ITI STENO COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

ITI STENO COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

ITI STENO COURSE DETAILS IN HINDI

ITI STENO यानी ITI STENOGRAPHER, योर स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को STENOGRAPHER बनने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए। STENOGRAPHER एक प्रेक्टिस है जिसके अंदर स्पोकन वर्ड्स को रिटर्न फॉर्म के अंदर ट्रांसक्राइब करना होता है, शॉर्टहैंड स्पेशलाइज्ड सिस्टम का उपयोग करके।


ITI STENOGRAPHER कोर्स के अंदर शॉर्टहैंड थ्योरी, टाइपिंग स्किल्स, ट्रांसक्रिप्शन टेक्निक्स और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।ITI STENOGRAPHER कोर्स के अंदर विद्यार्थी सीखते हैं किस स्टेनोग्राफी मशीन और सॉफ्टवेयर का उपयोग कैसे करते हैं।ITI STENOGRAPHER कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल कंपोनेंट दोनों शामिल होते हैं।


ITI STENOGRAPHER कोर्स के थियोरेटिकल पार्ट के अंदर शॉर्टहैंड राइटिंग के प्रिंसिपल्स और transcribing text  के अंदर स्पीड और एक्यूरेसी को इंप्रूव करने की टेक्निक्स के बारे में सीखते हैं। प्रैक्टिकल कंपोनेंट के अंदर विद्यार्थी अपनी typing और transcribing स्किल को इंप्रूव करने पर फोकस करते हैं।


ITI STENOGRAPHER का कोर्स करने के बाद विद्यार्थी कोर्ट, लो फार्म्स, गवर्नमेंट एजेंसीज और कॉरपोरेट ऑफिस के अंदर स्टेनोग्राफर के रूप के अंदर काम कर सकते हैं। डिजिटल टेक्नोलॉजी पर बढ़ती निर्भरता के साथ, ट्रेडिशनल शॉर्टहैंड और मॉडर्न ट्रांसक्रिप्शन सॉफ्टवेयर दोनों में दक्षता वाले स्टेनोग्राफर को आज के जोब मार्केट में विशेष रूप से महत्व दिया जाता है।


ITI STENOGRAPHER COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


ITI STENOGRAPHER कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा को पास करना होगा।


ITI STENOGRAPHER कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 14 वर्ष के होने चाहिए।


ITI STENOGRAPHER COURSE DURATION IN HINDI


ITI STENOGRAPHER कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर 2 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


ITI STENOGRAPHER कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल कंपोनेंट दोनों शामिल होते हैं।


ITI STENOGRAPHER COURSE SYLLABUS IN HINDI


ITI STENOGRAPHER कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • INTRODUCTION TO SHORTHAND
  • SHORTHAND THEORY
  • ENGLISH GRAMMAR AND COMMUNICATION SKILLS
  • COMPUTER FUNDAMENTALS
  • TYPING PRACTICE
  • SHORTHAND PRACTICE


SEMESTER 2:

  • ADVANCE THE SHORTHAND
  • BUSINESS COMMUNICATION
  • ADVANCED TYPING TECHNIQUES
  • SPEECH BUILDING EXERCISE
  • MS OFFICE SUITE 


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


ITI STENOGRAPHER COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


ITI STENOGRAPHER कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)ITI STENOGRAPHER कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को द्10वीं कक्षा को पास करना होगा और उम्र 14 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को अपने राज्य की ऑफिशियल गवर्नमेंट आईटीआई वेबसाइट पर जाना है और अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करवाना है, जिसके अंदर छोटी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों के 10वीं के मार्क्स के हिसाब से मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।


4.) सिलेक्टेड विद्यार्थियों को अपने इंस्टिट्यूट और कॉलेज में जाकर डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन और फिस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


प्राइवेट आईटीआई इंस्टीट्यूट के अंदर विद्यार्थियों को डायरेक्ट और 10वीं के मार्क्स के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है।


