MA PSYCHOLOGY SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA PSYCHOLOGY SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA PSYCHOLOGY COURSE DETAILS IN HINDI

MA PSYCHOLOGY यानी MASTER OF ARTS IN PSYCHOLOGY, यह एडवांस्ड थे ग्रैजुएट प्रोग्राम है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को human behaviour, cognition और emotion के बारे में एडवांस और कंप्रिहेंसिव नॉलेज दी जाती है।MA PSYCHOLOGY कोर्स के करिकुलम के अंदर रिसर्च मेथाडोलॉजी, साइकोलॉजिकल थिअरीज और प्रैक्टिकल एप्लीकेशन शामिल होते हैं।


MA PSYCHOLOGY कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को lifespan development, learning and memory, social psychology, personality theories, psychopathology, research methods and statistics जैसे सब्जेक्ट के बारे में स्ट्रांग फाऊंडेशन दी जाती है। इसके साथ कोर्स के अंदर इंटर्नशिप और प्रैक्टिकम भी शामिल होता है।


MA PSYCHOLOGY कोर्स को करने से विद्यार्थियों के अंदर क्रिटिकल थिंकिंग, रिसर्च स्किल, कम्युनिकेशन स्किल्स, असेसमेंट स्किल्स और इंटरवेंशन स्किल डेवलप होती है।MA कोर्स को करने से विद्यार्थियों को ज्यादा करियर ऑपच्यरुनिटीज मिलती है। इसके साथ विद्यार्थियों को एडवांस्ड नॉलेज मिलती है और उनके अंदर रिसर्च स्किल डेवलप होती है और पर्सनल ग्रोथ भी होती है।


MA PSYCHOLOGY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी क्लिनिकल साइकोलॉजी, काउंसलिंग, इंडस्ट्रियल/आर्गेनाईजेशनसाइकोलॉजी, रिचार्ज और सोशल वर्क के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।MA PSYCHOLOGY कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है, जो हुमन बिहेवियर के लिए पैशनेट है, क्रिटिकल थिंकिंग और रिसर्च को इंजॉय करते हैं, अपना कैरियर साइकोलॉजी और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बनाना चाहते हैं।


MA PSYCHOLOGY COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


MA PSYCHOLOGY कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 50% होने चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


MA PSYCHOLOGY COURSE DURATION IN HINDI


MA PSYCHOLOGY कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।


कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर MA PSYCHOLOGY कोर्स का पार्ट टाइम ऑफर किया जाता है, जो 4 साल का होता है।


MA PSYCHOLOGY SYLLABUS IN HINDI


MA PSYCHOLOGY कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • INTRODUCTION TO PSYCHOLOGY
  • RESEARCH METHODS IN PSYCHOLOGY
  • STATISTICS IN PSYCHOLOGY
  • LIFESPAN PSYCHOLOGY
  • EXPERIMENTAL PSYCHOLOGY
  • PSYCHOLOGICAL TESTING


SEMESTER 2:

  • COGNITIVE PSYCHOLOGY
  • LEARNING AND MEMORY
  • PERSONALITY
  • ADVANCED THE SOCIAL PSYCHOLOGY
  • PSYCHOLOGICAL TESTING
  • ELECTIVE SUBJECTS

SEMESTER 3:

  • PSYCHOPATHOLOGY
  • PSYCHODIAGNOSTICS
  • PRACTICAL OR INTERNSHIP
  • ELECTIVE SUBJECTS


SEMESTER 4:

  • THESIS
  • PROJECT
  • PRACTICUM OR INTERNSHIP


MA PSYCHOLOGY कोर्स के अंदर abnormal psychology, positive psychology, neuropsychology, addiction psychology, psychological assessment जैसे इलेक्टिव शामिल होते हैं।


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है, इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है


MA PSYCHOLOGY COURSE ENTRANCE EXAMS LIST IN HINDI


MA PSYCHOLOGY कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • CUET
  • UGC NET
  • BHU PET
  • TISS NET
  • DELHI UNIVERSITY M.A PSYCHOLOGY ENTRANCE EXAM

कुछ एंट्रेंस परीक्षा में नेशनल और राज्य लेवल की होती है। कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।




MA PSYCHOLOGY SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



MA PSYCHOLOGY COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI 


MA PSYCHOLOGY कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)MA PSYCHOLOGY कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी होगी और कॉलेज को सिलेक्ट करना होगा। फिर विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सिलेक्ट किया है, उसमें एडमिशन लेने के लिए कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है, वह चेक करना है। यदि एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्टर करना है और एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना है।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सिलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक कर लेना है।


