MA GEOGRAPHY SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA GEOGRAPHY SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024

MA GEOGRAPHY COURSE DETAILS IN HINDI

MA GEOGRAPHY यानी MASTER OF ARTS IN GEOGRAPHY पोस्टग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को earth’s landscapes, environments, relationship between human societies and their surrounding के बारे में गहरी नॉलेज दी जाती है। कोर्स के अंदर फिजिकल जियोग्राफी, हुमन जियोग्राफी, जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम और रिमोट सेंसिंग के बारे में कंप्रिहेंसिव अंडरस्टैंडिंग दी जाती है।


MA GEOGRAPHY कोर्स के अंदर लेक्चर, ट्यूटोरियल, प्रैक्टिकल सेशन और इंडिपेंडेंस स्टडी शामिल होती है।MA GEOGRAPHY कोर्स के करिकुलम के अंदर physical geography, human geography, geographic information system, remote sensing, spatial analysis, climate system, environment processes, landforms जैसे सब्जेक्ट शामिल होते हैं।


MA GEOGRAPHY कोर्स के अंदर रिसर्च प्रोजेक्ट और फील्डवर्क शामिल होता है। विद्यार्थी अर्बनाइजेशन पैटर्न, पापुलेशन डायनॉमिक्स, रिसोर्स मैनेजमेंट और सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे टॉपिक पर स्टडी को कंडक्ट करते हैं। हैंड्स ओन एक्सपीरियंस के द्वारा विद्यार्थी सकते हैं की जियोग्राफी प्रिंसिपल और मेथाडोलॉजिस को कैसे अप्लाई करना है।


MA GEOGRAPHY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी geographer, cartographer, research analyst, GIS analyst, teacher जैसी नौकरियां कर सकते हैं।MA GEOGRAPHY कोर्स उन विद्यार्थियों के लिए है, जिनको एनवायरमेंटल सस्टेनेबिलिटी, अर्बन प्लैनिंग, रिसोर्स मैनेजमेंट ओरिजिनल डेवलपमेंट के लिए पैशन है और रिसर्च, प्रोबलम सॉल्विंग को इंजॉय करते हैं।


MA GEOGRAPHY COURSE ELIGIBILITY IN HINDI


MA GEOGRAPHY कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को geography और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


भारत की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज से कोर्स करने के लिए विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


MA GEOGRAPHY COURSE DURATION IN HINDI


MA GEOGRAPHY कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर होते हैं और हर एक सेमेस्टर 5 से 6 महीने का होता है।


हर्ष सेमेस्टर के अंदर क्लासरूम लेक्चर, ट्यूटोरियल, प्रैक्टिकल सेशन और इंडिपेंडेंस स्टडी शामिल होती है। कोर्स के अंदर geographical concepts के बारे में कंप्रिहेंसिव एक्सप्लोरेशन दी जाती है।


MA GEOGRAPHY SYLLABUS IN HINDI


MA GEOGRAPHY कोर्स के अंदर कौन-कौन से विषय शामिल होते हैं और सिलेबस क्या होता है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


SEMESTER 1:

  • GEOMORPHOLOGY
  • CLIMATOLOGY AND SOIL GEOGRAPHY
  • NATURE OF GEOGRAPHY
  • QUANTITATIVE TECHNIQUES AND DIGITAL DATA PROCESSING
  • HUMAN GEOGRAPHY OR ECONOMIC GEOGRAPHY
  • SURVEYING AND FIELD REPORT TECHNIQUES
  • CARTOGRAPHIC TECHNIQUES AND MAP PROJECTIONS


SEMESTER 2:

  • GEOHYDROLOGY AND OCEANOGRAPHY
  • CARTOGRAPHY TECHNIQUES AND MAP OF PROJECTIONS
  • REMOTE SENSING AND GEOGRAPHICAL INFORMATION SYSTEM
  • THEMATIC MAPPING AND GEOGRAPHICAL INFORMATION SYSTEM
  • HISTORICAL AND POLITICAL GEOGRAPHY
  • BIOGEOGRAPHY
  • REGIONAL GEOGRAPHY 


