MA EDUCATION SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA EDUCATION SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA EDUCATION IN HINDI | MA EDUCATION KYA HAI

MA EDUCATION यानी MASTER OF ARTS IN EDUCATION पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जो की डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को एजुकेशन की फील्ड के बारे में एडवांस्ड नॉलेज और स्किल सिखाई जाए, जिससे विद्यार्थी अपना करियर टीचिंग की फील्ड के अंदर बना पाये।


MA EDUCATION कोर्स के अंदर थियोरेटिकल नॉलेज और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस दोनों शामिल होता है।MA EDUCATION कोर्स के करिकुलम के अंदर philosophy of education, sociology of education, psychology of education, methodology of educational research, curriculum studies जैसे एरिया शामिल होते हैं। इसके साथ कोर्स के अंदर स्पेशलाइजेशन का ऑप्शन भी होता है।


MA EDUCATION कोर्स को करने से विद्यार्थियों की टीचिंग स्किल एनहांस होती है, रिसर्च स्किल डेवलप होती है। इसके साथ विद्यार्थियों को कैरियर एडवांसमेंट और स्पेशलाइजेशन पोटेंशियल मिलता है। कोर्स वर्क और रिसर्च प्रोजेक्ट के द्वारा विद्यार्थियों के अंदर क्रिटिकल थिंकिंग, एजुकेशनल पॉलिसीज फॉर प्रैक्टिस को एनालाइज करने की स्किल डेवलप होती है।


MA EDUCATION कोर्स उनके लिए लाभदाई है, जो अपने टीचिंग करियर को एडवांस करना चाहते हैं, लीडरशिप पोजिशन पर कैरियर बनाना चाहते हैं और जिन्होंने एजुकेशन और उसे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर, बैचलर डिग्री को पूरा किया है।MA EDUCATION कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी classroom teacher, curriculum developer, School administrator, educational consultant, special education teacher जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


MA EDUCATION COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


MA EDUCATION कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को एजुकेशन और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 55% होने चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


MA EDUCATION COURSE DURATION IN HINDI


MA EDUCATION कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर चार सेमेस्टर शामिल होते हैं।


कुछ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के अंदर कोर्सको पार्ट टाइम और ऑनलाइन ऑप्शन द्वारा प्रदान किया जाता है, जो 1 से 5 साल का हो सकता हैं।


MA EDUCATION SYLLABUS IN HINDI | MA EDUCATION SUBJECT IN HINDI


MA EDUCATION कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • PHILOSOPHY OF EDUCATION
  • SOCIOLOGY OF EDUCATION
  • PSYCHOLOGY OF EDUCATION
  • METHODOLOGY OF EDUCATIONAL RESEARCH
  • CURRICULUM STUDIES


SEMESTER 2:

  • SCHOOL ADMINISTRATION AND MANAGEMENT
  • EDUCATIONAL MEASUREMENT AND EVOLUTION
  • TEACHER EDUCATION/RESEARCH PROPOSAL
  • HISTORY AND CONTEMPORARY ISSUE IN EDUCATION
  • LIFELONG LEARNING
  • ELECTIVE SUBJECTS


SEMESTER 3:

  • GUIDANCE AND COUNSELING
  • SPECIAL EDUCATION
  • INCLUSIVE EDUCATION
  • MEASUREMENT AND EVALUATION IN EDUCATION
  • EDUCATIONAL LEADERSHIP
  • ELECTIVE SUBJECTS


SEMESTER 4:

  • MASTER THESIS/DISSERTATION
  • CURRICULUM DEVELOPMENT
  • ACTION RESEARCH IN EDUCATION
  • EDUCATIONAL INNOVATION AND TECHNOLOGY
  • SPECIAL EDUCATION
  • EDUCATIONAL LEADERSHIP
  • ELECTIVE SUBJECTS


हम आपको बता दें कि यह सिलेबस का सिर्फ जनरल ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है, इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


MA EDUCATION COURSE ENTRANCE EXAMS LIST IN HINDI


MA EDUCATION कोर्स को करने के लिए कौन-कौन से एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • UGC NET
  • BHU PET
  • DUET
  • HP TET

कुछ एंट्रेंस परीक्षाएं नेशनल और राज्य लेवल की होती है।कुछ एंट्रेंस परीक्षा यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।