हर इंस्टिट्यूट और कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


ITI STENOGRAPHER COURSE BEST INSTITUTE LIST IN HINDI


ITI STENOGRAPHER कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से इंस्टिट्यूट सबसे अच्छे हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • SIR CV RAMAN INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, NEW DELHI
  • GOVERNMENT INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, RAE BARELI
  • GOVERNMENT INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, TIRUCHENDUR
  • GOVERNMENT INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE (WOMEN), MADURAI
  • INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, MANDVI
  • GOVERNMENT INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, NAMAKKAL
  • ATAL BIHARI VAJPAYEE GOVERNMENT INSTITUTE OF ENGINEERING AND TECHNOLOGY, SHIMLA
  • BHARAT INSTITUTE OF TECHNOLOGY SONIPAT
  • SALBONI GOVERNMENT ITI
  • GOVERNMENT INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE, ULUNDURPET


हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ पॉपुलर आईटीआई इंस्टीट्यूट की लिस्ट है, इसके अलावा भारत के हर एक इलाके के अंदर गवर्नमेंट आईटीआई इंस्टीट्यूट उपलब्ध है।




ITI STENO COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



ITI STENOGRAPHER COURSE FEES IN HINDI


ITI STENOGRAPHER कोर्स की फीस नेटवर्क करती है की इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है और कोर्स कितने साल का है।


ITI STENOGRAPHER कोर्स गवर्नमेंट आईटीआई इंस्टीट्यूट से करते हैं, तो पूरे कोर्स की फीस ₹5000 से ₹10000 के बीच हो सकती है।


ITI STENOGRAPHER कोर्स प्राइवेट आईटीआई इंस्टीट्यूट से करते हैं, तो पूरे कोर्स की फीस है ₹10000 से ₹50000 के बीच हो सकती है।


ITI STENOGRAPHER COURSE JOBS LIST IN HINDI


ITI STENOGRAPHER कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसके लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Court Stenographer
  • Medical Transcriptionist
  • Legal Transcriptionist
  • Parliamentary Reporter
  • Captioner
  • Broadcast Captioner
  • Closed Captioner
  • Administrative Assistant
  • Executive Assistant
  • Freelance Transcriptionist


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी आईटीआई स्टेनोग्राफर कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते‌ हैं।


ITI STENOGRAPHER COURSE JOBS SALARY IN HINDI


ITI STENOGRAPHER कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी नहीं निर्भर करती है कि नौकरी किस सेक्टर के अंदर है, नौकरी किस जगह पर है और कैंडिडेट का अनुभव कितना है।


ITI STENOGRAPHER कोर्स करने के बाद गवर्नमेंट नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹25000 के बीच हो सकती है महीने की।


ITI STENOGRAPHER कोर्स करने के बाद प्राइवेट नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹20000 के बीच हो सकती है महीने की।


ITI STENOGRAPHER COURSE KE BAAD KYA KARE


ITI STENOGRAPHER कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी स्टेनोग्राफर, लीगल सेक्रेटरी, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शनिस्ट, कैप्शनर/सबटाइटलर, कोर्ट रिपोर्टर, जैसी नौकरियां कर सकता है।


ITI STENOGRAPHER कोर्स करने के बाद विद्यार्थी आगे डिप्लोमा इन सेक्रेटियल प्रैक्टिस, बैचलर ऑफ़ आर्ट्स, कोमर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और अन्य डिप्लोमा और सर्टिफिकेट जैसे कोर्स कर सकता है।


FAQS


1.)ITI STENOGRAPHER कोर्स क्या है?


ITI STENOGRAPHER स्पेशलाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को स्टेनोग्राफर बनने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल प्रदान की जाए।


2.)ITI STENOGRAPHER कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


ITI STENOGRAPHER कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा को पास करना होगा और उम्र कम से कम 14 वर्ष की होनी चाहिए।


3.)ITI STENOGRAPHER कोर्स कितने साल का है?


ITI STENOGRAPHER कोर्स 1 साल का होता है, जिसके अंदर  सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close