M.LIB COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

M.LIB COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

M.LIB COURSE IN HINDI | M.LIB COURSE DETAILS IN HINDI

M.LB कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF LIBRARY AND INFORMATION SCIENCE है, यह पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इस लिए डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को लाइब्रेरी और इनफॉरमेशन सिस्टम को मैनेज करने के लिए एडवांस्ड नॉलेज और स्किल सिखाई जाए। कोर्स के अंदर लाइब्रेरी साइंस के अलग-अलग एक्सपेक्ट जैसे की cataloging, classification, information retrieval, library management और digital libraries शामिल होते हैं।


M.LIB कोर्स के अंदर विद्यार्थी इनफॉरमेशन को ऑर्गेनाइज करने के प्रिंसिपल और प्रैक्टिस, इनफॉरमेशन के प्रिजर्विंग और डिस्मिनेटिंग के बारे में सीखते हैं। कोर्स के थियोरेटिकल नॉलेज के अंदर information organisation, bibliographic control, collection development और historical development of library जैसे विशेष शामिल होते हैं। इसके साथ विद्यार्थियों को रिसर्च मेथाडोलॉजिस और तकनीक के बारे में भी सिखाया जाता है।


M.LIB कोर्स के अंदर digital librarianship, information technology, knowledge management, archival studies और academic librarianship जैसे स्पेशलाइज्ड एरिया पर फोकस किया जाता है। इसके साथ कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को इमर्जिंग ट्रेंड और टेक्नोलॉजी जैसे की डाटा एनालिटिक्स, मेटाड़ेटा स्टैंडर्ड और इनफॉरमेशन विजुलाइजेशन के बारे में भी नॉलेज दी जाती है।


M.LIB कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी libraries, archives, museums, information centres, academic institution, government agencies और प्राइवेट सेक्टर आर्गेनाइजेशन के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं। कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी लाइब्रेरियन, इनफॉरमेशन स्पेशलिस्ट, आर्चीविस्ट, डिजिटल एसिड मैनेजर, मेटाड़ेटा एनालिस्ट और इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंसलटेंट के रूप में काम कर सकते हैं।


M.LIB COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


M.LIB कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को bachelor degree in library and information science को पूरा करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के काम से कम 50% से 60% होने चाहिए।


कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर social science, natural science, information technology के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करने के बाद M.LIB कोर्स को कर सकते हैं।


कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।


M.LIB COURSE DURATION IN HINDI


M.LIB कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर चार सेमेस्टर शामिल होते हैं।


विद्यार्थी M.LIB कोर्स को पार्ट टाइम करते हैं, तो कोर्स 2 से 4 साल का हो सकता है। ऑनलाइन और डिस्टेंस लर्निंग मोड़ से करते हैं, तो कोर्स 1 से 3 साल का हो सकता है। विद्यार्थी कोर्स को फुल टाइम करते हैं, तो कोर्स 1 से 2 साल का होता है।


M.LIB COURSE SYLLABUS IN HINDI


M.LIB कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • INFORMATION COMMUNICATION TECHNOLOGY APPLICATIONS IN LIBRARIES
  • INFORMATION SOURCES AND SERVICES
  • LIBRARY CLASSIFICATION AND CATALOGING
  • FOUNDATION OF LIBRARY AND INFORMATION SCIENCE
  • RESEARCH METHODOLOGY


SEMESTER 2:

  • COLLECTION DEVELOPMENT AND MANAGEMENT
  • INFORMATION RETRIEVAL TECHNIQUES AND SYSTEMS
  • LIBRARY MANAGEMENT AND ADMINISTRATION
  • INFORMATION LITERACY AND USER EDUCATION
  • ELECTIVE COURSE I


SEMESTER 3:

  • INFORMATION DISSEMINATION AND USER SERVICES
  • BIBLIOMETRICS AND SCIENTOMETRICS
  • RESERVATION AND CONSERVATION OF LIBRARY MATERIALS
  • KNOWLEDGE ORGANISATION SYSTEMS
  • ELECTIVE COURSE II


SEMESTER 4:

  • PROJECT WORK
  • ADDITIONAL ELECTIVE COURSES
  • MASTER THESIS


हम आपको बता दें कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


M.LIB COURSE ENTRANCE EXAM SE LIST IN HINDI


M.LIB कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • CUCET
  • MUHS ENTRANCE EXAM
  • TNLA ENTRANCE EXAM
  • DUET
  • BHU PET


