DIPLOMA IN OPTOMETRY IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DIPLOMA IN OPTOMETRY IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DIPLOMA IN OPTOMETRY IN HINDI | D.OPTOMETRY COURSE DETAILS IN HINDI

DIPLOMA IN OPTOMETRY स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को ऑप्टोमेट्रिक की फील्ड के लिए तैयार किया जा सके। कोर्स के अंदर विद्यार्थी विजुअल डिसऑर्डर और आंखों के बीमारी की एग्जामिनेशन, डायग्नोसिस और ट्रीटमेंट पर फोकस करते हैं। DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स 2 से 3 साल का होता है ‌


D.OPTOMETRY कोर्स के अंदर anatomy and physiology of the eye, optics, visual science, ophthalmic instrument और clinical optometry जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।D.OPTOMETRY कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है। कोर्स के अंदर विद्यार्थी आंख की एग्जामिनेशन को कंडक्ट करने, करेक्टिव लेंस को प्रिसक्राइब करना और आंख के कंडीशन को आईडेंटिफाई करने की स्किल सिखते हैं।


D.OPTOMETRY कोर्स के अंदर विद्यार्थी क्लीनिक और अस्पताल में जाकर हैंड्स ओन ट्रेनिंग हासिल करते हैं। इसके साथ विद्यार्थी कोर्स के अंदर Lance fitting, low vision aids और eye care management के बारे में भी सिखते हैं।


D.OPTOMETRY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी प्राइवेट प्रैक्टिस, अस्पताल, क्लीनिक और ऑप्टिकल रिटेल स्टोर के अंदर ऑप्टोमेट्रिस्ट के रूप के अंदर काम कर सकते हैं। कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी ophthalmic technician, optical dispensers, vision therapist और contact lens opticians जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


दुनिया के अंदर eye care services कि डिमांड बढ़ रही है और डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री के विद्यार्थी की भी मार्केट के अंदर हाई डिमांड है। डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी ऑप्टोमेट्री की फील्ड के अंदर अपना सक्सेसफुल करियर बना सकते हैं।


D.OPTOMETRY COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


D.OPTOMETRY कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% से 55% होने चाहिए।


12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए। कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है


डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


D.OPTOMETRY COURSE DURATION IN HINDI


D.OPTOMETRY कोर्स 3 साल का होता है, जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।


कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स सिर्फ 2 साल का होता है।


भारत के ज्यादातर इंस्टिट्यूट के अंदर D.OPTOMETRY कोर्स 3 साल का होता है और कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर ही 2 साल का कोर्स होता है।


D.OPTOMETRY COURSES SYLLABUS IN HINDI


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • PHYSICS, CHEMISTRY AND BIOLOGY
  • INTRODUCTION TO OPTOMETRY
  • BASICS OPHTHALMIC INSTRUMENTS


SEMESTER 2:

  • GENERAL ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • OCULAR ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • POPULAR PATHOLOGY
  • OPTOMETRIC INSTRUMENT
  • CLINICAL OPTOMETRY I


SEMESTER 3:

  • OCULAR PHARMACOLOGY
  • BINOCULAR VISION AND PERCEPTION
  • OPTOMETRIC DISPENSING I
  • CLINICAL OPTOMETRY II
  • CLINICAL PRACTICE I


SEMESTER 4:

  • CONTACT LENSES
  • PAEDIATRIC OPTOMETRY
  • GERONTOLOGICAL OPTOMETRY
  • OPTOMETRIC DISPENSING II
  • CLINICAL PRACTICE II


SEMESTER 5:

  • LOW VISION REHABILITATION
  • PUBLIC HEALTH OPTOMETRY
  • OCULAR EMERGENCIES
  • PATIENT COMMUNICATION AND MANAGEMENT
  • CLINICAL PRACTICE III


SEMESTER 6:

  • PROFESSIONAL PRACTICE AND ETHICS
  • CLINICAL OPTOMETRY PROJECT
  • INTERNSHIP


हम आपको बता दें कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


D.OPTOMETRY COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • NEET
  • AIIMS ENTRANCE EXAM
  • AMU EE
  • BU EE
  • BFUHS EE


