BNYS COURSE IN HINDI | COLLEGES & FEES | JOBS & SALARY | 2024

BNYS COURSE IN HINDI | COLLEGES & FEES | JOBS & SALARY | 2023


BNYS COURSE DETAILS IN HINDI | BNYS KYA HAI

BNYS यानी BACHELOR OF NATUROPATHY AND YOGIC SCIENCE, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो की नेचुरोपैथी और योग के प्रिंसिपल्स और प्रैक्टिस को सीखाता है। naturopathy जिसका मतलब है कि जो भी शरीर के अंदर प्रॉब्लम है उसको नेचुरल रेमेडीज और लाइफ़स्टाइल चेंजेज के द्वारा ठीक किया जाए।


Naturopathy के अंदर बहुत सारी थेरेपी शामिल होती है जैसे की herbal medicine, nutrition, hydrotherapy और physical therapy।BNYS कोर्स 5.5 साल का होता है जो कि विद्यार्थियों को नेचुरोपैथी और योग के बारे में नॉलेज प्रदान करता है।


BNYS कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों शामिल होता है और जिसके अंदर बहुत सारे विषय शामिल होते हैं जैसे की anatomy, physiology, pathology, pharmacology, yoga philosophy और therapeutic yoga practices। विद्यार्थियों को इसके साथ-साथ क्लीनिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है जिससे वह अपने नॉलेज को रियल वर्ल्ड के अंदर अप्लाई कर सकते हैं।


BNYS कोर्स पूरा करने के बाद उनके पास बहुत सारे करियर के ऑप्शन होते हैं जैसे की naturopathic doctors, wellness consultant, yoga instructor, health educator। जो विद्यार्थी अल्टरनेटिव और कंप्लीमेंट्री मेडिसिन के अंदर रुचि रखते हैं उनके लिए यह यूनिक और वैल्युएबल कोर्स है।


ADMISSION PROCESS OF BNYS COURSE


आप भी अगर BNYS कोर्स को करना चाहते हैं तो नीचे दिए गई जो एडमिशन प्रोसेस है उसको फॉलो करके आप यह कोर्स कर सकते हैं।


1.) सबसे पहले आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करना है कि आप योग्य है या नहीं है। जिन विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा को पास किया है साइंस के अंदर वह भी बायोलॉजी के साथ यह कोर्स कर सकते हैं और उनके काम से कम 50% होने चाहिए और उनकी उम्र 17 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।


2.) कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन देने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा। NEET परीक्षा को क्वालीफाई करना कोई जरूरी नहीं है इसके अंदर फिर भी कुछ कॉलेज के अंदर NEET परीक्षा के स्कोर पर एडमिशन दिया जाता है।


3.) कैंडिडेट को फिर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता है अपने मनपसंद कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए और यह एप्लीकेशन फॉर्म आपको कॉलेज और यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मिल जाएगा।


4.) एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद शॉर्ट लिस्टिंग होगी यानी आपकी रैंक के हिसाब से आपको कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर seats allot की जाएगी।


5.) जितने भी एडमिटेड कैंडिडेट है उनको जरूरी कागजात को भरना होगा और एडमिशन की फीस देनी होगी अपना एडमिशन कंफर्म करने के लिए।


ELIGIBILITY OF BNYS IN HINDI


BNYS कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपका बायोलॉजी मैन सब्जेक्ट होना चाहिए।


आपके काम से कम 12वीं के अंदर 50% होने चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


कुछ कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स के हिसाब से कॉलेज के अंदर एडमिशन लिया जाता है और NEET परीक्षा को देना कोई कंपलसरी नहीं है।


DURATION OF BNYS COURSE IN HINDI


BNYS कोर्स 5.5 साल का होता है जिसके अंदर 1 साल की इंटर्नशिप शामिल होती है। इस कोर्स के अंदर 10 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


कोर्स के पहले 4.5 साल एकेडमिक स्टडीज को डेडीकेटेड होते हैं और आखिरी का जो 1 साल होता है उसके अंदर आपको इंटर्नशिप को करना होता है।


SYLLABUS OF BNYS COURSE IN HINDI


BNYS कोर्स के अंदर 10 सेमेस्टर होते हैं और नीचे इसका सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1:

  • BIOCHEMISTRY I
  • ANATOMY I
  • PHYSIOLOGY I
  • PHILOSOPHY OF YOGA


SEMESTER 2:

  • BIOCHEMISTRY II
  • ANATOMY II
  • PHYSIOLOGY II
  • YOGA AND PHYSICAL CULTURE


SEMESTER 3:

  • PATHOLOGY I
  • MICROBIOLOGY I
  • NATURE CURE PHILOSOPHY I
  • YOGA THERAPY I
  • DIAGNOSTIC METHODS IN NATUROPATHY



SEMESTER 4:

  • PATHOLOGY II
  • MICROBIOLOGY II
  • NATURE CURE PHILOSOPHY II
  • YOGA THERAPY II
  • DIAGNOSTIC METHOD IN MODERN MEDICINE


SEMESTER 5:

  • PHARMACOLOGY
  • FORENSIC MEDICINE AND TOXICOLOGY
  • COMMUNITY MEDICINE
  • PSYCHOLOGY AND BASIC PSYCHIATRY
  • MANIPULATIVE THERAPY I


SEMESTER 6:

  • HYDROTHERAPY AND CLAY THERAPY
  • FASTING AND DIET THERAPY
  • CROMA AND MAGENTO THERAPY
  • MANIPULATIVE THERAPY II


SEMESTER 7:

  • ACUPUNCTURE, ACUPRESSURE AND REFLEXOLOGY
  • MINOR SURGERY, FIRST AID AND EMERGENCY MEDICINE
  • DIETETICS AND NUTRITION
  • YOGA ANATOMY AND PHYSIOLOGY

SEMESTER 8:

  • HERBAL MEDICINE
  • NATUROPATHIC DIAGNOSIS
  • MEDICAL ETHICS AND HOSPITAL MANAGEMENT
  • ELECTIVE SUBJECT


SEMESTER 9:

  • INTERNSHIP


SEMESTER 10:

  • CLINICAL RESEARCH PROJECT


ELECTIVE SUBJECT: विद्यार्थी अपने हिसाब से कोई भी एक सब्जेक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं अपने इंटरेस्ट के हिसाब से।




BNYS COURSE IN HINDI | COLLEGES & FEES | JOBS & SALARY | 2023



ENTRANCE EXAM LIST FOR BNYS COURSE


BNYS कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस एक परीक्षा को पास करना होगा। यह कोई जरूरत नहीं है की आपको इस कोर्स को करने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा कुछ कॉलेज ऐसी है जो कि आपको डायरेक्ट एडमिशन दे देती है लेकिन भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ और अच्छी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी।

  • NEET
  • UPCPAT
  • CG BNYS ENTRANCE EXAM
  • STATE LEVEL ENTRANCE EXAM

COLLEGE LIST FOR BNYS COURSE IN INDIA


नीचे भारत की सबसे अच्छी और सर्वश्रेष्ठ कॉलेज की लिस्ट दी गई है जिसके अंदर आप यह कोर्स कर सकते हैं और इसके अलावा भी बहुत सारी कॉलेज है।

  • NATIONAL INSTITUTE OF NATUROPATHY, PUNE, MAHARASHTRA
  • MAHATMA GANDHI AYURVEDA COLLEGE, KARNATAKA
  • TILAK AYURVEDA MAHAVIDYALAYA, MAHARASHTRA
  • INDIAN INSTITUTE OF NATUROPATHY,NEW DELHI
  • GOVERNMENT AYURVEDA COLLEGE, KERALA
  • GOVERNMENT AYURVEDA MEDICAL COLLEGE, KARNATAKA
  • GUJARAT AYURVED UNIVERSITY, GUJARAT
  • BHAVNAGAR UNIVERSITY, GUJARAT
  • AYURVEDA MAHAVIDYALAYA, KOLHAPUR , MAHARASHTRA
  • AYURVEDA MAHAVIDYALAYA, NASHIK , MAHARASHTRA

BNYS COURSE FEES IN HINDI


BNYS कोर्स की जो फीस होती है वह निर्भर करती है कि आप कौन से इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे हैं और आपका इंस्टीट्यूट किस जगह पर है और किस प्रकार का इंस्टिट्यूट है प्राइवेट या गवर्नमेंट।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी से करते हैं तो उसकी फीस ₹15000 से ₹50000 तक हो सकती है सालाना।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी जो फीस होती है वह 1 से 2 लाख रुपए तक हो सकती है सालाना।


BNYS COURSE JOBS IN HINDI


नीचे उन नौकरी की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप यह कोर्स पूरा करने के बाद कर सकते हैं।

  1. Naturopathic Doctor
  2. Wellness Consultant
  3. Yoga Instructor
  4. Health Educator
  5. Lifestyle Coach
  6. Holistic Nutritionist
  7. Spa and Wellness Manager
  8. Yoga Therapist
  9. Alternative Medicine Practitioner
  10. Ayurvedic Practitioner
  11. Naturopathic Researcher
  12. Corporate Wellness Program Coordinator
  13. Natural Health Products Advisor
  14. Integrative Health Practitioner
  15. Holistic Health Writer or Blogger
  16. Naturopathic Spa Director
  17. Naturopathic Clinic Manager
  18. Yoga Studio Owner
  19. Public Health Educator
  20. Holistic Health Speaker or Workshop Facilitator

WHAT IS THE SALARY OF BNYS 


BNYS कोर्स करने के बाद आपकी जो एवरेज सैलेरी होती है वह 3 से 4 लाख रुपए हो सकती है सालाना।


Naturopathic physician की एवरेज सैलेरी 3 से 8 लाख रुपए होती है सालाना, wellness consultant की एवरेज सैलेरी 3 से 6 लाख रुपए होती है सालाना, yoga instructor की जो एवरेज सैलेरी होती है वह 2 से 5 लाख रुपए तक होती है सालाना।


health educator की जो एवरेज सैलेरी होती है वह ढाई से पांच लाख रुपए तक हो सकती है सालाना, clinical researcher जो एवरेज सैलेरी होती है वह 5 से 10 लाख रुपए होती है सालाना, teacher की जो एवरेज सैलेरी होती है वह 3 से 6 लाख रुपए तक होती है सालाना।


FAQS


1.)BNYS कोर्स कितने साल का होता है?


BNYS कोर्स 5.5 साल का होता है जिसके अंदर आपको दोनों थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।


2.) BNYS COURSE के अंदर कौन से विषय पढ़ाए जाते हैं?


BNYS कोर्स के अंदर विद्यार्थियों anatomy, physiology, pathology, pharmacology, yoga philosophy, herbal medicine और nutrition जैसे विषय पढ़ाई जाते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close