MJMC COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता | सिलेबस & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MJMC COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता | सिलेबस & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MJMC COURSE DETAILS IN HINDI 

MJMC कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION हैं, यह पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की फील्ड के बारे में कंप्रिहेंसिव ट्रेनिंग दी जाती है। यह एकेडमिक प्रोग्राम इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को मीडिया और कम्युनिकेशन की फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल दी जा सके।


MJMC कोर्स के अंदर journalism ethics, media law, communication theories, research methodologies, digital media, production techniques जैसे विषय शामिल होते हैं। इस कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों कंपोनेंट शामिल होते हैं जिससे विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल नॉलेज मिलती है।


MJMC कोर्स के अंदर जर्नलिज्म स्केल पर फोकस किया जाता है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को news reporting, writing, editing, investigative journalism के अंदर ट्रेन किया जाता है। विद्यार्थियों को सिखाया जाता है कि वह इनफॉरमेशन को कैसे इकट्ठा कर सकते हैं, इंटरव्यू कैसे कंडक्ट करते हैं और न्यूस स्टोरी को कैसे प्रेजेंट कर सकते हैं।


MJMC कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को इंडस्ट्री के लेटेस्ट ट्रेंड से इंट्रोड्यूस करवाया जाता है। इस कोर्स का लक्ष्य विद्यार्थियों को सिर्फ ट्रेडिशनल जर्नलिज्म मेथड के बारे में सीखना नहीं है बल्कि जो डिजिटल टूल्स और प्लेटफार्म है उनके बारे में भी सीखना है।MJMC कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है, जो अपना करियर जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन के अंदर बनाना चाहते हैं।


MJMC COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


MJMC कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा। जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


MJMC कोर्स यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं, तो एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


MJMC COURSE DURATION IN HINDI


MJMC कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


MJMC कोर्स के अंदर सबसे पहले आपको मास कम्युनिकेशन से इंट्रोड्यूस करवाया जाएगा, उसके बाद जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन, एडवरटाइजिंग, मीडिया लॉ एंड एथिक्स और अलग-अलग विषय पढ़ाए जाएंगे।


MJMC COURSE SYLLABUS IN HINDI


MJMC कोर्स के अंदर कौन से विशेष शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • INTRODUCTION TO MASS COMMUNICATION
  • COMMUNICATION THEORY AND PRINCIPLES
  • REPORTING AND WRITING SKILLS
  • MEDIA LAWS AND ETHICS
  • COMPUTER APPLICATIONS FOR MEDIA


SEMESTER 2:

  • MEDIA HISTORY AND DEVELOPMENT
  • PRINT MEDIA PRODUCTION
  • ELECTRONIC MEDIA PRODUCTION
  • MEDIA RESEARCH METHODS
  • MEDIA AND SOCIETY


SEMESTER 3:

  • SPECIALIZATION COURSES
  • RESEARCH METHODOLOGY
  • MEDIA MANAGEMENT
  • INTERNSHIP


SEMESTER 4:

  • PROJECT
  • ADVANCE THE MEDIA STUDIES
  • MEDIA ENTREPRENEURSHIP


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।


MJMC COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


MJMC कोर्स यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से करना चाहते हैं, तो इसके लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसी ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • JMI
  • JNUEE
  • DUET
  • IIMC ENTRANCE EXAM
  • XIC OET
  • IPU CET
  • SNAP
  • KUET
  • MHT-CET
  • SPPU


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज की लेवल की होती है। यह आप पर निर्भर करता है कि आपको किस कॉलेज में एडमिशन लेना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।




MJMC COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता | सिलेबस & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



MJMC COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


MJMC कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) कुछ इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है। इसके लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और उसे क्वालीफाई करना होगा।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


4.) उसके बाद कॉलेज के द्वारा आपके एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स और बैचलर डिग्री के मार्क्स के हिसाब से मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।


5.) जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में है, उन विद्यार्थियों को कॉलेज के अंदर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा और कॉलेज की फीस को जमा करवाना होगा फिर उनका एडमिशन कंफर्मेशन हो गया है।


