का कोर्स आपके यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET
  • JEE MAIN
  • NEST
  • DUET
  • GGSIPU
  • BSNU ENTRANCE EXAM


कुछ एंट्रेंस परीक्षा नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ यूनिवर्सिटी लेवल की होती है। इनके अलावा भी बहुत सारी एंट्रेंस परीक्षा आए हैं। यह आप पर निर्भर करता है की आपको कौन सी परीक्षा देनी है।




BSC IT KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब | सैलेरी | 2024



BSC IT ADMISSION PROCESS IN HINDI


BSC IT का कोर्स करने के लिए एडमिशन प्रोसेस क्या होता है और एडमिशन कैसे मिलता है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) फिर आपको एक एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और उसे परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


3.) उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फिस शामिल होगी।


4.) फिर कॉलेज के द्वारा आपके 12वीं के मार्क्स और एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स के आधार पर कैंडिडेट को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।


5.) शॉर्टलिस्ट होने के बाद एडमिशन फीस को कॉलेज के अंदर जमा करवा के और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा के आपका एडमिशन हो गया है।


आपने यदि एंट्रेंस परीक्षा नहीं दी है तो आपके 12वीं के मार्क्स लेने जाएंगे। एंट्रेंस परीक्षा देना अनिवार्य नहीं है। कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है और कुछ कॉलेज के अंदर डायरेक्ट एडमिशन मिलता है।


BSC IT COLLEGE LIST IN HINDI


BSC IT का कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज है सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • DELHI UNIVERSITY, DELHI
  • INDIAN INSTITUTE OF TECHNOLOGY DELHI
  • NATIONAL INSTITUTE OF TECHNOLOGY, KURUKSHETRA
  • BIRLA INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND SCIENCE PILANI, RAJASTHAN
  • SYMBIOSIS INSTITUTE OF TECHNOLOGY, PUNE
  • KJ SAUMYA COLLEGE OF ENGINEERING, MUMBAI
  • INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE, BANGALORE
  • B I T S PILANI HYDERABAD CAMPUS
  • NATIONAL INSTITUTE OF TECHNOLOGY SURATHKAL, KARNATAKA
  • IIT KHARAGPUR
  • INSTITUTE OF ENGINEERING AND MANAGEMENT, KOLKATA
  • NATIONAL INSTITUTE OF TECHNOLOGY DURGAPUR, WEST BENGAL


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारे कॉलेज है जिसके अंदर यह कोर्स करवाया जाता है।


BSC IT COURSE FEES IN HINDI


BSC IT कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आपका इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, वह किस जगह पर है और उसे कॉलेज की रेपुटेशन कितनी है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹25000 के बीच हो सकती है यानी पूरे कोर्स की फीस ₹30000 से 1.5 लाख रुपए तक हो सकती है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹35000 से 250000 रुपए के बीच हो सकती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹200000 से 15 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


BSC IT JOBS IN HINDI


BSC IT का कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Software Developer
  • Network Administrator
  • Database Administrator
  • Systems Analyst
  • IT Consultant
  • Web Developer
  • Cybersecurity Analyst
  • Business Analyst
  • IT Project Manager
  • Data Analyst
  • Quality Assurance (QA) Tester
  • Technical Support Specialist
  • Cloud Solutions Architect
  • Mobile App Developer
  • Computer Systems Engineer

इनके अलावा भी आप बहुत सारी नौकरी कर सकते हैं और अपना बिजनेस भी चालू कर सकते हैं यह कोर्स करने के बाद।


BSC IT JOBS SALARY IN HINDI


BSC IT का कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की। जैसे-जैसे आपको अनुभव मिलता है इस फील्ड के अंदर वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती है और आपकी सैलरी ₹25000 से ₹70000 तक महीने की हो सकती है।


वेव डेवलपर की एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹75000 के बीच होती है महीने की, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹100000 तक हो सकती है महीने की, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर की एवरेज सैलेरी ₹20000 से 70000 रुपए तक हो सकती है महीने की, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर की एवरेज सैलेरी₹25000 से ₹80000 तक हो सकती है महीने की।


BSC IT KE BAAD KYA KARE


BSC IT का कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं और या तो आप अपनी पढ़ाई आगे कर सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप सॉफ्टवेयर डेवलपर, वेब डेवलपर, डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, आईटी सिक्योरिटी एनालिस्ट, डाटा एनालिस्ट, सिस्टम एनालिस्ट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप आगे MSC IT, MBA, MCA जैसे कोर्स कर सकते हैं।


इनके अलावा अभी आप अपना खुद का बिजनेस भी चालू कर सकते हैं और गवर्नमेंट नौकरी भी कर सकते हैं।


FAQS


1.)BSC IT क्या है?


BSC IT एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और उससे जुड़ी हुई फील्ड के बारे में थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है।


2.)BSC IT का फुल फॉर्म क्या है?


BSC IT का फुल फॉर्म BACHELOR OF SCIENCE IN INFORMATION TECHNOLOGY हैं।


3.)BSC IT कितने साल का है?


BSC IT 3 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


4.)BSC IT करने के लिए क्या योग्यता है?


BSC IT करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close