BPED COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & COLLEGES | 2024

BPED COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & COLLEGES | 2023

BPED COURSE DETAILS IN HINDI

BPED जिसका फुल फॉर्म BACHELOR OF PHYSICAL EDUCATION हैं, यह एक अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है जो कि उन विद्यार्थियों के लिए बनाया गया है जो physical education and sports के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।


BPED कोर्स के अंदर बहुत सारे विषय शामिल होते हैं जैसे कि physical fitness, spot science, anatomy, physiology, sports psychology और educational methodologies। BPED कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल कोर्स वर्क शामिल होता है जिसकी वजह से विद्यार्थी अपनी नॉलेज को रियल वर्ल्ड के अंदर अप्लाई कर सकता है।


BPED कोर्स के थियोरेटिकल कंपोनेंट के अंदर विद्यार्थियों को physical education, sports management और health related topics पढ़ाई जाते हैं और एक्सरसाइज के साइकोलॉजिकल और फिजियोलॉजिकल एक्सपेक्स के बारे में सिखाया जाता है और इसके साथ-साथ sports nutrition, injury prevention और शरीर को अच्छा रखने में जो फिजिकल एक्टिविटीज होती है उनके बारे में पढ़ाया जाता है।


BPED कोर्स के अंदर pedagogical training शामिल है जिसके अंदर वफिजिकल एजुकेशन को कैसे विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है वह सिखाया जाता है।BPED कोर्स के अंदर internship और teaching practicums शामिल है जिसकी वजह से विद्यार्थी रियल वर्ल्ड के अंदर अपनी स्किल को अप्लाई कर सकता है।


BPED COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BPED कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए। आपको ग्रेजुएशन को भी पूरा करना होगा उसके बाद आप यह कोर्स कर सकते हैं।


कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट कंपलसरी होना चाहिए और कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर इंटर-स्कूल,इंटर-कॉलेज और स्टेट लेवल स्पोर्ट्स कंपटीशन के अंदर पार्टिसिपेटेड होना चाहिए।


BPED COURSE DURATION IN HINDI


BPED कोर्स 2 से 3 साल का होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं और 1 साल के अंदर दो सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं।


BPED कोर्स के पहले 2 सेमेस्टर के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज के ऊपर फोकस किया जाता है और आखिर के 2 सेमेस्टर के अंदर फिजिकल एजुकेशन के प्रैक्टिकल एक्सपेक्ट पर फोकस किया जाता है।


BPED COURSE SYLLABUS IN HINDI


BPED कोर्स का नीचे सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से और हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ एक ओवरव्यू है और यह अलग भी हो सकता है।


SEMESTER 1:

  • HISTORY, PRINCIPLES AND FOUNDATION OF PHYSICAL EDUCATION
  • ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • YOGA EDUCATION


SEMESTER 2:

  • EDUCATIONAL TECHNOLOGY AND METHODS OF TEACHING IN PHYSICAL EDUCATION
  • HEALTH EDUCATION AND ENVIRONMENTAL STUDIES
  • ORGANIZATION AND ADMINISTRATION


SEMESTER 3:

  • SPORTS TRAINING
  • MEASUREMENT AND EVOLUTION IN PHYSICAL EDUCATION
  • COMPUTER APPLICATION IN PHYSICAL EDUCATION


SEMESTER 4:

  • KINESIOLOGY AND BIOMECHANICS
  • SPORTS PSYCHOLOGY AND SOCIOLOGY
  • RESEARCH AND STATISTICS IN PHYSICAL EDUCATION


BPED COURSE ENTRANCE EXAM IN HINDI


BPED कोर्स आप अगर भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा। कुछ एंट्रेंस परीक्षा सरकार द्वारा की जाती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षा इंस्टिट्यूट अपने हिसाब से लेता है। नीचे भारत की सबसे अच्छी एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है जिन्हें क्वालीफाई करके आप इस कोर्स के अंदर एडमिशन ले सकते हैं।

  • CUET
  • BHU CET
  • AMU ENTRANCE EXAM
  • PU CET
  • DU ENTRANCE EXAM
  • JMI ENTRANCE EXAM
  • GGSIPU ENTRANCE EXAM
  • LPU NEST
  • SNAP
  • BITS PAT


