12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है । बेस्ट कोर्स फॉर गर्ल्स after 12th । 2024

 

12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है

 आपने 12वीं पास करने के बाद कुछ ना कुछ करने की सोची तो होगी। आपने चाहिए जो भी रखा हो सायंस,कॉमर्स या आर्ट्स लेकिन आपने एक अच्छा कोर्स लिया होगा तो आप अवश्य ही अपने जीवन में कुछ कर पाएंगे। कोर्स करने की खासियत यह है कि कि आप उसमें कुछ ना कुछ विषय के बारे में सीखते तो जरूर है। आज के इस Blog मैं जानेंगे  की 12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है, लड़कियों के लिए कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है, बिजनेस कोर्स कौन से है और साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स करने के बाद हमें कौन सा कोर्स लेना चाहिए


  12th के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है

12वीं पास करने के बाद वैसे तो हमारे पास बहुत सारे कोर्स लेने के ऑप्शन है लेकिन हमें ऐसा कुछ लेना चाहिए जिसमें हमें इंटरेस्ट हो इच्छा हो और लगन हो। निम्नलिखित 12वीं पास करने के बाद के सबसे अच्छे  कोर्स है।


1.)Bachelor of Technology (B.Tech)-यह एक 4 साल का अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है,इंजीनियरिंग विद्यार्थियों के लिए। जो विद्यार्थी कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल,सिविल या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में इच्छा रखता है वह इस कोर्स को कर सकता है। जिन विद्यार्थियों को इन इंजीनियरिंग में इंटरेस्ट है उनके लिए यह एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। 


2.) Bachelor of Science (B.Sc)-यह एक 3 साल का अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने सायंस लिया है। जो विद्यार्थी बायोटेक्नोलॉजी,हेल्थ केयर,एनवायरमेंटल साइंस करने की इच्छा रखता है,वह इस कोर्स को कर सकता है और यह साइंस वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा विकल्प है।


3.)Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS)-यह एक साडे 5 साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स है उन विद्यार्थियों के लिए जो चिकित्सा में अपना करियर बनाना चाहते हैंऔर यह इन विद्यार्थियों के लिए MBBS कोर्स एक अच्छा विकल्प है। 


4.)Bachelor of Arts (BA)-यह एक 3 साल का अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने आर्ट्स लिया है। यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो जर्नलिज्म,सोशल वर्क,टीचिंग और पॉलिटिक्स में इच्छा रखते हैं।


5.)Bachelor of Commerce (B.Com)-यह एक 3 साल का अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने कॉमर्स लिया है। यह पोस्ट उन विद्यार्थियों के लिए है जो बैंकिंग, फाइनेंस,बिजनेस मैनेजमेंट और अकाउंटिंग करने की इच्छा रखते हैं।


6.)Bachelor of Computer Applications (BCA)- यह एक 3 साल का अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है जिनको कंप्यूटर एप्लीकेशन में इंटरेस्ट है। यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए अच्छा है जो आईटी सेक्टर में जाने की इच्छा रखते हैं।


7.)Chartered Accountancy (CA)-  यह एक प्रोफेशनल कोर्स ए उन विद्यार्थियों के लिए जो अकाउंटिंग और फाइनेंस करने की इच्छा रखते हैं और यह कोर्स विद्यार्थी कर सकते जिन्होंने कॉमर्स लिया है।


 

 बेस्ट कोर्स फॉर गर्ल्स After 12th ।  बेस्ट कोर्स फॉर  गर्ल्स After 12th in Hindi । बेस्ट कोर्स फॉर गर्ल्स in Hindi

बेस्ट कोट्स फॉर  गर्ल्स After 12th ।  बेस्ट कोट्स फॉर  गर्ल्स After 12th in Hindi । बेस्ट कोट्स फॉर गर्ल्स in Hindi

वैसे तो लड़कियों के लिए 12वीं के बाद बहुत सारे कोर्स है लेकिन लड़कियों के लिए सबसे अच्छा कोर्स उनकी रुचियों, योग्यता और करियर के लक्ष्यों पर निर्भर करेगा। यहां कुछ लोकप्रिय और अत्यधिक मांग वाले पाठ्यक्रम हैं:


Bachelor of Arts (BA),Bachelor of Science (BSc),Bachelor of Commerce (BCom),Bachelor of Technology (BTech),यह कोर्स लड़कियों के लिए बहुत अच्छे हैं जिन्होंने 12वीं पास की है।


