DHMS COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DHMS COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DHMS COURSE DETAILS IN HINDI

DHMS कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN HOMEOPATHIC MEDICINE AND SURGERY है, यह डिप्लोमा लेवल का कोर्स है, होम्योपैथी की फील्ड के अंदर। DHMS कंप्रिहेंसिव एजुकेशनल प्रोग्राम है जो की डिजाइन किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को होम्योपैथिक के प्रिंसिपल्स और प्रैक्टिस के बारे में सिखाया जाए।


DHMS कोर्स 4 साल का होता है, जिसके अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों दी जाती है। इसके साथ कोर्स के अंदर कंपलसरी इंटर्नशिप भी शामिल होती है।DHMS कोर्स के करिकुलम के अंदर anatomy, physiology, pathology, homeopathic philosophy, materia medica, surgery, obstetrics and gynecology, homeopathic pharmacy, clinical training जैसे टॉपिक शामिल होते हैं।


DHMS कोर्स को सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद विद्यार्थियों को डिप्लोमा इन होम्योपैथिक मेडिसिन और सर्जरी का सर्टिफिकेट मिलता है।DHMS कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी के पास होम्योपैथिक फील्ड के अंदर डायवर्स करियर ऑपच्यरुनिटीज उपलब्ध होती है।DHMS कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी प्राइवेट क्लीनिक, अस्पताल, वैलनेस सेंटर्स, और रिसर्च इंस्टीट्यूट के अंदर होम्योपैथिक डॉक्टर, कंसलटेंट, फिजिशियन और मेडिकल ऑफिसर के रूप में काम कर सकता है।


DHMS कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी होम्योपैथिक की फील्ड के अंदर स्पेशलाइज्ड कोर्स कर सकते हैं।DHMS कोर्स विद्यार्थियों को होम्योपैथी की फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल प्रदान करता है, जिस विद्यार्थी अपना सक्सेसफुल करियर बना सकते हैं।


DHMS COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


DHMS कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होनी चाहिए।


DHMS कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र कम से कम 17 वर्ष की होनी चाहिए। भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


DHMS COURSE DURATION IN HINDI


DHMS कोर्स 4 साल का होता है, जिसके अंदर 6 महीने की कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


DHMS कोर्स के करिकुलम के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों शामिल होते हैं, जिससे विद्यार्थियों को हेंन्डस ऑन एक्सपीरियंस मिलता है।


DHMS COURSE SYLLABUS IN HINDI


DHMS कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • HOMEOPATHIC PHARMACY
  • ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • ORGANON OF MEDICINE AND PRINCIPLES OF HOMEOPATHIC PHILOSOPHY
  • HOMEOPATHIC MATERIA MEDICA


SEMESTER 2:

  • HUMAN ANATOMY
  • PHYSIOLOGY
  • HYGIENE AND COMMUNITY MEDICINE
  • HOMEOPATHIC MATERIA MEDICA


SEMESTER 3:

  • PATHOLOGY AND MICROBIOLOGY
  • FORENSIC MEDICINE AND TOXICOLOGY
  • SURGERY AND HOMEOPATHIC THERAPEUTICS
  • PRACTICE OF MEDICINE AND HOMEOPATHIC THERAPEUTICS


SEMESTER 4:

  • PHARMACOLOGY AND TOXICOLOGY
  • MIDWIFERY AND GYNECOLOGY AND HOMEOPATHIC THERAPEUTICS
  • PEDIATRICS AND HOMEOPATHIC THERAPEUTICS
  • REPERTORY


SEMESTER 5:

  • ORGANON OF MEDICINE
  • MENTAL DISEASE AND HOMEOPATHIC THERAPEUTICS
  • VENEREAL DISEASE AND SKIN DISEASE AND HOMEOPATHICS THERAPEUTICS
  • NOSODES AND SARCODES


SEMESTER 6:

  • EMERGENCY MEDICINE AND HOMEOPATHIC THERAPEUTICS
  • ELECTRO HOMEOPATHY AND OTHER SYSTEM OF MEDICINE
  • MEDICAL ETHICS AND JURISPRUDENCE
  • CLINICAL CASE TAKING AND REPERTORY


SEMESTER 7:

  • CLINICAL PRACTICE AND HOSPITAL POSTING
  • RECENT ADVANCE IN HOMEOPATHY
  • DISSERTATION/PROJECT WORK


SEMESTER 8:

