BOT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BOT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BOT COURSE KYA HAI | BOT COURSE DETAILS IN HINDI

BOT कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF OCCUPATIONAL THERAPY, यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को occupational therapy की फील्ड के लिए तैयार किया जा सके। OCCUPATIONAL THERAPY शारीरिक, मानसिक और डेवलपमेंटल चैलेंज वाले सभी उम्र के व्यक्तियों को स्वास्थ्य, कल्याण और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने वाली मीनिंगफुल एक्टिविटी और ऑक्यूपेशन में शामिल होने में मदद करने पर केंद्रित है।


BOT कोर्स 4 से 5 साल का होता है, जिसके अंदर हुमन एनाटॉमी, फिजियोलॉजी ओर ऑक्यूपेशनल थेरेपी की कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जाती है।BOT कोर्स के अंदर therapeutic modalities, assistive technology, activity analysis, rehabilitation techniques, psychology और client centered care approaches जैसे विषय शामिल होते हैं।


BOT कोर्स के करिकुलम के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल एप्लीकेशन दोनों शामिल होते हैं।BOT कोर्स के अंदर क्लासरूम लेक्चरर्स, लेबोरेटरी सेशन और क्लीनिकल प्लेसमेंट के द्वारा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाती है।BOT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी occupational therapist के लाइसेंस और सर्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।


BOT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे ऑक्यूपेशनल थेरेपी की फील्ड के अंदर स्पेशलाइजेशन कोर्स कर सकते हैं।BOT कोर्स विद्यार्थियों को ऑक्यूपेशनल थेरेपी की फील्ड के अंदर कंप्रिहेंसिव फाउंडेशन नॉलेज प्रदान करता है जिससे वे अपने फील्ड के अंदर अच्छा करियर बना सकते हैं।


BOT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BOT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के काम से कम 50% होने चाहिए।


BOT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों के साइंस के अंदर विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए। मैथमेटिक्स वाले विद्यार्थी भी इस कोर्स को कर सकते हैं।


BOT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए। भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


BOT COURSE DURATION IN HINDI


BOT कोर्स 4.5 साल का होता है, जिसके अंदर 4 साल की एकेडेमिक स्टडी और 6 महीने की क्लीनिकल इंटर्नशिप शामिल होती हैऔर 6 महीने की क्लीनिकल इंटर्नशिप शामिल होती है।


कुछ कॉलेज के अंदर BOT कोर्स 4 साल का होता है और 1 साल की अलग से इंटर्नशिप होती है।


BOT कोर्स के अंदर इंटर्नशिप मैंडेटरी होती है यानी विद्यार्थियों को इंटर्नशिप को पूरा करना ही होता है।


BOT COURSE SYLLABUS IN HINDI


BOT कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • BIOCHEMISTRY
  • PSYCHOLOGY
  • SOCIOLOGY
  • INTRODUCTION TO OCCUPATIONAL THERAPY


SEMESTER 2:

  • PATHOLOGY AND MICROBIOLOGY
  • BIOSTATISTICS AND RESEARCH METHODOLOGY
  • ORTHOPEDICS AND SURGERY
  • NEUROSCIENCE
  • ASSISTIVE TECHNOLOGY


SEMESTER 3:

  • KINESIOLOGY AND THERAPEUTIC EXERCISE
  • NEUROREHABILITATION
  • MUSCULOSKELETAL REHABILITATION
  • PEDIATRIC OCCUPATIONAL THERAPY


SEMESTER 4:

  • MENTAL HEALTH AND OCCUPATIONAL THERAPY
  • GERIATRIC OCCUPATIONAL THERAPY
  • COMMUNITY BASED OCCUPATIONAL THERAPY
  • RESEARCH METHODS IN OCCUPATIONAL THERAPY


SEMESTER 5:

  • HAND THERAPY
  • BURN REHABILITATION
  • CARDIAC REHABILITATION
  • VOCATIONAL REHABILITATION
  • VISUAL IMPAIRMENT REHABILITATION


SEMESTER 6:

  • CLINICAL ELECTIVES
  • CLINICAL ROTATIONS


SEMESTER 7:

  • ADVANCED OCCUPATIONAL THERAPY SUBJECTS
  • CLINICAL ROTATIONS


SEMESTER 8:

