BA KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब | सैलेरी | 2024

BA KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब | सैलेरी | 2024

BA KYA HOTA HAI | BA COURSE DETAILS IN HINDI

BA कोर्स जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF ARTS हैं, यह अंडरग्रैजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है जो की 3 से 4 साल का कोर्स होता है।BA एक वर्सेटाइल डिग्री है जिसके अंदर humanities, social science और liberal arts जैसी कई सारी डिसिप्लिन शामिल होती है।BA कोर्स के अंदर ऑन बोर्ड और इंट्रडिसीप्लिनरी एजुकेशन दिया जाता है जिसे क्रिटिकल थिंकिंग और एनालिटिकल स्किल और वेरियस सब्जेक्ट के अंदर अंडरस्टैंडिंग होती है।


BA कोर्स के अंदर विद्यार्थियों के पास फ्लैक्सिबिलिटी होती है और वह स्पेसिफिक फील्ड जैसे की English, history, psychology, sociology,‌political science, philosophy जैसी फील्ड के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।BA कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को हाईली वैल्यूड स्किल सिखाई जाती है जो आज की डायनेमिक जॉब मार्केट के अंदर डिमांड में है। इन स्किल के अंदर इफेक्टिव कम्युनिकेशन, क्रिटिकल एनालिसिस, प्रोबलम सॉल्विंग और एडेप्टेबिलिटी शामिल है।


BA कोर्स करने के बाद education journalism public relation social services business arts जैसी फील्ड के अंदर अपना कैरियर बन सकता है।BA कोर्स विद्यार्थियों को फाउंडेशन सर्व करता है जिसकी वजह से वह आगे एडवांस्ड डिग्री स्पेशलाइज्ड एरिया के अंदर कर सकते हैं।BA एक पाथवे है इंटेलेक्चुअल ग्रोथ के लिए और वैरायटी कैरियर पाथ के लिए फाउंडेशन है।


BA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BA कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 45% से 55% होने चाहिए।


आप यदि यह कोर्स भारत के टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


BA COURSE DURATION IN HINDI


BA 3 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


पहले साल के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल सब्जेक्ट और स्किल डेवलपमेंट सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है। दूसरे साल के अंदर स्पेशलाइजेशन के हिसाब से विषय को पढ़ाया जाता है और मेथाडोलॉजी सब्जेक्ट के बारे में भी पढ़ाया या जाता है। तीसरे साल के अंदर एडवांस्ड सब्जेक्ट, रिसर्च और प्रोजेक्ट शामिल होते हैं।


BA COURSE SPECIALIZATION LIST IN HINDI


BA कोर्स के अंदर कौन-कौन सी स्पेशलाइजेशन उपलब्ध होती है उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • English Literature
  • History
  • Psychology
  • Sociology
  • Political Science
  • Philosophy
  • Economics
  • Anthropology
  • Communication Studies
  • International Relations
  • Geography
  • Linguistics
  • Fine Arts
  • Music
  • Theater and Drama
  • Religious Studies
  • Gender Studies
  • Environmental Studies
  • Creative Writing
  • Comparative Literature


आप एक स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट करके उसके अंदर आप अपना कैरियर बना सकते हैं।


BA COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BA कोर्स ऑफ यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET
  • UGC NET
  • NMIMS NPAT
  • IPU CET
  • BHU UET
  • DU JAT
  • SET
  • KIITEE


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल और राज्य लेवल की होती है और कुछ परीक्षाएं यूनिवर्सिटी लेवल की होती है। यह आपका निर्भर करता है कि आपको कौन सी परीक्षा देनी है।


BA COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BA कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और उसकी प्रक्रिया क्या है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 45% होने चाहिए।


2.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) उसके बाद आपने जिस कॉलेज के अंदर फॉर्म भर रहा है क्या उसे कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है, यदि ली जाती है तो आपको उसे एंट्रेंस परीक्षा को देना है और क्वालीफाई करना है।


4.) उसके बाद कॉलेज के द्वारा आपके 12वीं के मार्क्स और एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स के हिसाब से मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।