कुछ एंट्रेंस परीक्षा में नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षा यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि वह किस कॉलेज में जाना चाहता है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देना चाहता है




DIPLOMA IN OPTOMETRY IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



D.OPTOMETRY COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी होगी और कॉलेज को सेलेक्ट करना होगा। सिलेक्ट करने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन मेरिट के हिसाब से दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। जो सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी के एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक कर लेना है।


D.OPTOMETRY COURSE BEST COLLEGES LIST IN HINDI


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनके लिस्ट नीचे दी गई है।

  • INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND SCM HOSPITAL, ODISHA
  • GALGOTIAS UNIVERSITY IN GREATER NOIDA
  • SHRI CHITRA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND TECHNOLOGY IN THIRUVANANTHAPURAM
  • ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE IN NEW DELHI
  • DR SHROFF CHARITY EYE HOSPITAL IN NEW DELHI
  • INTERNATIONAL INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE IN FARIDABAD
  • RAMAKRISHNA MISSION SEVA PRATISHTHAN IN KOLKATA
  • SANKARA NETHRALAYA COLLEGE OF OPTOMETRY IN CHENNAI
  • ARVIND INSTITUTE OF COMMUNITY OF OPHTHALMIC IN MADURAI
  • COLLEGE OF OPTOMETRY AND OPHTHALMIC SCIENCE IN NASHIK
  • BHARTIYA VIDYAPEETH SCHOOL OF OPTOMETRY IN PUNE
  • GUJARAT UNIVERSITY IN AHMEDABAD


यह सारी कॉलेज के अंदर डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्रिक कोर्स को प्रोवाइड किया जाता है और इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।


D.OPTOMETRY COURSE FEES IN HINDI


D.OPTOMETRY कोर्स करने की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, इंस्टीट्यूट किस जगह पर है, इंस्टिट्यूट के रेपुटेशन कितनी है और कोर्स कितने साल का है।


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹10000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस₹10000 से ₹100000 के बीच होती है।


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹100000 से ₹500000 के बीच हो सकती है।


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स की फीस भारत के अंदर ₹10000 से ₹500000 के बीच होती है।


D.OPTOMETRY COURSE JOBS LIST IN HINDI


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Optometrist assistant
  • Ophthalmic technician
  • Vision consultant
  • Optometry researcher
  • Optometry research assistant
  • Patient care coordinator
  • Clinical assistant
  • Ophthalmic sales representative
  • Vision therapy assistant
  • Community eye health worker
  • Low vision rehabilitation assistant
  • Diabetic retinopathy screening technician


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


D.OPTOMETRY COURSE JOBS SALARY IN HINDI


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस प्रकार की है, किस जगह पर है और स्किल और स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की।


Experienced optometrist की शुरुआती सैलरी ₹40000 से ₹70000 के बीच होती है महीने की।


Optometrist की सैलरी ₹25000 से ₹60000 के बीच होती है। Ophthalmic assistant की सैलरी ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है। Optician की सैलरी ₹10000 से ₹25000 के बीच होती है।


D.OPTOMETRY COURSE KE BAD KYA KARE


D.OPTOMETRY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी optometrist assistant, ophthalmic technician, vision consultant, optometry researcher जैसी नौकरियां कर सकता है।


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थीआगे BACHELOR OF SCIENCE IN OPTOMETRY और फील्ड से जुड़े हुए अन्य डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन लेवल के कोर्स कर सकता है।


FAQS


1.)D.OPTOMETRY कोर्स क्या है?


D.OPTOMETRY डिप्लोमा लेवल का कोर्स है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को ऑप्टोमेट्री की फील्ड के बारे में सिखाया जाए, जिससे विद्यार्थी अपना सक्सेसफुल करियर ऑप्टोमेट्रिक की फील्ड के अंदर बना पाए।


2.)D.OPTOMETRY कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


DIPLOMA IN OPTOMETRY कोर्स को करने के लिए साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।


3.)D.OPTOMETRY कोर्स कितने साल का है?


D.OPTOMETRY कोर्स 3 साल का होता है, जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं। कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अंदर डिप्लोमा इन ऑप्टोमेट्री कोर्स 2 साल का भी होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close