DRT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DRT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

DRT COURSE IN HINDI | DRT COURSE DETAILS IN HINDI

DRT कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN RADIOLOGICAL TECHNOLOGY है, योर स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम इसलिए डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को मेडिकल इमेजिंग की फील्ड के बारे में जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाए। रेडियोलोजी प्रोफेशनल CT SCANNERS, MRI MACHINES और एडवांस्ड इमेजिंग टेक्नोलॉजी को ऑपरेट करने के लिए महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं।


DRT कोर्स के करिकुलम के अंदर human anatomy and physiology, radiation physics and protection, radiographic techniques, radiographic positioning, dark room techniques and film processing और clinical practice जैसे विशेष शामिल होते हैं। इसके साथ कोर्स के अंदर विद्यार्थियों को पेशेंट सेफ्टी और रेडिएशन प्रोटेक्शन के महत्व के बारे में भी पढ़ाया जाता है।


DRT कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज के साथ-साथ विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल स्किल सिखाई जाती है। क्लीनिक और अस्पताल के अंदर क्लीनिकल रोशन के द्वारा विद्यार्थियों को क्लीनिकल ट्रेनिंग दी जाती है।विद्यार्थियों को अलग-अलग रेडियोग्राफिक टेक्निक्स के बारे में सिखाया जाता है, जिसे डायग्नोस्टिक प्रपोज के लिए उपयोग कर सकते हैं।


DRT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक सेंटर और रिसर्च इंस्टीट्यूट के अंदर अपना सक्सेसफुल करियर बना सकते हैं। कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजिस्ट और रेडियोग्राफर के रूप के अंदर अपना करियर बना सकते हैं।DRT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे मेडिकल टेक्नोलॉजी और रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजिस्ट के अंदर एडवांसमेंट करके कोर्स की वैल्यू को बढ़ा सकते हैं।


DRT COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


DRT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


DRT COURSE DURATION IN HINDI


DRT कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।


कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर DRT कोर्स 1 से 2 साल का भी हो सकता है।


विद्यार्थियों को अपने सिलेक्टेड इंस्टिट्यूट के कोर्स की अवधि को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


DRT COURSE SYLLABUS IN HINDI


DRT कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • FUNDAMENTALS OF RADIOGRAPHY
  • HUMAN ANATOMY AND PHYSIOLOGY
  • RADIATION PHYSICS AND PROTECTION
  • RADIOGRAPHIC POSITIONING I
  • INTRODUCTION TO PATHOLOGY


SEMESTER 2:

  • RADIOGRAPHIC TECHNIQUES I
  • DARK ROOM TECHNIQUES AND FILM PROCESSING
  • MEDICAL ETHICS AND COMMUNICATION SKILLS
  • COMPUTER APPLICATIONS IN RADIOGRAPHY
  • RADIOGRAPHIC PATHOLOGY I


SEMESTER 3:

  • RADIOGRAPHIC TECHNIQUES II
  • RADIOGRAPHIC QUALITY CONTROL
  • INTRODUCTION TO RADIOTHERAPY
  • RADIOBIOLOGY
  • RADIOGRAPHIC PATHOLOGY II


SEMESTER 4:

  • CLINICAL PRACTICE
  • RESEARCH METHODOLOGY AND PROJECT WORK
  • MANAGEMENT IN RADIOLOGY DEPARTMENT
  • RECENT ADVANCE IS IN RADIOGRAPHY
  • SEMINAR/PRESENTATION


हम आपको बता दे कि यह सिलेबस का सिर्फ ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है।


DRT COURSE ENTRANCE EXAMS LIST IN HINDI


DRT कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • MHT-CET
  • GUJCET
  • KEA PARAMEDICAL ENTRANCE EXAM
  • TNPHEE


कुछ एंट्रेंस परीक्षा आए राज्य लेवल की होती है और कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है ‌


भारत के ज्यादातर राज्यों के अंदर पैरामेडिकल कोर्स की एंट्रेंस परीक्षा होती है। विद्यार्थी यह राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद कोर्स को कर सकते हैं।




DRT COURSE DETAILS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



DRT COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


DRT कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)DRT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा। 12वीं के अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज सिलेक्ट करने के लिए रिसर्च करनी होगी। कॉलेज सिलेक्ट करने के बाद विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सिलेक्ट किया है, यदि उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ इंस्टिट्यूट के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) कॉलेज और कोर्स में सिलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


