BFA COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BFA COURSE KYA HAI | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

WHAT IS BFA COURSE IN HINDI | BFA COURSE DETAILS IN HINDI

BFA कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF FINE ARTS हैं, यह एक स्पेशलाइज्ड अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो विजुअल और परफॉर्मिंग आर्ट्स की स्टडी और प्रैक्टिस पर फोकस करता है। यह कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को अलग-अलग आर्टिस्टिक डिसिप्लिन जैसे की painting, sculpture, drawing, photography, graphic design, theatre, और dance के बारे में कंप्रिहेंसिव और इंटेंसिव एजुकेशन दी जा सके।


BFA कोर्स के अंदर थियोरेटिकल कोर्स वर्क और हैंड्स ओं स्टूडियो प्रैक्टिस शामिल होती है जो विद्यार्थियों को आर्टिस्टिक स्किल डेवलप करने में मदद करती है।BFA कोर्स विद्यार्थियों को arts और डिजाइन के फंडामेंटल के बारे में स्ट्रांग फाऊंडेशन प्रदान करता है। कोर्स की शुरुआत में विद्यार्थियों को color theory, composition और art history जैसे कोर सब्जेक्ट के बारे में पढ़ाया जाता है।


जैसे-जैसे विद्यार्थी इस कोर्स में आगे बढ़ते हैं उनको उनके स्पेशलाइजेशन के हिसाब से सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं। BFA कोर्स के करिकुलम को ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे विद्यार्थियों के अंदर personal artistic voice, fostering critical thinking और creative problem solving जैसी स्किल डेवलप हो सके।


BFA कोर्स के अंदर art theory, criticism और professional practices जैसे एलिमेंट इंक्लूड होते हैं। इसके साथ विद्यार्थियों को critique के अंदर इंगेज होते हैं जो उनको कम्युनिकेशन स्किल और आर्टिस्टिक विजन रिफाइन के अंदर मदद मिलती है।BFA एक कंप्रिहेंसिव और इमर्सिव प्रोग्राम है जो डिजाइन किया गया है जिससे आर्टिस्टिक टैलेंट को करियर बनाने के अंदर मदद मिले।


BFA COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BFA कोर्स करने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


भारत के टॉप कॉलेज के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


BFA COURSE DURATION IN HINDI | BFA KITNE SAAL KA HAI


BFA कोर्स 3 साल का होता है जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और कुछ कॉलेज के अंदर यह कोर्स 4 साल का होता है।


BFA कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को अपने एरिया के अंदर ब्रोड अंडरस्टैंडिंग दी जाती है और जरूरी स्किल डेवलप की जाती है। इसके अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों शामिल होता है जिससे जरूरी नॉलेज प्राप्त होती है और स्किल डेवलप होती है।


BFA COURSE ENTRANCE EXAM IN HINDI


BFA कोर्ट साहब यदि भारत की टॉप यूनिवर्सिटी से करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CUET
  • NATA
  • GGSIPU
  • KERALA BFA ENTRANCE EXAM
  • MAH AAC CET
  • BHU UET
  • SET
  • JNU ENTRANCE EXAM


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल लेवल और राज्य लेवल की होती है और कुछ यूनिवर्सिटी लेवल की होती है यानी कॉलेज और यूनिवर्सिटी अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करते हैं।


कुछ कॉलेज के अंदर एंट्रेंस परीक्षा से एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर मेरिट के हिसाब से और डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है।


BFA COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BFA कोर्स के एडमिशन प्रोसेस क्या होती है और इसके अंदर एडमिशन किस प्रकार से दिया जाता है और कैसे होता है उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)BFA कोर्स करने के लिए सबसे पहले 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद आप यदि एंट्रेंस परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको एक एंट्रेंस परीक्षा को सेलेक्ट करना होगा और उसे क्वालीफाई करना होगा।


3.) उसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


4.) उसके बाद एंट्रेंस परीक्षा और 12वीं के मार्क्स के हिसाब से कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा जिसके अंदर उन्हें विद्यार्थियों के नाम होंगे जो सेलेक्ट हो गए हैं।


5.) उसके बाद काउंसलिंग होगी जिसके अंदर उनकी रैंक के हिसाब से उनको सीट अलॉटमेंट की जाएगी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा कर और कॉलेज फीस को जमा करवा कर एडमिशन कंफर्मेशन करवाना है।


आपने यदि एंट्रेंस परीक्षा नहीं दी है तो आपके 12वीं के मार्क्स लेने जाएंगे। हम आपको बता दे की कुछ कॉलेज के अंदर डायरेक्ट एडमिशन दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर मेरिट के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है।


BFA COURSE SPECIALIZATION IN HINDI


BFA कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन का ऑप्शन होता है यानी विद्यार्थी अपनी इंटरेस्ट फील्ड के हिसाब से अपनी स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं और नीचे इसकी लिस्ट दी गई है।

  • Painting
  • Sculpture
  • Drawing
  • Printmaking
  • Photography
  • Graphic Design
  • Illustration
  • Ceramics
  • Textile Arts
  • Animation
  • Film and Video
  • Digital Arts
  • Performance Art
  • Theatre Arts
  • Dance
  • Music
  • Industrial Design
  • Interior Design
  • Fashion Design
  • Multimedia Arts