SEMESTER 3:

  • REGIONAL PLANNING AND DEVELOPMENT
  • POPULATION GEOGRAPHY
  • URBAN GEOGRAPHY
  • ENVIRONMENTAL GEOGRAPHY
  • ADVANCED CARTOGRAPHY
  • REMOTE SENSING APPLICATIONS IN GEOGRAPHY
  • GRAPHICAL INFORMATION SYSTEM APPLICATIONS
  • SOCIAL, CULTURAL AND SETTLEMENT GEOGRAPHY


SEMESTER 4:

  • DISSERTATION/THESIS RESEARCH
  • RESEARCH METHODOLOGY
  • SEMINAR
  • ELECTRIC SUBJECTS

हम आपको बता देते कि यह सिलेबस का सिर्फ जनरल ओवरव्यू दिया गया है और यह अलग भी हो सकता है, इसलिए विद्यार्थियों को सिलेबस को एक बार चेक और वेरीफाई कर लेना है।


MA GEOGRAPHY COURSE ENTRANCE EXAMS LIST IN HINDI


MA GEOGRAPHY कोर्स को करने के लिए कौन-कौन सी एंट्रेंस परीक्षाएं होती है, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • JNUEE
  • BHU PET
  • DUET
  • PU CET PG
  • JMIEE

कुछ एंट्रेंस परीक्षा में नेशनल और राज्य लेवल की होती है। कुछ एंट्रेंस परीक्षा यूनिवर्सिटी और कॉलेज लेवल की होती है। यह निर्भर करता है विद्यार्थी पर कि उसे किस कॉलेज में जाना है और कौन सी एंट्रेंस परीक्षा देनी है।





MA GEOGRAPHY SYLLABUS IN HINDI | योग्यता & फीस | जॉब & सैलेरी | 2024



MA GEOGRAPHY COURSE ADMISSION PROCESS IN HINDI


MA GEOGRAPHY कोर्स के अंदर एडमिशन कैसे मिलता है और प्रक्रिया क्या होती है, उसकी जानकारी नीचे दी गई है।


1.)MA GEOGRAPHY कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को geography और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होना चाहिए।


2.) उसके बाद विद्यार्थियों को रिसर्च करनी है और कॉलेज को सिलेक्ट करना है, फिर विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना है जिसके अंदर जरूरी डॉक्यूमेंट और एप्लीकेशन फीस शामिल होगी।


3.) विद्यार्थियों ने जिस कॉलेज को सिलेक्ट किया है, उसमें एडमिशन लेने के लिए एंट्रेंस परीक्षा देनी पड़ती है तो विद्यार्थियों को एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करना होगा।


4.) कुछ कॉलेज के अंदर एडमिशन डायरेक्ट और मेरिट के हिसाब से दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन एंट्रेंस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद दिया जाता है। कुछ कॉलेज के अंदर ऐडमिशन काउंसलिंग सेशन के द्वारा दिया जाता है।


5.) एक बार सिलेक्ट हो जाने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और कॉलेज की फीस को जमा करवाना है। यह सारी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एडमिशन कंफर्म हो गया है।


हर कोर्स और कॉलेज की एडमिशन प्रोसेस अलग-अलग होती है, इसलिए विद्यार्थियों को एडमिशन प्रक्रिया को एक बार चेक कर लेना है।


MA GEOGRAPHY COURSE TOP COLLEGES LIST IN HINDI


MA GEOGRAPHY कोर्स को करने के लिए कौन-कौन से कॉलेज सबसे अच्छी है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • JAWAHARLAL NEHRU UNIVERSITY, NEW DELHI
  • BANARAS HINDU UNIVERSITY, VARANASI
  • UNIVERSITY OF DELHI, 
  • UNIVERSITY OF CALCUTTA, KOLKATA
  • UNIVERSITY OF MUMBAI, MUMBAI
  • THE PRESIDENCY COLLEGE, CHENNAI
  • MADRAS CHRISTIAN COLLEGE, CHENNAI
  • FERGUSSON COLLEGE, PUNE
  • ANDHRA UNIVERSITY, VISAKHAPATNAM
  • OSMANIA UNIVERSITY, HYDERABAD
  • GAUHATI UNIVERSITY, GUWAHATI
  • BANARASTHALI VIDYAPEETH, JAIPUR