BPED COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BPED कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कौन सी एडमिशन प्रक्रिया होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले आपको इस कोर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना है कि क्या आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं है।


2.) उसके बाद आपको जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना है उसका एप्लीकेशन फॉर्म लाना है और उसे फॉर्म को भरना है और उसके साथ जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस को भी जमा करवाना है।


3.) अब जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन ले रहे हैं क्या उसे कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा देनी है अगर देनी है तो आपको उसे परीक्षा को पास करना होगा।


4.) एंट्रेंस परीक्षा को देने के बाद कॉलेज द्वारा मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा जिसके अंदर जो विद्यार्थी एलिजिबल है उनको seat allot की जाएगी और एक बार seat alloted हो गई तो उसके बाद ट्यूशन फी जमा करवाने के बाद आपका एडमिशन कंफर्म हो जाएगा


5.) एडमिशन कंफर्म हो जाने के बाद आपको कोर्स के लिए रजिस्टर करना है और जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करवाना है। उसके बाद आपको ओरिएंटेशन प्रोग्राम को अटेंड करना है और उसके बाद आपको अपनी जर्नी फिजिकल एजुकेशन के अंदर चालू करनी है।




BPED COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | FEES & COLLEGES | 2023



BPED COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


BPED कोर्स करने के लिए भारत की कौन सी कॉलेज अच्छी है उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • LPU LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY
  • ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY
  • UNIVERSITY OF MYSORE
  • UNIVERSITY OF DELHI
  • PANJAB UNIVERSITY
  • UNIVERSITY OF MUMBAI
  • UNIVERSITY OF MADRAS
  • CALCUTTA UNIVERSITY
  • BIRLA INSTITUTE OF TECHNOLOGY AND SCIENCE PILANI
  • GURU GOVIND SINGH INDRAPRASTHA UNIVERSITY
  • MAHATMA GANDHI UNIVERSITY
  • SYMBIOSIS INTERNATIONAL UNIVERSITY


BPED COURSE FEES IN HINDI


BPED कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आप कौन से कॉलेज से कर रहे हैं और आपके कॉलेज किस जगह पर है।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी 1 साल की फीस ₹60000 से₹80000 तक हो सकती है।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹1000 से ₹20000 तक हो सकती है सालाना।


BPED COURSE JOBS IN HINDI


BPED कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Physical Education Teacher
  2. Sports Coach
  3. Fitness Instructor
  4. Sports Coordinator
  5. Health and Wellness Consultant
  6. Athletic Trainer
  7. Recreation Specialist
  8. Physical Education Coordinator
  9. Sports Development Officer
  10. Personal Trainer


BPED COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BPED कोर्स करने के बाद विद्यार्थी की जो एवरेज सैलेरी होती है वह 25000 से ₹30000 तक हो सकती है महीने की। वह ग्रेजुएट जो कि ज्यादा अनुभवी है उसकी सैलरी ₹50000 महीने की हो सकती है।


स्पोर्ट कोच की एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹50000 तक होती है महीने की, फिटनेस ट्रेनर की एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹30000 तक होती है महीने की, फिजिकल एजुकेशन टीचर की एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹40000 तक होती है महीने की, योगा इंस्ट्रक्टर की एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹25000 तक होती है महीने की।


FAQS


1.)BPED क्या है?


BPED जिसका फुल फॉर्म bachelor of physical education हैं, वह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को फिजिकल एजुकेशन, सपोर्ट कोचिंग और उसे जुड़ी हुई फील्ड के बारे में नॉलेज दी जाती है।


2.) BPED कोर्स कितने साल का होता है?


BPED कोर्स 2 से 4 साल का होता है जिसके अंदर चार सेमेस्टर शामिल होते हैं और यह इंस्टिट्यूट पर निर्भर करता है।


3.)BPED कोर्स के बाद कौन सा कोर्स करें?


BPED कोर्स करने के बाद आप MPED का कोर्स आगे कर सकते हैं और अपने करियर को अच्छा बना सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close