DMLT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DMLT COURSE JOBS SALARY IN HINDI  DMLT कोर्स को करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस प्रकार की है, नौकरी किस जगह पर है और एंपलॉयर किस प्रकार का है।  DMLT कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹20000 के बीच होती है महीने की।  DMLT कोर्स करने के बाद और 2 से 5 साल का अनुभव हासिल करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹40000 के बीच हो सकती है।  एक्सपीरियंस थे प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹60000 के बीच हो सकती है।  DMLT COURSE KE BAAD KONSA COURSE KARE  DMLT कोर्स करने के बाद कौन सा कोर्स करना सबसे अच्छा है, उसके लिस्ट नीचे दी गई है।  BACHELOR OF MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY BSC IN MEDICAL LAB TECHNOLOGY BSC IN MEDICAL IMAGING TECHNOLOGY BSC CLINICAL LABORATORY TECHNOLOGY POST DIPLOMA IN CARDIOVASCULAR TECHNOLOGY DIPLOMA IN DIALYSIS TECHNOLOGY DIPLOMA IN MEDICAL IMAGING TECHNOLOGY CERTIFICATE COURSE IN OPERATION THEATRE ASSISTANT  यह सारे कोर्स विद्यार्थी DMLT कोर्स को करने के बाद कर सकते हैं।  DMLT COURSE KE BAAD KYA KARE  DMLT कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन के रूप में डायरेक्ट नौकरी कर सकते हैं।  DMLT कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी आगे मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी की फील्ड के अंदर डिप्लोमा और बैचलर डिग्री कर सकते हैं।  इसके अलावा विद्यार्थी अपना कैरियर एंटरप्रेन्योरशिप, रिसर्च और टीचिंग के अंदर बना सकते हैं।


DMLT COURSE IN HINDI | DMLT COURSE DETAILS IN HINDI

DMLT कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY है, यह डिप्लोमा लेवल का कोर्स है जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को लेबोरेटरी टेक्निक्स और प्रोसीजर्स के बारे में सिखाया जाए।DMLT कोर्स के प्रोफेशनल्स लैबोरेट्री टेस्ट परफॉर्म करने में, सैंपल्स को एनालाइज करने में और एक्यूरेट डायग्नोस्टिक इनफॉरमेशन प्रदान करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।

DMLT कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है।DMLT कोर्स के कार्यक्रम के अंदर biochemistry, microbiology, hematology, clinical pathology, immunology and serology, histopathology, laboratory management and quality control जैसे विषय शामिल होते हैं।


DMLT कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को लैबोरेट्री टेस्ट करना, लैबोरेट्री इक्विपमेंट मैनेज करना, रिजल्ट को इंटरप्रेट और एनालाइज करना सिखाया जाता है। इसके साथ कोर्स के अंदर इंटर्नशिप और क्लीनिकल रोशन शामिल होती है।


DMLT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन, लैबोरेट्री अस्सिटेंट, लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं। कोर्स को पूरा करने के बाद अस्पताल, क्लीनिक, डायग्नोस्टिक लैबोरेट्रीज, ब्लड बैंक्स, रिसर्च इंस्टीट्यूशन और पब्लिक हेल्थ लैबोरेट्री के अंदर नौकरी कर सकते हैं।


DMLT कोर्स विद्यार्थियों को मेडिकल लैबोरेट्री साइंस के बारे में कंप्रिहेंसिव ट्रेनिंग प्रदान करता है, जिससेविद्यार्थी हेल्थ केयर इंडस्ट्री के अंदर अपना रिकॉर्डिंग करियर बना सकते हैं।


DMLT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI | DMLT COURSE QUALIFICATION IN HINDI


DMLT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होना चाहिए।


12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।DMLT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


DMLT COURSE DURATION IN HINDI

DMLT कोर्स 2 साल का होता है, जिसको कर सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।

हर्ष सेमेस्टर के अंदर मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए स्पेसिफिक सब्जेक्ट को पढ़ाया जाता है। यह कोर्स थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का कंबीनेशन है।

DMLT COURSE SYLLABUS IN HINDI | DMLT SYLLABUS IN HINDI

DMLT कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • FUNDAMENTAL OF MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY
  • BASIC PATHOLOGY
  • BASIC OF HUMAN SCIENCE
  • BASIC OF CLINICAL BIOCHEMISTRY
  • MICROBIAL INSTRUMENTATION
  • ENGLISH COMMUNICATION
  • INTRODUCTION AND COMMUNICATION TECHNOLOGY


