DOAP COMPUTER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DOAP COMPUTER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DOAP COMPUTER COURSE IN HINDI | DOAP COMPUTER COURSE DETAILS IN HINDI


DOAP कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN OFFICE AUTOMATION AND PUBLISHING है।DOAP वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन और पब्लिकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए, जिससे ऑफिस के काम हैंडल कर सके।DOAP कोर्स के अंदर वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट, प्रेजेंटेशन, डेस्कटॉप पब्लिशिंग और बेसिक ग्राफिक डिजाइन से जुड़े हुए टॉपिक शामिल होते हैं।


DOAP कोर्स के पहले फेस के अंदर विद्यार्थियों को वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट एप्लीकेशन फॉर प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ाया जाता है, जिसके अंदर विद्यार्थी सीखते हैं कि डॉक्यूमेंट को कैसे बनाना है, एडिट और फॉर्मेट कैसे करना है। इसके साथ विद्यार्थियों को स्प्रेडशीट एप्लीकेशन के अंदर डाटा को कैसे मैनेज करते हैं, कैलकुलेशन कैसे कंफर्म करते हैं और रिपोर्ट कैसे बनाते हैं, वह सिखाया जाता है और प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर से इंट्रोड्यूस करवाया जाता है।


DOAP कोर्स के दूसरे फेस के अंदर डेस्कटॉप पब्लिशिंग और ग्राफिक डिजाइन पर फोकस किया जाता है। कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को Adobe InDesign, quarkXpress जैसे डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर को उपयोग करना सिखाया जाता है। इसके साथ कोर्स के अंदर ग्राफिक डिजाइन की बेसिक नॉलेज दी जाती है, जिसके अंदर डिजाइन के प्रिंसिपल्स, टाइपोग्राफी और इमेज एडिटिंग टेक्निक्स शामिल होती है।


DOAP कोर्स विद्यार्थियों को मॉडर्न कंप्यूटर एप्लीकेशन और पब्लिक इन सॉफ्टवेयर के बारे में टेक्निकल स्किल और जरूरी नॉलेज प्रदान करता है।DOAP कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी ऑफिस असिस्टेंट, एडमिनिस्ट्रेटिव‌ असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, डेस्कटॉप पब्लिशर और ग्राफिक डिजाइन असिस्टेंट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


DO AP COURSE BENEFITS IN HINDI | DOAP COMPUTER COURSE KARNE KE FAYDE


DOAP कोर्स करने के कौन-कौन से फायदे हैं, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)DOAP कोर्स के अंदर विद्यार्थियोंको MS OFFICE SUITE के बारे में सिखाया जाता है, जो हर एक इंडस्ट्री के अंदर उपयोग किया जाता है।


2.)DOAP कोर्स करने से कंप्यूटर बेसिक्स, ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरनेट फंक्शनैलिटी की सॉलिड फाउंडेशन मिलती है।


3.)DOAP कोर्स करने से विद्यार्थी ऑफिस असिस्टेंट, सेक्रेटरी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव के रूप में एंट्री लेवल पोजीशन पर काम कर सकते हैं।


4.) DOAP कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट्स, प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर और डाटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर के बारे में सॉलिड फाउंडेशन दी जाती है।


5.)DOAP कोर्स करने से विद्यार्थी इंडस्ट्री के अंदर अपना कैरियर लॉन्च कर सकते हैं, अपनी कंप्यूटर स्किल को अच्छी बना सकते हैं, जॉब मार्केट के अंदर एम्पलाईेबिलिटी भी और मार्केट एबिलिटी इंक्रीज कर सकते हैं और फील्ड के अंदर आगे अन्य कोर्स कर सकते हैं।


DOAP कोर्स विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में कंप्रिहेंसिव नॉलेज प्रदान करता है, जिस विद्यार्थी एंट्री लेवल पोजीशन पर नौकरी कर सकते हैं।


DOAP COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


DOAP कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 10वीं कक्षा को पास करना होगा। 12वीं पास वाले विद्यार्थी DOAP कोर्स कर सकते हैं।


विद्यार्थी जी इंस्टीट्यूट से DOAP कोर्स को करना चाहते हैं, उसे इंस्टीट्यूट के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक कर लेना है।


DOAP COURSE DURATION IN HINDI


DOAP कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर दो सेमेस्टर शामिल होते हैं।


कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर DOAP कोर्स 3 महीने से लेकर 6 महीने का भी होता है, लेकिन भारत के लगभग हर इंस्टिट्यूट के अंदर DOAP कोर्स 1 साल का होता है।


