ANM AND GNM COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

ANM AND GNM COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

ANM AND GNM COURSE DETAILS IN HINDI | ANM GNM COURSE IN HINDI

ANM कोर्स का फुल फॉर्म AUXILIARY NURSE MIDWIFE हैं, GNM कोर्स का फुल फॉर्म GENERAL NURSING AND MIDWIFERY हैं। यह दोनों नर्सिंग कोर्स है और विद्यार्थियों को नर्सिंग की फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल प्रदान करते हैं।


ANM एक शॉर्ट कोर्स है, GNM के कंपैरिजन में।ANM 1 से 2 साल का कोर्स होता है और यह बेसिक नर्सिंग केयर, मिडवाइफरी और कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग पर फोकस करता है। GNM 3 से 4 साल का कोर्स होता है और कोर्स के अंदर मिडवाइफरी, कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग और नर्सिंग केयर एक्रॉस वेरियस स्पेशियालिटीज जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।


ANM कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा और GNM कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा।ANM कोर्स के करिकुलम के अंदर बेसिक नर्सिंग स्किल्स, मिडवाइफरी, मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ केयर, न्यूट्रीशन और प्राइमरी हेल्थ केयर जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।GNM कोर्स के अंदर एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, साइकोलॉजी, मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग, साइकाइट्रिक नर्सिंग और कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।


ANM कोर्स को करने के बाद प्रायमरी हेल्थ केयर सेटिंग, हेल्थ सेंटर, सब सेंटर और डिस्पेंसरीज के अंदर काम कर सकते हैं। जहां पर विद्यार्थियों को बेसिक नर्सिंग केयर, मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ केयर सर्विसेज का काम करना होता है।


GNM कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों के पास ज्यादा जॉब अपॉर्चुनिटी रहती है और विद्यार्थी हॉस्पिटल, नर्सिंग होम्स, क्लीनिक, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, गवर्नमेंट हेल्थकेयर फैसिलिटी के अंदर काम कर सकता है।


ANM AND GNM COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


ANM कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 40% होने चाहिए। आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का विद्यार्थी यानी सभी स्ट्रीम के विद्यार्थी कोर्स को कर सकते हैं।


ANM कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


GNM कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 40% होने चाहिए।


ANM कोर्स को पास करने के बाद विद्यार्थी GNM का कोर्स कर सकते हैं और जिन विद्यार्थियों का 12वीं के अंदर में सब्जेक्ट इंग्लिश है, वह भी कोर्स को कर सकते हैं।


ANM AND GNM COURSE DURATION IN HINDI


ANM कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।


GNM कोर्स 3.5 साल का होता है, जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और 6 महीने की कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


ANM कोर्स एक शॉर्ट टर्म प्रोग्राम है, जिसके अंदर बेसिक ऑप्शन सिखाए जाते हैं और GNM प्रोग्राम विद्यार्थियों को कंप्रिहेंसिव एजुकेशन प्रदान करता है, जिससे उनको ज्यादा करियर ऑपच्यरुनिटी मिलती है।


ANM AND GNM COURSE SYLLABUS IN HINDI


ANM और GNM कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


ANM COURSE SYLLABUS:


YEAR 1:

  • BIO SCIENCE
  • BEHAVIOURAL SCIENCE
  • NURSING FOUNDATIONS
  • COMMUNITY HEALTH NURSING
  • ADDITIONAL SUBJECTS


YEAR 2:

  • MIDWIFERY
  • COMMUNITY HEALTH NURSING II
  • CLINICAL PRACTICE


यह तो सिर्फ कोर्स के सिलेबस का ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।


GNM COURSE SYLLABUS:


YEAR 1:

  • FOUNDATION OF NURSING
  • BIOMEDICAL SCIENCE
  • BEHAVIOUR SCIENCE


YEAR 2:

  • MEDICAL SURGICAL NURSING
  • OBSTETRICS AND GYNECOLOGICAL NURSING
  • COMMUNITY HEALTH NURSING I & II


YEAR 3:

  • MENTAL HEALTH NURSING
  • CHILD HEALTH NURSING
  • CLINICAL PRACTICE


3 साल का कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को 6 महीने की कंपलसरी इंटर्नशिप पूरी करनी होती है।


हम आपको बता दे कि यह कोर्स के सिलेबस का ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।


ANM AND GNM COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


ANM और GNM कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है, नीचे ऐसी एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है। कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है और कुछ कॉलेज के अंदर डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है।


