BASLP COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | COLLEGES & FEES | 2024

BASLP COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | COLLEGES & FEES | 2023

BASLP COURSE KYA HAI | BASLP COURSE DETAILS IN HINDI

BASLP COURSE का फुल फॉर्म BACHELOR OF AUDIOLOGY AND SPEECH LANGUAGE PATHOLOGY हैं, यह एक स्पेशलाइज्ड अंदर ग्रैजुएट्स डिग्री प्रोग्राम है जो की ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी की स्टडी पर फोकस करता है। यह 4 साल का प्रोग्राम है जो communication disorder field के बारे में जरूरी नॉलेज और काम करने के लिए जो स्किल है वह सिखाई जाती है।


BASLP कोर्स के पहले साल के अंदर anatomy, physiology, psychology और linguistics के कॉन्सेप्ट के बारे में पढ़ाया जाता है और जैसे-जैसे वह इस कोर्स के अंदर प्रोग्रेस करते हैं उनको ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी से जुड़े हुए कोर्सवर्क को पटाया जाता है।


AUDIOLOGY के अंदर हियरिंग डिसऑर्डर का असेसमेंट और मैनेजमेंट शामिल है जिसके अंदर hearing aids और इसे जुड़े हुए डिवाइसेज का उपयोग करना सिखाया जाता है। SPEECH LANGUAGE PATHOLOGY के अंदर speech language disorder के ट्रीटमेंट और डायग्नोसिस पर फोकस करता है और articulation, fluency, voice, language development जैसी प्रॉब्लम पर फोकस करता है।


BASLP कोर्स का जो प्रैक्टिकल कंपोनेंट है वह बहुत ही कृष्ण है और विद्यार्थी हैंड्स ओं एक्सपीरियंस हासिल करने के लिए क्लीनिकल ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के अंडरगो जाते हैं। इसके अंदर विद्यार्थी अपनी थिएटर नॉलेज को रियल वर्ल्ड के अंदर अप्लाई करते हैं और जरूरी स्किल है उनको डेवलप करके है। ऑडियोलॉजी और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी की डिमांड गो हो रही है इसलिए यह एक अच्छा करियर विकल्प हो जा सकता है।


BASLP COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BASLP कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होगा जैसे की NEET UG और IPU CET


BASLP COURSE DURATION IN HINDI


BASLP कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर 1 साल की इंटर्नशिप शामिल होती है और इस कोर्स के अंदर कुल 6 सेमेस्टर होते हैं।


इस कोर्स के पहले 3 साल के अंदर क्लासरूम इंस्ट्रक्शन और लैबोरेट्री वर्क शामिल है और आखिर के 1 साल के अंदर इंटर्नशिप शामिल होती है।


BASLP COURSE SYLLABUS IN HINDI


BASLP कोर्स के अंदर पहले 3 साल के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज दी जाती है और आखिर के 1 साल के अंदर इंटर्नशिप शामिल होती है तो नीचे इस कोर्स का सिलेबस दिया गया है सेमेस्टर के हिसाब से।


SEMESTER 1:

  • INTRODUCTION TO HUMAN COMMUNICATION
  • INTRODUCTION TO HUMAN HEARING AND HEARING SCIENCE
  • ANATOMY AND PHYSIOLOGY OF THE SPEECH AND HEARING MECHANISM
  • BASIC MEDICAL SCIENCE RELATED TO SPEECH AND HEARING
  • PHONETICS AND PHONOLOGY


SEMESTER 2:

  • INTRODUCTION TO SPEECH LANGUAGE PATHOLOGY
  • SPEECH LANGUAGE ASSESSMENT
  • SPEECH LANGUAGE DISORDERS
  • LANGUAGE DEVELOPMENT
  • AUDITORY PERCEPTION
  • AUDIOMETRY


SEMESTER 3:

  • SPEECH LANGUAGE PATHOLOGY INTERVENTIONS
  • VOICE DISORDERS
  • FLUENCY DISORDERS
  • ARTICULATION DISORDERS
  • LANGUAGE DISORDERS
  • HEARING CONSERVATION AND REHABILITATION


SEMESTER 4:

  • ADVANCED SPEECH LANGUAGE PATHOLOGY INTERVENTIONS
  • NEUROGENIC COMMUNICATION DISORDERS
  • CHILD LANGUAGE DISORDERS
  • MANAGEMENT OF CLEFT LIP AND PALATE
  • COCHLEAR IMPLANTS AND AUDITORY REHABILITATION
  • PROFESSIONAL PRACTICE AND ETHICS IN AUDIOLOGY AND SPEECH LANGUAGE PATHOLOGY


SEMESTER 5:

  • RESEARCH METHODOLOGY IN AUDIOLOGY AND SPEECH LANGUAGE PATHOLOGY
  • CLINICAL PRACTICUM- SPEECH- LANGUAGE PATHOLOGY 1
  • ELECTIVE SUBJECT


SEMESTER 6:

  • CLINICAL PRACTICUM- SPEECH- LANGUAGE PATHOLOGY 2
  • ELECTIVE SUBJECT
  • DISSERTATION


ELECTIVE SUBJECT यानी विद्यार्थी अपने हिसाब से सब्जेक्ट सेलेक्ट कर सकते हैं।


BASLP COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BASLP कोर्स आप यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा। नीचे एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है जिन्हें आप क्वालीफाई करके एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

