M.ED KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता | सिलेबस & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

M.ED KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता | सिलेबस & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

M.ED KYA HAI | M.ED COURSE DETAILS IN HINDI

M.ED कोर्स जिसका फुल फॉर्म MASTER OF EDUCATION है, यह पोस्ट ग्रेजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है जो की एजुकेशन की फील्ड के बारे में एडवांस्ड नॉलेज और स्किल प्रदान करता है। यह प्रोग्राम एजुकेटर और प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया गया है, जिन्होंने एजुकेशन की फील्ड से जुड़ी हुई बैचलर डिग्री को किया हुआ है।M.ED कोर्स का मुख्य हेतु है, एजुकेशनल थिअरीज, प्रैक्टिस और पॉलिसीज के बारे में गहरी अंडरस्टैंडिंग प्रदर करना और लीडरशिप और इंस्ट्रक्शनल एबिलिटीज को एनहांस करना है।


M.ED कोर्स के करिकुलम के अंदर educational psychology, curriculum development, assessment, evaluation, educational leadership, research method जैसे विषय शामिल होते हैं। इस कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल कंपोनेंट दोनों शामिल होते हैं। यह प्रोग्राम क्रिटिकल थिंकिंग और रिफ्लेक्टिव प्रेक्टिस को इनकरेज करता है, जिससे विद्यार्थियों को पता चलता है की एजुकेशनल सिस्टम के अंदर कौन से चैलेंज है और उनको एड्रेस कैसे करना है।


M.ED कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन का ऑप्शन होता है जिसके अंदर स्पेशल एजुकेशन, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी और एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन जैसी फील्ड उपलब्ध होती है।M.ED कोर्स को पूरा करने के बाद एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन पर लीडरशिप रोल्स पर काम कर सकते हैं।M.ED डिग्री करियर एडवांसमेंट के लिए वैल्युएबल है।M.ED कोर्स करने के बाद एजुकेशन फील्ड के अंदर बड़े रोल पर काम कर सकते हैं।


M.ED KARNE KE FAYDE


M.ED कोर्स करने के फायदे कौन-कौन से हैं, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)M.ED कोर्स करने से करियर एडवांसमेंट की अपॉर्चुनिटी होती है और आप प्रिंसिपल, एडमिनिस्ट्रेटर और करिकुलम स्पेशलिस्ट जैसी नौकरी पर काम कर सकते हैं।


2.)M.ED कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन का ऑप्शन होता है, जिससे आप अपनी सिलेक्टेड फील्ड के अंदर एक्सपर्टीज को हासिल कर सकते हैं और अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।M.ED करने से आपकी टीचिंग स्किल भी एनहांस होती है।


3.)M.ED कोर्स के अंदर रिसर्च कंपोनेंट शामिल होता है, जिससे क्रिटिकल थिंकिंग स्किल डेवलप होती है।M.ED कोर्स करने से जॉब सेटिस्फेक्शन के चांसेस बढ़ जाते हैं।


M.ED कोर्स की डिग्री कुछ जगह पर लीडरशिप पोजिशन के लिए जरूरी होती है।M.ED एक अच्छा कोर्स है, उन विद्यार्थियों के लिए जो अपना टीचिंग करियर आगे ले जाना चाहते हैं।


M.ED COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


M.ED कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले B.ED कोर्स को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर B.EL.ED, D.EL.ED, BA BED, BSC BED जैसे कोर्स को करने के बाद भी M.ED का कोर्स कर सकते हैं।


आप यदि यह कोर्स भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


M.ED COURSE DURATION IN HINDI | M.ED KITNE SAAL KA HOTA HAI


M.ED कितने साल का कोर्स होगा यह निर्भर करता है कि प्रोग्राम किस प्रकार का है, यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट कौन सी है और स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


M.ED 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


आप यदि M.ED कोर्स को पार्ट टाइम या डिस्टेंट लर्निंग से करते हैं तो यह कोर्स 3 से 4 साल का हो सकता है।


M.ED COURSE SYLLABUS IN HINDI | M.ED SYLLABUS IN HINDI 


M.ED कोर्स के अंदर कुल 4 सेमेस्टर होते हैं और नीचे इस कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1:

  • FOUNDATION OF EDUCATION
  • PSYCHOLOGY OF LEARNING
  • RESEARCH METHODS IN EDUCATION
  • PRACTICUM I


SEMESTER 2:

  • CURRICULUM DESIGN AND DEVELOPMENT
  • ASSESSMENT AND EVOLUTION IN EDUCATION
  • EDUCATIONAL TECHNOLOGY AND ICT
  • ELECTIVE SUBJECT 1


SEMESTER 3:

  • ADVANCED RESEARCH METHODS
  • TEACHING AND LEARNING IN A DIVERSE CLASSROOM
  • EDUCATIONAL LEADERSHIP
  • ELECTIVE SUBJECT 2


SEMESTER 4:

  • DISSERTATION
  • PRACTICUM II


हम आपको बता दें कि यह सिलेबस का ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। सिलेबस निर्भर करता है कि आपकी स्पेशलाइजेशन कौन सी है और आपने कौन-कौन से सब्जेक्ट सेलेक्ट किए हैं।