MA PSYCHOLOGY COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


MA PSYCHOLOGY कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • LADY SHRI RAM COLLEGE FOR WOMEN, NEW DELHI
  • DAULAT RAM COLLEGE, NEW DELHI
  • INDRAPRASTHA COLLEGE FOR WOMEN, NEW DELHI
  • FERGUSSON COLLEGE, PUNE
  • ST XAVIER COLLEGE, AHMEDABAD
  • ST XAVIER COLLEGE, MUMBAI
  • POST GRADUATE GOVERNMENT COLLEGE FOR GIRLS, CHANDIGARH
  • CHRIST UNIVERSITY, BENGALURU
  • CALCUTTA UNIVERSITY, KOLKATA
  • UTKAL UNIVERSITY, BHUBANESWAR
  • GAUHATI UNIVERSITY, GUWAHATI
  • RAMAKRISHNA MISSION VIVEKANANDA CENTENARY COLLEGE, CHENNAI
  • MAHARAJA SAYAJIRAO UNIVERSITY OF BARODA, VADODARA
  • MUMBAI UNIVERSITY, MUMBAI
  • SAVITRIBAI PHULE PUNE UNIVERSITY, PUNE
  • GUJARAT UNIVERSITY, AHMEDABAD


यह सारी कॉलेज मास्टर आफ आर्ट्स इन साइकोलॉजी कोर्स को करने के लिए टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।


MA PSYCHOLOGY COURSE FEES IN HINDI


MA PSYCHOLOGY कोर्स की फीस निर्भर करती है कि यूनिवर्सिटी किस प्रकार की है, किस जगह पर है, यूनिवर्सिटी की रेपुटेशन कितनी है और प्रोग्राम की स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


MA PSYCHOLOGY कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹15000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹60000 के बीच होती है।


MA PSYCHOLOGY कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस₹20000 से ₹80000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹300000 के बीच होती है।


MA PSYCHOLOGY COURSE JOBS LIST IN HINDI


MA PSYCHOLOGY कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Clinical Psychologist
  • Counseling Psychologist
  • School Psychologist
  • Industrial-Organizational Psychologist
  • Forensic Psychologist
  • Health Psychologist
  • Neuropsychologist
  • Rehabilitation Counselor
  • Mental Health Counselor
  • Research Psychologist
  • Human Resources Specialist
  • Behavioral Therapist
  • Substance Abuse Counselor
  • Marriage and Family Therapist
  • Educational Consultant
  • Career Counselor
  • Psychiatric Technician
  • Community Outreach Coordinator
  • Program Evaluator
  • Crisis Intervention Specialist


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


MA PSYCHOLOGY COURSE JOBS SALARY IN HINDI


MA PSYCHOLOGY कोर्स को करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि नौकरी किस प्रकार की है, स्पेशलाइजेशन कौन सी है, किस जगह पर है और अनुभव कितना है।


MA PSYCHOLOGY कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹20000 से 35000 रुपए के बीच होती है, महीने की।


MA PSYCHOLOGY कोर्स को पूरा करने के बाद और अनुभव प्राप्त करने के बाद नौकरी की सैलरी ₹40000 से ₹70000 के बीच होती है, महीने की।


MA PSYCHOLOGY KE BAAD KYA KARE


MA PSYCHOLOGY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी काउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट, क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, स्कूल साइकोलॉजिस्ट, हुमन रिसोर्स स्पेशलिस्ट, रिसर्च साइकोलॉजिस्ट और रिहैबिलिटेशन काउंसलर जैसी नौकरी जाकर सकते हैं।


MA PSYCHOLOGY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे M.PHIL IN CLINICAL PSYCHOLOGY, PSY.D IN CLINICAL PSYCHOLOGY और अन्य एडवांस्ड सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं


इसके अलावा विद्यार्थी नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन और लाइफ कोच के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं


FAQS


1.)MA PSYCHOLOGY कोर्स क्या है?


MA PSYCHOLOGY पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को साइकोलॉजी के फील्ड के बारे में गहरी नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल सिखाई जाए।


2.)MA PSYCHOLOGY कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता है?


MA PSYCHOLOGY कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


3.)MA PSYCHOLOGY कोर्स कितने साल का है?


MA PSYCHOLOGY कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close