COPA ITI COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

COPA ITI IN HINDI | ELIGIBILITY & FEES | JOBS & SALARY | 2023

COPA ITI IN HINDI | ITI COPA COURSE DETAILS IN HINDI


ITI COPA जिसका फुल फॉर्म COMPUTER OPERATOR AND PROGRAMMING ASSISTANT हैं, यह एक वोकेशनल ट्रेंनिंग कोर्स है जिसे इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा प्रदान किया जाता है। ITI विद्यार्थियों को टेक्निकल एजुकेशन प्रदान करता है सेकेंडरी एजुकेशन को पूरा करने के बाद।


ITI COPA कोर्स के अंदर विद्यार्थी computer hardware, operating systems, programming languages और Microsoft office जैसे एप्लीकेशन के बारे में सीखते हैं। Practical training एक सिग्निफिकेंट कंपोनेंट है जो विद्यार्थियों को कंप्यूटर सिस्टम और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टूल्स को कैसे उपयोग करते हैं और अनुभव हासिल करने में मदद करता हैं।


ITI COPA का जो लक्ष्य है वह विद्यार्थियों को कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर बनने के लिए जो भी जरूरी स्किल है उनको डेवलप करवाना।ITI COPA विद्यार्थियों को कंप्रिहेंसिव ट्रेनिंग प्रोवाइड करता है कंप्यूटर ऑपरेशन और प्रोग्रामिंग के अंदर जिस विद्यार्थी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी की फील्ड के अंदर एंट्री लेवल पोजीशन पर काम कर सके।


ITI COPA कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए अच्छा है जो कंप्यूटर के बारे में नॉलेज लेना चाहते हैं और जो विद्यार्थी कंप्यूटर से जुड़ा हुआ एक छोटा कोर्स करना चाहते हैं।


ITI COPA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


ITI COPA कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले दसवीं कक्षा को पास करना होगा।


इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी की उम्र कम से कम 14 वर्ष की होनी चाहिए।


ITI COPA COURSE DURATION IN HINDI


ITI COPA कोर्स 1 साल का होता है जिसके अंदर दो सेमेस्टर शामिल होते हैं और एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।


ITI COPA COURSE थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग का मिक्स कोर्स। कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की नौकरी के लिए जो भी जरूरी सॉफ्टवेयर टूल्स और टेक्नोलॉजी है उनके हेन्डस ऑन एक्सपीरियंस करवाया जाता है।


ITI COPA SYLLABUS IN HINDI


ITI COPA COURSE के अंदर कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाई जाएंगे उनका एक ओवरव्यू नीचे दिया गया है।

  • FUNDAMENTALS OF COMPUTERS
  • WINDOWS OPERATING SYSTEM
  • MS OFFICE SUITE
  • INTERNET AND COMMUNICATION SKILLS
  • BASIC PROGRAMMING CONCEPTS
  • DATA ENTRY AND PROCESSING
  • VIVO BROWSING AND SEARCHING
  • EMAIL AND COMMUNICATION
  • INTRODUCTION TO PROGRAMMING LANGUAGES
  • ADVANCED COMPUTER APPLICATION
  • NETWORKING FUNDAMENTALS
  • DATABASE MANAGEMENT SYSTEM
  • LINUX OPERATING SYSTEM
  • WEBER DEVELOPMENT BASICS
  • DATA ANALYSIS AND VISUALIZATION
  • COMPUTER AIDED DESIGN
  • PROJECT WORK


हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है कि विद्यार्थियों को कौन-कौन से टॉपिक पढ़ाए जाएंगे और यह अलग भी हो सकता है।


ITI COPA ADMISSION PROCESS IN HINDI


ITI COPA कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को मेरिट के हिसाब से एडमिशन, डायरेक्ट एडमिशन और एंट्रेंस परीक्षा एडमिशन के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। अभी अगर यह कोर्स करना चाहते हैं तो नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप कर सकते हैं।


1.) सबसे पहले आपको इस कोर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करना है उसके बाद आपको इस कोर्स के लिए अप्लाई करना है और एप्लीकेशन फी को जमा करवाना है।


2.) एप्लीकेशन फॉर्म के साथ-साथ आपको जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे की दसवीं की मार्कशीट एज प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट को जमा करवाना है। आपने जिस भी इंस्टिट्यूट के लिए अप्लाई किया है क्या उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को देना पड़ता है अगर देना पड़ता है तो आपको उसे परीक्षा को क्वालीफाई करना है।


