BSC MATH KE BAAD KYA KARE | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BSC MATH KE BAAD KYA KARE | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BSC MATHEMATICS IN HINDI | BSC MATHS COURSE DETAILS IN HINDI

BSC MATHEMATICS अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को मैथमेटिकल प्रिंसिपल्स, थ्योरी और एप्लीकेशन के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जा सके।BSC MATHEMATICS कोर्स के अंदर calculus, algebra, geometry, statistics और differential equation जैसे मैथमेटिकल टॉपिक शामिल होते हैं।


BSC MATHEMATICS कोर्स को करने से विद्यार्थियों के अंदर एनालिटिकल थिंकिंग, प्रोबलम सॉल्विंग, एब्स्ट्रेक्ट रीजनिंग, लॉजिकल थिंकिंग और कम्युनिकेशन के स्किल डेवलप होती है।BSC MATHEMATICS कोर्स को करने से विद्यार्थियों को ज्यादा करियर ऑपच्यरुनिटी मिलती है, मैथमेटिक्स और स्टैटिसटिक्स की फील्ड के बारे में स्ट्रांग फाऊंडेशन मिलती है।


BSC MATHEMATICS कोर्स के करिकुलम के अंदर थियोरेटिकल कोर्स वर्क और प्रैक्टिकल एक्सरसाइज दोनों शामिल होती है, जिससे विद्यार्थी मैथमेटिकल कांसेप्ट को प्रैक्टिकल प्रॉब्लम सॉल्व करने में अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ कोर्ट के अंदर विद्यार्थियों को रिसर्च प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप का भी मौका मिलता है।


BSC MATHEMATICS कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन, गवर्नमेंट, रिसर्च और कंसलटिंग जैसे सेक्टर के अंदर कैरियर बना सकते हैं।BSC MATHEMATICS कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे मैथमेटिक्स, प्योर मैथमेटिक्स और उससे जुड़ी हुई डिसिप्लिन के अंदर एडवांस कोर्स कर सकते हैं।


विद्यार्थियों के अंदर मैथमेटिक्स के लिए स्ट्रांग एप्टीट्यूड है, प्रोबलम सॉल्विंग को एंजॉय करते हैं, थियोरेटिकल अंडरपिनिंग और प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के अंदर इंटरेस्टेड है, तो BSC MATHEMATICS कोर्स उनके लिए अच्छा विकल्प है।


BSC MATHEMATICS COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BSC MATHEMATICS कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% से 75% होने चाहिए।


12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स होने चाहिए।PCB वाले विद्यार्थी भी कोर्स को कर सकते हैं।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


BSC MATHEMATICS COURSE DURATION IN HINDI


BSC MATHEMATICS कोर्स 3 साल का होता है, जिसको 6 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है और हर एक सेमेस्टर 5 से 6 महीने का होता है।


कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अंदर BSC MATHS कोर्स को 4 साल का भी करवाया जाता है और कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर कोर्स को फास्ट ट्रैक मोड़ के द्वारा करवाया जाता है, जो की 2 साल का होता है।


इसलिए विद्यार्थियों को कोर्स की अवधि को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


BSC MATHS SYLLABUS IN HINDI | BSC MATH MAIN KON KON SE SUBJECT HOTE HAI


BSC MATHEMATICS कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • DIFFERENTIAL CALCULUS
  • LINEAR ALGEBRA I
  • ANALYTIC GEOMETRY
  • DISCRETE MATHEMATICS
  • COMMUNICATION SKILLS


SEMESTER 2:

  • INTEGRAL CALCULUS
  • LINEAR ALGEBRA II
  • CALCULUS II
  • PROBABILITY AND STATISTICS
  • COMPUTER PROGRAMMING FUNDAMENTALS


SEMESTER 3:

  • DIFFERENTIAL EQUATIONS
  • REAL ANALYSIS I
  • CALCULUS III
  • NUMERICAL METHODS
  • ELECTIVE I


SEMESTER 4:

  • ABSTRACT ALGEBRA I
  • REAL ANALYSIS II
  • COMPLEX ANALYSIS
  • MATHEMATICAL MODELING
  • ELECTIVE II


SEMESTER 5:

  • TOPOLOGY
  • FUNCTIONAL ANALYSIS
  • PARTIAL DIFFERENTIAL EQUATIONS
  • DISCRETE MATHEMATICS II
  • ELECTIVE III


SEMESTER 6:

  • PROJECT/DISSERTATION
  • ELECTIVE SUBJECT

हम आपको बता दें कि यह सिलेबस का सिर्फ जनरल ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


