Cosmetology Courses In Hindi | Eligibility & Duration | Jobs & Salary | 2024

Cosmetology Courses In Hindi | Eligibility & Duration | Jobs & Salary | 2023



आज की इस Blog के अंदर हम जानेंगे की कॉस्मेटोलॉजी कोर्स क्या होता है, इस कोर्स को कैसे कर सकते हैं, इस कोर्स को करने के लिए कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध है, इसको कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी योग्यताएं हैं, इन कोर्स की अवधि कितनी होती है और इनको उसको करने के लिए कितना पैसा लगता है और कौन-कौन सी अच्छी कॉलेज है। इन कोर्स को करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है और उनकी सैलरी कितनी होती है यह सब जानेंगे।


BLOG CONTENT:
  1. WHAT IS COSMETOLOGY IN HINDI | WHAT IS COSMETOLOGY COURSE IN HINDI
  2. COSMETOLOGY COURSE KAISE KARE
  3. COSMETOLOGY COURSE DETAILS IN HINDI
  4. COSMETOLOGY COURSES AFTER 10TH
  5. COSMETOLOGY COURSES AFTER 12TH
  6. DIPLOMA COURSES IN COSMETOLOGY
  7. CERTIFICATE COURSES IN COSMETOLOGY
  8. ITI COSMETOLOGY COURSE IN HINDI
  9. COSMETOLOGY COURSE IN INDIA ELIGIBILITY | कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए पात्रता
  10. कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की अवधि
  11. COSMETOLOGY COURSES FEES
  12. कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए कौन से कॉलेज अच्छे हैं
  13. COSMETOLOGY COURSES JOBS IN INDIA
  14. COSMETOLOGY COURSE JOB SALARY IN INDIA
  15. FAQS

WHAT IS COSMETOLOGY IN HINDI | WHAT IS COSMETOLOGY COURSE IN HINDI

Cosmetology एक multifaceted फील्ड है जो कि विद्यार्थियों को अलग-अलग ब्यूटी और पर्सनल केयर सर्विसेज के बारे में नॉलेज प्रदान करती है। यह कोर्स करने से hair,skin,nail care और makeup से जुड़े हुए टेक्निक्स और स्किल के बारे में पता चलेगा।


Cosmetologists saloons, spa और अन्य ब्यूटी एस्टेब्लिशमेंट के अंदर काम करते हैं जो haircuts, styling, colouring, facials, manicure इ pedicure जैसे सर्विस प्रदान करते हैं। उनकी जिम्मेदारी होती है कि वह क्लाइंट के फिजिकल अपीरियंस को बेहतर बनाएं और उनको अच्छा देखने के अंदर मदद करें।


Cosmetology courses एक एजुकेशनल प्रोग्राम में जो कि विद्यार्थियों को cosmetologist बनने के अंदर मदद करता है। यह कोर्स ब्यूटी स्कूल और वोकेशनल इंस्टीट्यूशन द्वारा प्रदान किए जाते हैं जिसके अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग शामिल होती है।


विद्यार्थियों को hair skin nail treatment, hygiene, safety procedures और customer service जीसस skills के बारे में सिखाया जाता है। यह फिल्ड डायनेमिक है और इसके अंदर बहुत ज्यादा चेंज आया करते हैं ब्यूटी ट्रेंड्स और टेक्नोलॉजी के कारण। इस फील्ड के अंदर अच्छा नॉलेज लेना और समय के साथ-साथ नया सीखना आपके करियर को इस फील्ड के अंदर बढ़ा सकता है।


COSMETOLOGY COURSE KAISE KARE


कॉस्मेटोलॉजी कोर्स बहुत सारे ब्यूटी स्कूल वोकेशनल इंस्टीट्यूशन और कम्युनिटी कॉलेज द्वारा प्रदान किया जाता है। आप भी अगर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर कर आप कर सकते हैं।


