BXRT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BXRT COURSE DETAILS IN HINDI |  योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

BXRT COURSE DETAILS IN HINDI

BXRT कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF X-RAY RADIOGRAPHER TECHNICIAN है, यह अंडरग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को मेडिकल इमेजिंग फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए।BXRT कोर्स के अंदर एक-रे टेक्नोलॉजी और उसके एप्लीकेशन के बारे में फेसिनेटिंग नॉलेज दी जाती है।


BXRT कोर्स 3 साल का होता है।BXRT कोर्स के कार्यक्रम के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल स्किल दोनों शामिल होती है।BXRT कोर्स के करिकुलम के अंदर साइंस फंडामेंटल्स, हुमन एनाटॉमी एंड फिजियोलॉजी, रेडियोग्राफी टेक्निक्स, मीडिया एथिक्स एंड कम्युनिकेशन स्किल्स, एडवांस्ड रेडियोग्राफी और रेडिएशन सेफ्टी एंड डॉस्टीमेट्री जैसे विषय शामिल होते हैं।


BXRT कोर्स के आखिरी सेमेस्टर के अंदर क्लीनिकल रोटेशन शामिल होगी, जिसके अंदर विद्यार्थियों को हेन्डस ऑन एक्सपीरियंस दिया जाएगा।BXRT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर्स और रिसर्च इंस्टीट्यूट के अंदर एक्स-रे रेडियोग्राफर तकनीशियन और रेडियोलॉजिक टेक्नोलॉजिस्ट जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


BXRT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे radiation therapist, MRI technologist, sonographer जैसे फील्ड के अंदर स्पेशलाइज्ड हो सकते हैं। विद्यार्थी अपना करियर मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी की फील्ड के अंदर बनाना चाहते हैं, तो BXRT कोर्स अच्छा विकल्प हो सकता है।


BXRT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


BXRT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 50% होनी चाहिए।


12वीं के अंदर विद्यार्थी के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होना चाहिए। भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स करने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


BXRT COURSE DURATION IN HINDI


BXRT कोर्स 3 साल का होता है, जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं और हर एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है।


BXRT कोर्स के अंदर थियोरेटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दोनों शामिल होती है। कोर्स के अंदर क्लीनिकल रोटेशन के द्वारा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस करवाया जाता है।


BXRT COURSE SYLLABUS IN HINDI


BXRT कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई हैं।


SEMESTER 1:

  • PHYSICS FUNDAMENTALS
  • HUMAN ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • BASIC RADIOGRAPHIC TECHNIQUES
  • MEDIA ETHICS AND COMMUNICATION SKILLS
  • COMPUTER APPLICATIONS IN HEALTHCARE


SEMESTER 2:

  • PATHOPHYSIOLOGY
  • RADIOGRAPHIC ANATOMY AND POSITIONING
  • X-RAY FILM PROCESSING AND QUALITY CONTROL
  • INTRODUCTION TO RADIATION BIOLOGY AND PROTECTION
  • MEDICAL TERMINOLOGY


SEMESTER 3:

  • FLUOROSCOPY AND FACIAL PROCEDURES
  • CONTRAST MEDIA AND ADMINISTRATION
  • PATIENT CARE IN X-RAY DEPARTMENT
  • RADIOGRAPHIC IMAGING OF THE CHEST AND ABDOMEN
  • RESEARCH METHODOLOGY


SEMESTER 4:

  • RADIOGRAPHIC IMAGING OF THE MUSCULOSKELETAL SYSTEM
  • RADIOGRAPHIC IMAGING OF THE SKULL AND EXTREMITIES
  • EMERGENCY RADIOGRAPHY
  • DIGITAL RADIOGRAPHY AND IMAGE PROCESSING
  • RADIATION SAFETY AND DOSIMETRY


SEMESTER 5:

  • ADVANCED RADIOGRAPHIC TECHNIQUES
  • PAEDIATRIC RADIOGRAPHY
  • MAMMOGRAPHY
  • QUALITY MANAGEMENT IN RADIOLOGY
  • CLINICAL ROTATIONS


SEMESTER 6:

  • ADVANCED IMAGING MODALITIES
  • RADIOGRAPHIC CONTRAST REACTION AND MANAGEMENT
  • MEDICAL LAWS AND ETHICS
  • PROJECT WORK/SEMINAR


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और अलग भी हो सकता है। इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


BXRT COURSE ENTRANCE EXAM LIST IN HINDI


BXRT कोर्स करने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम होती है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • GUJARAT PARAMEDICAL DIPLOMA ENTRANCE EXAM
  • KEA PARAMEDICAL ENTRANCE TEST
  • KERALA KEAM PARAMEDICAL
  • MHT-CET PARAMEDICAL
  • TNPCEE


कुछ एंट्रेंस परीक्षा आए नेशनल और राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षा यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है।


यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि वह किस कॉलेज में जाना चाहता है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देना चाहता है‌।