  • INTERNSHIP
  • DISSERTATION  PROJECT


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।


BOT COURSE SPECIALIZATION LIST IN HINDI


BOT कोर्स के अंदर कौन-कौन सी स्पेशलाइजेशन उपलब्ध होती है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Pediatric Occupational Therapy
  • Geriatric Occupational Therapy
  • Hand Therapy
  • Mental Health Occupational Therapy
  • Neurological Rehabilitation
  • Orthopedic Rehabilitation
  • Sensory Integration Therapy
  • Vocational Rehabilitation
  • School-Based Occupational Therapy
  • Community-Based Rehabilitation
  • Assistive Technology and Environmental Modification
  • Driving Rehabilitation
  • Home Health Care Occupational Therapy
  • Work Rehabilitation
  • Palliative Care Occupational Therapy


विद्यार्थी अपनी मनपसंद और इंटरेस्ट की फील्ड के अंदर BOT कोर्स को कर सकते हैं और अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।




BOT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BOT COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BOT कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षा होती है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • NEET
  • CUET
  • IPU CET
  • BHU CET
  • KCET
  • MHT CET
  • AIIMS PARAMEDICAL ENTRANCE EXAM


कुछ एंट्रेंस परीक्षा में नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।


BOT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BOT कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)BOT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए और उम्र 17 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म भरना है, जिसके अंदर जारी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को देना होगा और क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा के स्कोर और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ यूनिवर्सिटी के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग के हिसाब से दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट दिया जाता है।


5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सब पूरा करने के बाद विद्यार्थी का एडमिशन कॉलेज में हो गया है।


हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


BOT COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


BOT कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, NEW DELHI
  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
  • JAMIA HAMDARD UNIVERSITY, NEW DELHI
  • NIZAM'S INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, HYDERABAD
  • KING INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND RESEARCH, GWALIOR
  • MANIPAL ACADEMY OF HIGHER EDUCATION, MANIPAL
  • SHRI RAMCHANDRA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, CHENNAI
  • KASTURBA MEDICAL COLLEGE, MANIPAL
  • KJ SOMAIYA COLLEGE OF OCCUPATIONAL THERAPY, MUMBAI
  • MAHARASHTRA MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH INSTITUTE, PUNE


इनके अलावा भारत के अंदर बहुत सारे गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है, जिनके अंदर यह कोर्स करवाया जाता है।


BOT COURSE FEES IN HINDI


BOT कोर्स की फीस निर्भर करती है कि इंस्टीट्यूट किस प्रकार का है, किस जगह पर है और प्रोग्राम कितने साल का है।


BOT कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹20000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹50000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।


BOT कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹200000 से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है।


BOT COURSE JOBS LIST IN HINDI


BOT कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Occupational Therapist
  • Rehabilitation Specialist
  • Pediatric Occupational Therapist
  • Geriatric Occupational Therapist
  • Mental Health Occupational Therapist
  • Hand Therapist
  • Community Health Worker
  • School-Based Occupational Therapist
  • Work Rehabilitation Specialist
  • Assistive Technology Specialist


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी BOT कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं और अपना क्लीनिक भी खोल सकते हैं।


BOT COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BOT कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस जगह पर है, कौन सी स्पेशलाइजेशन है और नौकरी की पोजीशन क्या है।


BOT कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹35000 रुपए के बीच हो सकती है महीने की।


3 से 5 साल के अनुभव के बाद नौकरी की सैलरी ₹35000 रुपए से ₹50000 के बीच हो सकती है महीने की। एक्सपीरियंस थे प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹50000 से ₹100000 के बीच होती है महीने की।


BOT COURSE KE BAAD KYA KARE


BOT कोर्स करने के बाद विद्यार्थी ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट, स्कूल थैरेपिस्ट, कम्युनिटी थैरेपिस्ट, रिहैबिलिटेशन काउंसलर, ergonomist, अस्सिटिव टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट पर एजुकेटर की नौकरी कर सकते हैं।


BOT कोर्स करने के बाद आगे MOT, OTD और स्पेशलाइजेशन सर्टिफिकेट जैसे कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)BOT कोर्स क्या है?


BOT एक अंडर ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को ऑक्यूपेशनल थेरेपी की फील्ड के लिए तैयार किया जा सके।


2.)BOT कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


BOT कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF OCCUPATIONAL THERAPY है।


3.)BOT कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BOT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए। विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए।


4.)BOT कितने साल का कोर्स है?


BOT कोर्स 4.5 साल का होता है, जिसके अंदर 4 साल की एकेडमिक स्टडी और 6 महीने की इंटर्नशिप शामिल होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close