CS COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

CS COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

CS COURSE IN HINDI | CS COURSE DETAILS IN HINDI

CS जिसका फुल COMPANY SECRETARY हैं, यह एक प्रोफेशनल प्रोग्राम है जो विद्यार्थियों को कॉरपोरेट गवर्नेंस, कॉरपोरेट लो और बिजनेस रेगुलेशन के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल प्रदान करता है। यह कोर्स विद्यार्थियों को कॉर्पोरेट कंप्लायंस मैनेज करने के लिए, एथिकल बिजनेस प्रैक्टिसेज एश्योर करने के लिए और कंपनी मैनेजमेंट के बीच इफेक्टिव कम्युनिकेशन फैसिलिटी करने के लिए तैयार करता है।


CS प्रोफेशनल बॉडीज और इंस्टीट्यूट द्वारा ऑफर किया जाता है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद इंडिविजुअल company secretary कहलाता है। CS कोर्स के अंदर तीन लेवल होते हैं: foundation, executive, और professional। हर लेवल के अंदर स्पेसिफिक सब्जेक्ट होते हैं जैसे कि कंपनी लो, कॉरपोरेट गवर्नेंस, एथिक्स, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और बिजनेस कम्युनिकेशन से जुड़े हुए।


CS प्रोग्राम के अंदर विद्यार्थी legal framework, compliance requirement और governance principal जैसे टॉपिक के बारे में गहरी अंडरस्टैंडिंग डेवलप होती है।CS बनने के अंदर हर लेवल की एग्जामिनेशन पास करना, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के अंदर जाना और वर्क एक्सपीरियंस हासिल करना शामिल होता है। CS प्रोफेशनल्स public and private companies, regulatory bodies, legal firms और consulting firms के अंदर काम कर सकते हैं।


CS प्रोफेशनल्स रेगुलेटरी कंप्लायंस के अंदर कंपनी को एडवाइजिंग करने में, लीगल कंपलेक्सिटीज नेविगेट करने में और कॉरपोरेट गवर्नेंस नॉर्म्स एश्योर करने के में एक crucial role निभाते हैं।CS कोर्स विद्यार्थियों को बिजनेस फील्ड से जुड़ी हुई जरूरी नॉलेज और स्केल प्रदान करता है जिससे वह बिजनेस को grow करने के अंदर मदद करते हैं।


CS COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


CS कोर्स के अंदर तीन लेवल होते हैं: foundation,  executive और professional।


FOUNDATION लेवल का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


EXECUTIVE लेवल का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को CS foundation exam को पास करना होगा जो CSEET द्वारा ली जाती है।


PROFESSIONAL लेवल का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को CS EXECUTIVE EXAM को पास करना होगा


कैंडिडेट जिन्होंने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएट और CA का फाऊंडेशन लेवल पास कर लिया है वह CS EXECUTIVE LEVEL के अंदर एडमिशन ले सकते हैं।


CS COURSE DURATION IN HINDI | CS COURSE KITNE SAAL KA HOTA HAI


CS कोर्स को पूरा करने के अंदर कितना समय लगता है और यह कितने साल का होता है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


CS का FOUNDATION लेवल का कोर्स कंप्लीट करने के अंदर लगभग 8 महीने का समय लगता है।


CS का EXECUTIVE लेवल का कोर्स कंप्लीट करने के अंदर लगभग 9 महीने का समय लगता है।


CS का PROFESSIONAL लेवल का कोर्स पूरा करने के अंदर लगभग 15 महीने का समय लगता है।


इसके साथ-साथ 15 महीने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग मैंडेटरी होती है प्रोफेशनल लेवल का कोर्स पूरा करने के बाद।


CS कोर्स को पूरा करने के अंदर लगभग 3 से 5 साल का समय लगता है।


CS COURSE SYLLABUS IN HINDI


CS कोर्स के अंदर कुल तीन लेवल होते हैं और नीचे इस कोर्स का सिलेबस भी दिया गया है लेवल के हिसाब से।


FOUNDATION LEVEL:

  • INTRODUCTION TO BUSINESS
  • LEGAL AND REGULATORY FRAMEWORK OF BUSINESS
  • ELEMENTS OF COMPANY LAW
  • PRINCIPLES OF MANAGEMENT
  • BUSINESS ETHICS AND CORPORATE SOCIAL RESPONSIBILITY
  • BUSINESS COMMUNICATION
  • ACCOUNTING PRINCIPLES AND CONCEPT
  • TRIAL BALANCE AND FINANCIAL STATEMENT
  • INTRODUCTION TO COMPUTERS
  • OPERATING SYSTEMS AND APPLICATION SOFTWARE


EXECUTIVE LEVEL:

  • GENERAL PROVISIONS AND CLASSIFICATION OF COMPANIES
  • MANAGEMENT AND ADMINISTRATION OF A COMPANY
  • FINANCIAL MANAGEMENT
  • ISSUE OF CAPITAL AND DEBT
  • CAPITAL MARKET AND SECURITY LAW
  • TAX PLANNING AND COMPLIANCES
  • COST ACCOUNTING CONCEPTS AND TECHNIQUES
  • BUDGETING AND FINANCIAL MANAGEMENT
  • COST CONTROL AND ANALYSIS


PROFESSIONAL LEVEL:

