Aeronautical engineering college- Bangalore | Hyderabad | Mumbai | Kerala | 2024

Aeronautical engineering college- Bangalore | Hyderabad | Mumbai | Kerala | 2023

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग । Aeronautical engineering in Hindi

Aeronautical engineering एयरक्राफ्ट, स्पेसक्राफ्ट और उनसे जुड़े हुए सिस्टम और साधनों के डिजाइन डेवलपमेंट टेस्टिंग और मेंटेनेंस पर फोकस करता है।


Aeronautical engineering एयरोनॉटिकल और एस्ट्रोनॉटिकल इन दोनों इंजीनियरिंग का combination है।


Aeronautical engineer नीचे दिए गए प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं:


1.) Aircraft Design: एयरोनॉटिकल इंजीनियर हवाई जहाज,हेलीकॉप्टर,ड्रोनेस और सुपरसोनिक,हाइपरसोनिक व्हीकल के डिजाइन बनाने के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके अंदर एयरोडायनेमिक एनालिसिस,स्ट्रक्चरल डिजाइन,प्रोपल्शन सिस्टम आदि शामिल होता है।


2.) Aerodynamics: एयरोनॉटिकल इंजीनियर हवा और अन्य गैस के बारे में स्टडी करते हैं जो की एयरक्राफ्ट से जुड़ा हुआ है। वह एनालाइज करते हैं कि पंखों की डिजाइन और जहाज का जो स्ट्रक्चर है उसे पर हवा का क्या दबाव होगा वह स्टडी करते हैं।


3.) Propulsion system: एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में इंजन को ऑप्टिमाइज करना और प्रोपल्शन सिस्टम बनाना बेहद कठिन कार्य है। एयरोनॉटिकल इंजीनियर इस फील्ड के अंदर jet engine,turbo fans,turbo propes और other power plant technology पे काम करते हैं।


4.) Aircraft Systems: इसके अंदर एयरक्राफ्ट सिस्टम की डिजाइनिंग और इंटीग्रेटिंग शामिल होता है जिसके अंदर इलेक्ट्रॉनिक,हाइड्रॉलिक्स,लैंडिंग गियर और एनवायरमेंटल कंट्रोल सिस्टम सिखाया जाता है।


5.) Flight testing: इंजीनियर ने जो भी एयरक्राफ्ट बनाया है वह उसकी टेस्टिंग करते हैं जिससे उसकी सेफ्टी,रिलायबिलिटी और परफॉर्मेंस का पता चल सके। एयरक्राफ्ट टेस्टिंग का मतलब है कि बहुत सारी अलग-अलग परिस्थितियों में एयरक्राफ्ट का डाटा कलेक्ट करना।


6.) Structural analysis: इसके अंदर एयरक्राफ्ट कंपोनेंट की स्ट्रक्चरल इंटीग्रिटी एनालिसिस करनी होती है जिससे पता चलता है कि फ्लाइट कितने स्ट्रेस को सह सकती है। यह एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का बेहद कठिन कार्य है।


7.) Materials and manufacturing: एयरोनॉटिकल इंजीनियर फ्लाइट के ऐसे पदार्थ की पढ़ाई करते हैं जो फ्लाइट को कठिन परिस्थिति जैसे की ज्यादा गर्मी, ज्यादा प्रेशर और एयरोडायनेमिक फोर्सज। इसके अंदर एयरक्राफ्ट के जो कंपोनेंट है उसकी मैन्युफैक्चरर भी शामिल होती है।


8.) Safety and regulation: एयरोनॉटिकल इंजीनियर है उनको सेफ्टी और रेगुलेशन के बारे में सीखना पड़ता है जो FAA,EASA द्वारा निर्धारित की गई है।


9.) Research and development: एयरोनॉटिकल इंजीनियर को रिसर्च करने के लिए इंगेज किया जाता है ताकि वह कोई भी नई टेक्नोलॉजी नई उपकार की खोज कर सके।


Aeronautical engineering एविएशन इंडस्ट्री मिलिट्री डिफेंस और स्पेस एक्सप्लोरेशन के लिए जरूरी है। इलेक्ट्रिक और ऑटोनॉमस एयरक्राफ्ट के डेवलपमेंट के लिए एयरोनॉटिकल इंजीनियर बहुत जरूरी है। स्पेस ट्रैवल की सेफ्टी और एफिशिएंसी के लिए भी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग जिम्मेदार है।