SEMESTER 2:

  • FUNDAMENTAL BIOCHEMISTRY
  • CLINICAL HEMATOLOGY
  • CLINICAL MICROBIOLOGY
  • PARASITOLOGY
  • BY STATISTICS AND RESEARCH METHODOLOGY


SEMESTER 3:

  • CLINICAL CHEMISTRY
  • IMMUNOLOGY AND SEROLOGY
  • CLINICAL PATHOLOGY
  • HISTOPATHOLOGY AND CYTOLOGY
  • BLOOD BANKING AND TRANSFUSION MEDICINE


SEMESTER 4:

  • HOSPITAL MANAGEMENT AND MEDICAL ETHICS
  • PROJECT WORK/INTERNSHIP
  • ELECTIVE SUBJECTS


हम आपको बता दे कि यह कोर्स के सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।


DMLT COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


DMLT कोर्स करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • ASSAM PAT
  • BCECE
  • GPDDEE
  • MUT
  • JMI ENTRANCE EXAM


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षा है यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।


यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर की उसको किस कॉलेज में जाना है और कौन से एंट्रेंस परीक्षा देनी है।


DMLT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


DMLT कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)DMLT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होनी चाहिए और मार्क्स 50% से ऊपर होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जारी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है तो विद्यार्थियों को उसे एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर विद्यार्थियों को मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है।


5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एक बार एडमिशन प्रक्रिया को चेक और वेरीफाई कर लेना है।


DMLT COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


नीचे कॉलेज की लिस्ट दी गई है जिसके अंदर आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

  • BENGALURU MEDICAL COLLEGE AND RESEARCH CENTRE
  • AADARSH PARAMEDICAL COLLEGE, AMRITSAR
  • ERA MEDICAL COLLEGE, LUCKNOW
  • TIRTHKAR MAHAVEER UNIVERSITY, MURADABAD
  • GANGASHEEL MEDICAL COLLEGE, BAREILLY
  • RAMAMURTHY MEDICAL COLLEGE, BAREILLY
  • GOVERNMENT MEDICAL COLLEGE,AMRITSAR
  • VARUN ARJUN MEDICAL COLLEGE, SHAHJAHANPUR
  • OM SAI PARAMEDICAL COLLEGE, HARYANA
  • AAYUSHMAN INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND NURSING,RAJASTHAN
  • AADARSH PARAMEDICAL COLLEGE,MAHARASHTRA

यह तो सिर्फ भारत की सबसे अच्छी और लोकप्रिय कॉलेज है और हम आपको बता दे कि आप अपने आसपास के कॉलेज से भी यह कोर्स कर सकते हैं और बहुत सारी कॉलेज हैं।


DMLT COURSE FEES IN HINDI | DMLT कोर्स फीस


DMLT कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की‌ है, कॉलेज किस जगह पर है और प्रोग्राम कितने साल का है।


DMLT कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹40000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹40000 से ₹150000 के बीच हो सकती है।


DMLT कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹100000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹400000 के बीच हो सकती है।




DMLT COURSE JOBS SALARY IN HINDI  DMLT कोर्स को करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस प्रकार की है, नौकरी किस जगह पर है और एंपलॉयर किस प्रकार का है।  DMLT कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹20000 के बीच होती है महीने की।  DMLT कोर्स करने के बाद और 2 से 5 साल का अनुभव हासिल करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹40000 के बीच हो सकती है।  एक्सपीरियंस थे प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹60000 के बीच हो सकती है।  DMLT COURSE KE BAAD KONSA COURSE KARE  DMLT कोर्स करने के बाद कौन सा कोर्स करना सबसे अच्छा है, उसके लिस्ट नीचे दी गई है।  BACHELOR OF MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY BSC IN MEDICAL LAB TECHNOLOGY BSC IN MEDICAL IMAGING TECHNOLOGY BSC CLINICAL LABORATORY TECHNOLOGY POST DIPLOMA IN CARDIOVASCULAR TECHNOLOGY DIPLOMA IN DIALYSIS TECHNOLOGY DIPLOMA IN MEDICAL IMAGING TECHNOLOGY CERTIFICATE COURSE IN OPERATION THEATRE ASSISTANT  यह सारे कोर्स विद्यार्थी DMLT कोर्स को करने के बाद कर सकते हैं।  DMLT COURSE KE BAAD KYA KARE  DMLT कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन के रूप में डायरेक्ट नौकरी कर सकते हैं।  DMLT कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी आगे मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी की फील्ड के अंदर डिप्लोमा और बैचलर डिग्री कर सकते हैं।  इसके अलावा विद्यार्थी अपना कैरियर एंटरप्रेन्योरशिप, रिसर्च और टीचिंग के अंदर बना सकते हैं।



