BCA COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | JOBS & SALARY | 2024

BCA COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | JOBS & SALARY | 2023

WHAT IS BCA IN HINDI | BCA COURSE DETAILS IN HINDI

BCA यानी BACHELOR OF COMPUTER APPLICATION एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है, कंप्यूटर साइंस और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी फील्ड के अंदर।


यह कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर विद्यार्थियों को computer application, programming language, software development और computer system के बारे में सिखाया जाता है।


BCA प्रोग्राम के अंदर विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज और करियर के लिए जरूरी स्किल सिखाई जाती है software development, database Management, web development और दूसरी आईटी रिलेटेड फील्ड्स।


BCA कोट के अंदर programming, data structure, networking, web development और database management से जुड़े हुए विषय पढ़ाए जाते हैं।BCA कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए सबसे अच्छा है जो की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की फील्ड के अंदर अपने करियर को एक kickstart देना चाहते हैं।


एक बार BCA कोर्स पूरा करने के बाद आप software developer, database administrator, system analyst और web developer के रूप में काम कर सकते हैं। यह कोर्स पूरा करने के बाद आप आगे भी मास्टर डिग्री कर सकते हैं।


ADMISSION PROCESS OF BCA COURSE IN HINDI


अभी अगर बीसीए कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके एडमिशन ले सकते हैं।


1.) सबसे पहले आपको eligibility criteria को चेक करना है कि आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं है।


2.) एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है।


3.) आपको फिर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना है जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ जैसे की 12वीं की मार्कशीट आदि।


4.) अगर एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा और नहीं दी जाती तो आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाएगा आपके मार्क्स के हिसाब से।


5.) आप एडमिशन के अंदर लिस्टेड हो गए तो उसके बाद आपको counselling session अटेंड करना है जिसके अंदर आपको कॉलेज और स्पेशलाइजेशन को चूज करना होता है।


6.) यह सब करने के बाद आपको आपकी एडमिशन फीस जमा करवानी है और उसके बाद आप यह कोर्स करने के लिए एलिजिबल हो गए हो।


BCA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BCA कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके काम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए।


यह कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 से 18 वर्ष की होनी चाहिए।


कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे भी होते हैं जिसके अंदर एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है तो आपको इन एंट्रेंस परीक्षा को देना है और इस परीक्षा के आधार पर आपको एडमिशन दिया जाएगा।


BCA COURSE DURATION IN HINDI


BCA कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर होते हैं। हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।


कुछ यूनिवर्सिटीज 4 साल का BCA प्रोग्राम ऑफर करती है जिसके अंदर इंटर्नशिप का एक साल शामिल होता है। वैसे तो हर जगह 3 साल का BCA प्रोग्राम होता है।


BCA COURSE ENTRANCE EXAMS IN HINDI


भारत के अंदर बहुत सारी एंट्रेंस परीक्षा होती है BCA कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए और नीचे इसकी एक लिस्ट दी गई है।

  • COMMON UNIVERSITY ENTRANCE EXAM (CUET)
  • IPU CET
  • SET
  • KIITEE
  • PESSAT

इन एंट्रेंस परीक्षा के साथ-साथ कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऐसी होती है जो अपने खुद की एंट्रेंस परीक्षा लेती है।



BCA COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | JOBS & SALARY | 2023



BCA COURSE SYLLABUS IN HINDI


नीचे BCA कोर्स के सिलेबस की एक आउटलाइन दी गई है। नीचे जो सिलेबस दिया गया है यह सिर्फ जनरल सिलेबस से और यूनिवर्सिटी के हिसाब से यह सिलेबस अलग भी हो सकता है।


SEMESTER 1:

  • INTRODUCTION TO COMPUTER
  • PROGRAMMING IN C
  • MATHEMATICS-I
  • TECHNICAL COMMUNICATION


SEMESTER 2:

  • DATA STRUCTURE AND ALGORITHM
  • OPERATING SYSTEM
  • MATHEMATICS-II
  • PRINCIPAL OF MANAGEMENT


SEMESTER 3:

  • DATABASE MANAGEMENT SYSTEM
  • OBJECT ORIENTED PROGRAMMING
  • COMPUTER NETWORKS
  • WEB DEVELOPMENT


SEMESTER 4:

  • SOFTWARE ENGINEERING
  • SYSTEM ANALYSIS AND DESIGN
  • MULTIMEDIA SYSTEM
  • COMPUTER GRAPHICS


SEMESTER 5:

  • ARTIFICIAL INTELLIGENCE
  • CLOUD COMPUTING
  • MOBILE APPLICATION DEVELOPMENT
  • PROJECT WORK


SEMESTER 6:

  • ADVANCED DATA STRUCTURE AND ALGORITHM
  • ENTERPRISE RESOURCE PLANNING
  • INFORMATION SECURITY
  • PROJECT WORK


इसके साथ-साथ आपको ‌machine learning, Big data analytics, internet of things, blocks and technology और ethical hacking के बारे में भी सिखाया जाएगा


BCA COLLEGE IN INDIA


नीचे भारत की सबसे अच्छी और लोकप्रिय कॉलेज की लिस्ट दी गई है जो की बीसीए कोर्स के लिए सबसे अच्छी है।

  • CHRIST UNIVERSITY IN BANGALORE
  • SYMBIOSIS INSTITUTE OF COMPUTER STUDIES AND RESEARCH IN PUNE
  • LOYOLA COLLEGE IN CHENNAI
  • KRISTU JAYANTI COLLEGE IN BANGALORE
  • ST JOSEPH UNIVERSITY IN BANGALORE
  • AMITY UNIVERSITY IN NOIDA
  • STELLA MARIS COLLEGE IN CHENNAI
  • MADRAS CHRISTIAN COLLEGE IN CHENNAI
  • PRESIDENCY COLLEGE IN CHENNAI
  • JAIN UNIVERSITY IN BANGALORE


BCA COURSE FEES HINDI


BCA कोर्स की जो फीस होती है वह इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है और गवर्नमेंट है या प्राइवेट उसे पर निर्भर करती है।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस सालाना ₹10000 से ₹50000 होती है और पूरे कोर्स की फीस ₹30000 से ₹150000 तक होती है।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो इसकी सालाना फीस ₹50000 से ₹200000 तक होती है और पूरे कोर्स की फीस 150000 रुपए से 6 लाख रुपए तक होती है।




BCA COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | JOBS & SALARY | 2023



BCA COURSE JOBS IN HINDI


BCA कोर्स पूरा करने के बाद आप कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी लिस्ट दी गई है।

  1. Software Developer
  2. Web Developer
  3. System Administrator
  4. Database Administrator
  5. Network Administrator
  6. Software Tester
  7. Business Analyst
  8. Technical Support Specialist
  9. Mobile App Developer
  10. Cybersecurity Analyst
  11. IT Consultant
  12. Data Analyst
  13. Game Developer
  14. Cloud Computing Engineer
  15. UI/UX Designer
  16. Digital Marketing Specialist
  17. E-commerce Manager
  18. Project Manager
  19. IT Sales Executive
  20. Computer Teacher/Instructor


BCA COURSE SALARY IN HINDI


जो आपकी सैलरी होती है वह उसे पर निर्भर करते हैं कि आप कौन सी कंपनी में काम कर रहे हो, आपका अनुभव कितना है और आप कौन से पोस्ट पर काम कर रहे हो।


BCA कोर्स करने के जो STARTING सैलरी होती है वह 3 से 6 लाख रुपए सालाना होती है।


जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा कैसे वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी। आप की सैलरी 10 लाख रुपए सालाना हो सकती है और 15 लाख रुपए भी सालाना हो सकती है और यह आपके अनुभव पर निर्भर करेगा।


FAQS


1.)BCA क्या है?


BCA यानी bachelor of Computer Application एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो कि कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के बारे में सीखता है।


2.)BCA कोर्स कितने साल का होता है?


यह कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर होते हैं।


3.) BCA कोर्स करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए?


यह कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके काम से कम 50% होने चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close