BXRT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


BXRT कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)BXRT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होनी चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रिसर्च करनी होगी। कॉलेज को सेलेक्ट करने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर शरीर डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सेलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा को देना पड़ता है, तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सेलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना है और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


कुछ राज्य के अंदर BXRT कोर्स करने के लिए राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा होती है। विद्यार्थियों को राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद कोर्स और कॉलेज को सेलेक्ट करना होता है। विद्यार्थियों के मार्क्स के हिसाब से कॉलेज के अंदर सीट अलॉटमेंट दी जाती है।


हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।




BXRT COURSE DETAILS IN HINDI |  योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



BXRT BEST COLLEGE LIST IN HINDI


BXRT कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • INSTITUTE OF APPLIED MEDICINE, GURGAON
  • MAHARAJA AGRASEN MEDICAL COLLEGE, AGROHA
  • IMS PARAMEDICAL COLLEGE, NOIDA
  • SHRI RAMCHANDRA INSTITUTE OF PARAMEDICAL SCIENCE, CHENNAI
  • MEENAKSHI ACADEMY OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH, CHENNAI
  • MGM COLLEGE OF PARAMEDICAL SCIENCE, KERALA
  • BYL NAIR CHARITABLE HOSPITAL, MUMBAI
  • KEM HOSPITAL, MUMBAI
  • GUJARAT UNIVERSITY COLLEGE OF DIPLOMA STUDIES, AHMEDABAD
  • INSTITUTE OF RADIOGRAPHY AND IMAGING TECHNOLOGY, KOLKATA
  • BC ROY INSTITUTE OF RADIOLOGY AND INFIRMARY, KOLKATA
  • INSTITUTE OF MEDICAL TECHNOLOGY, KOLKATA


इनके अलावा अभी भारत के अंदर बहुत सारे गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है, जिनके अंदर कोर्स BXRT को करवाया जाता है।


BXRT COURSE FEES IN HINDI


BXRT कोर्स की फीस है निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, कॉलेज किस जगह पर है और कोर्स कितने साल का है।


BXRT कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹20000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹60000 से ₹120000 रुपए के बीच हो सकती है।


BXRT कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच हो सकती हैं। पूरे कोर्स की फीस ₹100000 से ₹300000 के बीच हो सकती है।


BXRT COURSE JOBS A LIST IN HINDI


BXRT कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • X-ray radiographer technician
  • Radiologic technologist
  • Radiation therapist
  • MRI technologist
  • Sonographer
  • Radiologist sales representative
  • Cath lab technologist
  • Interventional radiology technologist
  • Nuclear medicine technologist
  • Bone densitometry technician
  • Radiation protection officer
  • Radiology research assistant
  • X-ray machine operator
  • Radiology quality control specialist
  • Healthcare educator


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी BXRT कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकता है।


BXRT COURSE JOBS SALARY IN HINDI


BXRT कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस प्रकार की है और किस जगह पर है और जोब रोल कौन सा है।


BXRT कोर्स को पूरा करने के बाद शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹25000 के बीच हो सकती है महीने की।


BXRT कोर्स करने के बाद मिड लेवल एक्सपीरियंस होने के बाद शुरुआती सैलरी ₹25000 से ₹40000 के बीच होती है महीने की।


BXRT कोर्स करने के बाद एक्सपीरियंस थे प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹40000 से ₹60000 के बीच होती है महीने की।


BXRT COURSE KE BAD KYA KARE


BXRT कोर्स करने के बाद विद्यार्थी एक्स-रे रेडियोग्राफर टेक्नीशियन, रेडियोलोजीक टेक्नोलॉजिस्ट, रेडिएशन थैरेपिस्ट, एमआरआई टेक्नोलॉजिस्ट, सोनोग्राफर, रेडियोलोजी सेल्स रिप्रेजेंटेटिव जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


BXRT कोर्स करने के बाद विद्यार्थी आगे MSC IN MEDICAL RADIOGRAPHY और एडवांस्ड थे डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।


FAQS


1.)BXRT कोर्स क्या है?


BXRT अंडरग्रैजुएट लेवल का कोर्स है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को मेडिकल इमेजिंग फील्ड के अंदर करियर बनाने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाती है।


2.)BXRT कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


BXRT कोर्स का फुल फॉर्म BACHELOR OF X-RAY RADIOGRAPHER TECHNICIAN है।


3.)BXRT कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


BXRT कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के कम से कम 50% होने चाहिए। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होना चाहिए।


4.)BXRT कोर्स कितने साल का है?


BXRT कोर्स 3 साल का है, जिसके अंदर 6 सेमेस्टर शामिल होते हैं।


5.)BXRT कोर्स की फीस कितनी है?


BXRT कोर्स के सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच हो सकती है। पूरे कोर्स की फीस ₹60000 से ₹300000 के बीच हो सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close