PGDM COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & FEES | JOBS & SALARY | 2024

PGDM COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & FEES | JOBS & SALARY | 2023

PGDM KYA HAI | PGDM COURSE DETAILS IN HINDI

PGDM कोर्स जिसका फुल फॉर्म POST GRADUATE DIPLOMA IN MANAGEMENT हैं, यह एक पॉप्युलर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम है बिजनेस और मैनेजमेंट की फील्ड के अंदर। यह कोर्स डायनेमिक और कॉम्पिटेटिव बिजनेस एनवायरमेंट के अंदर Excel करने के लिए विद्यार्थियों को जरूरी नॉलेज और स्किल प्रदान करता है।


PGDM 2 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर बहुत सारे विषय शामिल होते हैं जैसे की finance, marketing, human resource, operations and strategy। PGDM कोर्स बहुत सारी बिजनेस स्कूल और मैनेजमेंट इंस्टीट्यूशन द्वारा भारत के अंदर और इंटरनेशनल प्रोवाइड किया जाता है।


PGDM कोर्स विद्यार्थियों को बिजनेस कॉन्सेप्ट और प्रैक्टिसेज की अच्छी अंडरस्टैंडिंग प्रोवाइड करता है और विद्यार्थी क्लासरूम लेक्चरर्स, केस स्टडीज, ग्रुप प्रोजेक्ट और इंडस्ट्री इंटर्नशिप के अंदर इंगेज होते हैं।PGDM कोर्स की एक्सपेरिमेंट लर्निंग और प्रैक्टिकल एप्लीकेशन उसे बाकी कोर्स से अलग बनाते हैं।


PGDM एक कंप्रिहेंसिव और डायनामिक मैनेजमेंट प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को कॉम्पिटेटिव वर्ल्ड ओफ बिजनेस की जरूरी स्किल सिखाई जाती है और नॉलेज प्रोवाइड की जाती है।


PGDM COURSE KE FAYDE IN HINDI


PGDM कोर्स करने के फायदे कौन-कौन से हैं उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)PGDM कोर्स विद्यार्थियों को लेटेस्ट बिजनेस ट्रेंड्स के हिसाब से नॉलेज प्रोवाइड करता है। इस कोर्स के अंदर केस स्टडीज, इंडस्ट्री प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप और इंटरएक्टि सेशन शामिल होते हैं जिसकी वजह से विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल लर्निंग ज्यादा मिलती है।


2.)PGDM कोर्स के अंदर आपको स्पेशलाइजेशन के ऑप्शन मिलते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपके अंदर लीडरशिप और मैनेजरियल स्किल्स डेवलप होगी और इसके साथ-साथ entrepreneurial skills शामिल होगी।


PGDM कोर्स के अंदर ज्यादातर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है और थ्योरी नॉलेज भी दिया जाता है। ग्रेजुएशन के बाद यह कोर्स करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।


PGDM COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


PGDM कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को बैचलर डिग्री को हासिल करना होगा जिसके अंदर उनके काम से कम 50% होने चाहिए।


इसके साथ-साथ विद्यार्थियों को CAT, MAT, XAT, CMAT, ATMA जैसी एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा।


PGDM COURSE DURATION IN HINDI


PGDM कोर्स 2 साल का होता है जिसे 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।


इस कोर्स के पहले कर के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल स्किल्स और नॉलेज के बारे में पढ़ाया जाता है और उसके बाद दूसरे साल के अंदर विद्यार्थियों को अपना जो एरिया है यानी वह एक फील्ड को चूस कर सकते हैं और उसके हिसाब से उनको पढ़ाया जाता है।


PGDM COURSE SYLLABUS IN HINDI


PGDM कोर्स के अंदर कुल 4 सेमेस्टर होते हैं और नीचे इस कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1:

  • FOUNDATIONAL MANAGEMENT CONCEPTS
  • QUANTITATIVE METHODS FOR MANAGEMENT
  • FUNCTIONAL AREAS OF MANAGEMENT


SEMESTER 2:

  • STRATEGIC MANAGEMENT
  • MARKETING MANAGEMENT
  • FINANCIAL MANAGEMENT
  • HUMAN RESOURCE MANAGEMENT


SEMESTER 3:

  • ELECTIVE COURSES
  • INTERNSHIP


SEMESTER 4:

  • CONCENTRATION COURSES
  • CAPSTONE PROJECT


ELECTIVE कोर्स यानी विद्यार्थी अपने हिसाब से कोई विषय सेलेक्ट कर सकते हैं। कंसंट्रेशन कोर्स यानी विद्यार्थी अपनी फील्ड के हिसाब से स्पेशलाइज्ड कोर्स सिलेक्ट कर सकते हैं। हम आपको बता दे कि यह सिलेबस तो सिर्फ एक ओवरव्यू है और यह अलग भी हो सकता है।


PGDM COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा और नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CAT
  • XAT
  • GMAT
  • CMAT
  • MAT
  • ATMA
  • NMAT
  • SNAP
  • IIFT



PGDM COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & FEES | JOBS & SALARY | 2023



PGDM COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


PGDM कोर्स के अंदर एडमिशन लेने के लिए क्या प्रक्रिया होती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले आपको चेक करना है कि कि आप इसको करने के लिए योग्य है या नहीं यानी आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को चेक करना है।