Bachelor of Education (BEd)-  यह 2 साल का अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है उन लड़कियों के लिए जो कि शिक्षक बनना चाहती है।


Bachelor of Law (LLB)-  यह 3 साल का अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है उन लड़कियों के लिए जो अपना कैरियर लॉ के अंदर बनाना चाहती है।

 

12वीं के बाद बिजनेस कोर्स । सबसे अच्छे बिजनेस कोर्स 12वीं के बाद ।

12वीं के बाद ऐसे तो बहुत सारे बिजनेस कोर्स है लेकिन आपके लिए कौन से कोर्स सबसे अच्छे हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गई है:


1.)Bachelor of Business Administration (BBA)- यह एक 3 साल का अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है  जो आपको बिजनेस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में मदद करेगा। यह कोर्स करके आप फाइनेंस मार्केटिंग और ह्यूमन रिसोर्स में एक्सपर्ट बन सकते हैं।


2.)Bachelor of Management Studies (BMS)- यह एक 3 साल का अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है जो आपको ज्यादा नॉलेज प्रोवाइड करेगी मैनेजमेंट प्रिंसिपल और प्रैक्टिस में।


3.)Integrated Program in Management (IPM)-यह एक 5 साल का अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है जो आपको मैनेजमेंट की पढ़ाई में मदद करेगा। विद्यार्थी इस कोर्स के द्वारा बैचलर डिग्री मैनेजमेंट में और मास्टर डिग्री बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में प्राप्त कर सकते हैं।


4.)Chartered Accountancy (CA)-  यह एक प्रोफेशनल कोर्स ए उन विद्यार्थियों के लिए जो अकाउंटिंग और फाइनेंस करने की इच्छा रखते हैं और यह कोर्स विद्यार्थी कर सकते जिन्होंने कॉमर्स लिया है।


5.)Bachelor of Commerce (B.Com)-यह एक 3 साल का अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है उन विद्यार्थियों के लिए जिन्होंने कॉमर्स लिया है। यह पोस्ट उन विद्यार्थियों के लिए है जो बैंकिंग, फाइनेंस,बिजनेस मैनेजमेंट और अकाउंटिंग करने की इच्छा रखते हैं।


 6.)Company Secretary (CS)-  यह एक प्रोफेशनल कोर्स है उन विद्यार्थियों के लिए जो कोआपरेटिव गवर्नर्स, कंपाइलर्स और सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस में इच्छा रखते है।


7.)Bachelor of Economics (BE)- यह एक 3 साल का अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है जिसमें आप हो माइक्रोइकोनॉमिक्स, मैक्रोइकोनॉमिक्स ,स्टैटिसटिक्स और इकोनोमेट्रिक्स की पढ़ाई कर सकते हैं। 


12वीं Science के बाद कौन सा कोर्स करें,12वीं Commerce के बाद कौन सा कोर्स करें,12वीं Arts के बाद कौन सा कोर्स करें

12वीं Science के बाद कौन सा कोर्स करें । 12वीं Science के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

1.)Bachelor of Technology (B.Tech)

2.)Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS)

3.)Bachelor of Science (B.Sc)

4.)Bachelor of Dental Surgery (BDS)

5.)Bachelor of Pharmacy (B.Pharm)

6.)Bachelor of Science in Nursing (B.Sc Nursing)

7.)Bachelor of Veterinary Science (B.VSc)

 

12वीं Commerce के बाद कौन सा कोर्स करें । 12वीं Commerce के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

1.)Bachelor of Commerce (B.Com)

2.)Bachelor of Business Administration (BBA)

3.)Chartered Accountancy (CA)

4.)Company Secretary (CS)

5.)Bachelor of Economics (BE)

6.)Bachelor of Statistics (B.Stat)

7.)Bachelor of Management Studies (BMS)

 

12वीं Arts के बाद कौन सा कोर्स करें । 12वीं Arts के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

1.)Bachelor of Arts (BA)

2.)Bachelor of Fine Arts (BFA)

3.)Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC)

4.)Bachelor of Social Work (BSW)

5.)Bachelor of Business Administration (BBA)

6.)Bachelor of Law (LLB)  

 

 

 मैं आशा करता हूं कि आपको इस Blog से कुछ सीखने को मिला होगा | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close