कुछ एंट्रेंस परीक्षा नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।


M.LIB COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


M.LIB कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)M.LIB कोर्स को करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को लाइब्रेरी और इनफॉरमेशन साइंस के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी और कॉलेज के रिसर्च करनी होगी। कॉलेज को सेलेक्ट करने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा। विद्यार्थियों को चेक कर लेना है कि जिस कॉलेज को उन्होंने सिलेक्ट किया है, उसमें एडमिशन लेने के लिए किस लेवल की एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है।


4.) कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर ऐडमिशन डायरेक्टर और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) कॉलेज में एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


और कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।




M.LIB COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



M.LIB COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


M.LIB कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • UNIVERSITY OF DELHI, DELHI
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • JADAVPUR UNIVERSITY, KOLKATA
  • UNIVERSITY OF CALCUTTA, KOLKATA
  • MADRAS UNIVERSITY, CHENNAI
  • OSMANIA UNIVERSITY, HYDERABAD
  • MUMBAI UNIVERSITY, MUMBAI
  • MAHARAJA SAYAJIRAO UNIVERSITY OF BARODA, VADODARA
  • ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY, ALIGARH
  • PUNJAB UNIVERSITY, CHANDIGARH


यह सारी भारत के टॉप कॉलेज है M.LIB कोर्स को करने के लिए और इनके अलावा भी बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।


M.LIB COURSE FEES IN HINDI


M.LIB कोर्स के फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है और प्रोग्राम कितने साल का है।


M.LIB कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹4000 से ₹12000 के बीच होती है। पूरे कोर्स के फीस ₹80000 से ₹250000 के बीच होती है।


M.LIB कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹15000 से ₹30000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस 3 से 6 लाख रुपए के बीच होती है।


M.LIB COURSE JOBS LIST IN HINDI


M.LIB कोर्स करने के बाद विद्यार्थी कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • Librarian
  • Information Specialist
  • Archivist
  • Digital Asset Manager
  • Metadata Analyst
  • Records Manager
  • Library Director
  • Information Architect
  • Research Librarian
  • Knowledge Manager
  • Content Curator
  • Digital Preservation Specialist
  • Collection Development Librarian
  • Academic Librarian
  • Public Librarian
  • Special Librarian
  • Metadata Librarian
  • Cataloging Librarian
  • Information Consultant
  • Digital Initiatives Librarian


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


M.LIB COURSE JOBS SALARY IN HINDI


M.LIB कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि नौकरी किस जगह पर है, नौकरी किस प्रकार की है, नौकरी की जिम्मेदारियां कौन सी है और अनुभव कितना है।


M.LIB कोर्स करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹12000 से ₹35000 के बीच होती है महीने की।


Librarian की सैलरी ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है, assistant librarian की सैलरी ₹12000 से ₹20000 के बीच होती है, knowledge manager की सैलरी ₹25000 से 35000 रुपए के बीच होती है।


M.LIB COURSE KE BAAD KYA KARE


M.LIB कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी एकेडमिक लाइब्रेरी, पब्लिक लाइब्रेरी, स्कूल लाइब्रेरी, स्पेशल लाइब्रेरी और डिजिटल लाइब्रेरी के अंदर लाइब्रेरियन के रूप में काम कर सकता है।


इसके अलावा विद्यार्थी इनफॉरमेशन स्पेशलिस्ट, नॉलेज मैनेजर, आर्कियोलिस्ट और इनफॉरमेशन आर्किटेक्ट के रूप के अंदर नौकरी कर सकता है।


M.LIB कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे PHD IN LIBRARY AND INFORMATION SCIENCE को कर सकता है। इसके अलावा डिजिटल ह्यूमैनिटी कोर्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कोर्स और बिजनेस कम्युनिकेशन कोर्स कर सकता है।


FAQS


1.)M.LIB कोर्स क्या है?


M.LIB पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है, जो इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को लाइब्रेरी और इनफॉरमेशन सिस्टम को मैनेज करने के लिए एडवांस नॉलेज और स्किल सिखाई जाए।


2.)M.LIB कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


M.LIB कोर्स का फुल फॉर्म MASTER OF LIBRARY AND INFORMATION SCIENCE है।


3.)M.LIB कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


M.LIB कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को लाइब्रेरी और इनफॉरमेशन साइंस के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


4.)M.LIB कोर्स कितने साल का है?


M.LIB कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं। विद्यार्थी कोर्स को फुल टाइम, पार्ट टाइम और डिस्टेंस मॉड से कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close