JE KAISE BANE | योग्यता | परीक्षा | सिलेबस | सैलरी | 2024

JE KAISE BANE | योग्यता | परीक्षा | सिलेबस | सैलरी | 2024

JUNIOR ENGINEER IN HINDI | JE KYA HOTA HAI

JE यानी JUNIOR ENGINEER, यह एक पोजीशन है जो इंजीनियरिंग और टेक्निकल फील्ड के अंदर होती है और यह रिप्रेजेंट करती है एक एंट्री लेवल रोल को जिसने अभी-अभी ग्रेजुएशन को पूरा किया है इंजीनियरिंग और टेक्निकल फील्ड के अंदर।


JUNIOR ENGINEER की जो जिम्मेदारियां होती है वह स्पेसिफिक इंडस्ट्री और कंपनी पर निर्भर करती है। overall जूनियर इंजीनियर का काम सीनियर इंजीनियर और प्रोफेशनल को एसिस्टिंग करना होता है डिजाइनिंग, डेवलपमेंट, टेस्टिंग और मेंटेनेंस के अंदर।


JUNIOR ENGINEER को tasked किया जाता है हेंन्डस ऑन एक्सपीरियंस प्राप्त करने के लिए और प्रैक्टिकल नॉलेज रिस्पेक्टिव फील्ड के अंदर। जूनियर इंजीनियर प्रोजेक्ट पर काम करते हैं एक्सपीरियंस्ड इंजीनियर के अंदर और सीखते हैं कि अपनी थियोरेटिकल नॉलेज को कैसे अप्लाई करना है। इस काम के अंदर experiment, analyzing data, drafting, technical documents और सॉफ्टवेयर और टूल्स का उपयोग शामिल होता है।


JUNIOR ENGINEER क्रॉस फंग्शनल टीम्स जैसे कि इंजीनियर, तकनीशियन और प्रोफेशनल डिफरेंट डिपार्टमेंट्स के साथ कोलैबोरेट करते हैं जिससे उनकी कम्युनिकेशन और टीमवर्क स्किल डेवलप होती जो उनको लॉन्ग टर्म करियर के लिए मदद करता है। इसके साथ जूनियर इंजीनियर ट्रबलीशूटिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग, टेक्निकल चलेंगे इसको आईडेंटिफाई और एड्रेस करने मैं भी शामिल होते हैं। जैसे-जैसे उनका अनुभव बढ़ता है वैसे उनका हायर लेवल इंजीनियरिंग पोजीशन में जाने का मौका मिलता है।


JE KA KAAM KYA HOTA HAI


JE यानी JUNIOR ENGINEER का काम क्या-क्या होता है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) JUNIOR ENGINEER सीनियर इंजीनियर और प्रोजेक्ट मैनेजर के गाइडेंस के अंदर काम करते है। जूनियर इंजीनियर प्लानिंग, डिजाइन का प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन के अंदर मदद करते हैं। इसके साथ में रिसर्च कंडक्ट करना, डाटा गैदरिंग और प्रोजेक्ट प्लान एस बनने में मदद करने का काम भी करते हैं।


2.) जूनियर इंजीनियर डिजाइन और डेवलपमेंट का काम भी करते हैं। जिसके अंदर schematics, drawing, prototype शामिल होता है और इसके साथ में डिजाइन की रिफायनिंग और टेस्टिंग के अंदर भी एसिस्ट करते हैं।


3.) जूनियर इंजीनियर एक्सपेरिमेंट कंडक्ट करने के लिए, रिजल्ट को एनालाइज करने के लिए और इंप्रूवमेंट के लिए एरियाज आईडेंटिफाई करने में मदद करते हैं। इसके साथ में क्वालिटी एश्योरेंस टीम के साथ भी काम करते हैं।


4.) जूनियर इंजीनियर डीटेल्ड डॉक्यूमेंटेशन मेंटेन करने के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके साथ में टेक्निकल रिपोर्ट राइटिंग, डिजाइनिंग और प्रक्रिया के लिए डॉक्यूमेंटेशन क्रिएट करना और प्रोजेक्ट डॉक्यूमेंटेशन अपडेटिंग के अंदर शामिल होते हैं।