BSC MATHEMATICS COURSE ENTRANCE EXAMS LIST IN HINDI


BSC MATHS कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • CUET
  • JEE MAIN
  • UPCATET
  • BCECE
  • IISERs ENTRANCE EXAM
  • ISI ENTRANCE EXAM


कुछ एंट्रेंस परीक्षा में नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षा यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।




BSC MATH KE BAAD KYA KARE | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BSC MATHS COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BSC MATHS कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)BSC MATHS कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।PCB/PCM दोनों के विद्यार्थी कोर्स को कर सकते हैं।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी होगी और इंस्टिट्यूट को सिलेक्ट करना होगा। विद्यार्थियों ने जिस इंस्टिट्यूट और कॉलेज को सिलेक्ट किया है, उसमें एडमिशन लेने के लिए कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है और प्रक्रिया क्या है, उसको चेक करना है।


3.) विद्यार्थियों ने जिस इंस्टिट्यूट को सिलेक्ट किया है, उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा। उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन डायरेक्टर और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर कोर्स और कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


BSC MATHEMATICS COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


BSC MATHEMATICS कोर्स करने के लिए कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • UNIVERSITY OF DELHI, DELHI
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE EDUCATION AND RESEARCH, MOHALI
  • INDIAN INSTITUTE OF SCIENCE, BANGALORE
  • INDIAN STATISTICAL INSTITUTE, BANGALORE
  • UNIVERSITY OF MADRAS, CHENNAI
  • INDIAN INSTITUTE OF STATISTICAL INSTITUTE, KOLKATA
  • PRESIDENCY UNIVERSITY, KOLKATA
  • VISHVA BHARATI UNIVERSITY, SHANTINIKETAN
  • UNIVERSITY OF MUMBAI, MUMBAI
  • FERGUSSON COLLEGE, PUNE
  • SAVITRIBAI PHULE PUNE UNIVERSITY, PUNE


BSC MATHEMATICS कोर्स करने के लिए यह सारी भारत की टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारे प्राइवेट और गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट उपलब्ध है।


BSC MATHEMATICS COURSE FEES IN HINDI


BSC MATHEMATICS कोर्स के फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, किस जगह पर है, प्रोग्राम की स्पेशलाइजेशन क्या है और प्रोग्राम कितने साल का है।


BSC MATHS कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹1000 से ₹5000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹10000 से ₹30000 के बीच होती है।


BSC MATHS कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹50000 से ₹200000 के बीच होती है।


BSC MATHEMATICS COURSE JOBS LIST IN HINDI


BSC MATHEMATICS कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Actuary
  • Data Analyst
  • Financial Analyst
  • Statistician
  • Operations Research Analyst
  • Mathematician
  • Cryptographer
  • Risk Analyst
  • Software Developer
  • Teacher/Professor
  • Quantitative Analyst
  • Market Research Analyst
  • Business Intelligence Analyst
  • Numerical Analyst
  • Inventory Analyst


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


BSC MATHS COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BSC MATHEMATICS कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस प्रकार की है, किस सेक्टर के अंदर है और अनुभव कितना है।


BSC MATHS कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹50000 के बीच होती है, महीने की। कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹60000 के बीच होती है।


Data analyst की शुरुआती सैलरी ₹30000 से ₹40000 के बीच होती है, junior actuarial analyst की शुरुआती सैलरी ₹25000 से ₹35000 के बीच होती है। Mathematics teacher की शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹30000 के बीच होती है।


BSC MATH KE BAAD KYA KARE


BSC MATHEMATICS कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी data analyst, quantitative analyst, mathematics teacher, research assistant, junior actuarial analyst जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


BSC MATHS को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे MSC IN MATHEMATICS, MSC IN STATISTICS, MSC IN DATA SCIENCE और अन्य स्पेशलाइज्ड फील्ड के अंदर एडवांस कोर्स कर सकते हैं।


इसके अलावा विद्यार्थी अपना कैरियर गवर्नमेंट जॉब्स, एंटरप्रेन्योरशिप और टीचिंग के अंदर बना सकते हैं।


FAQS


1.)BSC MATHS कोर्स क्या है?


BSC MATHEMATICS अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को मैथमेटिकल कॉन्सेप्ट्स, थिअरीज और प्रॉब्लम सॉल्विंग टेक्निक्स के बारे में स्ट्रांग फाऊंडेशन दी जाती है।


2.)BSC MATHS कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BSC MATHS कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होने चाहिए।


3.)BSC MATHS कोर्स कितने साल का है?


BSC MATHS कोर्स 3 साल का होता है, जिसको 6 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close