ANM COURSE ENTRANCE EXAM LIST


ANM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ज्यादातर राज्यों के अंदर एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती है और विद्यार्थियों को मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है लेकिन कुछ राज्यों के अंदर एंट्रेंस परीक्षा होती है और नीचे लिस्ट दी गई है।

  • AANEE - ASSAM
  • MANEE - MEGHALAYA
  • UPANEE - UTTAR PRADESH


एंट्रेंस परीक्षाएं राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षा आए यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की भी होती है।


GNM COURSE ENTRANCE EXAM LIST


GNM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए भारत के कई सारे राज्यों के अंदर एंट्रेंस परीक्षा होती है और नीचे इसकी लिस्ट दी गई है।

  • CET HEALTH - MAHARASHTRA
  • GNM ENTRANCE EXAM - KERALA
  • NSEE - TAMIL NADU
  • GNM ENTRANCE EXAM - WEST BENGAL
  • MADHYA PRADESH PARAMEDICAL ENTRANCE TEST
  • ACPMEC - GUJARAT
  • APPGN - ANDHRA PRADESH
  • TSPGN - TELANGANA
  • OJEE-PC - ODISHA 


यह सारी राज्य लेवल की परीक्षा है और इन परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद आप कोर्स के अंदर एडमिशन ले सकते हैं। कुछ प्राइवेट कॉलेज अपनी खुद की भी एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करती है।


ANM AND GNM COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


ANM और GNM कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


ANM COURSE ADMISSION PROCESS:


1.)ANM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 40% होने चाहिए और उम्र 17 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होती है।


3.) आपने जिस कॉलेज को सिलेक्ट किया है, उस कॉलेज के अंदर यदि एंट्रेंस परीक्षा होती है, तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) उसके बाद कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में है, उन विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। फिर उनका एडमिशन कंफर्मेशन हो गया है।


ज्यादातर राज्यों के अंदर ANM कोर्स की एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती है लेकिन असम, मेघालय और उत्तर प्रदेश जैसे देशों के अंदर राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा हो सकती है।ANM कोर्स के अंदर कुछ ही कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा होती है और ज्यादातर कॉलेज के अंदर मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है।


GNM COURSE ADMISSION PROCESS:


1.)GNM कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 40% होने चाहिए और उम्र 17 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होती है।


3.) कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कई राज्यों के अंदर राज्य लेवल एंट्रेंस परीक्षा होती है। कुछ सेंट्रल यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी की अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा होती है।


4.) उसके बाद कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा, मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। फिर उनका एडमिशन कंफर्म हो गया है।


विद्यार्थियों ने यदि राज्य लेवल या सेंट्रल लेवल की एंट्रेंस परीक्षा दी है और क्वालीफाई किया है, तो उसके बाद विद्यार्थियों को अपनी सीट और रेंक के हिसाब से कॉलेज और कोर्स को सिलेक्ट करना होता है। उसके बाद विद्यार्थियों को उनकी रैंक के हिसाब से सीट अलॉटमेंट की जाती है।




ANM AND GNM COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



ANM AND GNM COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


ANM और GNM कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेजेस सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • NATIONAL INSTITUTE OF NURSING SCIENCE, CHANDIGARH
  • COLLEGE OF NURSING, ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, NEW DELHI
  • KING EDWARD MEDICAL COLLEGE, MUMBAI
  • RANI DURGAVATI UNIVERSITY, JABALPUR
  • SHRI RAMCHANDRA INSTITUTE OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH, CHENNAI
  • AMRITA VISHWA VIDYAPEETHAM, KOLLAM
  • MANIPAL COLLEGE OF NURSING, MANIPAL
  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
  • ST JOHN MEDICAL COLLEGE, BENGALURU
  • FORTIS COLLEGE OF NURSING, NOIDA


इनके अलावा भारत के अंदर बहुत ही सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है, जिनके अंदर यह कोर्स करवाए जाते हैं।


ANM AND GNM COURSE FEES IN HINDI


ANM और GNM कोर्स की फीस क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


ANM COURSE FEES:


ANM कोर्स यदि प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो पूरे कोर्स की फीस ₹40000 से ₹80000 के बीच हो सकती है।


ANM कोर्स यदि गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो पूरे कोर्स की फीस ₹10000 से ₹25000 के बीच हो सकती है।


GNM COURSE FEES:


GNM कोर्स यदि प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो उसके पूरे कोर्स की फीस ₹200000 से ₹500000 के बीच हो सकती है।


GNM कोर्स यदि गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो उसके पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹100000 के बीच हो सकती है।


हम आपको बता दे कि यह तो फीस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और अलग-अलग इंस्टिट्यूट के हिसाब से फीस भी अलग-अलग हो सकती है।