DOAP COURSE SYLLABUS IN HINDI | DOAP SYLLABUS IN HINDI


DOAP कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • COMPUTER CONCEPTS AND FUNDAMENTALS
  • OPERATING SYSTEMS
  • MS OFFICE SUITE
  • INTRODUCTION TO WEB TECHNOLOGIES
  • LAB SESSIONS


SEMESTER 2:

  • BASIC OF FINANCIAL ACCOUNTING
  • COMPUTERIZED ACCOUNTING WITH TALLY
  • DESKTOP PUBLISHING APPLICATIONS
  • COMPUTER NETWORK AND INTERNET
  • PROJECT WORK
  • LAB SESSION


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


DOAP COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


DOAP कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)DOAP कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले 10वीं कक्षा को पास करना होगा। उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी होगी और इंस्टिट्यूट को सिलेक्ट करना होगा।


2.) इंस्टिट्यूट को सेलेक्ट करने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जो अभी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.)DOAP कोर्स करने के लिए कोई एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती। विद्यार्थियों को एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है।


4.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंस्टीट्यूट की फीस को जमा करवाना होगा। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर इंस्टीट्यूट की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।




DOAP COMPUTER COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



DOAP COURSE BEST INSTITUTE LIST IN HINDI


DOAP कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से इंस्टिट्यूट सबसे अच्छे हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • INDIAN INSTITUTE OF COMPUTER SCIENCE, DELHI
  • APTECH COMPUTER EDUCATION, DELHI
  • AMITY INSTITUTE OF INFORMATION TECHNOLOGY, NOIDA
  • INDIAN INSTITUTE OF INFORMATION TECHNOLOGY AND MANAGEMENT, CHENNAI
  • APTECH COMPUTER EDUCATION, BANGALORE
  • SHRI KRISHNA COLLEGE OF TECHNOLOGY, COIMBATORE
  • WEBEL TECHNOLOGY TRAINING INSTITUTE, KOLKATA
  • APTECH COMPUTER EDUCATION, KOLKATA
  • ASIAN INSTITUTE OF MULTIDISCIPLINARY STUDIES, GUWAHATI
  • SYMBIOSIS INSTITUTE OF COMPUTER STUDIES AND RESEARCH, PUNE
  • APTECH COMPUTER EDUCATION, MUMBAI
  • MAHARASHTRA INSTITUTE OF TECHNOLOGY, PUNE


इनके अलावा भारत के हर एक इलाके के अंदर इंस्टिट्यूट है, जिसके अंदर DOAP कोर्स को करवाया जाता है।


DOAP COURSE FEES IN HINDI


DOAP कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, किस जगह पर है, कोर्स कितने साल का है और कौन-कौन सी एडिशनल सर्विस दी जाती है।


DOAP कोर्स करने की पूरी फीस ₹7000 से ₹42000 के बीच होती है।


DOAP COURSE JOBS LIST IN HINDI


DOAP कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Office assistant
  • Secretary
  • Data entry operator
  • Receptionist
  • Customer service representative
  • Administrative assistant
  • Typist
  • DTP operator
  • Content writer
  • Social media assistant


यह सारी नौकरियांविद्यार्थी DOAP कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


DOAP COURSE JOBS SALARY IN HINDI


DOAP कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस जगह पर है, कंपनी कैसी है और इंडस्ट्री कैसी है।


DOAP कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹12000 के बीच हो सकती है महीने की।


DOAP कोर्स को पूरा करने के बाद एक्सपीरियंस डी प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की।


DOAP COURSE KE BAAD KYA KARE


DOAP कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी ऑफिस अस्सिटेंट, सेक्रेट्री, डाटा एंट्री ऑपरेटर, कस्टमर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव जैसी नौकरी या कर सकता है।


DOAP कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर ट्रेंनिंग, वेब डिजाइन और डेवलपमेंट कोर्स, बिजनेस कम्युनिकेशन स्किल्स और डिजिटल मार्केटिंग फंडामेंटल से जुड़े हुए कोर्स कर सकता है।


FAQS


1.)DOAP कोर्स क्या है?


DOAP वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को कंप्यूटर एप्लीकेशन और पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए।


2.)DOAP कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


DOAP कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN OFFICE AUTOMATION AND PUBLISHING है।


3.)DOAP कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


DOAP कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 10वीं कक्षा को पास करना होगा। 12वीं पास वाली विद्यार्थी कोर्स को कर सकते हैं।


4.)DOAP कोर्स कितने साल का है?


DOAP कोर्स वैसे तो 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर DOAP कोर्स 3 से 6 महीने का भी होता है।


5.)DOAP कोर्स की फीस कितनी है?


DOAP कोर्स की फीस ₹7000 से ₹42000 के बीच होती है।


6.)DOAP कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी क्या होगी?


DOAP कोर्स करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹12000 के बीच होती है महीने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close