MA EDUCATION SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024




MA EDUCATION COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


MA EDUCATION कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)MA EDUCATION कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को एजुकेशन और उसे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 55% होने चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी है और कॉलेज को सिलेक्ट करना है, फिर विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा, जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सिलेक्ट किया है, उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सिलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर कोर्स और कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


MA EDUCATION COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


MA EDUCATION कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • LADY SHRI RAM COLLEGE FOR WOMEN, DELHI
  • ST STEPHEN COLLEGE, DELHI
  • PUNJABI UNIVERSITY, CHANDIGARH
  • LOVELY PROFESSIONAL UNIVERSITY, PHAGWARA
  • LOYOLA COLLEGE, CHENNAI
  • MADRAS CHRISTIAN COLLEGE, CHENNAI
  • ETHIRAJ COLLEGE FOR WOMEN, CHENNAI
  • CHRIST UNIVERSITY, BANGALORE
  • JADAVPUR UNIVERSITY, KOLKATA
  • PRESIDENCY UNIVERSITY, KOLKATA
  • ST XAVIER COLLEGE, MUMBAI
  • SAVITRIBAI PHULE PUNE UNIVERSITY, PUNE
  • GUJARAT UNIVERSITY, AHMEDABAD
  • MSU BARODA, VADODARA
  • MILIND COLLEGE OF ARTS AND SCIENCE, AURANGABAD


मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन एजुकेशन कोर्स को करने के लिए यह सारे भारत की टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारी प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज है।


MA EDUCATION COURSE FEES IN HINDI


MA EDUCATION कोर्स की फीस निर्भर करती है की कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है, रेपुटेशन कितनी है और प्रोग्राम कितने साल का है।


MA EDUCATION कोर्स को गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹5000 से₹20000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹20000 से ₹80000 के बीच होती है।


MA EDUCATION कोर्स को प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹20000 से ₹80000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹80000 से ₹320000 के बीच होती है।


MA EDUCATION COURSE JOBS LIST IN HINDI


MA EDUCATION कोर्स को करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Classroom Teacher
  • Curriculum Developer
  • Instructional Coordinator
  • School Administrator
  • Educational Consultant
  • Researcher
  • Education Policy Analyst
  • Education Program Manager
  • Education Technology Specialist
  • Literacy Coach
  • Special Education Teacher
  • Adult Education Instructor
  • College Professor
  • Assessment Specialist
  • International Education Coordinator


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


MA EDUCATION COURSE JOBS SALARY IN HINDI


MA EDUCATION कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस प्रकार की है, किस जगह पर है, किस सेक्टर के अंदर है और अनुभव कितना है।


MA EDUCATION कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹15000 से ₹40000 के बीच होती है, महीने की। एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल्स की एवरेज सैलेरी ₹30000 से ₹100000 के बीच होती है, महीने की।


TEACHER की सैलरी ₹30000 से ₹60000 के बीच होती है, EDUCATIONAL CONSULTANT की सैलरी ₹50000 से ₹100000 के बीच होती है, EDUCATIONAL RESEARCHER की सैलरी ₹40000 से ₹80000 के बीच होती है, ACADEMIC COUNSELOR की सैलरी ₹40000 से ₹70000 के बीच होती है।


MA EDUCATION KE BAAD KYA KARE


MA EDUCATION कॉस्को पूरा करने के बाद विद्यार्थी टीचर, एजुकेशनल कंसलटेंट, एजुकेशनल रिसर्चर, कंटेंट डेवलपर, एकेडमिक काउंसलर, एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेटर जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


MA EDUCATION कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी M.PHIL IN EDUCATION, PHD IN EDUCATION, DIPLOMA IN EDUCATIONAL MANAGEMENT और अन्य एडवांस्ड डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।

 

इसके अलावा विद्यार्थी अपना कैरियर एंटरप्रेन्योरशिप, कंटेंट राइटिंग, NGO और सोशल वर्क के अंदर बना सकते हैं।


FAQS


1.)MA EDUCATION कोर्स क्या है?


MA EDUCATION पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जुकी डिजाइन किया गया है ताकि विद्यार्थियों को एजुकेशन के फील्ड के बारे में एडवांस्ड नॉलेज, स्किल और थ्योरी सिखाई जाए।


2.)MA EDUCATION कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


MA EDUCATION कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को एजुकेशन और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 45% से 55% होने चाहिए।


3.)MA EDUCATION कोर्स कितने साल का है?


MA EDUCATION कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close