1.) Research and choose a school: अपने आसपास के ब्यूटी स्कूल और वोकेशनल इंस्टीट्यूशन के बारे में रिसर्च करना चालू कर दे। आपको ऐसे इंस्टीट्यूशन या स्कूल को सेलेक्ट करना है जो कि लंबे समय से यह कोर्स करवा रहा हो और जिसकी रेपुटेशन बहुत ज्यादा हो। इसके लिए आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं ,उसके रिव्यूज देख सकते हैं।


2.) Meet admission requirement: सबसे पहले आपको एक स्कूल या इंस्टीट्यूशन को सेलेक्ट करना है उसके बाद चेक करना है कि आपने जो कोर्स सिलेक्ट किया है उसके लिए आप योग्य है या नहीं है यह चेक करें यानी चेक कीजिए कि उसे कोर्स को करने के लिए कौन-कौन से योग्यताएं चाहिए।


3.) Financial planning: आपको डिटरमिन करना है कि कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की कॉस्ट कितनी होगी जिसके अंदर आपकी किताबें, ट्यूशन और एडिशनल फीस शामिल हो। इसके लिए आप स्कॉलरशिप के अंदर फॉर्म भर सकते हैं या कोई फाइनेंशियल एड ऑप्शन शोध सकते हैं।


4.) Enroll in a program: एक बार अपने इंस्टीट्यूशन सेलेक्ट कर लिया और उसके बाद एडमिशन रिक्वायरमेंट पूरी कर ली तो उसके बाद आप कॉस्मेटोलॉजी प्रोग्राम के अंदर इनरोल हो सकते हैं। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अंदर क्लासरूम नॉलेज और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों दिया जाता है।


5.) Complete the course: कोर्स के दौरान आपको बहुत सारी स्किल और टेक्निक्स के बारे में सिखाया जाएगा। आपको जितने भी ट्रेनिंग training hours है उनका पूरा करना है और आपको रेगुलरली क्लास को अटेंड करना है , एक्टिवली पार्टिसिपेट करना है और स्किल्स को प्रेक्टिस करना है।


6.) Licensing: कोर्स पूरा करने के बाद आपको licensing exam पास करनी होगी। जिसके अंदर written और प्रैक्टिकल कंपोनेंट दोनों शामिल है।


7.) Gain experience: एक बार licensed होने के बाद आप कॉस्मेटोलॉजी फील्ड के अंदर काम करना शुरू कर सकते हैं। आपको हमेशा एक्सपीरियंस हासिल करते जाना है और अपनी स्किल पर काम करते रहना है।


COSMETOLOGY COURSE DETAILS IN HINDI


नीचे भारत के टॉप कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की लिस्ट दी गई है।


  • BACHELOR IN COSMETOLOGY
  • DIPLOMA IN HAIR DRESSING
  • DIPLOMA IN COSMETOLOGY
  • ADVANCED THE DIPLOMA IN COSMETOLOGY
  • ADVANCED DIPLOMA IN HAIR DRESSING
  • DIPLOMA IN BEAUTY THERAPY
  • ADVANCED DIPLOMA IN BEAUTY THERAPY
  • DIPLOMA IN MAKEUP ARTISTRY
  • DIPLOMA IN NAIL ART


COSMETOLOGY COURSES AFTER 10TH


  • CERTIFICATE IN COSMETOLOGY
  • DIPLOMA IN COSMETOLOGY
  • DIPLOMA IN HAIR DRESSING
  • DIPLOMA IN BEAUTY THERAPY
  • DIPLOMA IN AESTHETICS
  • DIPLOMA IN MAKEUP ARTISTRY
  • DIPLOMA IN NAIL ART


COSMETOLOGY COURSES AFTER 12TH


  • ADVANCED DIPLOMA IN COSMETOLOGY
  • BACHELOR OF COSMETOLOGY
  • ADVANCED THE DIPLOMA IN HAIR DRESSING
  • ADVANCED THE DIPLOMA IN BEAUTY THERAPY
  • ADVANCED DIPLOMA IN AESTHETICS
  • ADVANCED DIPLOMA IN MAKEUP ARTISTRY
  • ADVANCED DIPLOMA IN NAIL ART