Aeronautical engineer kaise bane


Aeronautical engineer एक बहुत अच्छी फील्ड है और इसके अंदर बहुत ज्यादा स्कोप है। अगर कोई भी विद्यार्थी एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनना चाहता है तो वह नीचे दिए गए जो स्टेप से उन्हें फॉलो करके वह एयरोनॉटिकल इंजीनियर बन सकता है।



1.) Aeronautical engineer बनने के लिए विद्यार्थी को 10वीं और 12वीं कक्षा को पास करना होगा। 12वीं कक्षा साइंस में पास करनी होगी जिसमें फिजिक्स,केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स शामिल होना चाहिए।


2.) आपके काम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए और इतना याद रखें की अलग-अलग कॉलेज में अलग-अलग मार्क्स होते हैं।


3.) एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनने के लिए आपके पास दो ऑप्शन है एक बैचलर डिग्री और दूसरा डिप्लोमा कोर्स।


4.) सबसे अच्छी और रिप्यूट कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको JEE MAIN/JEE ADVANCED जैसी एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी।


5.)BITSAT,VITEEE,COMEDK,IMUCET,IPUCET,UPSEE जैसी परीक्षाओं को पास करके आप एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की अच्छी से अच्छी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।


6.)Post graduate program के लिए आपको बैचलर डिग्री पूरी करनी होगी और कुछ कॉलेजों के अंदर इसके साथ-साथ एंट्रेंस परीक्षा भी शामिल है।


7.)M.Tech के लिए GET SCORE की जरूरत होती है।PhD के लिए UGC-NET एग्जामिनेशन देनी पड़ती है।


8.) अगर कोई विद्यार्थी दसवीं पास करके एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करना चाहता है तो वह डिप्लोमा कोर्स करके इंजीनियर बन सकता है और कुछ कॉलेज ही ऐसी है जो डिप्लोमा के साथ-साथ बीटेक की पढ़ाई भी देती है।


9.) दसवीं पास वाले बच्चे "एयरोनॉटिकल सोसायटी आफ इंडिया" को पास करके डिग्री कर सकते हैं।


10.) डिप्लोमा 3 साल का होता है,अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम 4 साल का होता है और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम 2 साल का होता है।


इन सारे स्टेप को फॉलो करके विद्यार्थी अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन लेकर और एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके एयरोनॉटिकल इंजीनियर बन सकता है।


एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग college in India


वैसे तो भारत में बहुत सारी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कॉलेज है लेकिन नीचे दी गई भारत के सबसे अच्छी और प्रख्यात कॉलेज है।

  • IIT KANPUR
  • IIT BOMBAY
  • IIT MADRAS
  • IIT KHARAGPUR
  • INDIAN INSTITUTE OF AERONAUTICAL ENGINEERING, DEHRADUN 
  • AMITY UNIVERSITY,NODIA
  • LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY, PHAGWARA
  • BIRLA INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND SCIENCE (BITS),PILANI
  • HINDUSTAN NSTITUTE OF TECHNOLOGY AND SCIENCE, CHENNAI
  • SCHOOL OF AUTOMATICS,DELHI/RAJASTAN
  • MANIPAL INSTITUTE OF TECHNOLOGY, KARNATAKA

Aeronautical engineering college- Bangalore | Hyderabad | Mumbai | Kerala | 2023


एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग college in Bangalore 


नीचे दी गई जो कॉलेज है वह बेंगलुरु की सबसे अच्छी कॉलेज है एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के लिए।

  • DAYANANDA SAGAR COLLEGE OF ENGINEERING
  • ACHARYA INSTITUTE OF TECHNOLOGY
  • MVJ COLLEGE OF ENGINEERING
  • ACS COLLEGE OF ENGINEERING
  • EAST WEST INSTITUTE OF TECHNOLOGY
  • SCT INSTITUTE OF TECHNOLOGY
  • HINDUSTAN ELECTRONIC ACADEMY
  • BHUVAN POLYTECHNIC YELAHANKA
  • EAST WEST COLLEGE OF ENGINEERING

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग college in Tamil Nadu


नीचे तमिलनाडु की एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग के लिए सबसे अच्छी कॉलेज की लिस्ट दी गई है।