कुछ राज्यों के अंदर पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए राज्य लेवल की एंट्रेंस परीक्षा होती है और इन पैरामेडिकल कोर्स के अंदर DRT कोर्स भी शामिल होता है। 


हर राज्य और कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


DRT COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


DRT कोर्स करने के लिए भारत के अंदर कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE AND SUM HOSPITAL, BHUBANESWAR
  • CHRISTIAN MEDICAL COLLEGE AND HOSPITAL, LUDHIANA
  • MAHARAJA AGRASEN MEDICAL COLLEGE, AGROHA
  • KING GEORGE MEDICAL UNIVERSITY, LUCKNOW
  • SHRI CHARANCHANDRA INSTITUTE OF HIGHER EDUCATION AND RESEARCH, CHENNAI
  • JAWAHARLAL INSTITUTE OF POSTGRADUATE MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, PUDUCHERRY
  • THAT TAMIL NADU DOCTOR MGR MEDICAL UNIVERSITY, CHENNAI
  • INSTITUTE OF POST GRADUATE MEDICAL EDUCATION AND RESEARCH, KOLKATA
  • SIKKIM MANIPAL INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE, SIKKIM
  • SCB MEDICAL COLLEGE CUTTACK
  • GUWAHATI MEDICAL COLLEGE, GUWAHATI
  • SETH JI S MEDICAL COLLEGE AND KEM HOSPITAL, MUMBAI
  • BHARTIYA VIDYAPEETH DEEMED UNIVERSITY COLLEGE OF PHARMACY, MUMBAI


यह सारी कॉलेज है DRT कोर्स को करने के लिए भारत के टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज उपलब्ध है।


विद्यार्थियों को चेक कर लेना है कि उन्होंने जिस कॉलेज को सेलेक्ट किया है, उसमें DRT कोर्स को करवाया जाता है या नहीं करवाया जाता।


DRT COURSE FEES IN HINDI


DRT कोर्स की फीस निर्भर करती है कि कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है, कॉलेज की रेपुटेशन कितनी है और प्रोग्राम कितने साल का है।


DRT कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से ₹15000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹60000 के बीच होती है।


DRT कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹50000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस 1 से 5 लाख रुपए के बीच होती है।


DRT COURSE JOBS LIST IN HINDI


DRT कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • X-ray technician
  • Diagnostic radiographer
  • Radiation therapy technologist
  • Radiology assistant
  • MRI technician
  • Cat lab technologist
  • Fluoroscopy technologist
  • Mammography technologist
  • Bone densitometry technologist
  • Interventional radiology technologist
  • Radiographer educator


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं। विद्यार्थी कोर्स के साथ एडवांसमेंट करके अपनी डिग्री को वैल्युएबल बना सकते हैं, जो उनके करियर ऑपच्यरुनिटी को बढ़ा सकता है।


DRT COURSE JOBS SALARY IN HINDI


DRT कोर्स करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है कि अनुभव कितना है, नौकरी किस जगह पर है, नौकरी किस प्रकार की है और स्पेशलाइजेशन कौन सी है।


DRT कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹25000 के बीच होती है, महीने की।


DRT कोर्स को पूरा करने के बाद और अनुभव हासिल करने के बाद नौकरी की सैलरी ₹25000 से ₹40000 के बीच हो सकती है महीने की।


DRT COURSE KE BAAD KYA KARE


DRT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी x-ray technician, diagnostic radiographer, MRI technician, CT scan technologist जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


DRT कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे BSC IN RADIOGRAPHY, DIPLOMA IN MEDICAL RADIOTHERAPY TECHNOLOGY और PG DIPLOMA IN RADIOGRAPHY जैसे कोर्स को कर सकते हैं।


इसके अलावा विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद अपना करियर टीचिंग, रिसर्च और एंटरप्रेन्योरशिप के अंदर बना सकते हैं।


FAQS


1.)DRT कोर्स क्या है?


DRT कोर्स वोकेशनल प्रोग्राम है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को रेडियोलॉजी प्रोफेशनल्स बनने के लिए जरूरी नॉलेज और स्किल सिखाई जाती है।


2.)DRT कोर्स का फुल फॉर्म क्या है?


DRT कोर्स का फुल फॉर्म DIPLOMA IN RADIOLOGY TECHNOLOGY है।


3.)DRT कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


DRT कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस के अंदर 12वीं कक्षा को पास करना होगा, जिसके अंदर विद्यार्थियों के विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।


4.)DRT कोर्स कितने साल का है?


DRT कोर्स 2 साल का होता है, जिसको 4 सेमेस्टर के अंदर विभाजित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close