2.) आपको चेक करना है कि क्या आप जिस कॉलेज के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं क्या उसे कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा होती है।उसके बाद आपको एंट्रेंस परीक्षा के लिए रजिस्टर करना है और आपको एंट्रेंस परीक्षा को देना है।


3.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है जिसके अंदर आपकी पर्सनल इनफॉरमेशन एंट्रेंस परीक्षा स्कोर और अन्य डॉक्यूमेंट जमा करवाने हैं।


4.) उसके बाद आपके मार्क्स के हिसाब से शॉर्ट लिस्टिंग होगी। जिन विद्यार्थियों का इस लिस्ट के अंदर नाम आया है वह विद्यार्थी सिलेक्ट हो गए हैं


5.) उसके बाद आपको कॉलेज की फीस को भर के और जरूरी डॉक्यूमेंट को जमा करवा के आपका एडमिशन हो गया है।


जिस कॉलेज के अंदर आप एडमिशन लेते हैं उसे कॉलेज के अंदर अगर एंट्रेंस परीक्षा नहीं ली जाती तो आपका ग्रेजुएशन के मार्क्स के हिसाब से आपको एडमिशन दिया जाएगा और एंट्रेंस परीक्षा ली जाती है तो एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स के आधार पर आपको एडमिशन दिया जाएगा।


PGDM COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


PGDM कोर्स करने के लिए भारत के अंदर सबसे अच्छी कॉलेज कौन-कौन सी है उसके एक लिस्ट नीचे दी गई है और इसके अंदर IIM जैसे इंस्टिट्यूट शामिल नहीं है।

  • XAVIER SCHOOL OF MANAGEMENT, JAMSHEDPUR
  • SP JAIN INSTITUTE OF MANAGEMENT AND RESEARCH, MUMBAI
  • FACULTY OF MANAGEMENT STUDIES, DELHI
  • MICA AHMEDABAD
  • INDIAN INSTITUTE OF FOREIGN TRADE, DELHI
  • NATIONAL INSTITUTE OF INDUSTRIAL ENGINEERING, MUMBAI
  • NARSEE MONJEE INSTITUTE OF MANAGEMENT STUDIES, MUMBAI
  • SYMBIOSIS INSTITUTE OF BUSINESS MANAGEMENT, PUNE
  • XAVIER INSTITUTE OF MANAGEMENT AND ENTREPRENEURSHIP, BANGALORE


यह तो सिर्फ कुछ अच्छे कॉलेज की ही लिस्ट है और इसके अलावा भी बहुत सारी कॉलेज है जिसके अंदर आप एडमिशन ले सकते हैं।


PGDM COURSE FEES IN HINDI


PGDM एक डिप्लोमा लेवल का कोर्स और उसकी फीस आप किस कॉलेज से कर रहे हैं उसे पर निर्भर करती हैं।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹10000 से ₹100000 के बीच हो सकती है।


आप अगर यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से ₹500000 के बीच हो सकती है।


PGDM COURSE JOBS LIST IN HINDI


PGDM कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Marketing Manager
  2. Financial Analyst
  3. Human Resources Manager
  4. Operations Manager
  5. Business Development Manager
  6. Project Manager
  7. Management Consultant
  8. Supply Chain Manager
  9. IT Consultant
  10. Sales Manager
  11. Brand Manager
  12. Market Research Analyst
  13. Investment Banker
  14. Product Manager
  15. Retail Manager
  16. Corporate Strategist
  17. Entrepreneur
  18. Risk Manager
  19. International Business Manager
  20. Logistics Manager


PGDM COURSE JOBS SALARY IN HINDI


PGDM कोर्स करने के बाद जो नौकरी की एवरेज सैलेरी होती है वह 8 से 10 लाख रुपए सालाना होती है।


मार्केटिंग मैनेजर की एवरेज सैलेरी 10 लाख रुपए होती है सालाना, फाइनेंस मैनेजर की एवरेज सैलेरी ₹9 लाख होती है सालाना, हुमन रिसोर्स मैनेजर और ऑपरेशन मैनेजर की एवरेज सैलेरी 8 लाख रुपए होती है सालाना, प्रोजेक्ट मैनेजर की एवरेज सैलेरी 13 लाख रुपए होती है सालाना।


PGDM COURSE KE BAAD KYA KARE


PGDM कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प है या तो आप अपना कैरियर चालू कर सकते हैं या तो आप आगे पढ़ाई कर सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप मार्केटिंग मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, ऑपरेशन मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर और कंसलटेंट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप यदि आगे पढ़ना चाहते हैं तो MBA का कोर्स करते हैं या किसी एक पार्टिकुलर एरिया के अंदर स्पेशलाइज्ड कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)PGDM कोर्स क्या है?


PGDM कोर्स एक पोस्ट ग्रेजुएट लेवल का प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को बिजनेस और मैनेजमेंट से जुड़ी हुई स्किल और नॉलेज प्रदान की जाती है।


2.)PGDM का फुल फॉर्म क्या है?


PGDM का फुल फॉर्म POST GRADUATE DIPLOMA IN MANAGEMENT है।


3.)PGDM कोर्स कितने साल का होता है?


PGDM कोर्स 2 साल का होता है जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


4.)PGDM कोर्स को करने के लिए क्या योग्यता है?


PGDM कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन को पूरा करना होगा जिसके अंदर आपके काम से कम 50% होने चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close