MPED FULL FORM IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MPED FULL FORM IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MPED COURSE DETAILS IN HINDI

MPED कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF PHYSICAL EDUCATION हैं, यह स्पेशलाइज्ड पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंस के अलग-अलग एक्सेप्ट के बारे में ट्रेन किया जा सके।MPED कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, एक्सरसाइज फिजियोलॉजी, स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, बायोमैकेनिक्स के बारे में इन डेप्थ एक्सप्लोरेशन दी जाती है।


MPED कोर्स के करिकुलम के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है।MPED कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज के अंदर foundation of physical education and sports, physiology of exercise, curriculum development in physical education, sports management, research methodology जैसे विषय शामिल होते हैं।


MPED कोर्स के प्रैक्टिकल एक्सपेक्ट के अंदर yoga, introduction to sports officiating, practical skill development, track and field techniques, advanced the coaching techniques, internship जैसे विषय शामिल होते हैं।MPED कोर्स ऐसे प्रोफेशनल्स को डेवलप करने पर फोकस करता है, जो फिजिकल फिटनेस, हेल्थ और वेल्डिंग के अंदर कंट्रीब्यूट कर सके।


MPED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी एजुकेशन, स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, फिटनेस और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट जैसे सेक्टर के अंदर अपना करियर बन सकता है।MPED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे PHD जैसे कोर्स को कर सकते हैं।MPED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी फिजिकल एजुकेशन टीचर, स्पोर्ट्स कोच, फिटनेस ट्रेनर, स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर और स्पोर्ट्स साइंटिस्ट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


MPED COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


MPED कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को BACHELOR DEGREE IN PHYSICAL EDUCATION (BPED) और हेल्थ एजुकेशन और स्पोर्ट्स की फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के काम से कम 50% से 55% होने चाहिए।


कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


MPED COURSE DURATION IN HINDI


MPED कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।


MPED कोर्स के अंदर थियोरेटिकल क्लासेस, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग सेशन, प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नशिप भी शामिल होती है।


कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर MPED कोर्स को पार्ट टाइम ऑफर किया जाता है, जिसकी अवधि ज्यादा हो सकती है।


MPED COURSE SYLLABUS IN HINDI


MPED कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • FOUNDATION OF PHYSICAL EDUCATION AND SPORTS
  • PHYSIOLOGY OF EXERCISE
  • KINESIOLOGY AND BIOMECHANICS
  • ICT IN PHYSICAL EDUCATION
  • RESEARCH METHODOLOGY
  • YOGA
  • INTRODUCTION TO SPORTS OFFICIATING
  • PRACTICAL SKILL DEVELOPMENT


SEMESTER 2:

  • CURRICULUM DEVELOPMENT IN PHYSICAL EDUCATION
  • MEASUREMENT AND EVOLUTION IN PHYSICAL EDUCATION
  • PSYCHOLOGY OF SPORTS
  • SPORTS MANAGEMENT
  • HEALTH AND WELLNESS EDUCATION
  • TRACK AND FIELD TECHNIQUES
  • ADVANCED COACHING TECHNIQUES
  • OFFICIATING A SPECIFIC SPORTS


SEMESTER 3:

  • ADAPTED PHYSICAL EDUCATION
  • NUTRITION FOR ATHLETES
  • ADMINISTRATION OF PHYSICAL EDUCATION PROGRAM
  • RESEARCH PROJECT
  • SPORTS AND GAMES SPECIALIZATION
  • INTERNSHIP
  • ELECTRIC SUBJECTS


SEMESTER 4:

  • RESEARCH PROJECT
  • RECENT ADVANCE IS IN PHYSICAL EDUCATION AND SPORTS
  • ENTREPRENEURSHIP IN SPORTS
  • ELECTIVE COURSE


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। सिलेबस निर्भर करता है कि कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन कौन सी है और किस यूनिवर्सिटी के द्वारा कोर्स को करवाया जा रहा है।


इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


MPED COURSE SPECIALIZATION LIST IN HINDI


MPED कोर्स के अंदर कौन-कौन सी स्पेशलाइजेशन शामिल होती है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • SPORTS MANAGEMENT
  • FITNESS MANAGEMENT
  • SPORTS NUTRITION
  • EXERCISE PHYSIOLOGY
  • SPORTS REHABILITATION
  • SPORTS BIOMECHANICS
  • HEALTH AND WELLNESS EDUCATION
  • ADAPTED PHYSICAL EDUCATION
  • CURRICULUM DEVELOPMENT IN PHYSICAL EDUCATION
  • SPORTS PSYCHOLOGY
  • FOOTBALL COACHING
  • CRICKET COACHING
  • ATHLETICS COACHING
  • YOGA EDUCATION