  • CORPORATE GOVERNANCE AND PROFESSIONAL ETHICS
  • CORPORATE RESTRUCTURING AND INSOLVENCY
  • COMPLIANCE MANAGEMENT AND DUE DILIGENCE
  • INTERNATIONAL TAXATION
  • TAX PLANNING AND LITIGATION
  • CORPORATE LITIGATION AND DISPUTE RESOLUTION
  • COMPANY SECRETARY IN PRACTICE
  • LEGAL WRITING AND DRAFTING SKILLS
  • INFORMATION TECHNOLOGY AND SYSTEM AUDIT
  • CORPORATE RESTRUCTURING VALUATION AND INSOLVENCY
  • MULTIDISCIPLINARY CASE STUDIES


हम आपको बता दे की हर एक लेवल के अंदर बहुत सारे पेपर होते हैं और उन पेपर के आधार पर सब्जेक्ट भी अलग-अलग होते हैं। यह तो उन सारे पेपर का एक ओवरव्यू दिया गया है और हम आपको बता दे कि आपको पेपर के हिसाब से तैयारी करनी है की कौन-कौन से विषय आएंगे।



CS COURSE IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024


CS COURSE EXAM PATTERN IN HINDI


CS कोर्स के अंदर तीन लेवल होते हैं और हर एक लेवल के अंदर पेपर होते हैं और उसकी एग्जाम पैटर्न क्या होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


FOUNDATION LEVEL:


इस लेवल के अंदर कुल 4 पेपर होते हैं। इन पेपर के अंदर 70% ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं और 30% डिस्क्रिप्टिव टाइप प्रश्न होते हैं।


EXECUTIVE LEVEL:


इस लेवल के अंदर कुल 8 पेपर होते हैं और इसके अंदर 20% ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं और 80% डिस्क्रिप्टिव टाइप क्वेश्चन होते हैं।


PROFESSIONAL LEVEL:


इस लेवल के अंदर कुल 9 पेपर होते हैं जिसके अंदर 80% डिस्क्रिप्टिव टाइप प्रश्न होते हैं।


CS COURSE TOP COACHING LIST IN HINDI


CS एक प्रोफेशनल कोर्स होता है, यह कोर्स एक अथॉरिटी द्वारा करवाया जाता है इसलिए कॉलेज का रोल इसमें शामिल नहीं होता है। आप या तो किसी इंस्टिट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं और सेल्फ स्टडी भी कर सकते हैं। नीचे भारत के टॉप इंस्टिट्यूट की लिस्ट दी गई है जो की इस कोर्स की सबसे अच्छी कोचिंग करवाते हैं।

  • ICSI DELHI
  • RANKERS ACADEMY
  • IMS LEARNING SYSTEM
  • IFMR
  • YASHWANT ACADEMY
  • PADHVAI CLASSES
  • ICFAI
  • SRINIVAS ACADEMY
  • BABU JOHN ACADEMY
  • EICBM
  • FUTURE POINT


इनके अलावा भी भारत के अंदर लाखों के अंदर कोचिंग इंस्टिट्यूट है जिनके अंदर आप इस कोर्स की तैयारी कर सकते हैं नहीं तो आप घर बैठे भी सेल्फ स्टडी कर सकते हैं।


CS COURSE FEES IN HINDI


CS कोर्स की फीस क्या होती है और कितनी होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


FOUNDATION लेवल की टोटल फीस 4500 रुपए होती है, जिसके अंदर 1500 रजिस्ट्रेशन फीस और ₹3000 एजुकेशन फीस है।


EXECUTIVE लेवल की टोटल फीस ₹13500 होती है, जिसके अंदर 12000 एजुकेशन फीस और 1500 रजिस्ट्रेशन फीस होती है।


PROFESSIONAL लेवल की टोटल फीस 13500 होती है जिसके अंदर ₹1500 रजिस्ट्रेशन फीस और ₹12000 एजुकेशन फीस होती है।


इसके अलावा स्टडी मैटेरियल का खर्चा अलग होता है, कोचिंग फीस अलग होती है और दूसरे अन्य खर्च जो हम करते हैं।


CS COURSE JOBS LIST IN HINDI


CS कोर्स करने के बाद आपको company secretary का पद मिलता है जो की एक बहुत ही बड़ा और अवेलेबल पद हैं। कंपनी सेक्रेटरी के अलावा आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसके एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Company Secretary
  • Legal Advisor
  • Corporate Compliance Officer
  • Corporate Governance Consultant
  • Compliance Manager
  • Company Law Consultant
  • Executive Assistant
  • Regulatory Affairs Manager
  • Corporate Affairs Manager
  • Legal Counsel


Company secretary एक वैल्युएबल जॉब है और ऊपर जो लिस्ट दी गई है वह नौकरियां आप कंपनी सेक्रेटरी के अलावा कर सकते हैं।


CS COURSE JOBS SALARY IN HINDI


CS कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹25000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की।


जैसे-जैसे आपका अनुभव इस फील्ड के अंदर बढ़ता है वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती है और आपकी सैलरी ₹60000 से ₹80000 के बीच हो सकती है महीने की।


आप यदि सीनियर और एग्जीक्यूटिव पोजीशन पर काम करते हैं तो आपकी सैलरी ₹200000 हो सकती है महीने की।


FAQS


1.)CS कोर्स क्या होता है?


CS एक प्रोफेशनल प्रोग्राम होता है जो बिजनेस रेगुलेशन से जुड़ी हुई नॉलेज और स्किल प्रदान करता है और यह कोर्स पूरा करने के बाद आपको कंपनी सेक्रेटरी का पद हासिल होगा।


2.)CS कैसे बने?


Company secretary बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा उसके बाद CS के कोर्स को पूरा करना होगा और यह कोर्स पूरा करने के बाद आप कंपनी सेक्रेटरी बन गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close