  • SATYABAMA INSTITUTE OF SCIENCE AND TECHNOLOGY, CHENNAI
  • BS ABDUR RAHMAN UNIVERSITY, CHENNAI
  • MADRAS INSTITUTE OF TECHNOLOGY, CHENNAI
  • KUMARAGURU COLLEGE OF TECHNOLOGY,COIMBATORE
  • BHARATH INSTITUTE OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH, CHENNAI
  • BANNARI AMMAN IOT,ERODE
  • ADHIYAMAAN COLLEGE OF ENGINEERING,HOSAR
  • JEPPIAAR ENGINEERING COLLEGE, CHENNAI
  • SRI RAMAKRISHNA ENGINEERING COLLEGE, COIMBATORE
  • RALASALINGAM ACADEMY OF RESEARCH AND EDUCATION,VIRUDHUNAGAR

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग college in Hyderabad


नीचे हैदराबाद के सबसे अच्छे और लोकप्रिय कॉलेज की लिस्ट दी गई है जो की सबसे अच्छी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई प्रदान करती है।

  • INSTITUTE OF AERONAUTICAL ENGINEERING
  • MAHAVEER INSTITUTE OF SCIENCE AND TECHNOLOGY
  • MLR INSTITUTE OF TECHNOLOGY
  • MALLA REDDY COLLEGE OF ENGINEERING AND TECHNOLOGY
  • JAWAHARLAL NEHRU TECHNOLOGICAL UNIVERSITY
  • GITAM SCHOOL OF TECHNOLOGY
  • NIRMA INSTITUTE OF SCIENCE AND TECHNOLOGY
  • BHARAT INSTITUTE OF EDUCATION AND TECHNOLOGY 

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग college in Maharashtra (Mumbai/Pune)


नीचे Maharashtra (Mumbai/pun)के सबसे अच्छे और लोकप्रिय कॉलेज की लिस्ट दी गई है जो की सबसे अच्छी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई प्रदान करती है।

  • GHRCE NAGPUR
  • VIT PUNE
  • RCOEM NAGPUR
  • BVUCOE PUNE
  • VJTI MUMBAI
  • DIAT PUNE
  • COEP PUNE
  • ICT MUMBAI
  • VNIT NAGPUR

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग college in Kerala


वैसे तो Kerala में बहुत सारी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग कॉलेज है लेकिन नीचे दी गई Kerala के सबसे अच्छी और प्रख्यात कॉलेज है।

  • NEHRU GROUP OF INSTITUTION,THRISUR
  • CALICUT UNIVERSITY
  • VIET,KOTTAYAM
  • TCE MATTAKARA, KOTTAYAM
  • RIE TRIVANDRUM
  • MZC PATHANAMTHITTA
  • RIET ATTINGA, TRIVANDRUM
  • ILMCET, ERNAKULAM
  • IIST,THIRUVANANTHAPURAM



FAQS


1.) Aeronautical engineer बनने के लिए कौन-कौन से education qualification चाहिए।


एक अच्छा एयरोनॉटिकल इंजीनियर बनने के लिए आपको एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल करनी होगी और आपका गणित और फिजिक्स दोनों अच्छा होना चाहिए।


2.) How to become aeronautical engineer after 12th?


12वीं कक्षा साइंस के अंदर पास करने के बाद विद्यार्थी एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री पूरी करके एयरोनॉटिकल इंजीनियर बन सकता है।


3.) How to become aeronautical engineer after 10th?


दसवीं कक्षा पास करने के बाद विद्यार्थी को एयरोनॉटिकल इंजीनियर में डिप्लोमा करना होगा और उसके बाद वह एयरोनॉटिकल इंजीनियर बन जाएगा पर उसको आगे पढ़ना है तो वह आगे भी कई डिग्री कर सकता है जिससे उसकी वैल्यू बढ़ेगी और वेतन भी बढ़ेगा।


4.) Aeronautical engineer की एवरेज सैलेरी कितनी होती है?


एयरोनॉटिकल इंजीनियर की एवरेज सैलेरी 4 लख रुपए से लेकर 5 लख रुपए तक होती है सालाना की यानी 30 से 40 हजार रुपए प्रति महीना। आप जैसे-जैसे एयरोनॉटिकल इंजीनियर में अनुभव हासिल करेंगे वैसे ही आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close