DIPLOMA COURSES IN COSMETOLOGY


  • DIPLOMA IN COSMETOLOGY
  • DIPLOMA IN HAIR DRESSING
  • DIPLOMA IN BEAUTIY THERAPY
  • DIPLOMA IN AESTHETICS
  • DIPLOMA IN MAKEUP ARTISTRY
  • DIPLOMA IN NAIL ART
  • DIPLOMA IN BEAUTY AND SPA MANAGEMENT
  • DIPLOMA IN ADVANCED COSMETOLOGY


CERTIFICATE COURSES IN COSMETOLOGY


  • CERTIFICATE IN COSMETOLOGY
  • CERTIFICATE IN HAIR DRESSING
  • CERTIFICATE IN BEAUTY THERAPY
  • CERTIFICATE IN AESTHETICS
  • CERTIFICATE IN MAKEUP ARTISTRY
  • CERTIFICATE IN NAIL ART


ITI COSMETOLOGY COURSE IN HINDI


  • HAIR DRESSER
  • BEAUTICIAN
  • NAIL TECHNICIAN

Cosmetology Courses In Hindi | Eligibility & Duration | Jobs & Salary | 2023



COSMETOLOGY COURSE IN INDIA ELIGIBILITY | कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए पात्रता


कॉस्मेटोलॉजी फील्ड के अंदर सर्टिफिकेट कोर्स और आईटीआई कोर्स करने के लिए आपको दसवीं कक्षा पास करनी होगी।


कॉस्मेटोलॉजी के अंदर डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपको दसवीं कक्षा पास करनी होगी और एडवांस कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी।


कॉस्मेटोलॉजी के अंदर अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए आपको 12वीं कक्षा पास करनी होगी जिसके अंदर आपके काम से कम 50% होने चाहिए।


कॉस्मेटोलॉजी फील्ड के अंदर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स करने के लिए आपको कॉस्मेटोलॉजी और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री पूरी करनी होगी। कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे होते हैं जो की एंट्रेंस परीक्षा लेते हैं।


कॉस्मेटोलॉजी कोर्स की अवधि


आप अगर कॉस्मेटोलॉजी के अंदर सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं तो उसकी अवधि 3 महीने से लेकर 1 साल की होती है।


कॉस्मेटोलॉजी के अंदर जितने भी आईटीआई कोर्सेज है उनकी अवधि 6 महीने से 1 साल की होती है।


जब आप कॉस्मेटोलॉजी के अंदर डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो उसकी अवधि 1 से 3 साल की होती है।


जितने भी अंडर ग्रैजुएट कोर्सेज है कॉस्मेटोलॉजी के अंदर उनकी अवधि 3 साल की होती है और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की अवधि 1 से 2 साल की होती है।


COSMETOLOGY COURSES FEES


जितने भी सर्टिफिकेट कोर्स है उनकी फीस ₹5000 से लेकर ₹20000 तक होती है।


आईटीआई कोर्स की फीस ₹10000 से लेकर ₹30000 तक होती है और डिप्लोमा कोर्स की फीस ₹20000 से ₹50000 तक होती है।


जितने भी अंडर ग्रेजुएट कोर्ट से उनकी फीस ₹50000 से ₹100000 तक होती है और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स की फीस ₹100000 से ₹200000 तक होती है।


आप अगर काम के सो के अंदर कॉस्मेटोलॉजी कोर्स करना चाहते हैं तो आपको गवर्नमेंट इंस्टीट्यूशन में एडमिशन लेना चाहिए या तो आप कोई ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं। आप स्कॉलरशिप के अंदर फॉर्म भर सकते हैं आदि।


कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के लिए कौन से कॉलेज अच्छे हैं