  • NEET UG
  • AIIMS PARAMEDICAL ENTRANCE TEST
  • IPU CET
  • JIPMER UG
  • PGIMER UG
  • AIISH ENTRANCE EXAM
  • CMC ENTRANCE EXAM
  • MAHE ENTRANCE EXAM


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल की होती है, स्टेट लेवल की होती है और कॉलेज लेवल की होती है।


BASLP COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


आप यदि इस कोर्स के अंदर एडमिशन लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई एडमिशन प्रक्रिया को फॉलो करके आप एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।


1.) यह कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको इस कोर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया चेक करना है की क्या आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य है या नहीं।


2.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है तो आपको एड्रेस परीक्षा को देना होगा और उसे क्वालीफाई करना होगा।


3.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ और एप्लीकेशन फीस को जमा करवाना होगा।


4.) उसके बाद मार्क्स के आधार पर कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट प्रिपेयर की जाएगी जिसके अंदर जो विद्यार्थी क्वालीफाई है उनका नाम आएगा। एंट्रेंस परीक्षा दी होगी तो एंट्रेंस परीक्षा के मार्क्स नहीं तो 12वीं कक्षा के मार्क्स देने जाएंगे।


5.) फिर आपको कॉलेज के अंदर फीस को जमा करवाना है और आपका एडमिशन उसे कॉलेज के अंदर हो गया है।





BASLP COURSE DETAILS IN HINDI | ELIGIBILITY & DURATION | COLLEGES & FEES | 2023



BASLP COURSE COLLEGES IN INDIA


BASLP कोर्स को करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज अच्छी है उनकी एक लिस्ट दी गई है और इसके अंदर IIT, NIT शामिल नहीं है।

  • ALL INDIA INSTITUTE OF SPEECH AND HEARING, MYSORE
  • MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
  • UNIVERSITY OF DELHI
  • UNIVERSITY OF MUMBAI
  • JIWAJI UNIVERSITY, GWALIOR
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • PT JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY, NEW DELHI
  • UNIVERSITY OF MYSORE
  • OSMANIA UNIVERSITY, HYDERABAD


हम आपको बताने की यह तो सिर्फ कुछ कॉलेज ही है और इसके अलावा भी बहुत सारी कॉलेज है जिसके अंदर आप यह कोर्स कर सकते हैं।


BASLP COURSE FEES IN HINDI


BASLP कोर्स की फीस निर्भर करती है कि क्या आप गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं या प्राइवेट कॉलेज से करते हैं।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹20000 से ₹100000 तक हो सकती है प्रतिवर्ष।


आप अगर प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹50000 से ₹500000 तक हो सकती है प्रतिवर्ष।


BASLP COURSE JOBS LIST IN HINDI


BASLP कोर्स को करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Audiologist
  2. Speech-Language Pathologist
  3. Clinical Audiologist
  4. Speech Therapist
  5. Rehabilitation Audiologist
  6. Pediatric Audiologist
  7. Educational Audiologist
  8. Voice Therapist
  9. Fluency Specialist
  10. Cochlear Implant Audiologist
  11. Neurological Speech-Language Pathologist
  12. Swallowing Disorders Specialist
  13. Augmentative and Alternative Communication Specialist
  14. Geriatric Speech-Language Pathologist
  15. Industrial Audiologist


इसके अलावा भी आप अलग-अलग फील्ड के अंदर और सेक्टर के अंदर नौकरी कर सकते हैं।


BASLP COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BASLP कोर्स को करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह 3 से 4 लाख रुपए के बीच होती है सालाना।


ऑडियोलॉजिस्ट की एवरेज सैलेरी 3 से 5 लाख रुपए के बीच होती है सालाना और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी की एवरेज सैलेरी तीन से 4.5 लाख रुपए के बीच होती है सालाना।


जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ेगी और यह सैलरी 4 से 6 लख रुपए तक जा सकती है सालाना।


BASLP COURSE KE BAAD KYA KARE


BASLP कोर्स को पूरा करने के बाद आप नौकरी कर सकते है ऑडियोलॉजिस्ट और स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट के रूप के अंदर।


BASLP कोट्स को पूरा करने के बाद आप आगे भी पढ़ाई कर सकते हैं और आप आगे M.A, MSLP, MASTER OF SCIENCE IN AUDIOLOGY AND SPEECH LANGUAGE PATHOLOGY, P.HD का कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)BASLP कोर्स क्या है?


BASLP जिसका फुल फॉर्म bachelor of audiology and speech language pathology हैं, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर ऑडियोलॉजी और स्पीच लेने से पैथोलॉजी के टॉपिक के बारे में पढ़ाया जाता है।


2.)BASLP कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BASLP कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर उनके कम से कम 50% होने चाहिए।


3.)BASLP कोर्स कितने साल का होता है?


BASLP कोर्स 4 साल का होता है जिसके अंदर 1 साल की इंटर्नशिप शामिल होती है।


4.)BASLP कोर्स के अंदर कौन से विषय शामिल होते हैं?


BASLP कोर्स के अंदर anatomy, physiology, psychology, linguistics, audiology, speech language pathology जैसे विषय शामिल होते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close