5.) जूनियर इंजीनियर टेक्निकल प्रॉब्लम आईडेंटिफाई और सॉल्विंग के अंदर भी इंवॉल्व होते हैं जिसके अंदर ट्रबलीशूटिंग इश्यू, प्रपोजिंग सॉल्यूशन और करेक्टिव एक्शन इंप्लीमेंटिंग शामिल होता है।


इनके अलावा अभी जूनियर इंजीनियर बहुत सारे अलग-अलग काम करते हैं और यह काम निर्भर करते हैं कि आप किस प्रकार के जूनियर इंजीनियर हो।


JE KE LIYE QUALIFICATION


JE यानी JUNIOR ENGINEER बनने के लिए यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा और डिग्री को पूरा करना होगा।


आपको एक स्पेसिफिक ब्रांच से डिप्लोमा या डिग्री को पूरा करना होगा और सबसे बड़ा computer science, civil, mechanical और electrical हैं।


JE बनने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


गवर्नमेंट सेक्टर के अंदर JE बनने के लिए परीक्षाओं को पास करना होगा जो गवर्नमेंट अथॉरिटी द्वारा ली जाती है।


JE (JUNIOR ENGINEER) EXAM LIST IN HINDI


JE बनने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा को पास करना होगा और यह परीक्षा को पास करने के बाद में गवर्नमेंट सेक्टर के अंदर इस पदवी पर नौकरी कर सकते हैं पर नीचे परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • SSC JE
  • RRB JE
  • UPSC IES
  • DRDO IES
  • ONGC SDE
  • BSNL JE
  • NTPC JE
  • TNPSC JE
  • L&T JE
  • TATA STEEL JE


कुछ परीक्षाएं नेशनल लेवल की और कुछ परीक्षाएं राज्य लेवल की होती है। कुछ परीक्षाएं प्राइवेट सेक्टर की कंपनी द्वारा भी ली जाती है और यहां पर निर्भर करता है कि आप किस सेक्टर में नौकरी करना चाहते हैं और इसके हिसाब से आपको परीक्षा देनी होगी।


JE EXAM SYLLABUS IN HINDI


JE की नौकरी करने के लिए परीक्षाओं को पास करना होगा और नीचे परीक्षा के अंदर कौन-कौन से विषय और इसका सिलेबस क्या होता है उसकी जानकारी नीचे दी गई है


GENERAL AWARENESS

  • CURRENT AFFAIRS
  • INDIAN HISTORY, GEOGRAPHY, ECONOMY, और GENERAL SCIENCE
  • STATIC GK
  • ENVIRONMENTAL AWARENESS AND SOCIAL ISSUES


GENERAL INTELLIGENCE AND REASONING

  • VERBAL AND NONVERBAL REASONING QUESTION
  • ANALYTICAL REASONING AND PROBLEM SOLVING SKILL
  • DATA INTERPRETATION AND LOGICAL REASONING
  • NUMBER SERIES, CODING DECODING, ANALOGY


इसके साथ-साथ आपने जिस भी फील्ड के अंदर डिप्लोमा या डिग्री को पूरा किया है उससे जुड़े हुए प्रश्न पूछे जाएंगे और हम आपको बता दे कि यह तो सिलेबस का सिर्फ और भी दिया गया है।


JE बनने के लिए बहुत सारे परीक्षाएं होती है और उनका सिलेबस भी अलग-अलग होता है। यह तो सिर्फ एक ओवरव्यू है कि क्या-क्या पूछा जाएगा। आपको पहले सिलेबस की पुष्टि करनी है उसके बाद तैयारी चालू करनी है।




JE KAISE BANE | योग्यता | परीक्षा | सिलेबस | सैलरी | 2024



JE COURSE IN HINDI


JE बनने के लिए विद्यार्थियों को कौन-कौन से कोर्स को करना होगा और पूरा करना होगा उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


आपने यदि DIPLOMA सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन, कंप्यूटर साइंस और इससे जुड़ी हुई फील्ड से की है तो आप जूनियर इंजीनियर बनने के लिए लायक हो।


आपने यदि B.TECH और BE जैसी डिग्रियों को पूरा कर लिया है अपनी फील्ड के अंदर तो आप जूनियर इंजीनियर बनने के लिए लायक हो।


