BSW COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & FEES | JOBS & SALARY | 2024

BSW COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & FEES | JOBS & SALARY | 2023

WHAT IS BSW COURSE | BSW COURSE DETAILS IN HINDI

BSW जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF SOCIAL WORK है, यह एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो कि विद्यार्थियों को social work की फील्ड के लिए तैयार करती है। social work एक प्रोफेशन है जो की दूसरों को मदद करने के लिए डेडीकेटेड होती है, जिसके अंदर सामाजिक समस्याओं को दूर करना शामिल होता है।


BSW कोर्स के अंदर बहुत सारे विषय शामिल होते हैं जैसे की sociology, physiology, human Development, social policy और research method। इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को social work ethics, cultural competence और intervention strategies के बारे में भी सिखाया जाता है। इसके साथ-साथ BSW कोर्स के अंदर इंटर्नशिप शामिल होती है जिससे विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस किया जाए रियल वर्ल्ड सेटिंग के अंदर।


SOCIAL WORK के अंदर जो खुद से हासिल किया अनुभव crucial माना जाता क्योंकि इससे विद्यार्थियों को social work का काम करने के लिए जो जरूरी स्किल है उन्हें डेवलप किया जा सके।BSW कोर्स को पास करने के बाद विद्यार्थी child welfare, healthcare, mental health, substance abuse treatment और community development जैसी फील्ड के अंदर काम कर सकते हैं।


BSW कोर्स विद्यार्थियों को फाउंडेशन देता है उन विद्यार्थियों को जो आगे सामाजिक क्षेत्र के अंदर डिग्री हासिल करना चाहते हैं जैसे की MSW। BSW कोर्स का जो लक्ष्य है वह विद्यार्थियों को social justice की नॉलेज देना और उसके अंदर स्किल डेवलप करना।


BSW COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BSW कोर्स के अंदर आप एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके आप एडमिशन ले सकते हैं।


1.)BSW कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपको योग्यता चेक करनी होगी कि आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं।


2.) आप अगर इस कोर्स को करने के लिए योग्य है तो आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन, एजुकेशनल क्वालीफिकेशन शामिल होगी। एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आपको एप्लीकेशन फिस भरनी होगी।


3.) एप्लीकेशन फॉर्म के बाद आपका सिलेक्शन प्रोसेस होगी जिसके अंदर मेरिट लिस्ट के हिसाब से आपको कॉलेज के अंदर एडमिशन दिया जाएगा। अगर कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करके एडमिशन दिया जाएगा।


4.) आप अगर एडमिशन के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं तो आपको एडमिशन फीस को भरना होगा और उसके बाद आपको BSW के लिए रजिस्टर करना होगा जिसके अंदर जरूरी पेपर वर्क और डॉक्यूमेंट जमा करवाना होगा।


5.) आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आप BSW कोर्स को करने के लिए तैयार हो।


BSW COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BSW कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके काम से कम 50% होने चाहिए।


आप जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं अगर उसे कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा होती है तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करने के बाद एडमिशन दिया जाएगा।


BSW COURSE DURATION IN HINDI


BSW कोर्स 3 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।


BSW कोर्स आपको सामाजिक क्षेत्र के अंदर अच्छी फाउंडेशन प्रदान करता है जिससे आप इस फील्ड के अंदर उच्च डिग्री कर सकते हैं।


BSW COURSE SYLLABUS IN HINDI


BSW कोर्स के अंदर कुल 6 सेमेस्टर होते हैं और नीचे सेमेस्टर के हिसाब से सिलेबस का एक ओवरव्यू दिया गया है और यह सिलेबस थोड़ा अलग हो सकता है।


SEMESTER 1:

  • INTRODUCTION TO SOCIAL WORK
  • SOCIAL WORK THEORIES AND PRINCIPALS
  • HUMAN BEHAVIOR AND SOCIAL DEVELOPMENT
  • SOCIAL WELFARE POLICY AND ADMINISTRATION


SEMESTER 2:

  • SOCIAL WORK PRACTICE METHODS
  • SOCIAL WORK RESEARCH
  • SOCIAL PROBLEMS AND SOCIAL ISSUES
  • FIELDWORK I


SEMESTER 3:

  • SOCIAL WORK WITH INDIVIDUALS AND FAMILIES
  • SOCIAL WORK WITH GROUPS AND COMMUNITIES 
  • SOCIAL WORK PRACTICE AND SPECIALIZED SETTINGS
  • FIELDWORK II


SEMESTER 4:

  • SOCIAL WORK SUPERVISION AND MANAGEMENT
  • SOCIAL WORK ETHICS AND VALUES
  • SOCIAL WORK ADVOCACY AND POLICY CHANGE
  • FIELDWORK III


SEMESTER 5:

  • SOCIAL WORK WITH CHILDREN AND ADOLESCENTS
  • SOCIAL WORK WITH ADULTS
  • SOCIAL WORK WITH OLDER ADULTS
  • FIELDWORK IV


SEMESTER 6:

  • SOCIAL WORK WITH MENTAL HEALTH
  • SOCIAL WORK WITH SUBSTANCE ABUSE
  • SOCIAL WORK WITH CRIMINAL JUSTICE
  • FIELDWORK V


BEST COLLEGE LIST FOR BSW COURSE IN HINDI


नीचे भारत की सबसे अच्छी कॉलेज की लिस्ट दी गई है जिसके अंदर आप BSW कोर्स कर सकते हैं।

  • TATA INSTITUTE OF SOCIAL SCIENCE,MUMBAI
  • DELHI SCHOOL OF SOCIAL WORK, NEW DELHI
  • MADRAS CHRISTIAN COLLEGE, CHENNAI
  • CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE
  • ST XAVIER COLLEGE, MUMBAI
  • LOYOLA COLLEGE, CHENNAI
  • STELLA MARIS COLLEGE, CHENNAI
  • OSMANIA UNIVERSITY, HYDERABAD
  • UNIVERSITY OF MUMBAI, MUMBAI
  • ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY, ALIGARH


BSW COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY & FEES | JOBS & SALARY | 2023



BSW COURSE FEES IN HINDI


BSW कोर्स की फीस उसे पर निर्भर करती है कि आप कौन सी कॉलेज से कर रहे हैं, आपकी कॉलेज किस जगह पर है और किस टाइप की कॉलेज है।


BSW कोर्स आप अगर प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से ₹200000 तक होती है सालाना।


BSW कोर्स आप अगर गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹50000 तक होती है सालाना।


BSW COURSE JOBS IN HINDI


BSW कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट दी गई है।

  1. Child Welfare Case Worker
  2. School Social Worker
  3. Medical Social Worker
  4. Mental Health Counselor
  5. Substance Abuse Counselor
  6. Hospice Social Worker
  7. Geriatric Social Worker
  8. Adoption Counselor
  9. Community Organizer
  10. Probation Officer
  11. Rehabilitation Counselor
  12. Family Support Worker
  13. Crisis Intervention Specialist
  14. Youth Advocate
  15. Employee Assistance Program (EAP) Counselor
  16. Disability Services Coordinator
  17. Domestic Violence Advocate
  18. Public Health Educator
  19. Policy Analyst
  20. Program Manager in Nonprofit Organizations


BSW COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BSW कोर्स करने के बाद जो एवरेस्ट सैलरी होती है वह 3 से 4 लाख रुपए के बीच हो सकती है सालाना।


आप अगर child welfare, family welfare, community development की फील्ड के अंदर काम करते हैं तो उसकी एवरेज सैलेरी 3 से 3.5 लाख रुपए हो सकती है सालाना। Mental health और medical and geriatric social work की फील्ड के अंदर काम करते हैं तो आपकी सैलरी 4 से 5 लाख लख रुपए के बीच हो सकती है सालाना।


FAQS


1.)BSW DEGREE क्या है?


BSW जिसका फुल फॉर्म bachelor of social work है, यह एक 3 साल का अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है  जो की सामाजिक क्षेत्र की नॉलेज और स्किल विद्यार्थियों को प्रदान करता है।


2.) BSW कोर्स कितने साल का होता है?


BSW कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और इंटर्नशिप भी होती है।


3.) BSW कोर्स करने के बाद आपकी एवरेज सैलेरी कितनी होगी?


BSW कोर्स करने के बाद आपकी एवरेज सैलेरी 3 से 4 लाख रुपए के बीच हो सकती है सालाना।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close