3.) उसके बाद इंस्टिट्यूट के द्वारा मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा जिसके अंदर जिन विद्यार्थियों का नाम आया है वह इस कोर्स को करने के लिए क्वालीफाई हो गए हैं। उसके बाद आपको जरूरी फॉर्मेलिटी जैसे कि फीस पेमेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है उसके बाद आपका एडमिशन सक्सेसफुल हो गया है।




COPA ITI IN HINDI | ELIGIBILITY & FEES | JOBS & SALARY | 2023



ITI COPA COLLEGES LIST IN INDIA


ITI COPA का कोर्स करने के लिए भारत के हर एक इलाके अंदर बहुत सारे इंस्टिट्यूट हैं जो इस कोर्स को ऑफर करते हैं लेकिन नीचे भारत के सबसे अच्छे इंस्टिट्यूट की लिस्ट दी गई है।

  • GYANDEEP GROUP OF EDUCATION
  • KINDLE EDUCATION
  • EXCELLENT INSTITUTE AND SKILL INDIA PVT LTD, INDORE
  • SS COMPUTER TRAINING CENTRE, BANGALORE
  • GOVERNMENT ITI MUMBAI
  • GOVERNMENT ITI DELHI
  • GOVERNMENT ITI BANGALORE
  • ITI AHMEDABAD
  • MILLENNIUM ITI INDORE
  • ASHOKA ITI AHMEDABAD


इसके अलावा भी बहुत सारे इंस्टिट्यूट है जिसके अंदर आईटीआई कोपा कोर्स को करवाया जाता है। भारत के हर एक इलाके के अंदर इंस्टिट्यूट है ही जो इस कोर्स को करवाता है, यह तो सिर्फ भारत की टॉप इंस्टिट्यूट है।


ITI COPA COURSE FEES IN HINDI


ITI COPA कोर्स को करने की जो फीस होती है वहां निर्भर करती है कि आप यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से कर रहे हैं या गवर्नमेंट कॉलेज से।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट से कर रहे हैं तो उसकी फीस ₹500 से ₹5000 तक होती है।


आप अगर यह कोर्स प्राइवेट इंस्टिट्यूट से करते हैं तो उसकी फीस ₹5000 से ₹50000 तक होती है।


ITI COPA COURSE JOBS LIST IN HINDI


ITI COPA कोर्स को करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Computer Operator
  2. Data Entry Operator
  3. Programming Assistant
  4. IT Technician
  5. Office Assistant
  6. Computer Lab Assistant
  7. Technical Support Executive
  8. System Administrator
  9. Web Developer
  10. Software Tester
  11. Network Administrator
  12. Database Administrator
  13. Assistant Programmer
  14. Computer Instructor
  15. Computer Operator-cum-Office Assistant

ITI COPA COURSE JOBS SALARY IN HINDI


ITI COPA कोर्स को करने के बाद जो नौकरी की एवरेज सैलेरी होती है वह ₹12000 से ₹15000 के बीच होती है महीने की।


आपका अगर नौकरी का अनुभव है तो आपकी सैलरी ₹20000 से ₹30000 तक हो सकती है महीने की।


डाटा एंट्री ऑपरेटर की एवरेज सैलेरी ₹15000 से ₹25000 तक होती है महीने की, कंप्यूटर ऑपरेटर की एवरेज सैलेरी 18000 रुपए से 28000 रुपए तक होती है महीने की, जूनियर प्रोग्रामर की एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की।


ITI COPA COURSE KE BAAD KYA KARE


ITI  COPA कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं या तो आप आगे पढ़ाई भी कर सकते हैं।


ITI COPA कोर्स को पूरा करने के बाद आप आगे DCA, ADVANCED DIPLOMA IN COMPUTER PROGRAMMING, BCA, CTI जैसे कोर्स आगे कर सकते हैं।


FAQS


1.)ITI COPA क्या है?


ITI COPA जिसका फुल फॉर्म COMPUTER OPERATOR AND PROGRAMMING ASSISTANT हैं, यह एक वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम है जो की कंप्यूटर ऑपरेशन और प्रोग्रामिंग के बारे में स्किल प्रदान करता है।


2.)ITI COPA कोर्स कितने साल का होता है?


ITI COPA का कोर्स 1 साल का होता है जिसके अंदर दो सेमेस्टर शामिल होते हैं।


3.) ITI COPA कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता है?


ITI COPA कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को दसवीं कक्षा को पास करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close