DOTT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DOTT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DOTT COURSE DETAILS IN HINDI

DOTT कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN OPERATION THEATRE TECHNOLOGY है, यह कोर्स इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को अस्पतालों और हेल्थ केयर फैसिलिटी के अंदर ऑपरेशन थिएटर या ऑपरेटिंग थिएटर के संचालन और प्रबंधन के लिए तैयार किया जाए। इस प्रोफेशन को, ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन और टेक्नोलॉजिस्ट के नाम से जानते हैं।


DOTT कोर्स 1 से 3 साल का होता है और कोर्स के अंदर एनाटॉमी और फिजियोलॉजी, मेडिकल टर्मिनोलॉजी, सर्जिकल प्रोसीजर्स, स्टेरलाइजेशन टेक्निक्स, एनेस्थीसिया मैनेजमेंट, पेशेंट केयर और इमरजेंसी मैनेजमेंट जैसे विषय शामिल होते हैं।DOTT कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को ऑपरेशन थिएटर के अंदर हैंड्स ओन एक्सपीरियंस दिया जाता है, एक्सपीरियंस्ड हेल्थकेयर प्रोफेशनल के सुपरविजन के अंडर।


DOTT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मिलता है और यह सर्टिफिकेट वैलिडेट करता है कि विद्यार्थी के पास ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी की अच्छी स्किल और नॉलेज है।DOTT कोर्स को पूरा करने के बाद operation theatre technician/technologist, surgical assistant, anaesthesia technician, sterile processing technician जैसी नौकरी कर सकते हैं।


DOTT कोर्स विद्यार्थियों को सर्जिकल टीम का मेंबर बनने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल प्रदान करता है। DOTT कोर्स करने के बाद विद्यार्थी आगे इस फील्ड के अंदर बैचलर और एडवांस डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।


DOTT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


DOTT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के सब्जेक्ट फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होनी चाहिए।


DOTT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होने चाहिए। कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट के अंदर विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद एडमिशन दिया जाता है।


DOTT COURSE DURATION IN HINDI


DOTT कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 6 महीने की कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट के अंदर है accelerated DOTT कोर्स ऑफर किया जाता है, जो की 2 साल से काम का होता है।


DOTT COURSE SYLLABUS IN HINDI


DOTT कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • BASIC SCIENCES
  • INTRODUCTION TO OPERATION THEATRE TECHNOLOGY
  • COMPUTER APPLICATIONS


SEMESTER 2:

  • STERILIZATION AND DISINFECTION
  • ANESTHESIA AND CPR
  • PRINCIPLES OF SURGERY
  • OPERATING ROOM EQUIPMENT


SEMESTER 3:

  • SURGICAL PROCEDURES I
  • OPERATING ROOM MANAGEMENT
  • ETHICS AND MEDICAL LAW
  • COMMUNICATION SKILLS


SEMESTER 4:

  • SURGICAL PROCEDURES II
  • RESEARCH METHODOLOGY
  • CLINICAL PRACTICE
  • PROJECT


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ जनरल ओवरव्यू दिया गया है, और यह अलग भी हो सकता है। इसके साथ कोर्स के अंदर 6 महीने की कंपलसरी इंटर्नशिप भी शामिल होती है।


DOTT COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


DOTT कोर्स करने के लिए कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट के अंदर एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है और नीचे ऐसे ही एंट्रेंस परीक्षा की लिस्ट दी गई है।

  • CET PARAMEDICAL COURSES ENTRANCE EXAM BY KEA
  • MH CET PARAMEDICAL COURSES ENTRANCE EXAM BY DMER
  • TNPCEE
  • KEPT
  • AP PGIMER ENTRANCE EXAM
  • AIIMS
  • JIPMER


कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि वह किस कॉलेज में जाना चाहता है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देना चाहता है।