DMLT COURSE JOB IN HINDI


DMLT कोर्स करने के बाद आपके पास जॉब करने के बहुत सारे विकल्प होते हैं तो नीचे लिस्ट दी गई है नौकरी की जो आप इस कोर्स को करने के बाद कर सकते हैं।


आप ब्लड बैंक,नर्सिंग होम,पैथोलॉजी लैबोरेट्री और प्राइवेट ओर गवर्नमेंट हॉस्पिटल के अंदर कम कर सकते हैं।

  • Medical Laboratory Technician
  • Laboratory Assistant
  • Phlebotomist
  • Blood Bank Technician
  • Pathology Technician
  • Clinical Research Associate
  • Microbiology Technician
  • Hematology Technician
  • Immunology Technician
  • Serology Technician
  • Histotechnician
  • Cytotechnologist
  • Molecular Biology Technician
  • Laboratory Supervisor
  • Quality Control Technician
  • Laboratory Manager
  • Infection Control Officer
  • Research Assistant
  • Biomedical Technician
  • Healthcare Educator (related to laboratory technology)

यह जो भी लिस्ट दी गई है उनमें से आप कोई भी जॉब कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद।


DMLT COURSE JOBS SALARY IN HINDI | DMLT KI SALARY KITNI HOTI HAI


DMLT कोर्स को करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस प्रकार की है, नौकरी किस जगह पर है और एंपलॉयर किस प्रकार का है।


DMLT कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹20000 के बीच होती है महीने की।


DMLT कोर्स करने के बाद और 2 से 5 साल का अनुभव हासिल करने के बाद एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹40000 के बीच हो सकती है।


एक्सपीरियंस थे प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹60000 के बीच हो सकती है।


DMLT KE BAAD KONSA COURSE KARE


DMLT कोर्स करने के बाद कौन सा कोर्स करना सबसे अच्छा है, उसके लिस्ट नीचे दी गई है।

  • BACHELOR OF MEDICAL LABORATORY TECHNOLOGY
  • BSC IN MEDICAL LAB TECHNOLOGY
  • BSC IN MEDICAL IMAGING TECHNOLOGY
  • BSC CLINICAL LABORATORY TECHNOLOGY
  • POST DIPLOMA IN CARDIOVASCULAR TECHNOLOGY
  • DIPLOMA IN DIALYSIS TECHNOLOGY
  • DIPLOMA IN MEDICAL IMAGING TECHNOLOGY
  • CERTIFICATE COURSE IN OPERATION THEATRE ASSISTANT


यह सारे कोर्स विद्यार्थी DMLT कोर्स को करने के बाद कर सकते हैं।


DMLT KE BAAD KYA KARE


DMLT कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन के रूप में डायरेक्ट नौकरी कर सकते हैं।


DMLT कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी आगे मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी की फील्ड के अंदर डिप्लोमा और बैचलर डिग्री कर सकते हैं।


इसके अलावा विद्यार्थी अपना कैरियर एंटरप्रेन्योरशिप, रिसर्च और टीचिंग के अंदर बना सकते हैं।


FAQS


1.) DMLT COURSE क्या है?


डीएमएलडी कोर्स एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स है जो कि आपको मेडिकल लैबोरेट्री टेक्निशियन बनने में मदद करता है जो की डायगोनल टेस्ट और मेडिकल सैंपल का एनालाइज करता है।


2.) DMLT COURSE KITNE SAL KA HAI


डीएमएलडी कोर्स एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स जिसकी अवधि 2 साल की है और 1 साल का इंटर्नशिप होता है।


3.) Dmlt course का eligibility criteria क्या है?


कोई भी विद्यार्थी अगर डीएमएलडी कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो उसको सबसे पहले 12वीं पास करनी होगी वह भी साइंस के अंदर और कम से कम 50% मार्क्स लाने होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close