  • CLINICAL PRACTICE AND HOSPITAL POSTING
  • MANAGEMENT OF CHRONIC DISEASE AND HOMEOPATHY


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


इसके साथ कोर्स के अंदर 6 महीने की कंपलसरी और मैंडेटरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


DHMS COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


DHMS कोर्स के अंदर कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षा होती है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • GUJARAT STATE HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE ENTRANCE EXAM
  • MAHARASHTRA MH-CET
  • RAJASTHAN HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE ENTRANCE TEST
  • DR MGR MEDICAL UNIVERSITY ENTRANCE EXAM
  • BCECE

कुछ एंट्रेंस परीक्षा है राज्य ले रखी होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षा यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन से एंट्रेंस परीक्षा देनी है।


DHMS COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


DHMS कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)DHMS कोर्स को करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी है और कॉलेज को सेलेक्ट करना है। फिर विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सिलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है, कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है और कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा को देने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज और कोर्स को सेलेक्ट करना होता है, सिलेक्ट करने के बाद विद्यार्थियों को उनके मार्क्स के हिसाब से कॉलेज के अंदर सीट अलॉटमेंट दी जाती है।


हर कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।




DHMS COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



DHMS COURSE BEST COLLEGE LIST IN HINDI


DHMS कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • NEHRU HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, DELHI
  • GUPTA HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE, GHAZIABAD
  • SRI GANGARAM INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, AMRITSAR
  • NATIONAL INSTITUTE OF HOMEOPATHY, CHENNAI
  • DR MGR MEDICAL UNIVERSITY, CHENNAI
  • KERALA STATE HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE, THIRUVANANTHAPURAM
  • CALCUTTA HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE, KOLKATA
  • ODISHA STATE HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, BHUBANESWAR
  • GAUHATI HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE, GUWAHATI
  • DR DY PATIL HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE, PUNE
  • HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, MUMBAI
  • AHMEDABAD HOMEOPATHIC MEDICAL COLLEGE, AHMEDABAD


इनके अलावा भारत के अंदर बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है, जिनके अंदर DHMS कोर्स उपलब्ध है।


DHMS COURSE FEES IN HINDI


DHMS कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है और कॉलेज की रेपुटेशन कितनी है।


DHMS कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹1500 से ₹35000 रुपए के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹60000 से ₹140000 के बीच हो सकती है।


DHMS कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹45000 रुपए से ₹150000 रुपए के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹180000 रुपए से ₹60000 के बीच हो सकती है।


DHMS COURSE JOBS LIST IN HINDI


DHMS कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Homeopathic Doctor
  • Homeopathic Consultant
  • Homeopathic Physician
  • Homeopathic Medical Officer
  • Homeopathic Practitioner
  • Homeopathic Specialist
  • Homeopathic Pharmacist
  • Research Assistant 
  • Lecturer/Teacher 
  • Health Educator


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


DHMS COURSE JOBS SALARY IN HINDI


DHMS कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, किस जगह पर नौकरी है, किस प्रकार की नौकरी है और स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


DHMS कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है महीने की।


DHMS कोर्स को पूरा करने के बाद एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹50000 रुपए से ऊपर होती है महीने की।


Homeopathic physician की एवरेज सैलेरी ₹25000 से ₹45000 रुपए के बीच होती है। Homeopathic consultant की एवरेज सैलेरी ₹35000 से ₹60000 के बीच होती है। Medical assistant की एवरेज सैलेरी ₹18000 रुपए से ₹30000 के बीच होती है।


DHMS COURSE KE BAAD KYA KARE


DHMS कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी होम्योपैथिक फिजिशियन, होम्योपैथिक कंसलटेंट, मेडिकल अस्सिटेंट, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, प्रोफेसर के अंदर अपना करियर बना सकते हैं।


DHMS कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे MD (HOMEOPATHY) और अन्य होम्योपैथी से जुड़े हुए डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)DHMS कोर्स क्या है?


DHMS होम्योपैथिक के फील्ड के अंदर डिप्लोमा लेवल का कोर्स है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को होम्योपैथिक की फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाती है। कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को होम्योपैथी के प्रिंसिपल्स और प्रैक्टिस के लिए ट्रेन किया जाता है।


2.)DHMS कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


DHMS कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN HOMEOPATHIC MEDICINE AND SURGERY है।


3.)DHMS कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


DHMS कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।


4.)DHMS कितने साल का कोर्स है?


DHMS 4 साल का कोर्स होता है और इसके अलावा 6 महीने के कंपलसरी इंटर्नशिप शामिल होती है।


5.)DHMS कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी कितनी है?


DHMS कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है महीने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close