DOTT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


DOTT कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)DOTT कोर्स करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म भरना है जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) कुछ कॉलेज और इंस्टिट्यूट अपनी खुद की एंट्रेंस परीक्षा कंडक्ट करती है और कुछ राज्यों के अंदर कोर्स में एडमिशन लेने के राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा होती है। विद्यार्थियों को इन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सब करने के बाद विद्यार्थी का एडमिशन कॉलेज के अंदर हो गया है।


कुछ कॉलेज के अंदर विद्यार्थियों को एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद एडमिशन दिया जाता है।


कुछ राज्यों के अंदर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होता है।




DOTT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



DOTT COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


DOTT कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • ALL INDIA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, NEW DELHI
  • KING GEORGE MEDICAL UNIVERSITY, LUCKNOW
  • INSTITUTE OF POST GRADUATE MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, KOLKATA
  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE, VELLORE
  • KASTURBA MEDICAL COLLEGE, MANIPAL
  • SRI RAMCHANDRA MEDICAL COLLEGE AND RESEARCH INSTITUTE,CHENNAI
  • AMRITA INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, KOCHI
  • ST JOHN'S MEDICAL COLLEGE, BANGALORE
  • SETH GS MEDICAL COLLEGE AND KEM HOSPITAL, MUMBAI
  • MAHARASHTRA INSTITUTE OF MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, PUNE
  • GRANT MEDICAL COLLEGE AND SIR JJ GROUP OF HOSPITAL, MUMBAI
  • LOKMANYA TILAK MUNICIPAL MEDICAL COLLEGE AND GENERAL HOSPITAL, MUMBAI
  • SCB MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, CUTTACK
  • INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND SUM HOSPITAL, BHUBANESWAR


इनके अलावा भारत के अंदर बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है, जिसके अंदर DOTT कोर्स को करवाया जाता है।


DOTT COURSE FEES IN HINDI


DOTT कोर्स की फीस नहीं पर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की, कॉलेज किस जगह पर है और प्रोग्राम कितने साल का है।


DOTT कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹15000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹60000 के बीच हो सकती है।


DOTT कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹200000 के बीच हो सकती है।


DOTT COURSE JOBS LIST IN HINDI


DOTT कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Operation Theatre Technician
  • Surgical Technologist
  • Operation Theatre Assistant
  • Anesthesia Technician
  • Surgical Assistant
  • Sterile Processing Technician
  • Surgical Scrub Technician
  • Operation Room Specialist
  • Surgical Instrument Technician
  • Surgical Nurse Assistant


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी DOTT कोर्स को करने के बाद कर सकते हैं।


DOTT COURSE JOBS SALARY IN HINDI


DOTT कोर्स करने के बाद नौकरी के सारे निर्भर करती है कि विद्यार्थी का एक्सपीरियंस कितना है, नौकरी किस जगह पर है और किस पद पर है।


DOTT कोर्स करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹10000 से ₹15000 के बीच हो सकती है महीने की।


3 से 5 साल के अनुभव के बाद, एवरेज सैलेरी ₹20000 से ₹25000 के बीच हो सकती है। एक्सपीरियंस थे प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹35000 रुपए के बीच हो सकती है।


DOTT COURSE KE BAAD KYA KARE


DOTT कोर्स करने के बाद विद्यार्थी ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन, सर्जिकल असिस्टेंट, स्क्रब टेक्नीशियन, हेल्थकेयर रिसर्च अस्सिटेंट, फार्मास्यूटिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव जैसी नौकरी कर सकता है।


DOTT कोर्स करने के बाद आगे BACHELOR DEGREE IN OPERATION THEATRE TECHNOLOGY, NURSING DEGREE और अन्य डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)DOTT कोर्स क्या है?


DOTT कोर्स एक डिप्लोमा लेवल का स्पेशलाइज्ड हेल्थ केयर कोर्स है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन और टेक्नोलॉजिस्ट के लिए तैयार किया जा सके।


2.)DOTT कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


DOTT कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN OPERATION THEATRE TECHNOLOGY है।


3.)DOTT कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


DOTT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होनी चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।


4.) DOTT कोर्स कितने साल का है?


DOTT कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 6 महीने की कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close