जिन कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परेशान नहीं ली जाती है, उन कॉलेज के अंदर बैचलर डिग्री के मार्क्स के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है।


MJMC COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


MJMC कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • JAMIA MILLIA ISLAMIA UNIVERSITY, NEW DELHI
  • JNU SCHOOL OF JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION, NEW DELHI
  • UNIVERSITY OF DELHI
  • SYMBIOSIS INSTITUTE OF COMMUNICATION, PUNE
  • AMITY SCHOOL OF COMMUNICATION, NOIDA
  • INDIAN INSTITUTE OF MASS COMMUNICATION, NEW DELHI
  • XAVIER INSTITUTE OF COMMUNICATION, BHUBANESWAR
  • UNIVERSITY OF CALCUTTA, KOLKATA
  • JADAVPUR UNIVERSITY, KOLKATA
  • ASIAN SCHOOL OF JOURNALISM, KOLKATA
  • SOPHIA COLLEGE FOR WOMEN, MUMBAI
  • ST XAVIER COLLEGE, MUMBAI
  • SYMBIOSIS INSTITUTE OF MEDIA AND COMMUNICATION, MUMBAI
  • SNDT WOMEN UNIVERSITY, MUMBAI
  • KERALA UNIVERSITY, THIRUVANANTHAPURAM
  • OSMANIA UNIVERSITY, HYDERABAD
  • CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE
  • MANIPAL ACADEMY OF COMMUNICATION, MANIPAL
  • ASIAN COLLEGE OF JOURNALISM, CHENNAI


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारे गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है, जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।


MJMC COURSE FEES IN HINDI


MJMC कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, कॉलेज किस जगह पर है, प्रोग्राम की स्पेशलाइजेशन कौन सी है और कॉलेज की रेपुटेशन कितनी है।


MJMC कोर्स यदि गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं ,तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹15000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹60000 के बीच हो सकती है।


MJMC कोर्स यदि प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹15000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹60000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।


भारत की जो टॉप प्राइवेट कॉलेज होती है उनकी कोर्स की टोटल फीस ₹200000 से ₹400000 के बीच हो सकती है।


MJMC COURSE JOBS LIST IN HINDI


MJMC कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Journalist
  • News Editor
  • Reporter
  • Copywriter
  • Content Creator
  • Media Analyst
  • Public Relations Specialist
  • Social Media Manager
  • Communication Manager
  • Broadcast Journalist
  • Photojournalist
  • Video Editor
  • Documentary Filmmaker
  • Radio Jockey (RJ)
  • Scriptwriter
  • Media Researcher
  • Advertising Executive
  • Digital Marketing Specialist
  • Event Manager
  • Corporate Communication Specialist


इनके अलावा भी बहुत सारी नौकरियां हैं, जिन्हें आप अलग-अलग फील्ड के अंदर कर सकते हैं।


MJMC COURSE JOBS SALARY IN HINDI


MJMC कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹15000 से ₹45000 रुपए के बीच हो सकती है महीने की।


MJMC कोर्स करने के बाद जो अनुभवी प्रोफेशनल होते हैं, उनकी एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹70000 के बीच हो सकती है महीने की।


जो प्रोफेशनल सीनियर पोजीशन पर होते हैं, उनकी एवरेज सैलेरी ₹80000 से ₹200000 के बीच होती है महीने की।


MJMC COURSE KE BAAD KYA KARE


MJMC कोर्स करने के बाद आप जरनैलिज्म, पब्लिक रिलेशन, एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग, टीचिंग और रिसर्च, कंटेंट मैनेजमेंट जैसे फील्ड के अंदर नौकरी कर सकते हैं।


MJMC कोर्स करने के बाद आप आगे पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा कोर्स, MA/MSC MASS COMMUNICATION, MBA और अन्य प्रोफेशनल सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)MJMC कोर्स क्या है?


MJMC कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की फील्ड के बारे में एडवांस्ड थे नॉलेज और स्किल सिखाई जाती है।


2.)MJMC कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


MJMC कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF JOURNALISM AND MASS COMMUNICATION है।


3.)MJMC कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


MJMC कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी डिसिप्लिन के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


4.)MJMC कितने साल का कोर्स है?


MJMC 2 साल का कोर्स है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close