नीचे भारत की सबसे अच्छी और लोकप्रिय कॉस्मेटोलॉजी कोर्स प्रदान करने वाली कॉलेज की लिस्ट दी गई है।


  • VLCC INSTITUTE OF BEAUTY AND NUTRITION
  • LAKME ACADEMY
  • INTERNATIONAL BEAUTY SCHOOL
  • MUMBAI UNIVERSITY
  • FOREIGN INTERNATIONAL SCHOOL OF BEAUTY AND WELLNESS
  • KAPIL ACADEMY OF HAIR AND BEAUTY
  • KELKAR EDUCATION TRUST V.G. VAZE COLLEGE OF ARTS SCIENCE AND COMMERCE
  • LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY
  • JSS ACADEMY OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH
  • TAMIL NADU OPEN UNIVERSITY
  • KAMLA NEHRU COLLEGE FOR WOMEN

Cosmetology Courses In Hindi | Eligibility & Duration | Jobs & Salary | 2023



COSMETOLOGY COURSES JOBS IN INDIA


कॉस्मेटोलॉजी कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास नौकरी करने के बहुत सारे विकल्प है। नीचे लिस्ट दी गई है कि आप कौन-कौन से पद पर नौकरी कर सकते हैं यह कोर्स करने के बाद।

  • Hairstylist
  • Esthetician
  • Nail Technician
  • Makeup Artist
  • Barber
  • Salon Manager
  • Spa Therapist
  • Cosmetology Instructor
  • Beauty Consultant
  • Product Sales Representative
  • Skincare Specialist
  • Wedding or Bridal Makeup Artist
  • Celebrity Stylist
  • Salon Owner
  • Manicurist/Pedicurist
  • Hair Color Specialist
  • Fashion Show Stylist
  • Beauty Blogger/Influencer
  • Platform Artist (demonstrating techniques at beauty shows)
  • Cruise Ship Cosmetologist


COSMETOLOGY COURSE JOB SALARY IN INDIA


अपने कॉस्मेटोलॉजी के अंदर सर्टिफिकेट कोर्स किया है तो आपकी सैलरी डेढ़ लाख रुपए से लेकर ₹300000 तक हो सकती है सालाना।


कॉस्मेटोलॉजी के अंदर आईटीआई कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी ₹200000 से ₹400000 हो सकती है सालाना।


डिप्लोमा कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी ₹300000 से लेकर ₹500000 तक हो सकती है सालाना।


कॉस्मेटोलॉजी फील्ड के अंदर अंडर ग्रेजुएट कोर्स करने के बाद आपकी नौकरी की सैलरी ₹400000 से ₹6 लाख रुपए तक हो सकती है सालाना।


पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स पूरा करने के बाद आपकी सैलरी ₹500000 से ₹800000 तक हो सकती है सालाना।


FAQS


1.) COSMETOLOGY क्या है?


कॉस्मेटोलॉजी एक फील्ड है जिसके अंदर ब्यूटी और पर्सनल केयर सर्विसेज के बारे में सिखाया जाता है जैसे की hairstyleing, skin care, nail care,  makeup application।


2.) कॉस्मेटोलॉजी कोर्स पूरा होने में कितना समय लगता है?


आप अगर कॉस्मेटोलॉजी के अंदर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या आईटीआई कोर्स कर रहे हैं तो आपको 1 से 3 साल लगेंगे कोर्स पूरा करने के अंदर लेकिन आप डिग्री करना चाहते हैं तो आपको 4 साल तक लगा सकते हैं।


3.) Cosmetology कोर्स के अंदर क्या होता है?


कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अंदर बहुत सारे टॉपिक सिखाए जाते हैं जैसे की हेयर कटिंग और कलरिंग, स्टाइलिंग, स्किन केयर, नेल केयर,मेकअप एप्लीकेशन और बहुत कुछ। कॉस्मेटोलॉजी कोर्स के अंदर आपको थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों दी जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close