BSC NURSING KYA HAI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BSC NURSING KYA HAI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BSC NURSING KYA HAI | BSC NURSING COURSE DETAILS IN HINDI

BSC NURSING का फुल फॉर्म BACHELOR OF SCIENCE IN NURSING है, यह कंप्रिहेंसिव अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थी अपना कैरियर नर्सिंग की फील्ड के अंदर बना सके। इस कोर्स के करिकुलम के अंदर डायवर्स रेंज के सब्जेक्ट शामिल है चौकी विद्यार्थियों को नॉलेज और स्किल प्रदान करते हैं कि क्वालिटी हेल्थ केयर कैसे प्रोवाइड करें।


BSC NURSING 4 साल का प्रोग्राम है जिसके अंदर थियोरेटिकल लर्निंग और प्रैक्टिकल क्लीनिकल एक्सपीरियंस शामिल होता है। BSC NURSING के पहले साल के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल कोर्सेज के बारे में पढ़ाया जाता है जैसे की anatomy, physiology, microbiology और basic nursing principles। 


जैसे-जैसे वह प्रोग्रेस करते हैं वैसे-वैसे उनका कोर्सवर्क स्पेशलाइज्ड होने लगता है जिसके अंदर ‌ pharmacology, medical surgical nursing, patriotic nursing, psychiatric nursing और community health nursing जैसे एरिया शामिल होते हैं। जो एकेडमिक कंपोनेंट होता है वह क्लीनिकल ट्रेनिंग के द्वारा कंप्लीमेंटेड किया जाता है।


BSC NURSING क्या के final साल के अंदर कैपस्टोन प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप शामिल होती है जो विद्यार्थियों को उनकी स्किल और नॉलेज को अप्लाई करने की अपॉर्चुनिटी देती है।BSC NURSING को पूरा करने के बाद विद्यार्थी रजिस्टर्ड नर्स बनने के लिए licensure exam देने के लिए योग्य बन जाता है।


BSC NURSING काजू मुख्ता कंबटेंट और कमपैशनेट हेल्थकेयर प्रोफेशनल प्रोड्यूस करना होता है जो हेल्थकेयर सेक्टर के अंदर इफेक्टिवली कंट्रीब्यूट कर सके। यह कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है जो नर्सिंग के अंदर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।


BSC NURSING ELIGIBILITY IN HINDI


BSC NURSING  का कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर PCB कंपलसरी सब्जेक्ट होने चाहिए और 12वीं के अंदर कम से कम 45% मार्क्स होने चाहिए।


BSC NURSING का कोर्स करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


आप यदि यह कोर्स भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


BSC NURSING DURATION IN HINDI 


BSC NURSING 4 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों शामिल होती है और यह कोर्स 8 सेमेस्टर के अंदर डिवाइड किया गया है।


पहले दो सेमेस्टर के अंदर विद्यार्थियों को फाऊंडेशनल सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है। 3-6 सेमेस्टर के बीच विद्यार्थियों को स्पेशलाइज्ड नर्सिंग सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है और 7-8 सेमेस्टर के बीच इंटर्नशिप शामिल होती है जो कि विद्यार्थियों को अस्पताल और हेल्थ केयर फैसिलिटी के अंदर पूरी करनी होती है।


BSC NURSING COURSE SYLLABUS IN HINDI


BSC NURSING कोर्स के अंदर कुल 8 सेमेस्टर होते हैं और नीचे सेमेस्टर के हिसाब से इस कोर्स का सिलेबस दिया गया है।


SEMESTER 1:

  • ANATOMY
  • PHYSIOLOGY
  • BIOCHEMISTRY
  • INTRODUCTION TO NURSING
  • ENGLISH COMMUNICATION SKILLS
  • COMPUTER APPLICATION IN NURSING


SEMESTER 2:

  • MICROBIOLOGY
  • PSYCHOLOGY
  • SOCIOLOGY
  • NUTRITION
  • PHARMACOLOGY
  • NURSING FOUNDATION


SEMESTER 3:

  • PATHOLOGY
  • MEDICAL SURGICAL NURSING I
  • COMMUNITY HEALTH NURSING I
  • COMMUNICATION AND EDUCATIONAL TECHNOLOGY IN NURSING 


SEMESTER 4:

  • MEDICAL SURGICAL NURSING II
  • CHILD HEALTH NURSING
  • MENTAL HEALTH NURSING
  • NURSING RESEARCH AND STATISTICS


SEMESTER 5:

  • OBSTETRICS AND GYNECOLOGICAL NURSING
  • MIDWIFERY
  • OPERATION ROOM NURSING
  • PUBLIC HEALTH NURSING II

SEMESTER 6:

  • CRITICAL CARE NURSING
  • GERIATRIC NURSING
  • ELECTIVE COURSES


SEMESTER 7-8:

  • CLINICAL INTERNSHIP


हम आपको बता दे कि यह तो सिर्फ सिलेबस का एक ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है और कुछ सब्जेक्ट ऐसे होते हैं जिन्हें विद्यार्थी अपना इंटरेस्ट के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं।




BSC NURSING KYA HAI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BSC NURSING ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BSC NURSING आप यदि भारत की टॉप कॉलेज से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • NEET
  • AIIMS NURSING ENTRANCE EXAM
  • JIPMER NURSING ENTRANCE EXAM
  • CUET
  • KNCET
  • MHT CET
  • KCET

कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है, कुछ राज्य लेवल की और कुछ नेशनल लेवल की होती है। आप कौन सी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उसे पर निर्भर करता है कि आपको कौन सी परीक्षा देनी है।


BSC NURSING ADMISSION PROCESS IN HINDI


BSC NURSING के अंदर एडमिशन लेने के लिए क्या प्रक्रिया होती है और एडमिशन कैसे मिलता है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर आपके कम से कम 45% होने चाहिए। आपकी उम्र 17 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों का एक एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना है और उसे एड्रेस परीक्षा को क्वालीफाई करना है।


3.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और फीस को जमा करवाना है।


4.) उसके बाद विद्यार्थियों के एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर और 12वीं के मार्क्स के हिसाब से सिलेक्शन प्रोसेस होगा जिसके अंदर रैंकिंग के हिसाब से मेरिट लिस्ट को तैयार किया जाएगा और काउंसलिंग राउंड के द्वारा सीट एलोकेशन की जाएगी।


5.) उसके बाद सिलेक्ट हो जाने पर कॉलेज के अंदर जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर और कॉलेज की फीस को जमा करवा कर एडमिशन कंफर्मेशन करवाना है।


आपने यदि एंट्रेंस परीक्षा नहीं दी है तो आपके 12वीं के मार्क्स की नहीं जाएंगे। कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन मेरिट के हिसाब से और डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर काउंसलिंग के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है।


BSC NURSING COLLEGE LIST IN HINDI


BSC NURSING करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, NEW DELHI
  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
  • MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
  • NATIONAL INSTITUTE OF MENTAL HEALTH AND NEUROSCIENCE, BENGALURU
  • AMRITA VISHWA VIDYAPEETHAM, AMRITAPURI
  • ST JOHN'S MEDICAL COLLEGE, BENGALURU
  • ARMED FORCES MEDICAL COLLEGE, PUNE
  • KING GEORGE MEDICAL UNIVERSITY, LUCKNOW
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • JAMIA HAMDARD UNIVERSITY, NEW DELHI


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारे कॉलेज है जिनके अंदर यह कोर्स उपलब्ध है।


BSC NURSING COURSE FEES IN HINDI


BSC NURSING कोर्स की फीस निर्भर करते हैं कि आप कौन से कॉलेज से करते हैं और आपके कॉलेज किस जगह पर है और आपके कॉलेज किस प्रकार की है।


आप यदि यह कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज करते हैं तो उसकी फीस ₹1000 से ₹30000 तक हो सकती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹10000 से ₹120000 रुपए के बीच हो सकती है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसकी फीस ₹20000 से ₹300000 तक हो सकती है सेमेस्टर की यानी पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से 12 लाख रुपए तक हो सकती है।


BSC NURSING JOBS IN HINDI


BSC NURSING कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Registered Nurse
  2. Clinical Nurse
  3. Nurse Practitioner
  4. Nurse Educator
  5. Nurse Administrator
  6. Public Health Nurse
  7. Pediatric Nurse
  8. Intensive Care Unit (ICU) Nurse
  9. Emergency Room (ER) Nurse
  10. Operating Room (OR) Nurse
  11. Psychiatric Nurse
  12. Geriatric Nurse
  13. Obstetric and Gynecological Nurse
  14. Neonatal Nurse
  15. Oncology Nurse
  16. Home Health Nurse
  17. Rehabilitation Nurse
  18. School Nurse
  19. Military Nurse
  20. Nurse Researcher


इनके अलावा भी आप बहुत सारी नौकरियां कर सकते हैं।


BSC NURSING JOBS SALARY IN HINDI


BSC NURSING कोर्स करने के बाद जो स्टार्टिंग की सैलरी होती है वह ₹20000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की।


जो एक्सपीरियंस्ड और सीनियर नस होती है उनकी एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹80000 तक होती है महीने की।


स्पेशलाइज्ड थे नर्स और नर्स एजुकेटर की एवरेज सैलेरी 45000 रुपए से ₹100000 तक हो सकती है महीने की। नर्सिंग मैनेजर और एडमिनिस्ट्रेटर की एवरेज सैलेरी ₹50000 से ₹125000 तक हो सकती है महीने की।


BSC NURSING KE BAAD KYA KARE


BSC NURSING का कोर्स करने के बाद staff nurse, public health nurse, specialized nurse, nurse educator, nurse manager,  military nurse और home care nurse जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


BSC NURSING का कोर्स करने के बाद आप आगे master in nursing, PhD in nursing, diploma courses और online courses कर सकते हैं।


यह कोर्स करने के बाद आप रिसर्च, मेडिकल राइटर, हेल्थ केयर पॉलिसी, पब्लिक स्पीकर/एजुकेटर के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।


FAQS


1.)BSC NURSING क्या है?


BSC NURSING एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को नर्सिंग की फील्ड के बारे में नॉलेज दी जाती है और इसके अंदर अपना करियर कैसे बनाएं वह भी सिखाया जाता है।


2.)BSC NURSING कितने साल का होता है?


BSC NURSING 4 साल का कोर्स होता है जिसके अंदर 8 सेमेस्टर शामिल होते हैं और इंटर्नशिप भी शामिल होती है।


3.)BSC NURSING करने के लिए क्या योग्यता है?


BSC NURSING करने के लिए साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर कम से कम 45% होने चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close