ANM COURSE JOBS LIST IN HINDI


ANM कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिलेगी, इसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Auxiliary Nurse Midwife (ANM)
  • Community Health Worker
  • Health Visitor
  • Multipurpose Health Worker (Female)
  • Midwife Assistant
  • Primary Health Worker
  • Rural Health Worker
  • Anganwadi Worker
  • Nursing Assistant
  • Home Health Aide


इनके अलावा भी बहुत सारी नौकरी है उपलब्ध है, जिन्हें आप कोर्स करने के बाद कर सकते हैं।


GNM COURSE JOBS LIST IN HINDI


GNM कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • Staff Nurse
  • Registered Nurse (RN)
  • Clinical Nurse
  • Nursing Supervisor
  • Nurse Educator
  • Community Health Nurse
  • Critical Care Nurse
  • Pediatric Nurse
  • Psychiatric Nurse
  • Public Health Nurse


GNM कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों के पास बहुत सारी करियर ऑपच्यरुनिटी रहती है।


ANM AND GNM COURSE JOBS SALARY IN HINDI


ANM JOBS SALARY:


ANM कोर्स को करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹10000 से ₹15000 के बीच होती है महीने की। जिनके पास एक्सपीरियंस और एडिशनल सर्टिफिकेशन है उनकी एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹25000 के बीच हो सकती है।


GNM JOBS SALARY:


GNM कोर्स को करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹12000 से ₹20000 के बीच होती है महीने की। जिनके पास एक्सपीरियंस और स्पेशलाइजेशन है उनकी एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹40000 के बीच हो सकती है।


ANM AND GNM COURSE KE BAAD KYA KARE


ANM और GNM कोर्स को करने के बाद आप स्टाफ नर्स, स्पेशलिस्ट नर्स, पब्लिक हेल्थ वर्कर, रिसर्च अस्सिटेंट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


ANM और GNM कोर्स को करने के बाद आप आगे BSC NURSING, POST BASIC BSC NURSING, DIPLOMA IN SPECIFIC FIELD, MASTER IN NURSING जैसे कोर्स कर सकते हैं।


इनके अलावा आप मिलिट्री नर्स के रूप में काम कर सकते हैं, ग्लोबल नर्स की बहुत ज्यादा डिमांड है और इसकी वजह से आप विदेश के अंदर भी काम कर सकते हैं।


CONCLUSION (निष्कर्ष):


ANM कोर्स 2 साल का होता है और GNM कोर्स 3.5 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 6 महीने की कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


ANM कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को बेसिक नॉलेज दी जाती है, फंडामेंटल नर्सिंग केयर और एसिस्टिंग के बारे में और यह कोर्स कम्युनिटी हेल्थ और मैटरनल और चाइल्ड हेल्थ केयर फॉक्स करता है लेकिन GNM कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को कंप्रिहेंसिव एजुकेशन दी जाती है और एडवांस्ड केयर प्रोसीजर्स के बारे में सिखाया जाता है।


ANM कोर्स को करने के बाद क्लीनिक, हॉस्पिटल और नर्सिंग होम के अंदर विद्यार्थी काम कर सकते हैं, रजिस्टर्ड नर्स के अंडर लेकिन GNM कोर्स को करने के बाद आप रजिस्टर्ड नर्स के रूप में काम कर सकते हैं।


ANM कोर्स को करने के बाद आप आगे GNM कोर्स को कर सकते हैं और GNM कोर्स को करने के बाद आप आगे बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग कर सकते हैं।


FAQS


1.)ANM और GNM कोर्स क्या है?


ANM कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को नर्सिंग केयर और एसिस्टिंग के बारे में बेसिक नॉलेज और ट्रेनिंग दी जाती है और GNM कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को कंप्रिहेंसिव एजुकेशन प्रदान की जाती है और एडवांस्ड केयर तकनीक भी सिखाई जाती है।


2.)ANM और GNM फुल फॉर्म क्या है?


ANM कोर्स का फुल फॉर्म AUXILIARY NURSE MIDWIFE है और GNM कोर्स का फुल फॉर्म GENERAL NURSING AND MIDWIFERY हैं।


3.)ANM और GNM कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता है?


ANM कोर्स को करने के लिए आपको किसी भी डिसिप्लिन के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा और GNM कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा।


4.)ANM और GNM कोर्स कितने साल के होते हैं?


ANM कोर्स 2 साल का होता है और GNM कोर्स 3.5 साल का होता है, जिसके अंदर 6 महीने की इंटर्नशिप भी शामिल होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close