आप अपने इंटरेस्ट फील्ड के हिसाब से स्पेशलाइजेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं और अपनी फील्ड के अंदर अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।




BFA COURSE KYA HAI | योग्यता | फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BFA COURSE COLLEGE LIST IN HINDI


BFA कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज है सबसे अच्छी है उनकी एक लिस्ट नीचे दी गई है।

  • GOVERNMENT COLLEGE OF ART, CHANDIGARH
  • JAMIA MILLIA ISLAMIA, NEW DELHI
  • NATIONAL INSTITUTE OF DESIGN, AHMEDABAD
  • COLLEGE OF ART, DELHI
  • RABINDRA BHARATI UNIVERSITY, KOLKATA
  • GOVERNMENT COLLEGE OF ART AND CRAFT, KOLKATA
  • VISHWA BHARATI UNIVERSITY, SANTINIKETAN
  • KHAIRAGARH UNIVERSITY, CHHATTISGARH
  • COLLEGE OF FINE ARTS, TRIVANDRUM
  • GOVERNMENT COLLEGE OF FINE ARTS, CHENNAI
  • SRISHTI INSTITUTE OF ART, DESIGN AND TECHNOLOGY, BANGALORE
  • NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY, HYDERABAD
  • SIR JJ INSTITUTE OF APPLIED ART, MUMBAI
  • MS UNIVERSITY, BARODA
  • ABHIYAN KAR COLLEGE OF FINE ARTS, INDORE
  • SYMBIOSIS SCHOOL OF VISUAL ARTS, PUNE


इनके अलावा भी भारत के अंदर बहुत सारी कॉलेज है जिनके अंदर आप यह कोर्स कर सकते हैं।


BFA COURSE FEES IN HINDI


BFA कोर्स की फीस निर्भर करती है कि आपका कॉलेज किस प्रकार का है, कॉलेज किस जगह पर है, आपकी स्पेशलाइजेशन कौन सी है उस पर निर्भर करता है।


BFA कोर्स आपकी अधिक गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹3000 से ₹15000 के बीच होती है यानी पूरे कोर्स की फीस 18000 रुपए से ₹90000 के बीच हो सकती है।


आप यदि यह कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो उसके सेमेस्टर की फीस ₹15000 से ₹50000 के बीच हो सकती है यानी पूरे कोर्स की फीस ₹90000 से ₹300000 के बीच हो सकती है।


हम आपको बता दे कि सिर्फ यह एक ओवरव्यू है फीस का और यह इंस्टिट्यूट के आधार पर अलग हो सकती है।


BFA COURSE JOBS IN HINDI


BFA कोर्स करने के बाद आप कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं उनकी एक लिस्ट दी गई है।

  • Graphic Designer
  • Illustrator
  • Fine Artist
  • Animator
  • Photographer
  • Art Director
  • Multimedia Artist
  • Sculptor
  • Printmaker
  • Textile Designer
  • Ceramicist
  • Filmmaker
  • Video Editor
  • Fashion Designer
  • Interior Designer
  • Theater Set Designer
  • Musician
  • Dance Choreographer
  • Exhibition Designer
  • Creative Director


इनके अलावा भी बहुत सारी नौकरियां उपलब्ध है जिन्हें आप यह कोर्स करने के बाद कर सकते हैं।


BFA COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BFA कोर्स करने के बाद जो शुरुआती सैलरी होती है वह ₹12000 से ₹30000 के बीच होती है महीने की।


आपके पास यदि तीन से पांच साल का अनुभव है तो आपकी एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹50000 के बीच हो सकती है महीने की।


जो नौकरी की सैलरी होती है वह निर्भर करती है कि आपकी नौकरी किस जगह पर है, किस कंपनी में है और कंपनी किस जगह पर है और आपका पद क्या है।


BFA KE BAAD KYA KARE


BFA कोर्स करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं या तो आप अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं या तो आप नौकरी कर सकते हैं।


BFA कोर्स करने के बाद आप विजुअल आर्ट, डिजाइन, एजुकेशन और उसे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर अपना कैरियर बना सकते हैं।


BFA कोर्स करने के बाद आप आगे MFA, और मास्टर डिग्री उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर कर सकते हैं।


इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं, अपना बिजनेस भी चालू कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं।


FAQS


1.)BFA क्या है?


BFA ए कंडक्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसके अंदर विद्यार्थियों को विजुअल और परफॉर्मिंग आर्ट्स से जुड़ी हुई नॉलेज और स्किल प्रदान की जाती है।


2.)BFA का फुल फॉर्म क्या है?


BFA का फुल फॉर्म BACHELOR OF FINE ARTS हैं।


3.)BFA कितने साल का कोर्स है?


BFA तीन से चार साल का कोर्स होता है जिसके अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल दोनों शामिल होता है।


4.)BFA कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BFA कोर्स करने के लिए 12वीं कक्षा को पास करना होगा जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close