मास्टर ऑफ़ आर्ट्स इन जियोग्राफी कोर्स करने के लिए यह सारी भारत की टॉप कॉलेज है और इनके अलावा भी बहुत सारी गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज है।


MA GEOGRAPHY COURSE FEES IN HINDI


MA GEOGRAPHY कोर्स के फीस निर्भर करती है की कॉलेज किस प्रकार की है, किस जगह पर है, रेपुटेशन कितनी है और प्रोग्राम कितने साल का है।


MA GEOGRAPHY कोर्स गवर्नमेंट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹2000 से ₹10000 के बीच होती है। पूरे कोर्स की फीस ₹15000 से ₹40000 के बीच होती है।


MA GEOGRAPHY कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करते हैं, तो सेमेस्टर की फीस ₹10000 से ₹50000 के बीच होती।पूरे कोर्स की फीस 1 से 3 लाख के बीच होती है।


MA GEOGRAPHY COURSE JOBS LIST IN HINDI


MA GEOGRAPHY कोर्स करने के बाद कौन-कौन सी नौकरी कर सकते हैं, उसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  • Geographic Information Systems (GIS) Analyst
  • Environmental Consultant
  • Urban Planner
  • Cartographer
  • Remote Sensing Specialist
  • Sustainability Consultant
  • Conservation Scientist
  • Land Use Planner
  • Transportation Planner
  • Climatologist
  • Market Research Analyst
  • Geographic Educator
  • Natural Resource Manager
  • Location Analyst
  • Disaster Management Specialist


यह सारी नौकरियां विद्यार्थी कोर्स को पूरा करने के बाद कर सकते हैं।


MA GEOGRAPHY COURSE JOBS SALARY IN HINDI


MA GEOGRAPHY उसको पूरा करने के बाद नौकरी की सैलरी निर्भर करती है की नौकरी किस प्रकार की है, किस जगह पर है, स्किल और एक्सपीरियंस कितना है।


MA GEOGRAPHY कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी की शुरुआती सैलरी ₹20000 से ₹50000 के बीच होती है, महीने की। एक्सपीरियंस्ड प्रोफेशनल्स की सैलरी ₹40000 से ₹100000 के बीच होती है, महीने की।


Geographer की सैलरी ₹25000 से ₹80000 के बीच होती है, GIS analyst की सैलरी ₹30000 से ₹70000 के बीच होती है, geographic teacher की सैलरी ₹25000 से ₹60000 के बीच होती है।


MA GEOGRAPHY KE BAAD KYA KARE


MA GEOGRAPHY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी geographer, cartographer, research analyst, GIS analyst, teacher, urban planner, environmental consultant जैसी नौकरियां कर सकते हैं।


MA GEOGRAPHY कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी आगे M.PHIL IN GEOGRAPHY, PHD IN GEOGRAPHY और अन्य एडवांस्ड डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्स कर सकते हैं।


इसके अलावा विद्यार्थी अपना करियर रिसर्च, सिविल सर्विसेज और NGOs के अंदर बना सकते हैं।


FAQS


1.)MA GEOGRAPHY कोर्स क्या है?


MA GEOGRAPHY पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम है, जिसके अंदर विद्यार्थियों को Earth landscape, people और processes के बारे में गहरी नॉलेज दी जाती है।


2.)MA GEOGRAPHY कोर्स करने के लिए क्या योग्यता है?


MA GEOGRAPHY कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को geography और उससे जुड़ी हुई फील्ड के अंदर बैचलर डिग्री को पूरा करना होगा, जिसके अंदर कम से कम 50% होने चाहिए।


3.)MA GEOGRAPHY कोर्स कितने साल का है?


MA GEOGRAPHY कोर्स 2 साल का होता है, जिसके अंदर 4 सेमेस्टर शामिल होते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
close