5.) उसके बाद आपकी रैंक के हिसाब से आपको अपने की स्पेशलाइजेशन और सीट को अलॉट किया जाएगा। फिर कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर और कॉलेज की फीस को जमा करवा के एडमिशन कंफर्मेशन हो गया है।


कुछ कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा नहीं ली जाती है और विद्यार्थियों को 12वीं के मार्क्स के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर डायरेक्ट एडमिशन और कुछ कॉलेज के अंदर मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है।




BA KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता | फीस | जॉब | सैलेरी | 2024



BA COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


BA COURSE करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज है सबसे अच्छी है उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • DELHI UNIVERSITY, DELHI
  • JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY, DELHI
  • CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE
  • PRESIDENCY COLLEGE, CHENNAI
  • FERGUSSON COLLEGE, PUNE
  • ST XAVIER COLLEGE, MUMBAI
  • SYMBIOSIS INTERNATIONAL UNIVERSITY, PUNE
  • INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE EDUCATION AND RESEARCH, PUNE
  • TATA INSTITUTE OF SOCIAL SCIENCE, MUMBAI
  • AZIM PREMJI UNIVERSITY, BANGALORE


इनके अलावा भारत के अंदर बहुत सारे कॉलेज है जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।


BA COURSE FEES IN HINDI


BA कोर्स करने की फीस निर्भर करती है कि आपके कॉलेज जो कौन सी है और वह किस जगह पर है और आपके स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच हो सकती है और पूरे कोर्स की फीस ₹30000 से ₹300000 के बीच हो सकती है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹1000 से ₹10000 के बीच हो सकती है और पूरे कोर्स की फीस ₹3000 से ₹30000 के बीच हो सकती है।


BA COURSE JOBS LIST IN HINDI


BA कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Teacher
  • Journalist
  • Social Worker
  • Marketing Coordinator
  • Human Resources Assistant
  • Administrative Assistant
  • Customer Service Representative
  • Public Relations Specialist
  • Research Assistant
  • Event Planner
  • Sales Representative
  • Paralegal
  • Museum Curator
  • Nonprofit Coordinator
  • Writer/Author
  • Copywriter
  • Librarian
  • Political Analyst
  • Graphic Designer
  • Entrepreneur


इनके अलावा भी आप बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं और अपना बिजनेस भी चालू कर सकते हैं।


BA COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BA कोर्स करने के बाद नौकरी की कितनी सैलरी होगी वह निर्भर करती है कि आपकी स्पेशलाइजेशन कौन सी है, आप किस जगह पर नौकरी कर रहे हैं और आपकी इंडस्ट्री कौन सी है और आपका एक्सपीरियंस कितना है और आपकी स्किल और क्वालिफिकेशन कौन सी है।


BA कोर्स करने के बाद नौकरी की जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की।


BA COURSE KE BAAD KYA KARE


BA कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं।


BA कोर्स करने के बाद आप आगे मास्टर डिग्री, प्रोफेशनल डिप्लोमा कोर्सेज और रिसर्च प्रोग्राम कर सकते हैं।


BA करने के बाद आप ट्रेडिशनल और क्रिएटिव फील्ड के अंदर नौकरी कर सकते हैं और गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर सकते हैं और गवर्नमेंट नौकरी पा सकते हैं।


BA करने के बाद आप कुछ स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी कर सकते हैं और आप अपने इंटरेस्ट और पेंशन को फॉलो कर सकते हैं।


FAQS


1.)BA क्या है?


BA एक अंडर ग्रेजुएट एकेडमिक क्वालीफिकेशन है जो उन विद्यार्थियों को मिलती है जिन्होंने BA कोर्स को पूरा किया है।BA कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को आर्ट, ह्यूमैनिटीज, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं।


2.)BA का फुल फॉर्म क्या है?


BA का फुल फॉर्म BACHELOR OF ARTS है।


3.)BA करने के लिए क्या योग्यता है?


BA करने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर कम से कम 45% होने चाहिए।


4.)BA कितने साल का कोर्स है?


BA 3 साल का कोर्स है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close