जूनियर इंजीनियर की जॉब के लिए आपके पास अच्छी टेक्निकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल होनी चाहिए और कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए।


JE KAISE BANE | JUNIOR ENGINEER HINDI


JUNIOR ENGINEER बनने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है और नौकरी कैसे मिलती है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.) सबसे पहले आपको किसी भी एक फील्ड के अंदर डिप्लोमा या डिग्री को पूरा करना होगा और इससे जुड़े हुए रेलीवेंट कोर्सेज को भी पूरा किया होगा तो भी चलेगा।


2.) आपके पास कम्युनिकेशन और टीमवर्क की स्किल होनी चाहिए और इसके साथ-साथ प्रोबलम सॉल्विंग और एनालिटिकल स्किल भी होनी चाहिए। आपको इंटर्नशिप के अंदर इंवॉल्व होना है जिससे आपको प्रैक्टिकल नॉलेज मिलेगी।


3.) उसके बाद आपको जूनियर इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए तैयारी चालू करनी है और आप अपने हिसाब से नेशनल लेवल एग्जाम और स्टेट और प्राइवेट लेवल एग्जाम भी दे सकते हैं।


4.) परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद अथॉरिटी के द्वारा इंडक्शन और ट्रेनिंग प्रोग्राम कंडक्ट किया जाएगा जिसमें ट्रेनिंग दी जाएगी और दूसरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।


5.) यह सब करने के बाद आप जूनियर इंजीनियरिंग के पद पर काम करने के लिए योग्य है।


आपको यदि परीक्षा नहीं देनी है तो आप प्राइवेट कंपनी के अंदर डायरेक्ट नौकरी पा सकते हैं और गवर्नमेंट सेक्टर के अंदर नौकरी पाने के लिए परीक्षाओं को पास करना होगा।


JUNIOR ENGINEER कौन-कौन से SECTOR में काम कर सकते हैं


जूनियर इंजीनियर बनने के लिए इंजीनियरिंग फील्ड से डिप्लोमा या डिग्री को पूरा करना होता है और जूनियर इंजीनियर किस-किस सेक्टर के अंदर काम कर सकते हैं उसकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Railway
  • Construction
  • Electronics
  • Telecommunications
  • Power and Energy
  • Civil Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Information Technology
  • Automotive
  • Aerospace
  • Environmental Engineering
  • Oil and Gas
  • Chemical Engineering
  • Manufacturing
  • Water Resources
  • Renewable Energy
  • Mining
  • Structural Engineering
  • Instrumentation and Control
  • Biomedical Engineering


इनके अलावा अभी बहुत सारे सेक्टर के अंदर जूनियर इंजीनियर काम कर सकते हैं।


JE SALARY IN HINDI


JE की सैलरी निर्भर करती है कि आपकी स्किल और अनुभव कैसा है, आपका एजुकेशन बैकग्राउंड कौन सा है और आपने कौन-कौन से सर्टिफिकेशन हासिल की है।


JE (JUNIOR ENGINEER) नौकरी आप यदि गवर्नमेंट सेक्टर से करते हैं तो आपकी एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹50000 के बीच हो सकती है महीने की।


JE की नौकरी आप यदि प्राइवेट सेक्टर के अंदर करते हैं तो आपकी एवरेज सैलेरी ₹10000 से ₹30000 के बीच हो सकती है महीने की।


FAQS


1.)JE क्या होता है?


JE यानी JUNIOR ENGINEER एक एंट्री लेवल पोजीशन होती है इंजीनियर की फील्ड के अंदर जो क्वालिफाइड इंजीनियर और एक्सपीरियंस्ड इंजीनियर के अंडर काम करते हैं।


2.)JE बनने के लिए क्या एजुकेशन रिटायरमेंट होनी चाहिए?


JE बनने के लिए विद्यार्थियों को किसी भी फील्ड के अंदर डिप्लोमा या डिग्री को पूरा करना होगा।


3.)JE बनने के लिए क्या स्किल होनी चाहिए?


JE बनने के लिए एनालिटिकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल होनी चाहिए, अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए और टीमवर्क की भी स्किल होनी चाहिए।


4.)JE की सैलरी कितनी होती है?


JE की सैलरी ₹10000 से ₹50000 के बीच होती है महीने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close