BAMS COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY | COLLEGES & FEES | JOBS & SALARY | 2024

BAMS COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY | COLLEGES & FEES | JOBS & SALARY | 2023

BAMS COURSE IN HINDI | BAMS COURSE KYA HAI IN HINDI

BAMS यानी bachelor of ayurvedic medicine and surgery, यह एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो कि आयुर्वेद की प्रैक्टिस और प्रिंसिपल पर फोकस करता है और आयुर्वेद प्राचीन भारत से हमारी एक ट्रेडिशनल सिस्टम रही है। यह कोर्स साडे 5 साल का होता है जिसके अंदर 1 साल की इंटर्नशिप होती है।


BAMS COURSE क्या शुरुआती सालों के अंदर विद्यार्थियों को बेसिक मेडिकल साइंस पढ़ाया जाता है जैसे की anatomy, physiology और biochemistry। इसके साथ-साथ फाऊंडेशनल आयुर्वेदिक कॉन्सेप्ट भी सिखाए जाते हैं। 


जैसे-जैसे विद्यार्थी आगे बढ़ते हैं वैसे-वैसे उनका आयुर्वेदिक विषय पढ़ाए जाते हैं जैसे की panchakarma, herbal medicine और आयुर्वेद की diagnostic techniques सिखाई जाती है। इसके बाद विद्यार्थियों को क्लीनिकल ट्रेनिंग ली जाती है जिससे उनको प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस हासिल हो।


BAMS कोर्स पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को आयुर्वेद के बारे में अच्छी खासी नॉलेज मिल जाती है और उसके बाद वे कई सारी नौकरियों के अंदर काम कर सकते हैं। वे Ayurveda practitioner, work in healthcare institution और आयुर्वेद की फील्ड के अंदर रिसर्च के रूप में काम कर सकते हैं।


इस कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को मॉडर्न मेडिकल नॉलेज और आयुर्वेदिक नॉलेज दोनों साथ में दी जाती है जिससे अच्छे हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स प्रोड्यूस किए जा सके।


ADMISSION PROCESS OF BAMS COURSE IN HINDI


1.) सबसे पहले आपको चेक करना है कि क्या आप यह कोर्स करने के लिए योग्य है या नहीं है। इस कोर्स को करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा साइंस फील्ड के अंदर जिसके अंदर आपके काम से कम 50% होने चाहिए और आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


2.) BAMS कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपको NEET परीक्षा को पास करना होगा। यह भारत के अंदर मैंडेटरी एंट्रेंस परीक्षा है।


3.) CENTRALISED ADMISSION PROCESS (CAP), CCIM द्वारा कंडक्ट किया जाता है बीएएमएस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए। CAP के द्वारा NEET score और रैंकिंग के हिसाब से आपको कॉलेज के अंदर seat allot की जाएगी।


4.) भारत के अंदर कुछ कॉलेज ऐसी है जो कि आपको डायरेक्ट एडमिशन देती है बिना किसी एंट्रेंस परीक्षा दिए बिना।


BAMS COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BAMS कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा को पास करना होगा वह भी साइंस फील्ड के अंदर जिसमें आपका काम से कम 50% होने चाहिए।


यह कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 25 वर्ष की होनी चाहिए।


भारत के अंदर बहुत सारी कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपको NEET परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और NEET के अंदर आपके जितने भी मार्क्स आए हैं उसके हिसाब से आपको कॉलेज के अंदर seat allot की जाएगी।


भारत की कुछ कॉलेजों के अंदर आपको डायरेक्ट एडमिशन मिल जाएगा आपकी 12वीं की रिजल्ट के हिसाब से।


BAMS COURSE DURATION IN HINDI


BAMS कोर्स साडे 5 साल का होता है जिसके अंदर 1 साल की इंटर्नशिप शामिल होती है। यह कोर्स 4 academic year और 1 साल के इंटर्नशिप के अंदर विभाजित किया गया है।


कोर्स के पहले 4 साल के अंदर विद्यार्थियों को आयुर्वेद के प्रिंसिपल्स के बारे में सिखाया जाता है और इसके साथ-साथ बीमारी को कैसे diagnose करते हैं और आयुर्वेद हर्ब और मेडिसिन के द्वारा कैसे ट्रीटमेंट करते हैं यह सिखाया जाता है।


कोर्स के 5 साल के अंदर विद्यार्थियों को अस्पताल और क्लीनिक के अंदर रखा जाता है ताकि वह प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस हासिल कर सके। यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थी आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए योग्य हो जाते हैं।


SYLLABUS OF BAMS COURSE IN HINDI


BAMS कोर्स का नीचे सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से। इस कोर्स के अंदर 10 सेमेस्टर होते हैं।


SEMESTER 1:

  • AYURVEDA NIRUPAMA
  • DRAVYA VIGYAN
  • PADARTHA VIGYAN
  • SANSKRIT
  • KRIYA SHARIR
  • RACHNA SHARIR


SEMESTER 2:

  • KAUMARBHRITYA PARICHAYA
  • CHARAK SAMITHA
  • SWASTHAVRITTA
  • RASA SHASTRA
  • AGAD TANTRA


SEMESTER 3:

  • DRAVYAGUNA VIGYAN
  • ROGA NIDANA
  • PANCHKARMA
  • SHALYA TANTRA
  • SHALAKYA TANTRA


SEMESTER 4:

  • PRASUTI TANTRA
  • STREE ROGA
  • BHAISHAJYA KALPANA
  • SAMITA ADHYAYAN


SEMESTER 5:

  • ROGA CHIKITSA
  • SWASTHAVRITTA CHIKITSA
  • SHARIR CHIKITSA
  • KAUMARBHRITYA CHIKITSA


SEMESTER 6:

  • RASA SHASTRA CHIKITSA
  • AGAR TANTRA CHIKITSA
  • PRASUTI TANTRA CHIKITSA
  • STREE ROGA CHIKITSA


SEMESTER 7:

  • PANCHKARM CHIKITSA
  • SALYA TANTRA CHIKITSA
  • SALAKYA TANTRA CHIKITSA


SEMESTER 8:

  • SAMHITA ADHYAYAN


SEMESTER 9:


1 महीने की इंटर्नशिप नीचे दिए गए सभी डिपार्टमेंट के अंदर

  • KAYACHIKITSA
  • PANCHKARMA
  • SHALYA TANTRA
  • SHALAKYA TANTRA
  • PRASUTI TANTRA
  • STREE ROGA


SEMESTER 10:


1 महीने के इंटर्नशिप नीचे दिए गए सभी डिपार्टमेंट के अंदर

  • RASA SHASTRA
  • AGAD TANTRA
  • SWASTHAVRITTA


BAMS COURSE IN HINDI | ELIGIBILITY | COLLEGES & FEES | JOBS & SALARY | 2023



ENTRANCE EXAM LIST FOR BAMS COURSE IN HINDI


भारत के अंदर मुख्य कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होता है और भारत के अंदर बहुत सारे एंट्रेंस परीक्षाएं होती है तो उसकी एक सूची दी गई है।

  • NEET
  • ACET
  • KUHS
  • MUHS
  • GAU
  • RGUHS


BEST COLLEGE LIST FOR BAMS COURSE IN HINDI


नीचे भारत की सबसे अच्छी और लोकप्रिय कॉलेज की लिस्ट दी गई है बीएएमएस कोर्स के विद्यार्थियों के लिए। इस लिस्ट के अंदर IIT और NIT शामिल नहीं है।

  • AYURVEDA MAHAVIDYALAYA SION, MUMBAI
  • DR. YSR UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCE, VIJAYAWADA
  • KERALA UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCE, THRISSUR
  • DWARKA GURU GOVIND SINGH INDRAPRASTHA UNIVERSITY , DELHI
  • RAJIV GANDHI UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCE, BENGALURU
  • GUJARAT AYURVED UNIVERSITY , JAMNAGAR
  • INSTITUTE OF TEACHING AND RESEARCH IN AYURVED, JAMNAGAR
  • MAHARASHTRA UNIVERSITY OF HEALTH SCIENCE , NASHIK
  • DATTA MEGHE INSTITUTE OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH, NAGPUR
  • RIMT UNIVERSITY, PUNJAB
  • SHOBHIT INSTITUTE OF ENGINEERING AND TECHNOLOGY, MEERUT


BAMS COURSE FEES IN HINDI


BAMS कोर्स करने की फीस उसे पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार के कॉलेज के अंदर पढ़ रहे हैं और आपकी कॉलेज की जगह कौन सी है।


आप अगर गवर्नमेंट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपकी फीस ₹10000 से ₹30000 तक हो सकती है सालाना।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो आपकी फीस ₹40000 से ₹3 लाख हो सकती है सालाना।


BAMS COURSE JOBS IN HINDI


यह कोर्स पूरा करने के बाद आप कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट दी गई है।

  1. Ayurvedic Doctor
  2. Ayurvedic Consultant
  3. Researcher in Ayurveda
  4. Ayurvedic Pharmacist
  5. Ayurvedic Therapist
  6. Yoga and Ayurveda Instructor
  7. Wellness Consultant
  8. Clinical Assistant
  9. Ayurvedic Lecturer
  10. Healthcare Administrator (in Ayurvedic institutions)
  11. Public Health Specialist
  12. Health and Wellness Writer
  13. Product Development in Ayurvedic Industry
  14. Ayurvedic Sales Representative
  15. Ayurvedic Nutritionist
  16. Spa and Wellness Manager
  17. Ayurvedic Hospital Administrator
  18. Pharmaceutical Researcher
  19. Regulatory Affairs Specialist (Ayurvedic products)
  20. Ayurvedic Health Blogger


BAMS COURSE JOB SALARY IN HINDI


BAMS कोर्स करने के बाद जो आपकी स्टार्टिंग सैलेरी होती है वह 3 से 5 लख रुपए हो सकती है सालाना।


जो आयुर्वेदिक डॉक्टर होते हैं उनकी सैलरी 3 से 8 लाख रुपए होती है सालाना, मेडिकल ऑफिसर की सैलरी 3 से 7 लाख रुपए होती है सालाना। लेक्चरर और रिसर्चर की जो सैलरी होती है वह 3 से 6 लाख रुपए तक होती है सालाना।


FAQS


1.)BAMS कोर्स क्या है?


BAMS यानी bachelor of ayurvedic medicine and surgery, यह एक अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो कि आयुर्वेद के प्रिंसिपल और प्रैक्टिस को फोकस करता है।


2.)BAMS कोर्स कितने साल का होता है?


BAMS कोर्स साडे 5 साल का होता है जिसके अंदर 10 सेमेस्टर शामिल होते हैं और साथ में 1 साल के इंटर्नशिप होती है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close