top

DNYS COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

WHAT IS DNYS COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DNYS COURSE IN HINDI | DNYS COURSE DETAILS IN HINDI

DNYS कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN NATUROPATHY AND YOGIC SCIENCE हैं, यह स्पेशलाइज्ड डिप्लोमा कोर्सेज जिसके अंदर नेचुरोपैथी और योग के प्रिंसिपल्स के बारे में पढ़ाया जाता है।


NATUROPATHY एक हॉलिस्टिक अप्रोच हैं हेल्थ केयर के अंदर जिसके अंदर बॉडी की नेचुरल एबिलिटी को डायट, एक्सरसाइ और स्ट्रेस रिडक्शन के द्वारा emphasis और heal किया जाता है। YOGA एक प्राचीन अभ्यास है जो समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के लिए physical posture, breath control और meditation को एकीकृत करता है।


DNYS कोर्स के अंदर anatomy, physiology, pathology, nutrition, yoga philosophy और naturopathy principle जैसे विषय शामिल होते हैं। DNYS कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को शरीर के प्राकृतिक उपचार तंत्र, बैलेंस लाइफ स्टाइल का इंर्पोटेंस और हेल्थ मेंटेन करने के लिए नेचुरल एलिमेंट्स के रोल के बारे में सिखाया जाता है। DNYS कोर्स के प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के अंदर yoga asanas, Pranayama, meditation techniques और नेचुरोपैथी थेरेपी जैसे की hydrotherapy, mud therapy और massage के बारे में नॉलेज दी जाती है।


DNYS कोर्स करने के बाद ग्रेजुएट naturopaths, yoga instructor, wellness consultant इ health educator के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं। यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो कम समय के अंदर अपना कार्यायाम नेचुरोपैथी और योग के अंदर बनाना चाहते हैं।


DNYS COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


DNYS कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए। सभी stream के विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं।


भारत की टॉप कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा और कुछ कॉलेज के अंदर मेरिट के हिसाब से और डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है।


DNYS COURSE DURATION IN HINDI


DNYS कोर्स 2 साल का होता है, जिसे भारत की लगभग सभी कॉलेज के अंदर करवाया जाता है। इसके साथ-साथ 6 महीने की अलग से इंटर्नशिप शामिल होती है।


कुछ कॉलेज के अंदर यह कोर्स 3 साल का होता है, जिसके अंदर इंटर्नशिप भी शामिल होती है। DNYS कोर्स कितने साल का होगा यह निर्भर करता है आपके इंस्टिट्यूट पर।


DNYS COURSE SYLLABUS IN HINDI


DNYS कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • INTRODUCTION TO NATUROPATHY
  • HEALTH AND NUTRITION
  • ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • INTRODUCTION TO YOGA
  • FUNDAMENTAL YOGA ASANAS
  • INTRODUCTION TO YOGA PHILOSOPHY
  • ASANA AND PRANAYAMA PRACTICE
  • BASIC NATUROPATHIC THERAPIES


SEMESTER 2:

  • DIFFERENT NATUROPATHY SYSTEMS
  • DIETETICS AND FOOD SCIENCE
  • DISEASE AND TREATMENT BY NATUROPATHY
  • APPLICATION OF YOGA FOR SPECIFIC HEALTH CONDITION
  • INTRODUCTION TO YOGA THERAPY TECHNIQUES
  • ADVANCED ASANAS AND PRANAYAMA PRACTICE
  • DEMONSTRATION AND PRACTICE OF NATUROPATHIC THERAPY


SEMESTER 3:

  • PSYCHOLOGY AND NATUROPATHY
  • PREVENTIVE AND PROMOTIVE HEALTHCARE
  • ENVIRONMENTAL HEALTH AND HYGIENE
  • DEEPER EXPLORATION OF YOGA THERAPY
  • CLINICAL OBSERVATION AND PRACTICE


SEMESTER 4:

  • RESEARCH METHODOLOGY
  • PROFESSIONAL ETHICS AND PRACTICE MANAGEMENT
  • CLINICAL INTERNSHIP
  • PROJECT OR DISSERTATION


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


DNYS कोर्स के अंदर 6 महीने की कंपलसरी क्लीनिकल इंटर्नशिप भी शामिल होती है।


DNYS COURSE ENTRANCE EXAM IN HINDI


DNYS कोर्स का यदि अच्छी कॉलेज और यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • AINET
  • NETN
  • YCBEET
  • AYNAT