M.ED COURSE SPECIALIZATION IN HINDI


M.ED कोर्स के अंदर कौन-कौन सी स्पेशलाइजेशन उपलब्ध होती है, उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Educational Leadership
  • Curriculum and Instruction
  • Special Education
  • Educational Technology
  • Adult Education
  • Early Childhood Education
  • Higher Education Administration
  • Counseling and Guidance
  • Literacy Education
  • School Psychology
  • International Education
  • Educational Research
  • Instructional Design
  • Educational Policy
  • STEM Education


स्पेशलाइजेशन का मतलब है आप अपनी मनपसंद यानी इंटरेस्ट की फील्ड के अंदर कोर्स करके अपना कैरियर बना सकते हैं।


M.ED COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


M.ED कोर्स का यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET PG
  • TISSNET
  • IPU CET
  • LPUNEST
  • JMI M.ED ENTRANCE EXAM 
  • BHU M.ED ENTRANCE EXAM
  • DU M.ED ENTRANCE EXAM

कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल और राज्य लेवल की होती है और कुछ परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह विद्यार्थी पर निर्भर करता है कि उसे कौन से कॉलेज में जाना है और कौन से एंट्रेंस परीक्षा देनी है


M.ED COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI | M.ED KAISE KARE 


M.ED कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और उसकी प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को B.ED कोर्स को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एक एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और उसे एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना है।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


4.) उसके बाद विद्यार्थियों के एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स और मेरिट लिस्ट के आधार पर शार्ट लिस्ट किया जाएगा।


5.) शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को काउंसलिंग सेशन में बुलाया जाएगा जिसके अंदर उनको उनकी रैंक के हिसाब से कॉलेज के अंदर सीट एलोट की जाएगी। फिर कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है, फिर एडमिशन कंफर्मेशन हो गया है।


कुछ कॉलेज के अंदर डायरेक्ट एडमिशन और मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है। एंट्रेंस परीक्षा नहीं होती है तो बैचलर डिग्री के मार्क्स गिने जाते हैं।




M.ED KYA HAI - पूरी जानकारी | योग्यता | सिलेबस & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



M.ED COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


M.ED कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से यूनिवर्सिटी और कॉलेज अच्छी है, उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • DELHI UNIVERSITY
  • JAMIA MILLIA ISLAMIA
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY
  • UNIVERSITY OF HYDERABAD
  • CENTRAL UNIVERSITY OF RAJASTHAN
  • TATA INSTITUTE OF SOCIAL SCIENCE
  • SNDT WOMEN UNIVERSITY, MUMBAI
  • SAVITRIBAI PHULE PUNE UNIVERSITY
  • MADRAS UNIVERSITY
  • MGR EDUCATIONAL AND RESEARCH INSTITUTE, CHENNAI
  • RABINDRA BHARATI UNIVERSITY, KOLKATA
  • WEST BENGAL UNIVERSITY OF TECHNOLOGY
  • BANGALORE UNIVERSITY
  • UNIVERSITY OF MYSORE


इनके अलावा अभी भारत के अंदर बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है, जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।


M.ED COURSE FEES IN HINDI | M.ED KI FEES KITNE HAI


M.ED कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, वह किस जगह पर है, स्पेशलाइजेशन कौन सी है और कॉलेज की रेपुटेशन कितनी है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹20000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹80000 के बीच हो सकती है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।


M.ED COURSE JOBS LIST IN HINDI


M.ED कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • School Principal
  • Education Administrator
  • Curriculum Specialist
  • Instructional Coordinator
  • Educational Consultant
  • School Counselor
  • Education Researcher
  • Education Policy Analyst
  • College or University Professor
  • Special Education Coordinator
  • Educational Technology Specialist
  • Adult Education Instructor
  • Literacy Coach
  • School Psychologist
  • Education Program Manager


इनके अलावा भी बहुत सारी नौकरियां हैं जिन्हें आप कर सकते हैं।


M.ED COURSE JOBS SALARY IN HINDI


M.ED कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹20000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की।


3 से 5 साल के अनुभव के बाद नौकरी की जो एवरेज सैलेरी होती है वह 35000 रुपए से ₹55000 के बीच हो सकती है महीने की।


जो सीनियर लेवल पर नौकरी करते हैं, उनकी एवरेज सैलेरी ₹50000 से ₹70000 के बीच होती है महीने की।


M.ED COURSE KE BAAD KYA KARE


M.ED कोर्स करने के बाद आप स्कूल टीचर, कॉलेज लेक्चरर, स्पेशल एजुकेशन टीचर, गाइडेंस कंसीलर और एजुकेशनल कंसलटेंट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


M.ED कोर्स करने के बाद टीचिंग के अलावा आप एजुकेशनल रिसर्चर, करिकुलम डेवलपर, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट, पॉलिसी एनालिस्ट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


M.ED कोर्स करने के बाद आप आगे PHD, M.PHIL और अन्य प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)M.ED क्या है?


M.ED एक पोस्ट ग्रेजुएट एकेडमिक डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को एजुकेशन के फील्ड से जुड़े हुई एडवांस नॉलेज और स्किल सिखाई जाती है।


2.)M.ED का फुल फॉर्म क्या है?


M.ED का फुल फॉर्म MASTER OF EDUCATION है।


3.)M.ED कोर्स करने की क्या योग्यता है?


M.ED कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को B.ED कोर्स को पूरा करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


4.)M.ED कितने साल का कोर्स है?


M.ED 2 साल का कोर्स है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close