MPED कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन, स्पोर्ट्स साइंस जैसे एरिया के अंदर होती है। विद्यार्थी स्पेशलाइजेशन के द्वारा किसी भी एक एरिया के अंदर एक्सपर्ट इसको हासिल कर सकते हैं और अपना सक्सेसफुल करियर बना सकते हैं।




MPED FULL FORM IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



MPED COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


MPED कोर्स के अंदर कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • CUET PG
  • OUCET
  • JUET
  • ALLAHABAD UNIVERSITY PGAT
  • AUCET
  • BHU PET
  • MDUCEE


कुछ एंट्रेंस परीक्षा में नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि वह किस कॉलेज में जाना चाहता है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देना चाहता है।


MPED COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


MPED कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)MPED कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को BPED या उससे जुड़ी हुई बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% से 55% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी होगी और कॉलेज को सिलेक्ट करना होगा। उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सिलेक्ट किया है, उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है, यदि देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर ऐडमिशन डायरेक्टर और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सिलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना होगा। यह सारे प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर राज्य और कॉलेज के एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक कर लेना है।


MPED COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


MPED कोर्स को करने के लिए कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • LAKSHMIBAI NATIONAL UNIVERSITY OF PHYSICAL EDUCATION, GWALIOR
  • SRI VENKATESWARA UNIVERSITY, TIRUPATI
  • NATIONAL INSTITUTE OF SPORTS, PATIALA
  • INDIRA GANDHI INSTITUTE OF PHYSICAL EDUCATION AND SPORTS SCIENCE, NEW DELHI
  • PUNJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH
  • AACHARYA NAGARJUNA UNIVERSITY, GUNTUR
  • UNIVERSITY OF DELHI, DELHI
  • JIWAJI UNIVERSITY, GWALIOR
  • GUJARAT UNIVERSITY, AHMEDABAD
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI


यह सारी कॉलेज मास्टर का फिजिकल एजुकेशन कोर्स करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।


MPED COURSE FEES IN HINDI


MPED कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है, कॉलेज की रेपुटेशन क्या है और प्रोग्राम के अंदर स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


MPED कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस₹2500 से ₹12500 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच होती है।


MPED कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹50000 से ₹200000 के बीच होती है।


MPED COURSE JOBS LIST IN HINDI


MPED कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Physical Education Teacher
  • Sports Coach
  • Fitness Trainer
  • Sports Administrator
  • Athletic Director
  • Exercise Physiologist
  • Sports Scientist
  • Sports Psychologist
  • Recreation Director
  • Fitness Center Manager
  • Health Educator
  • Sports Marketing Specialist
  • Sports Consultant
  • Sports Facility Manager
  • Rehabilitation Specialist


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


MPED COURSE JOBS SALARY IN HINDI


MPED कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस प्रकार की है, किस जगह पर है, कौन से सेक्टर के अंदर है और अनुभव कितना है।


MPED कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹20000 से₹40000 के बीच होती है, महीने की।


MPED कोर्स करने के बाद और अनुभव प्राप्त करने के बाद नौकरी की सैलरी ₹35000 से ₹100000 के बीच हो सकती है महीने की।


MPED COURSE KE BAAD KYA KARE


MPED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी फिजिकल एजुकेशन टीचर, स्पोर्ट्स कोच, स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर, फिटनेस कंसलटेंट जैसी नौकरी जाकर सकते हैं।


MPED कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे PHD IN PHYSICAL EDUCATION और अन्य एडवांस्ड डिप्लोमा और सर्टिफिकेट लेवल के कोर्स कर सकते हैं।


इसके अलावा विद्यार्थी एंटरप्रेन्योरशिप, फ्रीलांसिंग कोचिंग और कंटेंट क्रिएशन के अंदर अपना करियर बना सकते हैं।


FAQS


1.)MPED कोर्स क्या है?


MPED पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो की इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंस की फील्ड के बारे में एडवांस्ड नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल सिखाई जाए।


2.)MPED कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


MPED कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF PHYSICAL EDUCATION है।


3.)MPED कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


MPED कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को BPED या फिजिकल एजुकेशन और स्पोर्ट्स साइंस की फील्ड से जुड़ी हुई बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


4.)MPED कोर्स कितने साल का है?


MPED कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close