इनके अलावा यूनिवर्सिटी लेवल की परीक्षा होती है जो कॉलेज या इंस्टीट्यूट खुद करवाते हैं। कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन विद्यार्थियों को मेरिट और डायरेक्ट के हिसाब से दिया जाता है।


DNYS COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


DNYS कोर्स करने के लिए क्या-क्या प्रक्रिया होती है और कैसे एडमिशन दिया जाता है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा और इस कोर्स के एलिजिबिलिटी को meet करना होगा।


2.) कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और कुछ इंस्टिट्यूट हो अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा को कंडक्ट करते हैं।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


4.) उसके बाद विद्यार्थियों के 12वीं के मार्क्स और एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स से हिसाब से मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।


5.) मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद विद्यार्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा और कॉलेज की फीस को जमा करवाना होगा उसके बाद उनका एडमिशन कॉलेज में हो जाएगा।


आपने यदि एंट्रेंस परीक्षा नहीं दी है तो आपको 12वीं के मार्क्स के हिसाब से एडमिशन दिया जाएगा।


DNYS COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


DNYS कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • INDIAN INSTITUTE OF YOGA AND NATUROPATHY
  • JINDAL NATURECURE INSTITUTE
  • SHRI SHRI SCHOOL OF YOGA
  • BHAVAN YOGA BHARATI
  • YOGA VIDYA NIKETAN
  • YOGA INSTITUTE MUMBAI
  • MORARJI DESAI NATIONAL INSTITUTE OF YOGA DELHI
  • SWAMI VIVEKANAND YOGA ANUSANDHANA SAMSTHANA BENGALURU
  • KAIVALYADHAMA YOGA INSTITUTE LONAVALA
  • PARMANAND INSTITUTE OF YOGA SCIENCE AND RESEARCH INDORE


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारे कॉलेज है जिसके अंदर यह कोर्स करवाया जाता है।




WHAT IS DNYS COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



DNYS COURSE FEES IN HINDI


DNYS कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आपकी कॉलेज किस प्रकार की है और आपकी कॉलेज किस जगह पर है और आपका कोर्स कितने साल का है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹1000 से ₹5000 के बीच होती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹6000 से ₹30000 के बीच हो सकती है।


आपके यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹5000 से ₹20000 के बीच होती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹30000 से ₹120000 के बीच होती है।


DNYS COURSE JOBS LIST IN HINDI


DNYS कोर्स को करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Naturopath
  2. Yoga Instructor
  3. Wellness Consultant
  4. Health Educator
  5. Holistic Nutritionist
  6. Ayurvedic Practitioner
  7. Spa Therapist
  8. Lifestyle Coach
  9. Fitness Trainer
  10. Meditation Instructor
  11. Alternative Medicine Practitioner
  12. Stress Management Consultant
  13. Yoga Therapist
  14. Naturopathic Doctor
  15. Wellness Program Coordinator


इन नौकरी के अलावा आप बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं और आप अपना खुद का बिजनेस भी चालू कर सकते हैं।


DNYS COURSE JOBS SALARY IN HINDI


DNYS कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है महीने की।


जैसे-जैसे आपका अनुभव इस फिल्म के अंदर बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी और आपकी सैलरी ₹25000 से ₹50000 के बीच भी हो सकती है।


DNYS COURSE KE BAAD KYA KARE


DNYS कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं और या तो आप आगे अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप नेचुरोपैथ, योग थैरेपिस्ट, हेल्थ कंसीलर, योग इंस्ट्रक्टर, आयुर्वेद पार्टीशनर और बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप आगे master in naturopathy and yoga, certification course, diploma course और teacher training course जैसे कोर्स आगे कर सकते हैं।


FAQS


1.)DNYS क्या है?


DNYS एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स है जिसके अंदर नेचुरोपैथी और युगों के बारे में पढ़ाया जाता है और जरूर स्किल सिखाई जाती है।


2.)DNYS का फुल फॉर्म क्या है?


DNYS का फुल फॉर्म DIPLOMA IN NATUROPATHY AND YOGIC SCIENCE है।


3.)DNYS कोर्स कितने साल का होता है?


DNYS कोर्स 2 से 3 साल का होता है और यह कॉलेज और इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है और इसके अंदर इंटर्नशिप भी शामिल हो सकती है।


4.)DNYS कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


DNYS कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close